क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय | rRuturaj Gaikwad Biography in Hindi |ऋतुराज गायकवाड़ कौन है ? (Who is Ruturaj Gaikwad) |

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय, फॅमिली, क्रिकेट करियर, आई पी एल करियर (IPL Career), गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ | Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi |ऋतुराज गायकवाड़ कौन है ? (Who is Ruturaj Gaikwad)|

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में मशहूर क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाया है। ऋतुराज गायकवाड़ को लोग उनके रिस्क फ्री गेम के लिए जानते है और आज की जनरेशन में इस तरह की क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। यह राइट हैंड्स बैट्समैन है और बड़ी निडरता के साथ यह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट महाराष्ट्र के लिए खेलते है। तो दोस्तों जानते आज के इस लेख में ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय (Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में तो आइये जानते है।

Table of Contents

Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय (Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)ऋतुराज गायकवाड़
उपनाम (Nick Name)ऋतुराज
जन्मतिथि (Date of Birth)31 जनवरी 1997
उम्र (Age)27 साल (2024)
जन्म स्थान (Birthplace)पुणे, महाराष्ट्र, मुंबई
पेशा (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
घरेलु टीम (Domestic Team)महाराष्ट्र
आई पी एल (IPL) टीमचन्नेई सुपर किंग (Channai Super Kings)
होमटाउन (Home Town)पुणे, महाराष्ट्र
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)उत्कर्षा
जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)31 भारत U-23
31 चेन्नई सुपर किंग्स

ऋतुराज गायकवाड़ की पारिवारिक जानकारी (Ruturaj Gaikwad Family Information)

पिता का नाम (Father Name)दशरथ गायकवाड़ (Dashrath Gaikwad)
माँ का नाम (Mother Name)सविता गायकवाड़ (Savita Gaikwad)
बहन का नाम (Sister Name)Unknown
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)उत्कर्षा (Utkarsha)

ऋतुराज गायकवाड़ की फॅमिली में माँ – पिता के अलावा बहन भी है ऋतुराज के पिता रक्षा अनुसन्धान विकास अधिकारी (DRDO) है तथा उनकी माँ नगरपालिका के एक स्कूल में शिक्षिका है। उनका परिवार एक संयुक्त परिवार जहाँ ऋतुराज अपने कई चचेरे भाइयों के साथ बड़े हुए और जहाँ उनके परिवार में पढ़ाई को बहुत महत्व दिया जाता था उनके बीच एक मात्र ऋतुराज को ही क्रिकेट का शौक था।  उन्होंने बचपन से ही लैदर की बॉल से खेलना शुरू किया था।

“क्रिस्टियानो रोनाल्डो” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

ऋतुराज गायकवाड़ की शिक्षा (Ruturaj Gaikwad Education)

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सेंट जोसफ स्कूल से प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने लक्ष्मी बाई नदगुड़े स्कूल से आगे की शिक्षा कम्पलीट की और यह स्कूल महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी नीलख में स्थित है। उसके बाद अपने कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने मराठवाड़ मित्र मंडल कॉलेज में एडमिशन लिया और जहाँ से उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई कम्पलीट करि। ऋतुराज गायकवाड़ ने पढ़ाई के साथ – साथ अपनी क्रिकेट का भी अभ्यास करते रहे।

हाई स्कूल (10th)लक्ष्मी बाई नदगुड़े स्कूल
इण्टरमीडिएट (12th)लक्ष्मी बाई नदगुड़े स्कूल
स्नातक (Graduation)मराठवाड़ मित्र मंडल कॉलेज

ऋतुराज गायकवाड़ का करियर (Ruturaj Gaikwad Career)

क्रिकेट करियर की शुरुवात

  • ऋतुराज गायकवाड़ ने बचपन में मात्र 5 साल की उम्र से ही लैदर की बॉल से खेलना शुरू कर दिया था और पुणे में थेरगाँव में पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम में मात्र 11 साल की उम्र में वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी में एडमिशन लिया और जहाँ उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात की। उसके बाद ऋतुराज ने अंडर – 16 में खेलना स्टार्ट किया।
  • ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने घरेलु क्रिकेट की शुरुवात 6 अक्टूबर 2016 (2016-17) में महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी से फर्स्ट क्लास से किया।
  • 25 फ़रवरी 2017 (2016-17) में ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में इंडिया टीम-A के लिए अपना डेब्यू किया। विजय हजारे ट्रॉफी का एक मैच जो कि महाराष्ट्र  Vs हिमाँचल प्रदेश खेला गया इस मैच में ऋतुराज ने मात्र 110 बॉल में 132 रनो की शानदार पारी खेली और जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र टीम का नियमित खिलाडी बना दिया गया।
  • ऋतुराज गायकवाड़ के खेल प्रदर्शन को देखते हुए 2018 में आई पी एल 2019 के लिए उनका चयन चेन्नई सुपर किंग्स में भी कर दिया गया। ऋतुराज ने मुश्तफा अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए टी-20 में कप्तानी भी करि है।
  • 2019 में IPL में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 20 लाख रूपये बेस प्राइस में ख़रीदा और इन्होने IPL में अपना डेब्यू 2020 में किया जिसमे उन्होंने 6 मैचों में कुल 204 रन और एक पारी में हाईएस्ट 72 रन बनाये थे।
  • ऋतुराज गायकवाड़ ने इंडिया टीम से अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 डेब्यू  28 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था इस मैच में उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन बनाये थे।

आई पी एल के यादगार पल (IPL)

“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

आईपीएल टीम में ऑक्शन ( IPL Team Auction)

वर्ष (Year)टीम का नाम (Team Name)ऑक्शन प्राइस (Auction Price)
2019चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)20 लाख
2020चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)20 लाख
2021चेचेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)20 लाख
2022चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)6 करोड़
2023चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)6 करोड़
2024चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)6 करोड़
2025चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)18 करोड़

आईपीएल आंकड़े

वर्ष (Year)कुल मैचकुल रनहाईएस्ट स्कोर
20200620472
202116635101*
20221436899
20231659092
202414583108*
2025

आईपीएल 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ का स्कोर बोर्ड (Ruturaj Gaikwad Score Board in IPL 2023)

टीम (Team)रन (Run)बॉल (Ball)4s6sS/R
Vs गुजरात ताईटन (GT)925049184
Vs लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)573134183.87

ऋतुराज गायकवाड़ मीडिया हैंडल्स (Ruturaj Gaikwad Media Handles)

Social Media AccountsSocial Media AccountsSubscribers/Followers
फेसबुक (Facebook)Ruturaj Gaikwad18K
इंस्टाग्राम (Instagram)Ruturaj Gaikwad
Ruutu.131
4.7M
टवीटर (Twitter)Ruturaj Gaikwad
@ruutu1331
302.3K

ऋतुराज गायकवाड़ के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Ruturaj Life)

  • ऋतुराज गायकवाड़ के परिवार में शिक्षा को काफी महत्व देते है इसके बावजूद उन्होंने स्पोर्ट्स को अपना करियर चुना और जो कि उनके लिए सही साबित हुआ।
  • ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2021 से सबकी नजरो में आये है यह सीजन उनके लिए काफी अच्छा भी रहा इस सीजन में उन्होंने 635 रनो के साथ ऑरेंज कैप और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अपने नाम किया साथ ही इस सीजन उनकी यादगार पारी जो राजस्थान रॉयल के खिलाफ खेली गयी थी जिसमे उन्होंने नाबाद 101 रनो की पारी खेली थी।
  • इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने कुछ इसी तरह की पारी खेली थी जिसमे उन्होंने महाराष्ट्र टीम से हिमाँचल प्रदेश के खिलाफ खेला गया इस मैच में ऋतुराज ने मात्र 110 बॉल में 132 रनो की शानदार पारी खेली।

“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

ऋतुराज गायकवाड़ की नेटवर्थ (Ruturaj Gaikwad Networth)

ऋतुराज गायकवाड़ की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच फीस, इंडोर्समेंट, advertisements और ब्रांड प्रमोशन आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 4.3 डॉलर यानि कि भारतीय रुपये में लगभग 36 करोड़ रुपये है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में हमने ऋतुराज गायकवाड़ जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है उनके बारे में जाना आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi में बताई। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ कमेंट में बताये की आगे आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

FAQ

Q. ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल का अभी तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना है ?

Ans. ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल करियर का अभी तक का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 101 रनो का है जो चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान के बीच हुआ।

Q. ऋतुराज गायकवाड़ के पिता का नाम क्या है ?

Ans. ऋतुराज गायकवाड़ के पिता का नाम दशरथ गायकवाड़ है और माँ का नाम सविता गायकवाड़ है।

Q. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 16 वें सीजन के पहले मैच में कितने बनाये ?

Ans. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 16 वें सीजन के पहले मैच में 50 गेंदों में 92 रन बनाये जिसमे 9 छक्के और 4 चौके शामिल है।

Q. ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म कब हुआ ?

Ans. ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को हुआ ?

Q. ऋतुराज गायकवाड़ किस राज्य से सम्बंधित है ?

Ans. ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र के पुणे से सम्बंधित है।

इन्हे भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

समस्त सभी एग्जाम की तैयारी के लिए (Notes Career) नोट्स करियर पर क्लिक करें।

Leave a Comment