ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय | Dhruv Jurel Biography in Hindi

ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय (Dhruv Jurel Biography in Hindi), उम्र, क्रिकेट करियर, आईपीएल करियर, फॅमिली, घरेलु क्रिकेट, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली, जीवन की सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में क्रिकेटर और विकेट कीपर ध्रुव जुरेल के बारे में जानेंगे और घरेलु क्रिकेट में यह शीर्ष बल्लेबाज है जिन्होंने घरेलु क्रिकेट में अपने काबिलियत के दम पर क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाया है। ध्रुव जुरेल कौन है (Who is Dhruv Jurel), ध्रुव जुरेल की नेटवर्थ (Dhruv Jurel Networth) आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। ध्रुव जुरेल को लोग उनके बैटिंग और कीपिंग गेम के लिए जानते है और आज की जनरेशन में इस तरह की क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। यह राइट हैंड्स बैट्समैन और कीपर है और बड़ी निडरता के साथ यह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट उत्तरप्रदेश के लिए खेलते है। तो दोस्तों जानते है आज के इस लेख में ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय (Dhruv Jurel Biography in Hindi), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में तो आइये जानते है।

Dhruv Jurel Biography in Hindi

Table of Contents

ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय (Dhruv Jurel Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)

ध्रुव चन्द जुरेल (Dhruv Chand Jurel)

उपनाम (Nick Name)

ध्रुव

जन्मतिथि (Date of Birth)

21 जनवरी 2001

उम्र (Age)

23 साल (2023)

जन्म स्थान (Birthplace)

आगरा, उत्तरप्रदेश, भारत

पेशा (Profession)

क्रिकेटर

राष्ट्रीयता (Nationality)

भारतीय (Indian)

धर्म (Religion)

हिन्दू (Hindu)

घरेलु टीम (Domestic Team)

उत्तरप्रदेश

आई पी एल (IPL)

राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals)

होमटाउन (Home Town)

आगरा, उत्तरप्रदेश

गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

Not Known

जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)

21 राजस्थान रॉयल

लम्बाई (Height)

5 फिट 6 इंच

वजन (Weight)

60 किग्रा०

कोच (Coach)

परवेंदर यादव (Parvendar Yadav)

 

ध्रुव जुरेल की पारिवारिक जानकारी (Dhruv Jurel Family Information)

पिता का नाम (Father Name)

नेम सिंह जुरेल (Nem Singh Jurel)

माँ का नाम (Mother Name)

Not Known

बहन/ भाई का नाम (Sister/Brother Name)

Not Known

गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)

Not Known

ध्रुव जुरेल की फॅमिली में माँ – पिता के अलावा उनका दो भाई-बहन भी है । ध्रुव जुरेल के पिता भारतीय सेना का हिस्सा है जो 1999 में कारगिल युद्ध में मोर्चा भी संभाल चुके है। उनकी माँ एक हाउस वाइफ है और उनका परिवार एक मध्यम वर्गीय परिवार है। अपने पिता की तरह ध्रुव जुरेल भी आर्मी का हिस्सा बनकर देश सेवा करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने आर्मी स्कूल भी ज्वाइन कर ली थी।

ध्रुव जुरेल की शिक्षा (Dhruv Jurel Education)

ध्रुव जुरेल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गृहनगर आगरा, उत्तरप्रदेश में स्थित आर्मी स्कूल से किया और उसके बाद पढ़ाई के साथ – साथ क्रिकेट का अभ्यास किया और खेलों में उनको कोई रूचि नहीं थी वह अपने पिता की तरह आर्मी में ऑफिसर बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने आर्मी स्कूल से ही अपनी पढ़ाई कम्पलीट की वह 10 th के बाद NDA करना चाहते थे। आर्मी स्कूल में रहकर उन्होंने काफी कुछ सीखा उनमें से एक स्विमिंग भी है। ध्रुव जुरेल को क्रिकेट में रूचि उनके 8 th क्लास के एक Summer Camp से हुआ जहाँ सभी बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे तब उन्होंने भी खेलने का सोचा।

ध्रुव जुरेल का करियर (Dhruv Jurel Career)

क्रिकेट करियर की शुरुवात

  • ध्रुव जुरेल को बचपन से क्रिकेट में कोई भी रूचि नहीं थी उनको क्रिकेट में रूचि उनके स्कूल के एक समर कैंप से हुई जहाँ सभी बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे तब ध्रुव जुरेल ने क्रिकेट खेलने की सोची और उसके गली क्रिकेट से क्रिकेट खेलने की शुरुवात की।

  • ध्रुव जुरेल जब 12 साल के थे तब उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रॉपर एक क्रिकेट बैट और किट की जरुरत पड़ी जिसे उनके अफोर्ट नहीं कर पाए तो उन्होंने अपने माँ-पापा के सामने एक शर्त रख दी और वह शर्त यह थी कि अगर बैट और किट नहीं दिलाई तो वह घर छोड़कर चले जायेंगे। लेकिन आज ध्रुव जुरेल कहते है कि वह मेरी एक गलती थी क्योंकि मैंने अपने माँ और पिता को ब्लैकमेल किया था और इस बात को लेकर उनकी माँ काफी इमोशनल हो गयी थी जिसके बाद उनकी माँ ने अपनी सोने की चैन बेचकर उन्हें क्रिकेट बैट और किट दिलाई थी जिसे याद करके वह आज भी अपनी भूल का अहसास करते है।

  • ध्रुव जुरेल ने 2012 यानि कि मात्र 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और अपने शानदार खेल की बदौलत उन्हें उत्तरप्रदेश की टीम के लिए U-14, U-16 और U-19 में खेलने का मौका मिला और उसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला।

  • ध्रुव जुरेल ने वर्ष 2014 में U-17 में स्कूल नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप की टी -20 में बेस्ट बैट्समैन का प्राइस अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप में ध्रुव जुरेल ने 6 मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 600 रन से भी ज्यादा रन स्कोर किया।

  • 2015 में ध्रुव जुरेल ने उत्तरप्रदेश की ओर से राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी खेली और इस ट्रॉफी में 3 मैचों में उन्होंने 152 रन और ट्रॉफी के फाइनल मैच जो UP vs MP के बीच हुआ उसमें 137 रनो की शानदार पारी खेली। इन्हीं मैचों में स्टंप के पीछे उन्होंने 10 विकेट कैच और स्टंपिंग के जरिये गिराए।

  • 2017 में हिंदुस्तान कॉलेज में त्रिकोणीय मैचों में दिल्ली, मध्य प्रदेश और आगरा उत्तरप्रदेश के मध्य हुआ जिसमें उन्होंने शानदार 21 गेंदों में 100 रनो की पारी खेली और इसमें वह मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुने गए।

  • उत्तरप्रदेश की ओर से कूच विहार ट्रॉफी खेलते हुए वर्ष 2018 में उन्होंने 11 मैचों में 762 बनाकर और साथ में स्टंप के पीछे 51 शिकार बनाये और जिसमें ध्रुव जुरेल के 3 शतक भी शामिल है और कूच विहार ट्रॉफी के विजेता बने।

  • ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड टूर, एशिया कप टूर, U-19 वर्ल्ड कप दो बार खेलने का मौका भी मिला है और U-19 वर्ल्ड कप में उन्हें उपकप्तान का जिम्मा भी सौंपा गया था।

  • इसके बाद ध्रुव जुरेल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और फर्स्ट क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने 11 मैचों में 14 इनिंग खेलते हुए शानदार 587 रन 48.91 के औसत से बनाये और इसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 149 रन था।

  •  ध्रुव जुरेल के खेल प्रदर्शन को देखते हुए 2022 में आई पी एल में उनका चयन राजस्थान रॉयल्स में भी कर दिया गया। जहाँ राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख की बोली लगाकर खरीद लिया।

  • 2022 में IPL में राजस्थान रॉयल ने उन्हें ख़रीदा और 2023 IPL में फिर से उन्हें ख़रीदा गया और अपने पहले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर उन्होंने 15 गेंदों में शानदार 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाये। यह उनका आईपीएल डेब्यू मैच भी था जो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया।

  • ध्रुव जुरेल ने 2023 में आईपीएल के 16 वें सीजन के दूसरे मुकाबले में 3 गेंदों में नाबाद 8 रन बनाये जिसमे 1 छक्का शामिल है और जो कि राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल के बीच हुआ था।

आई पी एल के यादगार पल (IPL)

  • ध्रुब जुरेल ने 2023 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से मैच खेलकर कुल 40 रन बनाये जिसमे एक मैच में उनका हाईएस्ट स्कोर इम्पैक्ट प्लेयर 32* रन है और यह उनका डेब्यू मैच था। जो राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स के बीच खेला गया।

 

आईपीएल टीम में ऑक्शन

वर्ष

टीम का नाम

ऑक्शन प्राइस

2022

राजस्थान रॉयल्स

20 लाख

2023

राजस्थान रॉयल्स

20 लाख

 

आईपीएल आंकड़े

वर्ष

कुल मैच

कुल रन

हाईएस्ट स्कोर

2022

2023

02

40

32

 

आईपीएल में ध्रुव जुरेल का स्कोर बोर्ड (Dhruv Jurel Score Board in IPL 2023)

टीम (Team)

रन (Run)

बॉल (Ball)

4s

6s

S/R

Vs पंजाब किंग्स (PBKS)

32*

15

3

2

213.33

Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)

8*

3

1

266.67

 

ध्रुव जुरेल के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Dhruv Jurel Life)

  • ध्रुव जुरेल जब 12 साल के थे तब उन्हें क्रिकेट बैट और किट की जरुरत पड़ी जिसे उनके अफोर्ट नहीं कर पाए तो उन्होंने अपने माँ-पापा के सामने एक शर्त रख दी और वह शर्त यह थी कि अगर बैट और किट नहीं दिलाई तो वह घर छोड़कर चले जायेंगे। लेकिन आज ध्रुव जुरेल उसे अपनी गलती मानते है। क्योंकि उन्होंने अपने माँ और पिता को ब्लैकमेल किया था और इस बात को लेकर उनकी माँ काफी इमोशनल हो गयी थी जिसके बाद उनकी माँ ने अअपने गले की सोने की चैन बेचकर उन्हें क्रिकेट बैट और किट दिलाई थी जिसे याद करके उन्हें आज भी अपनी भूल का अहसास होता है।

  • ध्रुव जुरेल के क्रिकेट कोच उनके पडोसी थे उन्होंने ने ध्रुव की क्रिकेट के प्रति लगन को देखकर उन्हें अपने साथ बाइक में बिठाकर ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए ले  जाते थे।

Dhruv Jurel Media Accounts

ध्रुव जुरेल की नेटवर्थ (Dhruv Jurel Networth)

ध्रुव जुरेल की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, आईपीएल टी-20, मैच फीस आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 1 मिलियन डॉलर है। उनकी मंथली इनकम 8000 डॉलर है। इस प्रकार साईं सुदर्शन की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 7.4 करोड़ भारतीय रुपये है।

 

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने ध्रुव जुरेल जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है उनके बारे में जाना आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको Dhruv Jurel Biography in Hindi में बताई। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ ही कमेंट में बताये की आगे आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

 

FAQ

Q ध्रुव जुरेल का आईपीएल का अभी तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना है ?

Ans ध्रुव जुरेल का आईपीएल करियर का अभी तक का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 32 रनो का है जो जो राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स के बीच खेला गया।

Q ध्रुव जुरेल के पिता का नाम क्या है ?

Ans ध्रुव जुरेल के पिता का नाम नेम सिंह जुरेल है।

Q ध्रुव जुरेल ने आईपीएल 16 वें सीजन के पहले मैच में कितने बनाये ?

Ans ध्रुव जुरेल ने आईपीएल 16 वें सीजन के पहले मैच में 15 गेंदों में 32 रन बनाये जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शामिल है।

Q ध्रुव जुरेल का जन्म कब हुआ ?

Ans ध्रुव जुरेल का जन्म 21 जनवरी 2001 को हुआ ।

Q ध्रुव जुरेल किस राज्य से सम्बंधित है ?

Ans ध्रुव जुरेल उत्तरप्रदेश के आगरा से सम्बंधित है।

 

 

इन्हें भी पढ़े।

पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

“क्रिस्टियानो रोनाल्डो” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

 

 

 

 

 

Leave a Comment