Cristiano Ronaldo Biography in Hindi | क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय(लाइफ हिस्ट्री ), पत्नी, बच्चे, कुल सम्पति, नेटवर्थ ,रिकॉर्ड, पुरुस्कार (Cristiano Ronaldo Biography in Hindi)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक छोटे से गरीब परिवार में जन्म लिया और बहुत छोटी सी उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू किया। रोनाल्डो के अंदर एक अलग ही प्रतिभा थी जिस उम्र में रोनाल्डो ने फुटबॉल खेलना शुरू किया उस उम्र में एक साधारण बच्चा यह भी नहीं जनता है कि उसे करना क्या है। किसने सोचा था एक माली का बेटा और बचपन में टपकती टिन की छत के नीचे रहने वाला एक महान फुटबॉलर बनेगा। महज 18 साल की उम्र में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का चयन अन्तराष्ट्रीय फुटबॉल टीम में हो गया था और बहुत ही कम समय में उन्होंने अपने खेल से सभी लोगों के दिलो में अपनी जगह बना ली। रोनाल्डो का नाम अमीर खिलाडियों की लिस्ट में पहले स्थान पे हैं। परन्तु यह मुकाम हाशिल करने के लिए रोनाल्डो को बहुत ही कठिन परिश्रम करना पड़ा। उनमें एक जिद थी जूनून था और लगन थी कुछ कर दिखने की और जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो सफल हुए।

Table of Contents

Cristiano Ronaldo Biography in Hindi

 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय एक नजर (Cristiano Ronaldo Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस सैंटोस अवेइरो
पिता का नाम (Father Name)    जोसे दिनीस अवेइरो
माँ का नाम (Mother Name)     मारिया डोलोरेस दोस सैंटोस अवेइरो
उपनाम (Nick Name)      सी. रोनाल्डो, CR7, रॉनी, रॉकेट रोनाल्डो,
क्रिस सुल्तान ऑफ द स्टेपओवर
जन्म (Birthday)      5 फरवरी 1985
जन्म स्थान (Birth Place)   फनचल, मेडिएरा पुर्तगाल
राशि (Zodiac)        कुंभ
नागरिकता (Citizenship)   सैंटो एंटोनियो
शिक्षा (Education)   नहीं की
धर्म (Religion)      कैथोलिसिस्म
भाषा का ज्ञान (Language)पुर्तगाली और English
व्यवसाय (Profession)      पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉलर
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)जॉर्जिना रॉड्रिगेज
भाई बहन (Brother and Sister)     ह्यूगो अवेइरो (भाई),
कटिआ अवेइरो (बहन),
 एल्मा अवेइरो (बहन)
जर्सी नंबर (T-shirt No.)     7
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)      अविवाहित (Unmarried)
उम्र (Age)   37 साल (2022)
कुल बच्चे (Children)मातेओ
ईवा मारिया
अलाना मार्टिनेज
 क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर     

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की Personality

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का लुक काफी अच्छा हैं इन्होने अपना शानदार लुक खुद मेंटेन किया हुआ हैं।  रोनाल्डो प्रति दिन जिम जाया करते हैं और अपनी डाइट का ख्याल रखते हैं। इनकी पर्सनालिटी की जानकारी नीचे दी गयी हैं –

रंग (Color)             गेंहुँआ     
लम्बाई (Height)     6 फ़ीट 2 इंच (187 cm)
भार (Weight)       80 किलोग्राम
शारीरिक बनावट (Body Structure)   छाती (Chest) – 43 इंच
 कमर (Waist) – 33 इंच 
बाइसेप्स (Biceps) –  14 इंच
जूते का साइज    10

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पारिवारिक जानकारी (Family Information)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ। उनके पिता दिनीस अवेइरो अपने घर का खर्चा चलाने के लिए नगर निगम में माली का काम किया करते थे और माँ मारिया डोलेरेस एक कुक का काम किया करती थी।  चार भाई बहनो में रोनाल्डो सबसे छोटे थे और वह एक ही कमरे में रहा करते थे।  जब भी कभी बारिश होती तो उनकी टिन की छत हुआ करती थी जिससे पानी टपकता था। रोनाल्डो के पिता शराब भी पिया करते थे और ज्यादा शराब पीने के कारण उनकी मृत्यु भी हुयी। जबकि रोनाल्डो हमेशा उन्हें शराब न पीने की सलाह दिया करते थे फिर भी उनके पिता नहीं मानते थे। क्रिस्टियानो के परिवार की जानकारी इस प्रकार हैं –

