रिंकू सिंह का जीवन परिचय | Rinku Singh Biography in Hindi | रिंकू सिंह कौन हैं ? (Who is Rinku Singh) |

रिंकू सिंह का जीवन परिचय (Rinku Singh Biography in Hindi), उम्र, फैमिली, बच्चे, घरेलु क्रिकेट करियर, आई पी एल क्रिकेट करियर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली और रिंकू सिंह के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य आदि सम्पूर्ण जानकारी।

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। रिंकू सिंह जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है को लोग तब पहचान मिली जब उन्होंने आई० पी० एल० में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकत्ता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई। आज हम इस लेख में मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाया है। रिंकू सिंह कौन है?(Who is Rinku Singh), रिंकू सिंह की नेटवर्थ (Rinku Singh Networth) आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। रिंकू सिंह को लोग उनके ऑल राउंडर गेम के लिए जानते है और आज की जनरेशन में इस तरह की क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। यह लेफ्ट हैंड्स बैट्समैन और दाँये हाथ के ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाज है और बड़ी निडरता के साथ यह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट उत्तरप्रदेश के लिए खेलते है। तो दोस्तों जानते है आज के इस लेख में रिंकू सिंह का जीवन परिचय (Rinku Singh Biography in Hindi), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे तो आइये जानते है।

Table of Contents

Rinku Singh Biography in Hindi

रिंकू सिंह का जीवन परिचय (Rinku Singh Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)रिंकू खानचन्द्र सिंह
उपनाम (Nick Name)रिंकू
जन्मतिथि (Date of Birth)12 अक्टूबर 1997
उम्र (Age)28 साल (2025)
जन्म स्थान (Birthplace)  अलीगढ़, उत्तरप्रदेश, भारत
पेशा (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
घरेलु टीम (Domestic Team)उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh)
आई पी एल (IPL) टीम2017 – किंग्स इलेवन पंजाब (वर्तमान पंजाब किंग्स) (Panjab Kings)
2018 – कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2019 – कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2020 – कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2021 – कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2022 – कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2023- कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2024 – कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2025 – कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
होमटाउन (Home Town)अलीगढ़, उत्तरप्रदेश, भारत
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)Unknown
जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)किंग्स इलेवन पंजाब (Panjab Kings)                          –  35
कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)       –  35
लम्बाई (Height)5 फिट 5 इंच
वजन (Weight)65 किग्रा०
कोच (Coach)मसूदु जाफर अमीन (Masudu Jaffer Amin)

रिंकू सिंह की पारिवारिक जानकारी (Rinku Singh Family Information)

पिता का नाम (Father Name)खानचन्द्र सिंह (Khanchandra Singh)
माँ का नाम (Mother Name)वीना देवी (Veena Devi)
बहन/ भाई का नाम (Sister/Brother Name)सोनू सिंह (Sonu Singh)
मुकुल सिंह (Mukul Singh)
शीलू सिंह (Sheelu Singh)
जीतू सिंह (Jeetu Singh)
नेहा सिंह (Neha Singh)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)Coming Soon
पत्नी (wife)Unmarried
बेटी (Daughter)Unknown
बेटा (Son)Unknown

रिंकू सिंह का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ उनके पिता का नाम खानचन्द्र सिंह और माँ का नाम वीना देवी है। घर की आर्थिक स्थित बहुत ही ख़राब होने के कारण उनके पिता एलपीजी गैस सिलिंडर घर-घर पहुंचाने का काम करते थे या यूँ कहे कि एलपीजी गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम किया करते थे जिससे वह अपने घर का खर्चा चलाते थे। रिंकू सिंह की माँ एक गृहिणी है और उनके एक भाई ऑटो रिक्शा ड्राइवर का काम करते थे क्योंकि घर में कमाने वाले कम और खाने वाले ज्यादा थे इसलिए उनके भाई भी ड्राइवर का काम किया करते थे। रिंकू सिंह को बचपन से ही क्रिकेट में बहुत रूचि रही है और साथ उनको बहुत संघर्ष भी करना पड़ा। रिंकू सिंह का पूरा परिवार उत्तरप्रदेश अलीगढ़ में दो कमरों के मकान पर रहा करता था।

रिंकू सिंह की शिक्षा (Rinku Singh Education)

रिंकू सिंह की आर्थिक स्थिति ने उनकी पढ़ाई पर काफी प्रभाव डाला उन्होंने मात्र 9 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब थी कि घर का खर्चा ही चलाना मुश्किल था और साथ में पढ़ाई का खर्चा जो कि एक पिता के लिए संभव नहीं था एक गैस डिलीवरी की जॉब में इसीलिए रिंकू सिंह ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

रिंकू सिंह का करियर (Rinku Singh Career)

रिंकू सिंह के क्रिकेट करियर की शुरुवात

रिंकू सिंह को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। रिंकू सिंह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात वर्ष 2012 में एक स्कूल के मैच से किया जिसमे उन्होंने एक बाइक जीती थी। रिंकू सिंह ने क्रिकेट खेलने के लिए बहुत संघर्ष किया घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए कुछ काम भी करना पड़ता था उनके अंदर क्रिकेट के प्रति इतना लगाव था कि वह क्रिकेट खेलने के लिए अलीगढ़ में एक क्लब में शामिल हो गए। रिंकू सिंह की कड़ी मेहनत रंग लायी क्योंकि वह अलीगढ़ क्रिकेट ग्राउंड के बाँये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 उत्तरप्रदेश के लिए और अंडर-19 मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। रिंकू सिंह ने अपने पहले घरेलु मैच में शानदार 84 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली और 5 मार्च 2014 में उन्होंने लिस्ट-ए का मैच जोकि विदर्भ बनाम उत्तरप्रदेश के बीच खेला गया में शानदार डेब्यू किया जिसमे रिंकू सिंह ने शानदार 87 गेंदों में 83 रन बनाए। रिंकू सिंह ने लिस्ट-ए के लिए कुल 55 मैच खेले जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 93.98 था जिसमे उन्होंने एक शतक और 17 अर्द्धशतक की मदद से कुल 1844 रन बनाए। 31 मार्च 2014 को रिंकू सिंह ने विदर्भ बनाम यूपी के टी -20 में अपना पहला डेब्यू मैच खेला अब तक वह 90 मैच खेल चुके थे जिसमें उन्होंने कुल 1768 रन बनाये और गेंद से तीन विकेट भी लिये। सैय्यद मुश्तफा अली ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनका सिलेक्शन प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए हो गया और इस प्रकार रिंकू सिंह ने 8 नवंबर 2016 हैदराबाद में पंजाब बनाम यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी में अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया और इस सीजन के रणजी ट्रॉफी की 2016-17 में उन्होंने कुल 7 शतक और 19 अर्द्धशतक की मदद से कुल 3007 रन बनाये जिसमे उनका हाईएस्ट स्कोर 163 था। रिंकू सिंह ने 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में मात्र 44 गेंदों में नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेली और 2018-19 में रणजी ट्रॉफी के 10 मैचों की सीरीज में 105.88 के औसत से कुल 953 रन बनाये जिसमे उन्होंने शानदार चार शतक और तीन अर्द्धशतक बनाये और इसमें वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

रिंकू सिंह का वनडे क्रिकेट करियर (Rinku Singh Oneday Cricket Career)

रिंकू सिंह ने अंडर -19 वर्ल्ड कप और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी सुर्खियां बटोरने के बाद उनका सिलेक्शन वर्ष 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम शामिल किया गया । जहाँ उन्हें 19 दिसम्बर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला अंतराष्ट्रीय वनडे मैच डेब्यू करने का मौका मिला।

रिंकू सिंह का टेस्ट क्रिकेट करियर (Rinku Singh Test Cricket Career)

रिंकू सिंह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है और अभी तक उन्हें टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो बहुत जल्द 2025 में रिंकू सिंह अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल होंगे।

रिंकू सिंह का टी-20 क्रिकेट करियर (Rinku Singh T-20 Cricket Career)

रिंकू सिंह के आई० पी० एल० और घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बदौलत उन्हें 18 अगस्त 2023 में टी० -20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया और उन्होंने अपना टी०-20 मैच डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ खेला लेकिन इस मैच में रिंकू सिंह को खेलने का मौका नहीं मिला और अपने दूसरे टी०-20 मैच में उन्होंने मात्र 21 गेंदों में 180.95 की स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 38 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया और कुल 5 मैचों में रिंकू सिंह ने 208.33 की स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाये।

रिंकू सिंह का स्कोर बोर्ड (Rinku Singh Score Boards)

मैच फॉर्मेट (Match Format)प्रथम श्रेणी (First Class)लिस्ट-ए (List A)टी० 20 (T-20)टी० 20 अंतर्राष्ट्रीय (T-20 International)
कुल मैच26305511
कुल रन औसत1957924763248
औसत बल्लेबाजी63.1242.0020.6282.66
शतक/अर्धशतक5/120/70/030/01
उच्च स्कोर163*91*56*69*
गेंद28219842
विकेट050702
औसत गेंदबाजी30.0017.4245.00
एक पारी में 5 विकेट0000
मैच में 10 विकेट0000
श्रेष्ठ गेंदबाजी2/112/261/11
कैच/स्टम्प22/-14/-28/-4/-

रिंकू सिंह मीडिया हैंडल्स (Rinku Singh Media Handles)

Social Media AccountsSocial Media AccountsSubscribers/Followers
फेसबुक (Facebook)Rinku Singh1.3M
इंस्टाग्राम (Instagram)Rinkukumar124.4 M
टवीटर (Twitter)@rinkuSingh235168.9K
यूट्यूब (Youtube)Rinku Singh1.21K

रिंकू सिंह का आईपीएल टीम में ऑक्शन (Rinku Singh IPL Auction Price)

वर्षटीम का नामऑक्शन प्राइस
2017किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Panjab)                          10 लाख
2018कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)80 लाख
2019कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)80 लाख
2020कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2021कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)80 लाख
2022कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)55 लाख
2023कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)55 लाख
2024कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)55 लाख
2025कोलकत्ता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)13 करोड़

रिंकू सिंह के आईपीएल आंकड़े (Rinku Singh IPL Score)

वर्षकुल मैचकुल रनहाईएस्ट स्कोर
2017
2018042916
2019053730
2020011111
2021
20220717442*
20231447467*
20241416826

आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह का स्कोर बोर्ड (Rinku Singh Score Board in IPL 2025)

टीम (Team)रन (Run)बॉल (Ball)4s6sS/R

रिंकू सिंह के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Rinku Singh Life)

  • रिंकू सिंह जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है को लोग तब पहचान मिली जब उन्होंने आई० पी० एल० में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकत्ता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई।
  • रिंकू सिंह का टी०-20 डेब्यू 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ किया और वनडे डेब्यू  19 दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया।
  • रिंकू सिंह ने क्रिकेट की पहली शुरुवात 2012 में स्कूल के एक मैच से की जिसमें उन्होंने एक बाइक इनाम में जीती थी और जब वह मैच खेल कर घर गए तो मैच खेलने पर हमेशा की तरह उन्हें छड़ी से बहुत मार पड़ी लेकिन वह चुपचाप सहते रहे आखिर जब उनके पिता का गुस्सा शांत हुआ तब उन्होंने अपने पिता को बताया कि उन्होंने बाइक जीती है और उनके पिता के आँखों में आँशु आ गए और छड़ी के दो टुकड़े करके फेंक दिया और यही उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट भी था।
  • रिंकू सिंह ने 30 मई 2019 को अबू -धाबी रमदान टी०-20 में खेलने के लिए तीन महीने का निलंबन पेनल्टी लगी थी जिसमें रिंकू सिंह ने BCCI से अबू-धाबी में खेलने की परमिशन न लेने की वजह से उन्हें तीन महीने क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा।

रिंकू सिंह की नेटवर्थ (Rinku Singh Networth)

रिंकू सिंह की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, आईपीएल टी-20 और अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 0.85 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में तक़रीबन 7-8 करोड़ रुपये है। रिंकू सिंह की वार्षिक इनकम लगभग 60-80 लाख बताई गयी है और मासिक आय 5-7 लाख रुपये बताई गयी है। इस प्रकार रिंकू सिंह की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ भारतीय रुपये है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में हमने रिंकू सिंह जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है उनके बारे में जाना आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको Rinku Singh Biography in Hindi में बताई। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ कमेंट में बताये की आगे आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

FAQ

Q. रिंकू सिंह का आईपीएल का अभी तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना है ?

Ans. रिंकू सिंह का आईपीएल करियर का अभी तक का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 67* रनो का है ।

Q. रिंकू सिंह के पिता का नाम क्या है ?

Ans. रिंकू सिंह के पिता का नाम खानचन्द्र सिंह है जो गैस सिलिंडर डिलीवरी का काम करते थे और माँ का नाम वीना देवी जो एक गृहिणी है।

Q. रिंकू सिंह ने पढ़ाई कहाँ तक की है ?

Ans.रिंकू सिंह के घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उन्होंने सिर्फ 9 वीं तक ही पढ़ाई की है। क्रिकेट में रूचि होने के कारण उन्होंने क्रिकेट खेलना पसंद किया।

Q. रिंकू सिंह का जन्म कब हुआ ?

Ans. रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ उत्तरप्रदेश में हुआ ।

Q. रिंकू सिंह किस राज्य से सम्बंधित है ?

Ans. रिंकू सिंह अलीगढ़, उत्तरप्रदेश, भारत से सम्बंधित है ।

Q. रिंकू सिंह किस जाति के है ? Which cast Rinku Singh does belongs to ?

Ans. रिंकू सिंह उत्तरप्रदेश के एक राजपूत गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते है।

इन्हे भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
द यूके 07 राइडरके जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
मनोज देके जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
सौरव जोशी के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर अमित भड़ानाकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर भुवन बामकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा दुबेकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर तिलक वर्माकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment