Who is Uk07 Rider | Uk07 Rider biography in Hindi

Uk07 Rider (अनुराग डोभाल) का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, फॅमिली, गर्लफ्रेंड | Anurag Dobhal Biography in Hindi |द यूके 07 राइडर कौन हैं (Who is Uk07 Rider) |

हेलो दोस्तों स्वागत हैं आपका Theshreyansbio.com में। आज मैं आपको बताने वाला हूँ Who is Uk07 Rider (द यूके 07 राइडर कौन हैं) ।आज मैं आपको उत्तराखंड के फेमस Youtuber “द यूके 07 राइडर” यानि कि अनुराग डोभाल के बारे में जानकारी दूँगा। इतने कम समय में अनुराग डोभाल ने जो नाम कमाया हैं वह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। द यूके 07 राइडर कहाँ के रहने वाले है उनके माता-पिता, भाई, गर्लफ्रेंड, उनकी यूट्यूब इनकम, नेटवर्थ, कितनी गाड़ियाँ हैं इनके पास, इनके शौक क्या- क्या हैं और इनका जीरो से हीरो बनने का सफर कितना सघर्ष मय रहा कहाँ तक इन्होने पढ़ाई की हैं आदि। आज अनुराग डोभाल एक फेमस Youtuber हैं और इनको कौन नहीं जनता हैं पूरा उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया और दूसरे देश में भी इनके चर्चे हैं। इन्होने जो ख्याति प्राप्त की हैं इतने कम समय में और कम उम्र में वह काबिले तारीफ हैं।

Who is Uk07 Rider

The Uk 07 Rider (अनुराग डोभाल) का जीवन परिचय – Who is Uk07 Rider Biography in Hindi

द यूके 07 राइडर एक भारतीय Youtuber, राइडर, मोटो ब्लॉगर, कंटेंट क्रिएटर और सोसिअल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो कि उत्तराखंड देहरादून के रहने वाले हैं। इनका रियल नाम अनुराग डोभाल हैं और घर में इन्हे इनके मम्मी पापा प्यार से अनु नाम से बुलाते हैं। अनुराग डोभाल ने अपना यूट्यूब चैनल 7 जुलाई 2015 में ओपन किया और अपना फर्स्ट वीडियो 01 जनवरी 2018 को अपने चैनल पे डाला। अनुराग डोभाल के पिता पेशे से एक टीचर है और माँ एक हाउस वाइफ है इनके अलावा इनके एक भाई भी हैं। इनके जीवन की महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार से है –

पूरा नाम(Full Name)अनुराग डोभाल
Famous/Nick NameThe Uk07 Rider, बाबू भैया, अनु
जन्म तिथि (Date of Birth)18 सितम्बर 1997
उम्र(Age)28 साल (2025)
राशि (Zodiac)मेष (Aries)
जन्म स्थान (Birth Place)देहरादून, उत्तराखंड
धर्म (Religion)हिन्दू (ब्राह्मण)
राष्ट्रीयता (Nationalty)इंडियन (Indian)
पिता का नाम (Father Name)जगदम्बा प्रसाद डोभाल
माता का नाम (Mother Name)मनीषा डोभाल
भाई का नाम (Brother Name)अतुल डोभाल
व्यवसाय (Profession)Youtuber
Moto Vlogger
Influencer
Bike Rider
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित (Unmarried)