पिता का नाम (Father Name)    जोसे दिनीस अवेइरो
माँ का नाम (Mother Name)     मारिया डोलोरेस दोस सैंटोस अवेइरो
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)जॉर्जिना रॉड्रिगेज
भाई बहन (Brother and Sister)     ह्यूगो अवेइरो (भाई),
कटिआ अवेइरो (बहन),
 एल्मा अवेइरो (बहन)
कुल बच्चे (Children)मातेओ
ईवा मारिया
अलाना मार्टिनेज
 क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर     

रोनाल्डो के निजी जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलू

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पिता रोनाल्डो रीगन (Ronaldo Reagan) जो कि अमेरिका के एक्टर थे और बाद में अमेरिका के 40 वे राष्ट्रपति बने उनके favorite एक्टर थे और उन्हीं के नाम पर रोनाल्डो के पिता ने इनका नाम रखा।
  • रोनाल्डो ने अपनी छोटी सी उम्र से फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था और जब वह मात्र 8 साल के थे उनके खेल के प्रति जूनून देख कर उन्हें एन्डोरिना स्पोर्ट्स क्लब (Andorinha Sports Club) में शामिल कर लिया गया।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो की माँ उन्हें क्राई बेबी (Cry Baby) बुलाया करती थी क्योंकि जब भी मैच में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते थे या हार जाते थे तो वह मैदान में ही रोने लग जाते थे। आज भी उनके साथी खिलाड़ी मजाक-मजाक में उन्हें क्राई बेबी ही बुलाते हैं।
  • रोनाल्डो को मात्र 10 साल की उम्र में शहर के सबसे बड़े क्लब नसिओनल फुटबॉल क्लब (Nacional FC) में शामिल हो गए और इस क्लब के लिए उन्होंने दो साल खेला। रोनाल्डो 12 साल की उम्र 1997 में पुर्तगाल की स्पॉटिंग क्लब में ट्रायल के लिए गए और उनके passion को देखते हुए क्लब ने उन्हें 1500 पाउंड में साइन कर लिया। यह क्लब पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में था जिसके कारण रोनाल्डो को अपना परिवार छोड़कर लिस्बन जाना पड़ा। 
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 14 साल की उम्र में रेसिंग हार्ट (Racing Heart) नाम की बीमारी का पता चला जिसमे डॉक्टर ने उन्हें खेलने कूदने से मना कर दिया।  अब उनके पास दो ऑप्शन थे या तो वो फुटबॉल छोड़ दे या बहुत रिस्की सर्जरी करवाए। रोनाल्डो के फुटबॉल छोड़ना आसान नहीं था इसीलिए उन्होंने सर्जरी का फैसला लिया और सौभाग्य से सर्जरी सफल रही। कुछ दिनों के रेस्ट के बाद वह फिर फील्ड में खेलने चले गए।
  • रोनाल्डो के जीवन में फिर से दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके पिता की मात्र 52 साल की उम्र में मृत्यु हो गयी। उनके पिता की मृत्यु ज्यादा शराब पीने से हुयी। इसी घटना की वजह से रोनाल्डो आज तक शराब नहीं पीते हैं।
  • रोनाल्डो कभी भी शराब सिगरेट नशा किसी भी प्रकार का नहीं करते है और अपने शरीर में आज तक टैटू भी नहीं बनवाया इसके पीछे उनकी नेक दिल है जो कि रोनाल्डो ब्लड डोनेट करते है इसलिए आज तक कोई भी व्यसन नहीं करते हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करियर की शुरुवात (cristiano Ronaldo Biography in Hindi)

