Top 10 Blogger of India | टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ इंडिया, उनकी ब्लॉग्गिंग साइट और नेटवर्थ की कम्पलीट जानकारी
आज ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म बन चुका है जिससे आप पैसे कमा सकते हो। बस एक niche आपको सेलेक्ट करना होता है जो भी आपको पसंद हो। जैसे कुकिंग के सम्बन्ध में, स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी, पोलटिक्स, बायोग्राफी, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आदि किसी भी सब्जेक्ट से सम्बंधित आर्टिकल आप लिख सकते हो। इसी आर्टिकल को लिखने के आपको पैसे मिलते है और आपकी कमाई होती है। ब्लॉग्गिंग इंडिया में लगभग 2005 से शुरू हुई थी एक पार्ट टाइम जॉब के रूप में और जिसको आप अपने घर में बैठे कर सकते थे। लेकिन इंडिया एक ऐसा देश है जहाँ के लोग किसी भी चीज़ पे बहुत जल्दी बिश्वास नहीं करते है। इंडिया के लोगो को किसी भी चीज़ को एक्सेप्ट करने में समय लगता है और फाइनली उन्होंने ब्लॉग्गिंग को स्वीकार किया। आज ब्लॉग्गिंग को बहुत से लोगो ने अपना मैन करियर भी चुन लिया है जिसमे उनकी रूचि होती है उसमें आर्टिकल लिखते है और इस ब्लॉग्गिंग से अच्छा कमाते भी है। लेकिन दोस्तों ब्लॉग्गिंग करना एक आसान काम भी नहीं और यह हर किसी के बस की बात भी नहीं है। इसमें हमेशा आपको अपडेट रहना बहुत ही जरूरी होता है और साथ में कठिन परिश्रम भी करना पड़ता है। तब कही जाकर आपको ब्लॉग्गिंग में सफलता मिलेगी। भारत में ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में कुछ सबसे पॉपुलर विषय (niche) हैं जो इस प्रकार है – टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, न्यूज़, पॉलिटिशियन, कार रिव्यु, हेल्थ और फिटनेस, अर्न मनी ऑनलाइन, मूवी रिव्यु, फैशन आदि। ब्लॉगर इन niche पे काम करके मनी अर्न करते है और यही नहीं इसके अलावा भी इनसे रिलेटेड ब्रांड प्रमोशन करके और डिजिटल मार्केटिंग, इन्फ्लुएंस मार्केटिंग करके एक ब्लॉगर मनी अर्न करते है। भारत में कई ब्लॉगर है जो ब्लॉग्गिंग से अच्छी खासी मनी अर्न करते है इनमें कुछ Top 10 Blogger of Indiaऔर उनकी नेटवर्थ के बारे में हम इस ब्लॉग में जानेंगे।
अमित अग्रवाल भारत के सबसे अधिक पॉपुलर ब्लॉगर है जिन्होंने ब्लॉग्गिंग की दुनिया में अपना नाम बहुत कम समय में बनाया हैं। अमित अग्रवाल एक आईटी प्रोफेशनल है क्योंकि इन्होने अपनी ग्रेजुएशन कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग आईआईटी रूड़की से कम्पलीट की हैं और उसके बाद Goldman Sachs के साथ जॉब शुरू की। फाइनली 2004 में अमित अग्रवाल जी ने अपनी जॉब छोड़कर अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुवात की और ब्लॉग्गिंग को अपना करियर चुना। जॉब छोड़ने के बाद वह ब्लॉग लिखने लगे और अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने लगे इनकी फेमस वेबसाइट का नाम https://www.labnol.org है जो अमित अग्रवाल का मुख्य ब्लॉग है। उनका यह ब्लॉग टेक्नोलॉजी से सम्बंधित ब्लॉग है जिसमें वह टेक की सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते है और उनका यह ब्लॉग पूरी दुनियाँ में 100 बेस्ट टेक्नॉलजी ब्लॉग में गिना जाता है। अमित अग्रवाल जी ने ब्लॉग शुरू करने के कुछ ही महीनों में बहुत बड़ी सफलता हाशिल कर ली थी और अपने इस ब्लॉग से उनकी अर्निंग लगभग 10,00,000 रु प्रति महीने तक होने लगी।
इसके अलावा अमित अग्रवाल की अर्निंग सिर्फ ब्लॉग एडसेन्स से ही नहीं बल्कि 30 लाख से 40 लाख की कमाई उनको एफिलिएट मार्केटिंग से भी होती है जो इनका एक massive source है कमाई का। अमित अग्रवाल जी के पास कई प्रकाशन जैसे सीएनबीसी, टीवी18, फोर्ब्स, इंडिया टुडे आदि है और इसके अलावा वो एक वॉल स्ट्रीट में स्तंभकार के रूप में भी काम करते है। अमित अग्रवाल एक ऐसे हार्ड वर्किंग ब्लॉगर है जो अपनी वेबसाइट का संचालन अकेले ही संभालते है। इन्होने अपनी सात अनोखी वेबसाइट भी बनाई है जो इस प्रकार है – 1. Dictation.io 2. Hundredzeros.com 3. Zerodollarmovies.com 4. Talltweets.com 5. Digitalinspiration.com 6. Indianbloggers.com 7. Podgallery.org आदि इनकी वेबसाइट है। अमित अग्रवाल की मासिक आय स्रोतों से लगभग 60,000 डॉलर है।
श्रद्धा शर्मा का जन्म विहार के एक छोटे से गाँव में हुआ और पटना विहार में उनकी परवरिश हुई। श्रद्धा शर्मा पढ़ाई लिखाई और वाद-विवाद में काफी अच्छी थी। अपनी स्कूलिंग कम्पलीट करने के बाद इन्होने अपनी स्नातक (Graduation) और परास्नातक (Post Graduation) “सेंट स्टीफ़न कॉलेज, दिल्ली” से पूरी की और उसके बाद श्रद्धा ने एमबीए “मेरीलैण्ड कॉलेज इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट्स” अहमदाबाद से कम्पलीट की। MBA कम्पलीट करने के बाद श्रद्धा ने CNBC, टीवी18, में छोटी सी उम्र में वॉइस प्रेजिडेंट के रूप में कार्यरत रही और टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ब्राण्ड सलाहकार के रूप में कार्यरत रही। इसी बीच श्रद्धा ने स्टार्ट अप न्यूज़ की वेबसाइट पर काम करना शुरू किया जिसका नाम Yourstory.com है। धीरे – धीरे उन्होंने सफलता हाशिल की और आज करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों इस वेबसाइट पर विजिट करते है। आज श्रद्धा शर्मा योरस्टोरी डॉट कॉम की चीफ एडिटर और फाउंडर है यह वेबसाइट श्रद्धा ने 16 सितम्बर 2008 को शुरू की। बहुत कम समय में श्रद्धा ने जो मुकाम हाशिल किया है वह काबिल के तारीफ है और यह भारत की पहली महिला Top 10 Blogger of India में शामिल है। लगभग दो साल काफी मेहनत करने के बाद 2010 में उन्हें अवार्ड भी मिले और उनकी यह वेबसाइट तेरह भाषाओ में है जिसे आप इन तेरह भाषाओं में पढ़ सकते हो। श्रद्धा शर्मा की सभी स्रोतों से मासिक आय लगभग 30,000 डॉलर है।
3. हर्ष अग्रवाल
हर्ष अग्रवाल को बचपन से ही कप्यूटर और टेक्नोलॉजी का बहुत शौक था और इन्होने 14 साल की उम्र में ही अपने लिए कंप्यूटर खरीद लिया था। हर्ष अग्रवाल की स्कूलिंग लक्ष्मण पब्लिक स्कूल दिल्ली से कम्पलीट हुयी और उसके बाद उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग आईटी से शारदा यूनिवर्सिटी की। अपनी पढाई पूरी करने के बाद हर्ष ने जॉब शुरू की और जॉब के साथ – साथ उन्होंने अपने टेक्निकल विचारो को लोगों तक पहुंचने के बारे में सोचा जिसके बाद उन्होंने 2008 में Blogspot जो की गूगल की फ्री ब्लॉग्गिंग साइट है उस पर ब्लॉग लिखना शुरू किया। ब्लॉग लिखने के कुछ ही समय के बाद उन्हें ब्लॉगस्पॉट पर काफी अच्छे कमेंट आने लगे और उन कमेंट को पढ़कर हर्ष बहुत खुश हुए और उसके बाद 2009 में उन्होंने अपनी वेबसाइट खोलने का विचार किया और फाइनली वर्ड प्रेस पे अपनी वेबसाइट “Soutmeloud” नाम से खोली और जिस पर काम करने लगे। आगे चलकर उन्होंने जॉब भी छोड़ दी और पूरी तरह से ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में उतर गए। ब्लॉग्गिंग में वह काफी अच्छा करने लगे हर्ष अग्रवाल का कहना है कि उनकी पहली इनकम 10 डॉलर थी जो उन्होंने अमेरिकन ब्लॉगर का वर्डप्रेस error सही करने का मिली थी। आज हर्ष अग्रवाल की इनकम स्रोत एडसेन्स, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पांसर आदि से उनकी कमाई होती है। उनकी लाइफ चेंज 2009 में उनके एक्सीडेंट के बाद हुयी जहाँ डॉक्टर ने उन्हें 6 माह का बेड रेस्ट के लिए कहा तब हर्ष ने ब्लॉगर के बारे में जानना शुरू किया और अपनी लाइफ चेंज कर दी। हर्ष अग्रवाल भी आज Top 10 Blogger of India की लिस्ट में शामिल है। हर्ष अग्रवाल की सभी स्रोतों से महीने की इनकम 45,000 डॉलर से 50,000 डॉलर है।
आशीष सिन्हा जी ने अपने ब्लॉग की शुरुवात Pluggd.in से 2007 में की थी और वह इस वेबसाइट के फाउंडर और सीईओ भी है। आशीष सिन्हा जी आईआईटी और आईआईएम के स्टूडेंट भी रहे है और इन्होने याहू, आई2, Ketara, आईबीएम जैसी बड़ी कंपनी के साथ काम भी किया है। वह अपने ब्लॉग में एक नया बिज़नेस कैसे शुरू करे उससे सम्बंधित अपने आईडिया और टिप्स आदि को साझा करते है। आशीष सिन्हा जी समय -समय पर अपने ब्लॉग को अपडेट भी करते है और अपने इस ब्लॉग में प्रत्येक चीज़ को कवर भी करते है ताकि सभी को जानकारी प्राप्त हो सके। वह इसमें एक कोर्स भी प्रोवाइड करते है जिसमे वह स्टार्ट अप और एंट्रेप्रेन्यॉरशिप मनेजमेंट जैसी इनफार्मेशन देते है। आशीष सिन्हा जी बताते है कि कैसे प्रोडक्ट मनेजमेंट को कैसे विकसित किया जाय और कैसे इसमें तेजी लाये। उनके इनकम सोर्स एडवरटाइजिंग, एडसेन्स, स्टार्ट अप, आदि है इनकी सब सभी स्रोतों से महीने की आय लगभग 18,000 डॉलर हैं।
5. वरुण कृष्णन
वरुण कृषणन टॉप 10 भारतीय मोबाइल ब्लॉगरस में से एक है जिन्होंने अपने करियर की शुरुवात लगभग 2005 में की और वरुण कृषणन जी के फेमस ब्लॉग का नाम fonearena.com है उनके इस ब्लॉग साइट का उद्देश्य गैजेट्स, कंप्यूटरस, कैमरास से रिलेटेड ब्लॉग के माध्यम से रिव्यु लोग तक पहुंचना था। इसमें मुख्य फोन और टेबलेट के रिव्यु भी शामिल है जिसकी रिलीसिंग डेट और कोई भी नया अपडेट जो भी फ़ोन से जुड़ा हो उसको ब्लॉग के माध्यम से पुरे देश में ही नहीं बल्कि पुरे वर्ल्ड में पहुंचना था। अपनी 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद फाइनली 2009 में वरुण कृष्णन ने वो कर दिखाया जो वो चाहते थे उनकी यह वेबसाइट इंडिया में टेलकॉम की टॉप वेबसाइट बन गयी। वरुण कृष्णन की इनकम ऑफ़ सोर्स एडसेन्स, एफिलिएट मर्केटिंग, और विज्ञापन आदि है और इन सभी स्रोतों से वरुण कृष्णन की प्रति महीने 20,000 से 22,000 डॉलर है।
6. फैसल फारूकी
फैसल फारूकी का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ और उनके पिता एक बेकरीस की शॉप अपने ही शहर में चलाते थे। फैसल फारूकी ने अपनी स्नातक बैचलर ऑफ़ साइंस इंफोमशन और फाइनेंस से न्यू यॉर्क के बिंघमटन से की इसी दौरान अमेरिकन मनेजमेंट सिस्टम में कमुनिकशन कंसलटेंट की जॉब भी शुरू करी। फैसल फारूकी सन 2000 में वापस इंडिया आ गए और जहाँ उन्होंने अपनी वेबसाइट Mouthshut.com की शुरुवात की और वह इस वेबसाइट के सीईओ और फाउंडर भी है। फैसल फारूकी जुड़े विवाद भी एक विवाद उनका पुणे से जुड़ा है जहाँ कुमार बिल्डर ने 2000 करोड़ की डिमांड की थी जो उनके mouthshut.com के फेक रिव्यु के कारण उन्होंने की थी। फिर फैसल फारूकी पीछे नहीं रुकें और लगातार कठिन परिश्रम और मेहनत से एक नया मुकाम हाशिल किया। उनके इनकम ऑफ़ सोर्स में एडसेन्स, विज्ञापन आदि है इनकी सभी स्रोतों से महीने की इनकम लगभग 40,000 से 45,000 डॉलर है।
7. अरुण प्रभु देसाई
अरुण प्रभु देसाई को बचपन से ही पढ़ाई और टेक्निकल चीज़ो का शौक था उन्होंने अपनी स्कूलिंग स्टेलर मेरी हाई स्कूल पुणे से और बीटेक की डिग्री डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी नवी मुंबई से कंप्यूटर साइंस से कम्पलीट की। उन्होंने इंटरनेट सर्विस मैनेजर की जॉब भी की और फाइनली उन्होंने अपना स्टार्ट अप करने क सोचो और Trak.in नाम की वेबसाइट बनाकर उसपे अपने ब्लॉग अपलोड करने लगे। ब्लॉग्गिंग के उन्हें लगा कि उन्हें इसे आगे बढ़ाना चाहिए तब उन्होंने एक ऑफिस लिया और उस ऑफिस में अपनी एक टीम के साथ काम करने लगे। इसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी खोला जिसका नाम Trakin Tech है और इसकी शुरुवात उन्होंने 02 नवंबर 2011 को की। अरुण प्रभु देसाई इस चैनल पे मोबाइल एंड गैजेट्स रिव्यु, अनबॉक्सिंग वीडियो, ब्रेकिंग टेक स्टोरीज और टेक न्यूज़ से रेलेटेड वीडियो अपलोड करते है जिससे उनकी अर्निंग काफी अच्छी है। इनके अर्निंग सोर्स एडसेन्स, एफिलिएट मार्केटिंग, विज्ञापन आदि है इनकी सभी स्रोतों से महीने की इनकम 15,000 से 20,000 डॉलर है।
8. अमित भवानी
अमित भवानी का जन्म 4 अप्रैल 1984 को कर्नाटक (हैदराबाद) में हुआ। अपनी पढाई करने के बाद उन्होंने अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुवात की और अपना फर्स्ट डोमेन डिजिटल वर्ल्ड सोलूशन्स नाम से ख़रीदा। उसके एक साल बाद यानि कि 2005 में उन्होंने Phoneradar.com वेबसाइट की शुरुवात की और इस ब्लॉग्गिंग साइट में वो टेक रेलेटेड ब्लॉग लिखते है। लेकिन इस साइट पर इन्होने 2007 से continue लिखना शुरू किया। इसके अलावा इनकी वेबसाइट का नाम Amitbhawani.com और Android Advice भी है। इनकी सबसे ज्यादा कमाई एडसेन्स से होती है इसलिए इन्हे एडसेन्स किंग ऑफ़ इंडिया भी कहा जाता है। अमित भवानी की इनकम ऑफ़ सोर्स एडसेन्स, एफिलिएट, स्पांसर, आदि से होती है इनकी सभी स्रोतों से महीने की इनकम लगभग 14,000 से 16,000 डॉलर है।
9. श्रीनिवास तामड़ा
श्रीनिवास तामड़ा चन्नेई के रहने वाले एक भारतीय ब्लॉगर है इन्हे PHP प्रोग्रामिंग के विषय में लिखना बहुत पसंद है। इन्होने अपने ब्लॉग्गिंग करियर शुरुवात 2008 में की थी और इनके ब्लॉग का नाम 9Lession है जहाँ श्रीनिवास तामड़ा वेब डेवलपमेंट से रेलेटेड टिप्स देते है। इन्होने अपने ब्लॉग की शुरुवात as a पार्ट टाइम की थी वर्तमान में अभी श्रीनिवास तामड़ा USA में रह रहे है वह एक UI आर्किटेक्ट भी है। श्रीनिवास तामड़ा अपने वेब डेवलपिंग में कोड बबनाते है और फिर बेचते है उनके एक लोकप्रिय wallscript भी जिससे कोई भी अपनी नेटवर्किंग साइट बनाने के लिए कर सकता है इनके इनकम ऑफ़ सोर्स एडसेन्स, एफिलिएट आदि है जिनसे इनकी अर्निंग लगभग 20,000 डॉलर है।
जसपाल सिंह जयपुर के रहने वाले है और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर है और इन्होने अपनी स्नातक (graduation) मैकेनिकल इंजीनियरिंग से की है। जसपाल सिंह जी ने अपने ब्लॉग का नाम Save Delete है जिसपे वह टेक्नोलॉजी, ट्रेवल, हेल्थ, फैशन, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, गैजेट्स, गेमिंग एसईओ,से रेलेटेड ब्लॉग होते है इसकी शुरुवात इन्होने अक्टूबर 2009 में की। इसके अलावा भी इनकी एक वेबसाइट और भी है जिसका नाम Thefabweb है जिस पर वे वेब सीज़निंग और डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान प्रदान करते है। इनके इनकम ऑफ़ सोर्स एडसेन्स, डिजिटल मार्केटिंग,स्पांसर आदि है और आज जसपाल सिंह Top 10 Blogger of India की लिस्ट में शामिल है इनकी महीने की इनकम लगभग 8,000 से 10,000 डॉलर है।
इस ब्लॉग में अपने जाना कि Top 10 Blogger of India की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है और इन ब्लॉगर की मंथली इनकम कितनी है। आशा है आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा प्लीज कमेंट में जरूर बताये आगे किस के बारे में जानना चाहते हो वह भी बताये। इस ब्लॉग में आपको कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिला होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो comment में जरूर बताये कोई कमी रह गयी हो तो जरूर बताये और साथ ही share जरूर करे ताकि आपकी तरह सभी लोगों में कुछ करने का जज्बा आ सके।
FAQ
Q इंडिया का नंबर वन ब्लॉगर कौन है ?
Ans इंडिया का नंबर वन ब्लॉगर अमित अग्रवाल जी है जिनकी एक महीने की इनकम लगभग 60,000 डॉलर है।
Q ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
Ans ब्लॉग्गिंग से 1000 व्यू से 300 रु से 800 रु तक कमाई कर सकते है। साथ ही इससे कमाई की कोई लिमिट नहीं है यह सब आपकी मेहनत पर डिपेंड है।
Q हम किस टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते है ?
Ans आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते है जिस में भी आपका इंटरस्ट हो जैसे फाइनेंस, टेक्नोलॉजी,etc .
Q क्या मैं फ़ोन से ब्लॉग पोस्ट बना सकता हूँ ?
Ans जी हाँ आप अपने फ़ोन से ब्लॉग पोस्ट बना सकते है।
Q एक अच्छा ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए ?
Ans एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लगभग 800 से 1500 शब्दों का होना चाहिए।