The Uk07 Rider (Anurag Dobhal) की लाइफ Journey

जब अनुराग डोभाल 6 साल के थे उन्हें Brain Tumer हो गया था उस समय उनका फॅमिली बैकग्राउंड लोअर मिडिल क्लास हुआ करता था। अनुराग डोभाल के पिता एक Govt Teacher थे जो कॉलेज में पढ़ाते थे और वहाँ से उन्हें 1200 रूपये प्रति माह सैलरी मिलती थी। उस समय 1200 रुपये बहुत कम सैलरी होती थी और इतने कम सैलरी  में अनुराग का ट्रीटमेंट और घर का खर्चा और उनकी एजुकेशन का खर्चा चलाना भी संभव नहीं था। उस समय उनके घर फ्रीज आया वो भी सिर्फ इसलिए ताकि उसमें अनुराग डोभाल की दवाई रख सके। अनुराग डोभाल 6 साल से 14 साल तक केवल दवाई पर ही निर्भर थे। परिवार की Financial कंडीशन बहुत ही ख़राब थीं और जब वह स्कूल जाया करते थे तो स्कूल जाते समय उन्हें चक्कर आते थे। कभी उनकी मम्मी पापा सोचते थे कि कभी यह अपने पैरों पे खड़ा भी हो पायेगा। लेकिन किस्मत ने उसकी किस्मत कुछ और ही लिखा था 14 साल की उम्र के बाद धीरे-धीरे उनकी तबियत में सुधार आने लगा। अनुराग से जब भी कोई पूछता कि उसे क्या बनना है तो उनका जवाब हमेशा यही रहता कि उन्हें अपने पापा की तरह एक टीचर बनना है क्योंकि उनके पापा उनके लिए Role मॉडल थे। 2014 में अनुराग ने अपनी 12th कम्पलीट की। उन्हें बाइक राइडिंग का बहुत शोक था घर की कंडीशन इतनी अच्छी नहीं थी कि वो बाइक ला पाए। इसके लिए 2015 से उन्होंने टूशन पढ़ाना शुरू किया जिसके लिए उन्हें 300 रुपये फीस मिलती थी। 10 से 12 बच्चों को पढ़ाने के बाद उन्हें महीने के लगभग 3000 से 4000 रु मिले और उन्होंने अपनी पहली कमाई अपनी माँ को दी उनकी माँ बहुत खुश थी। उसके बाद उन्हें 2015 में यूट्यूब प्लेटफॉर्म के बारे में पता चला। अनुराग ने 4 साल टूशन पढ़ाने के बाद 1 लाख सेविंग करी थी और बाकी के 96 हजार उनकी मम्मी ने दिए जिससे 2018 में पहली बार उन्होंने KTM बाइक खरीदी और पहला ब्लॉग 01 जनवरी 2018 को अपने चैनल पे डाला।

The Uk07 Rider (Anurag Dobhal) की पर्सनालिटी और एजुकेशन

Personality –

हाइट (Height)5 फ़ीट 8″ (176 Cm)
भार (Weight)62 किलोग्राम
टैटूहाँ
बालों का कलरकाला
स्किन कलरगोरा

Education –

स्कूलिंगश्री गुरु राम  राय पब्लिक स्कूल देहरादून
10th Complete2012
12th Complete2014
कॉलेज (College)हेमवती नंदन यूनिवर्सिटी देहरादून
स्नातक (Graduation)B.Sc /B.ed
स्नातक (Graduation)  Complete2017
B.ed Complete2019

The Uk07 Rider (Anurag Dobhal) करियर की शुरुवात – Who is Uk07 Rider पूरी जानकारी

जब अनुराग डोभाल ने 2018 में अपने यूट्यूब करियर की शुरुवात की तब उनके चैनल पे मुश्किल से 100 से 200 view आते थे। अनुराग की लाइफ टोटली चेंज हो गयी जब वह लेह लदाख की ट्रिप पे गए वहाँ की एक वीडियो उनकी इतनी वायरल हुयी कि उस वीडियो पे 6 मिलियन व्यू आ गए और तक़रीबन 1000 डॉलर उनका Revenue बन गया। जहाँ उनका 10 डॉलर एक वीडियो पे बड़ी मुश्किल से बनता था वहाँ वह 1000 डॉलर कमा चुके थे। इस बीच वह पूरी तरह यूट्यूब पे निर्भर नहीं थे वह एक स्कूल में जॉब भी करते थे जहाँ से उन्हें 15000 रु सैलरी मिलती थी जिस से वह अपनी जरूरते पूरी करते थे। अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद उन्होंने all over उत्तराखंड B.ed एंट्रेंस दिया जिसमे उनकी 3rd रैंक आयी जिससे उनके पिता बहुत खुश हुए। उसके बाद आता है साल 2020 जिसने फिर से उनके बैकफुट पे ला कर खड़ा कर दिया उनकी स्कूल की जॉब टूशन सब कुछ छूट गया और earning जीरो हो गयी। उसके बाद अनुराग डोभाल ने अपने पापा से बात की और उनकी सलाह पर फिर से उन्होंने 10 वीडियो महीने के यूट्यूब पे डालना शुरू किया इस बीच वह अपनी कावासाकी बाइक भी ले आये जिसके लिए उनके पापा ने 5 लाख का लोन भी लिया बाकी उनकी सेविंग जो कि 4.5 लाख की थी टोटल 9 लाख में बाइक ली। अब अनुराग डोभाल का यूट्यूब चैनल से Earning होने लगी और अपने पापा को उन्होंने kia sonet कार गिफ्ट की अनुराग के मम्मी पापा बहुत खुश हुए और तब से अनुराग डोभाल ने कभी भी पीछे मुड़ के नहीं देखा। तो फाइनली आप जान चुके होंगे कि Who is Uk07 Rider अनुराग डोभाल

अनुराग डोभाल The Uk07 Rider Bike एंड Car Collection

Bike Collection –

बाइक कॉलेक्शन (Bike Collection)कीमत (Price)
KTM RC 2002.15 लाख
BMW GS 3103.67 लाख
कावासाकी (Kawasaki Z900)9.45 लाख
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)2.21 लाख
Kawasaki ZX10R16 लाख
सुजुकी हायाबूसा (Suzuki Hayabusa)20 लाख
BMW GS 125028.26 लाख
BMW S 1000 RR30 लाख
Ducati Panigale V424.8 लाख

Car Collection –

कार कॉलेक्शन (Car Collection)कीमत (Price)
किआ सेल्टोस (Kia Seltos)18 लाख (लगभग)
महिंद्रा थार (Mahindra Thar)22 लाख (लगभग)
जी टी मस्टैंग (GT Mustang)75 लाख (लगभग)
लेम्बोर्गिनी कार (Lamborghini Car)3 करोड़ (3 Crore)
Toyota Fortuner Legender55 लाख
Toyota Hilux50 लाख
Supra MK480 लाख
Ford Mustag GT80 लाख

अनुराग डोभाल (The Uk07 Rider) गर्लफ्रेंड

 

अनुराग डोभाल की गर्लफ्रेंड सव्या के सी (Savya KC) जो कि एक Moto Vlogger है और Savya Rides के नाम से इनका यूट्यूब चैनल है उनको माना जाता है और जिनसे अनुराग का Break Up हो चुका है। अनुराग डोभाल का ब्रेक अप एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने Reveal किया कि उनका ब्रेक अप एक controversy जो कि आमिर माजिद और बियर बाइकर सैमी (Beer Biker Samy) के साथ हुयी। जो अनुराग डोभाल ने The Bhai News Channel पे Reveal किया। अनुराग जब नेपाल राइड पर गए थे तब सब्या की इनसे मुलाक़ात हुयी थी और उसके बाद दोनों एक साथ राइड पे जाने लगे और प्यार हो गया। फिलहाल अभी अनुराग की कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं हैं।

अनुराग डोभाल (The Uk07 Rider) के जीवन के महत्वपूर्ण तथ्य

  • अनुराग डोभाल को 6 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर हो गया था जो कि 14 साल तक था उसके बाद धीरे-धीरे वह ठीक होने लगे। ब्रेन ट्यूमर के दौरान जब वह स्कूल जाते थे तो उन्हें चक्कर आते थे।
  • अनुराग को जब ब्रेन ट्यूमर था तब अनुराग के पिता जगदम्बा प्रसाद डोभाल एक सरकारी टीचर थे लेकिन उस समय उनकी सैलरी मात्र 1200 रु थी। बड़ी मुश्किल से अनुराग की दवाई का खर्चा निकाल पाते थे और उनके घर में फ्रीज इसलिए आया ताकि उसमे अनुराग डोभाल की दवाई रख सके।
  • अनुराग डोभाल ने जब बी.एड Entrance दिया था तब पूरे उत्तराखंड में उनकी 3rd रैंक आयी थी और उनके पिता बहुत खुश हुए थे।
  • जब अनुराग डोभाल ने अपनी पहली बाइक KTM ली थी जो 2 लाख की थी उसमे उनकी माँ ने उनको 96000 रु दिए बाइक लाने के लिए और जब दूसरी बाइक ली तब उनके पिता ने बैंक से 5 लाख का लोन लिया था।
  • अनुराग डोभाल की पहली और आखिरी गर्लफ्रेंड सब्या के सी थी। जिनका अपना यूट्यूब चैनल Savya Rides के नाम से हैं
  • अनुराग डोभाल की फैन Following काफी बढ़ी है जिसको वो Brosena नाम से बुलाते हैं।
  • अनुराग डोभाल की बहुत जल्द लेम्बोर्गिनी कार आ चुकी है जिसके लिए वह हाल ही में दुबई गए थे जहाँ वह पाकिस्तानी की फ्रेंड्स इक़रा के साथ रहे और उसके साथ उन्होंने अपना “साहिबा “ नाम से म्यूजिक वीडियो शूट किया। साहिबा म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पे 4th ट्रेंडिंग पे चल रा था।

अनुराग डोभाल (The Uk07 Rider) सोशल मीडिया हैंडल्स

ChannelNameSubscriber /Follower
यूट्यूब चैनल (Youtube Channel)The Uk07 Rider5M
Instagram IdAnurag_dobhal2M
Facebook IdAnuRag DobHal33K

अनुराग डोभाल (द यूके 07 राइडर) की नेटवर्थ (Networth)

आज अनुराग डोभाल का इनकम सोर्स Youtube Ads, Social Media Promotion, कई कंपनी के Sponsorship आदि हैं। कुछ वेबसाइट के अनुसार इनकी नेटवर्थ 2 – 3 करोड़ बताई गयी है। वैसे तो अनुराग डोभाल ने अभी तक पब्लिक के सामने अपनी नेटवर्थ नहीं बताई हैं।

यूट्यूब इनकम (Youtube Income)6 – 8 लाख
स्पॉन्सरशिप इनकम (Sponsorship Income)2 – 3 लाख
नेटवर्थ (Networth)2 – 3 करोड़

निष्कर्ष (Conclusion)

 

अनुराग डोभाल ने आज जो मुकाम हाशिल किया है वहाँ तक पहुंचने में उनका जो कठिन परिश्रम रहा है वह तारीफ करने योग्य हैं। आशा है अपने अनुराग डोभाल की पूरी बायोग्राफी पढ़ ली होगी और आप इनके जीवन परिचय से मोटीवेट हुए होंगे।आप जान चुके होंगे कि Who is The Uk07 Rider और आपको कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिला होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment में जरूर बताये कोई कमी रह गयी हो तो जरूर बताये और साथ ही Share जरूर करे ताकि आपकी तरह सभी लोगों में कुछ करने का जज्बा आ सके।

 

FAQ

Q – द यूके 07 राइडर (The Uk07 Rider) के पिता पेशे से क्या करते हैं ?
Ans – द यूके 07 राइडर (The Uk07 Rider) के पिता कॉलेज में एक टीचर के रूप में कार्यरत हैं।

Q – (Who is The Uk07 Rider) द यूके 07 राइडर कौन हैं ?
Ans – द यूके 07 राइडर एक Youtuber, moto vlogger, मीडिया Influencer, राइडर हैं।

 Q – द यूके 07 राइडर (The Uk07 Rider) को किस उम्र में ब्रेन ट्यूमर हुआ ?
Ans – द यूके 07 राइडर (The Uk07 Rider) को 6 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर हुआ था जो 14 साल की उम्र था।

Q – द यूके 07 राइडर (The Uk07 Rider) की फर्स्ट एंड लास्ट गर्लफ्रेंड कौन थी ?
Ans – द यूके 07 राइडर (The Uk07 Rider) की फर्स्ट एंड लास्ट गर्लफ्रेंड Savya KC थी। जिनका अपना यूट्यूब चैनल हैं।

Q – द यूके 07 राइडर (The Uk07 Rider) ने अपनी माँ को कितने रु का हार गिफ्ट किया था ?
Ans – अनुराग डोभाल ने अपनी माँ को 1 लाख रु का सोने (Gold) की चैन गिफ्ट की।

इन्हें भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

 

Leave a Comment