MC Stan Real Name | Big Boss 16 Winner MC Stan Biography in Hindi

एम सी स्टेन का जीवन परिचय, उम्र, फॅमिली, गर्लफ्रेंड, एम सी स्टेन का रियल नाम(MC Stan Real Name) | MC Stan Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने वाले बिग बॉस 16 में एंट्री करने वाले फेमस रैपर एम सी स्टेन जो कि एक गरीब परिवार से तालुक रखते है इन्होने कई राते सड़को पर भी बिताई है और आज MC Stan Big Boss 16 में सभी को हराकर बिग बॉस 16 के विजेता (Big Boss 16 Winner) बने है। बिग बॉस 16 में सलमान खान ने जब विजेता के रूप में MC Stan का नाम लिया तो सब हैरान रह गए क्योंकि किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि MC Stan Big Boss 16 के विजेता बनेंगे और यह सब उन्होंने संभव कर दिखाया। MC Stan ने कुछ ही समय और बहुत कम उम्र में जो नाम कमाया वह उनकी मेहनत कठिन परिश्रम है जिसकी बदौलत MC Stan ने Big Boss 16 में अपने दिमाग और प्लानिंग के दम पर सब को पीछे छोड़कर जीत हाशिल की। दोस्तों आज हम आपको एम सी स्टेन का जीवन परिचय, MC Stan Real Name, MC Stan Biography in Hindi में विस्तार से जानकारी देंगे।

 

Table of Contents

MC Stan Real Name

 

एम सी स्टेन का जीवन परिचय | MC Stan Biography in Hindi

नाम (Name)

एम सी स्टेन (MC Stan)

असली नाम (MC Stan Real Name)

अल्ताफ तड़वी, अल्ताफ शेख (Altaf Shaikh)

उपनाम (Nick Name)

टुपक, स्टेनी (Stanny)

जन्मतिथि (Date of Birth)

30 अगस्त 1999

जन्मदिन (Birthday)

30 August

जन्मस्थान (Birthplace)

पुणे, महाराष्ट्र, भारत (Pune, Maharastra, India)

उम्र (Age)

24 साल (2023)

नागरिकता (Nationality)

भारतीय (Indian)

लम्बाई (Height)

5 फुट 7 इंच

भार (Weight)

64 Kg

राशि (ZodiacSign)

कुम्भ (Aquarius)

भाषा (Language)

हिंदी और इंग्लिश (Hindi and English)

वर्तमान पता (Present Adress)

मुंबई (Mumbai)

धर्म (Religion)

इस्लाम

जाति (Caste)

मुस्लिम

प्रसिद्ध (Famous)

Big Boss 16 Winner से

पेशा (Profession)

रैपर एंड सिंगर (Rapper and Singer)

विवाहिक स्थिति (Marital Status)

अविवाहित (Unmarried)

गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

अनम शेख (Anam Shaikh)

सम्पति (Networth)

15 करोड़

 

एम सी स्टेन की पारिवारिक जानकारी (MC Stan Family Information)

एम सी स्टेन यानि कि अल्ताफ शेख का जन्म एक गरीब मुस्लिम परिवार में हुआ। MC Stan के पिता पुलिस में जॉब करते है और इनका पालन पोषण मुंबई के ताड़ीवाला रोड के एक मोहल्ले में हुआ। एम सी स्टेन का एक बड़ा भाई भी है।

पिता का नाम (Father Name)

Not Known

माता का नाम (Mother Name)

Not Known

भाई का नाम (Brother Name)

Not Known

गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

अनम शेख (Anam Shaikh)

 

एम सी स्टेन की शिक्षा (MC Stan Education)

एम सी स्टेन की प्रारंभिक शिक्षा पुणे महाराष्ट्र के एक प्रारम्भिक विद्यालय में हुयी और साथ ही एम सी स्टेन को रैप सॉन्ग में बड़ी दिलचस्पी थी यह उनका शौक भी था। एम सी स्टेन जब छठवीं क्लास में थे तब उनके बड़े भाई ने उन्हें एक रैप सॉन्ग सुनाया जिससे वे काफी प्रभावित हुए और इसमें इनकी दिलचस्पी दिन प्रति दिन बढ़ने लगी। एम सी स्टेन स्टेन जब आठवीं क्लास में थे तभी उन्होंने अपना पहला सॉन्ग लिखा था इनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था जिसके बाद उन्होंने अपना रुख रैप सॉन्ग की तरफ कर दिया एम सी स्टेन ने कभी भी हार नहीं मानी और अपने करियर में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया। जिसकी बदौलत आज वह एक सफल रैपर बन पाए।

एम सी स्टेन के करियर की शुरुवात (MC Stan Start Career)

  • एम सी स्टेन जब मात्र 12 साल के थे तब से ही उन्होंने अपने गानो की शुरुवात की जिसमे 12 साल की उम्र में उन्होंने कव्वाली गाने गाकर अपने करियर की शुरुवात की। एम सी स्टेन ने कभी भी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया उनका ध्यान हमेशा से ही रैप सॉन्ग की तरफ रहा है जिसकी वजह से उन्होंने अपने रिश्तेदारों और अपनी फॅमिली से काफी ताने भी सुनने को भी मिले लेकिन फिर भी उन्होंने इसकी कभी भी परवाह नहीं की और लगातार अपने गानो पे फोकस किया। एम सी स्टेन ने अपना पहला सॉन्ग “वाटा” नाम से 2018 में अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया और यह सॉन्ग इतना फेमस हुआ कि इस सॉन्ग पर 21 मिलियन से भी अधिक व्यू मिल गए और जिससे एम सी स्टेन को काफी फैम मिला। अपने करियर के शुरुवाती दौर में इन्होने रैपर रफ़्तार के साथ भी काम किया।

  • अपने पहले सॉन्ग “वाटा” के बाद एम सी स्टेन की कंट्रोवर्सी एमिवे बंटाई और डिवाइन के साथ हो गयी और एमिवे बंटाई और डिवाइन को एम सी स्टेन ने अपने जवाब में दूसरा सॉन्ग “खुआज मत” अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया जिस पर लगभग 40 मिलियन से भी अधिक व्यू आये। इस गाने के बाद एम सी स्टेन कई फैंस के निशाने पर भी आ गए और फैन्स से इनको काफी हेट भी मिलने लगा।

  • दूसरे गाने से काफी हेट मिलने के बाद अपने फैंस को जवाब देने के लिए एम सी स्टेन ने “ASTAGHFIRULLAH” सॉन्ग रिलीज़ किया जिसमे उन्होंने अपने जीवन के स्ट्रगल, आर्थिक तंगी, और past में हुयी गलतियों के बारे में बताया। इस गाने ने मानो फैन्स के दिलो में एम सी स्टेन के प्रति अपना नजरिया बदल दिया और एम सी स्टेन की लोकप्रियता धीरे -धीरे बढ़ने लगी।

  • एम सी स्टेन की किस्मत तब बदली जब उन्होंने 2020 में अपना सॉन्ग “तड़ीपार” रिलीज़ किया इस गाने से वह इतने फेमस हुए कि इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढियाँ लगातार बढ़ते गए।

  • इसके बाद एम सी स्टेन को 2022 बिग बॉस सीजन 16 में देखा गया जहाँ सलमान खान को इन्होने अपनी बातो से यानि कि एम सी स्टेन इतनी कम उम्र में फेमस हो गए इस बात से काफी इम्प्रेस हो गए।

  • एम सी स्टेन की बिग बॉस 16 (Big Boss 16 Mc Stan) में एंट्री के दौरान उन्होंने अपने गले के हार के लगभग 60 से 70 लाख रु और अपने शूज की कीमत लगभग एक लाख बताई और बिग बॉस 16 में एम सी स्टेन 133 दिन से अधिक रहे और फाइनल थ्री में जगह बनाने में कामयाब रहे।

  • एम सी स्टेन के साथ बिग बॉस 16 फाइनल में शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी थी जिसके विनर एम सी स्टेन को घोषित किया गया और एम सी स्टेन को 31 लाख और 80 हजार, एक कार, और ट्रॉफी मिली। बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को हुआ जिसके विनर एम सी स्टेन थे।

एम सी स्टेन (Mc Stan) मीडिया हैंडल्स

यूट्यूब चैनल का नाम

Mc Stan official

7.25 M

फेसबुक (Facebook)

MC STAN

107 K

इंस्टाग्राम (Instagram)

m_c_stan

11 M

Twitter

MC STAN

140.9 K

 

एम सी स्टेन की सभी स्रोतों से नेटवर्थ (Mc Stan Net Worth)

एम सी स्टेन के आज कमाई के स्रोत उनका यूट्यूब चैनल जिस पर वह अपने सॉन्ग अपलोड करते है और उन सॉन्ग पे मिलियन में व्यूज आते है इसके अलावा इनकी कमाई का जरिया इंस्टाग्राम अकाउंट भी जहाँ से इनकी काफी इनकम हो जाती है। इनके अलावा एम सी स्टेन लाइव कॉनसर्ट भी करते जिसके तक़रीबन उन्हें 10 से 15 लाख तक मिल जाते है। आज एम सी स्टेन की सभी स्रोतों से नेटवर्थ (MC Stan Net Worth) लगभग 3 मिलियन डॉलर है जो इंडियन रु में लगभग 24 करोड़ रु है।

 

एम सी स्टेन के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य (Facts About Mc Stan)

  • एम सी स्टेन एक गरीब फॅमिली से थे और अपने करियर के शुरुवाती दिनों में एम सी स्टेन काफी आर्थिक तंगी झेली और कई राते सड़को पर भी बिताई।

  • एम सी स्टेन कई कंट्रोवर्सी में भी रहे है चाहे वो एमिवे बंटाई और डिवाइन से हो या चाहे उनकी अपनी गर्लफ्रेंड से हो। एम सी स्टेन का वास्तविक नाम (MC Stan Real Name) अल्ताफ शेख है।

  • एम सी स्टेन अपने अजीबो गरीब लुक के लिए भी जाने जाते है जो की उनके परिवार रिश्तेदारों को पसंद नहीं था और वह उनपे ताने मारते थे हालाँकि उनकी सफलता के बाद उनके परिवार ने उन्हें काफी सपोर्ट किया।

  • एम सी स्टेन जब बिग बॉस 16 में पहुंचे तो जब उनके गले के हार और जूते की कीमत पूछी तो उन्होंने अपने हार की कीमत 60 – 70 लाख और जूते की कीमत  80 हजार – 1 लाख तक बताई।

  • एम सी स्टेन की गर्लफ्रेंड का नाम अनम शैख़ है और अगले साल एम सी स्टेन इनसे शादी रचाएंगे। अपनी शादी के बारे में एम सी स्टेन ने बिग बॉस 16 में बताया।

भुवन बाम की बायोग्राफी पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Conclusion

एम सी स्टेन ने इस छोटी सी उम्र में जो नाम कमाया है वह उनके कठिन मेहनत और परिश्रम का नतीजा है जिसकी बदौलत आज एम सी स्टेन पूरे ऐस और आराम से रहते है। आज एम सी स्टेन की जिंदगी काफी मजे से गुजर रही है और आज वो करोड़ो में खेल रहे है। तो दोस्तों आज मैंने आपको एम सी स्टेन की बायोग्राफी “MC Stan Real Name” के बारे में पूरी जानकारी बताई है। इस ब्लॉग में हमने Mc Stan के बारे में और Mc Stan Net Worth के बारे में जाना आशा है आपने इसे जरूर पढ़ा होगा। मैंने इस ब्लॉग में कोशिश की है कि Mc Stan के बारे में जो भी जानकारी मुझे पता थी वह मैंने आप तक पहुँचायी और आगे भी इसी तरह से आपको मेरे ब्लॉग में बहुत सारी जानकारीयां मिलेगी। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ ही इस ब्लॉग को अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें ताकि मैं आपके लिए इस तरह की बायोग्राफी लेके आ सकू। कमेंट में भी बताये आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। एम सी स्टेन के जीवन परिचय से आपको कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिला होगा। धन्यवाद

अमित भड़ाना की बायोग्राफी पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बायोग्राफी पढ़ने के लिए क्लिक करें।

FAQ

Q MC Stan कौन है ?

Ans एम सी स्टेन एक रैपर और सिंगर है और हाल ही में इन्होने बिग बॉस 16 जीता है।

Q एम सी स्टेन कहाँ रहते है ?

Ans एम सी स्टेन पहले पुणे महाराष्ट्र में रहते थे लेकिन हाल ही में उन्होंने मुंबई महाराष्ट्र शिफ्ट कर दिया है जहाँ वह अपनी फॅमिली के साथ रहते है।

Q एम सी स्टेन की नेटवर्थ कितनी है ?

Ans एम सी स्टेन की नेटवर्थ लगभग 3 मिलियन डॉलर जो कि इंडियन रु में 24 करोड़ रु है।

Q एम सी स्टेन की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है ?

Ans एम सी स्टेन की गर्लफ्रेंड का नाम अनम शेख है।

Q एम सी स्टेन के पिता क्या काम करते है ?

Ans एम सी स्टेन के पिता महाराष्ट्र पुलिस में जॉब करते है।

Leave a Comment