  • रोनाल्डो पुर्तगाल के “स्पोर्टिंग सी पी” क्लब में 16 साल की उम्र में शामिल हो गए थे। महज एक साल के अंदर इस क्लब में रोनाल्डो ने अंडर 16, अंडर 17,अंडर 18, टीम बी, और फर्स्ट टीम में खेलना शुरू कर दिया था। वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए थे जिसने इतनी कम उम्र में तरक्की हाशिल कर ली थी।
  • रोनाल्डो ने अपना पहला मैच स्पोर्टिंग लिस्बन क्लब के लिए 17 साल की उम्र में खेला जो की स्पोर्टिंग क्लब लिस्बन और मेनचेस्टर यूनाइटेड के बीच हुआ और इस मैच में मेनचेस्टर यूनाइटेड के अलेक्स फर्गुसन (Alex Ferguson) ने इनको देखा और तुरंत मेनचेस्टर यूनाइटेड के लिए साइन कर लिया। रोनाल्डो को खरीदने के लिए मेनचेस्टर यूनाइटेड ने 17 मिलियन डॉलर चुकाए थे। मेनचेस्टर यूनाइटेड के लिए  रोनाल्डो ने अगस्त 2003 से मई 2009 तक खेला जिसमे उन्होंने 196 मैचों में 84 गोल किये।
  • रोनाल्डो को 2009 में रियल मेड्रिड (Real Madrid) फुटबॉल क्लब ने 132 मिलियन डॉलर में इन्हे खरीद लिया। रियल मेड्रिड के साथ उनका यह कॉन्ट्रैक्ट 2015 तक था। लेकिन बाद में 1864 करोड़ में रोनाल्डो ने इसे 2021 तक साइन कर लिया और इस डील के साथ दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर बन गए।
  • रोनाल्डो को 2018 में इटली के फुटबॉल क्लब जुवेन्डस ने 100 मिलियन डॉलर में साइन कर लिया 30 साल से ऊपर के खिलाडियों के लिए ये अब तक का सबसे महंगा कॉन्ट्रैक्ट था। 

 क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड (Girlfriends)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम अब कई अभिनेत्रियों और मॉडल के साथ जोड़ा जा चुका हैं और इनमें से ज्यादातर को वो डेट भी कर चुके है। यहाँ तक की बिपाशा बासु इंडियन एक्ट्रेस के साथ भी इनका नाम जोड़ा जा चुका हैं। रोनाल्डो की बहुत सी गर्लफ्रेंड रही है जो इस प्रकार हैं –

करीना फेरो (पुर्तगाली मॉडल), जॉर्डन जॉर्डेल (ब्राजील मॉडल 2003), मेर्चे रोमेरो (पुर्तगाली मॉडल 2005-06), मिया जुड़ेकन (2006), सोराया चाव्स (पुर्तगाली मॉडल), जेम्मा स्टोरे, टाइस, जेम्मा एटकिंसन (ब्रिटिश सुपर मॉडल 2007), बिपाशा बाशु , नारेड़ा गैलार्डो (2008), पेरिस हिलटन (2009), किम कर्दाशियन (टीवी पर्सनालिटी 2010), ओलिविया सॉन्डर्स (एक्ट्रेस 2009), रफ्फैल्ला फिको (शो गर्ल 2009), इरिना श्यक (मॉडल 2010-15), रीता पेरेइरा (एक्ट्रेस 2012), आंद्रेसा उराच (मॉडल 2013), डैनिएला चावेज़ (मॉडल 2014), लुसिया विलालॉन (रिपोर्टर 2015), अलेसिया तेदेस्ची (मॉडल 2015), अलेसिया रियाबेनकोवा (मॉडल 2015), मजा दार्विंग (मॉडल 2015), पॉला सुआरेज़ (मॉडल 2016), जार्जिना रोड्रिगेज।

वर्तमान में रोनाल्डो की गर्ल फ्रेंड जार्जिना रोड्रिगेज है जिनसे रोनाल्डो का एक बच्चा भी हैं। और इनकी जल्द  शादी भी होने वाली हैं। यह रोनाल्डो माँ मारिया डोलेरेस ने एक इंटरव्यू में हिंट देकर कहा था।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अवार्ड और रिकॉर्ड की जानकारी

रोनाल्डो के अवार्ड

अवार्ड का नामअवार्ड का नामसाल
सर मैट बसबी प्लेयर ऑफ़ द ईयर2003
ब्रावो पुरुस्कार
फिफप्रो स्पेशियल यंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर     
2004
फिफप्रो स्पेशियल यंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर  2005
फफा फैंस प्लेयर ऑफ़ द ईयर
प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ़ द सीजन
प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ़ द मंथ
पीएफए “प्लेयर ऑफ़ द ईयर”
एफडब्ल्यूए फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर
 सर मैट बसबी प्लेयर ऑफ़ द ईयर
2006
फफा फैंस प्लेयर ऑफ़ द ईयर 
एफडब्ल्यूए फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर
प्रीमियर लीग प्लयेर ऑफ़ द सीजन
पीएफए “प्लेयर ऑफ़ द ईयर”
प्रीमियर लीग गोल्डन बूट
सर मैट बसबी प्लेयर ऑफ़ द ईयर
युईएफए क्लब फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर 
2007
बैलन डी आर (Ballon d’or)      
वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ़ द ईयर
युईएफए चैंपियन लीग टॉप गोलस्कोरर
प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ़ द मंथ   
यूरोपियन गोल्डन शू अवार्ड
फफा टीम ऑफ़ द ईयर  
2008
फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ़ द ईयर  
फीफा अवार्ड
2009
यूएफा टीम ऑफ़ द ईयर   2010
युईएफए टीम ऑफ़ द ईयर
फीफा फिफ़्रो वर्ल्ड XI
2010
यूएफा टीम ऑफ़ द ईयर  
युईएफए टीम ऑफ़ द ईयर
यूरोपियन गोल्डन शू अवार्ड
फीफा फिफ़्रो वर्ल्ड XI
2011
यूएफा टीम ऑफ़ द ईयर  
फीफा फिफ़्रो वर्ल्ड XI
50 गोल  
2012
ला लिगा प्लेयर ऑफ़ द मंथ   
एलपीफ मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर
युईएफए चैंपियन लीग टॉप गोलस्कोरर
2013
यूएफा मैन्स प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड   
युईएफए चैंपियन लीग टॉप गोलस्कोरर
पिचची ट्रॉफी
युईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय एथलिट्स ईएसपीवाई पुरुस्कार
बीबीसी ओवरसीज स्पोर्ट्स पर्सनल्टी ऑफ़ द ईयर  
2014
यूरोपियन गोल्डन शू अवार्ड 2015
युईएफए चैंपियन लीग फॉरवर्ड ऑफ़ द ईयर2017
50 गोल  2018

रोनाल्डो के रिकॉर्ड

फुटबॉल खेल जगत का बैलन डी आर (Ballon d’or) अवॉर्ड सबसे उच्च अवार्ड है। जो कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो 5 बार जीत चुके हैं और रोनाल्डो ही एकमात्र खिलाडी हैं जिन्होंने यह अवार्ड जीता हैं।

“वर्ल्ड सॉकर प्लेयर ऑफ़ द ईयर” पुरुस्कार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांच बार अपने नाम किया हैं और पहले ऐसे फुटबॉलर भी हैं जिन्होंने प्रोफेशनल लीग के दो लगातार सत्र में 40 गोल अपने नाम किये हैं।

रोनाल्डो एक रिकॉर्ड तोडना बिलकुल ना के बराबर हैं और वह रिकॉर्ड है शीर्ष 5 – लीगों में 50 गोल करने का रिकॉर्ड भी रोनाल्डो ने अपने नाम किया हुआ हैं।

रोनाल्डो हैट्रिक्स इस प्रकार है –

LeageHat Tricks
युईफए चैम्पियन्स लीग  8
डोमेस्टिक लीग  36
डोमेस्टिक कप  2
फीफा क्लब वर्ल्ड कप  1
इंटरनेशनल9

टोटल 56 हैट्रिक्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो  के नाम हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो नेटवर्थ (Cristiano Ronaldo Networth)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो  2022 में खिलाड़ियों की कमाई की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं।

सैलरी से कमाई   496 करोड़

मल्टीपल ब्रांड प्रमोशन से कमाई   455 करोड़

टोटल कमाई   951 करोड़

 इस प्रकार क्रिस्टियानो रोनाल्डो कमाई के मामले में तीसरे पोजीशन पे हैं। फोर्ब्स के मुताबिक क्रिस्टियनों रोनाल्डो की नेटवर्थ 490 मिलियन डॉलर हैं और रोनाल्डो हाईएस्ट पेड एथेलिट्स हैं।

पवन अग्रवाल ब्लॉगर की बायोग्राफी पढ़ने के लिए क्लिक करें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जीवन जुड़े कुछ तथ्य

  • कहते हैं एक समय क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 10 महीने के एक बच्चे के इलाज पर 51 लाख रुपए तक खर्च कर दिए।
  • क्रिस्टियानो रोनॉल्डो साल में दो बार ब्लड डोनेट भी करते हैं इसलिए इन्होने अपने शरीर पे कहीं भी टैटू नहीं बनवाया हैं और आज तक कभी भी शराब, सिगरेट तक नहीं पीते।
  • रोनाल्डो एक बेहतरीन फुटबॉल प्लेयर के साथ – साथ एक बेहतरीन बास्केट बॉल प्लेयर भी हैं।
  • रोनाल्डो हमेशा अपने दोस्त अल्बर्ट फ़्रोन्तरो (Albert Frontrou) के शुक्र गुजार रहेंगें क्योंकि जब स्पॉटिंग क्लब में इनका सिलेक्शन हुआ था तब अल्बर्ट की इसमें अहम भूमिका थी। वह वाक्य कुछ ऐसा था जब स्पॉटिंग क्लब लिस्बन के सदस्य ट्रायल लेने आये जिसमे उन्होंने साफ कहा था जो भी ज्यादा गोल करेगा उसका सेलेक्शन लिस्बन क्लब में होगा। इस मैच में पहला गोल रोनाल्डो ने किया दूसरा गोल उनके दोस्त अल्बर्ट फ़्रोन्तरो ने किया और जब तीसरा गोल करने के लिए जब अल्बर्ट एकेले ही जा रहे थे और गोल के करीब पहुँच भी गए थे और गोल कर सकते थे लेकिन अल्बर्ट ने रोनाल्डो को बॉल पास कर दी और रोनाल्डो ने तीसरा गोल कर दिया। जब रोनाल्डो उनसे यह पूछा तो उन्होंने कहा की वो उनसे बेहतर खिलाड़ी हैं।
  • रोनाल्डो ने कभी भी पढाई नहीं की उनकी पढ़ाई से जुड़ा एक वाक्य जब वह छोटे थे और स्कूल में थे तो उन्होंने अपनी क्लास में अपने टीचर के ऊपर चेयर फेंक दी थी जिस कारण उन्हें स्कूल से ससपेंड होना पड़ा और उसके बाद वो कभी स्कूल ही नहीं गए।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो हमेशा से फुटबॉल के प्रति लगाव रहा हैं इसलिए रोनाल्डो बचपन में स्कूल से ज्यादा फील्ड में दिखते थे। बाद में स्कूल छोड़ कर उन्होंने अपना फोकस फुटबॉल पे किया जिसमे उनका सपोर्ट उनकी माँ मारिया डोलेरेस ने किया।

Conclusion

Cristiano Ronaldo Biography in Hindi में पूरी पढ़े इनके जीवन के बारे में जानकर आप जरूर inspire होंगे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक गरीब परिवार में पले बड़े और उनका यह सफर कितना कठिनाई भरा था आप भी जानकर हैरान रह जायेंगे। कहीं न कहीं आप के अंदर भी एक जज्बा आएगा इनकी तरह कुछ अलग करने का। जिन परिस्थितियों से रोनाल्डो गुजरे है यह हर तीसरे परिवार की कहानी होती हैं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो comment में जरूर बताये और साथ ही share जरूर करे ताकि आपकी तरह सभी में कुछ करने का जज्बा आ सके।  

FAQ

Q1. रोनाल्डो की पत्नी कौन हैं ?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शादी नहीं की हैं उनकी एक गर्लफ्रेंड व पार्टनर है जिनका जार्जिना रोड्रिगेज हैं इनके 4 बच्चे हैं।

Q2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो कौन हैं ?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बेहतरीन पुर्तगाल के फुटबॉल प्लेयर हैं।

Q3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फेवरेट फिल्म कौन सी हैं ?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फेवरेट फिल्म “द सिक्स्थ सैंस” हैं।

Q4. रोनाल्डो के कितने भाई बहन हैं ?

Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तीन भाई बहन हैं। ह्यूगो अवेइरो (भाई), कटिआ अवेइरो (बहन), एल्मा अवेइरो (बहन) हैं।

Q5. क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पसंदीदा फुटबॉल प्लेयर कौन हैं ?

Ans. रोनाल्डो का पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी लुईस फिगो हैं।

इन्हें भी पढ़े।

“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

“क्रिस्टियानो रोनाल्डो” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

क्रिकटर “साईं सुदर्शन” की बायोग्राफी हिन्दी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment