नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | नीरज चोपड़ा कौन है (Who is Neeraj Chopra) | Neeraj Chopra Biography in Hindi नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक्स प्रदर्शन (Neeraj Chopra in Paris Olympics) |

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography in Hindi), नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक्स प्रदर्शन (Neeraj Chopra in Paris Olympics), उम्र, जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, फॅमिली, पत्नी, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली और उनके जीवन की सम्पूर्ण जानकारी |

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में भारत के मशहूर जैवलिन थ्रोअर और इंडियन आर्मी के जवान नीरज चोपड़ा के बारे में जानेंगे और क्यों इनको इतना फेम मिला । कैसे इन्होने अपनी काबिलियत के दम पर पहले तो एक एथेलेटिक और बाद में इंडियन आर्मी में एक जवान के रूप में और फिर भारत के लोगों के बीच अपनी जगह बनाई। नीरज चोपड़ा को कितने मैडल और सम्मान से सम्मानित किया गया है । नीरज चोपड़ा कौन है (Who is Neeraj Chopra), नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ (Neeraj Chopra Networth) , उनकी गर्लफ्रेंड, नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक्स प्रदर्शन (Neeraj Chopra in Paris Olympics), फैमिली आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। नीरज चोपड़ा को लोग उनके सौम्य और सरल व्यक्तित्व के लिए जानते है और आज की जनरेशन के जवान लड़के और लड़कियों में उनको काफी पसंद किया जाता है। नीरज चोपड़ा को लोग कब से जानने लगे आदि सभी इस लेख में हम जानेंगे । तो दोस्तों आज के इस लेख में हम नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography in Hindi), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में तो जानेंगे तो आइये जानते है।

Table of Contents

Neeraj Chopra Biography in Hindi

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra Biography in Hindi)

नीरज चोपड़ा का जन्म हरियाणा राज्य के शहर पानीपत के खांद्रा गांव में एक किसान परिवार में हुआ । नीरज चोपड़ा के परिवार में उनके पिता सतीश कुमार और उनकी माँ सरोज देवी के अलावा उनकी दो छोटी बहनें भी रहते है। नीरज चोपड़ा के पिता एक किसान थे और माँ एक गृहणी और उनके परिवार का खर्चा उनके पिता खेती से कमाया करते थे बल्कि यूँ कहें कि उनकी कमाई खेती पर निर्भर थी। अगर फसल अच्छी होती है तो अच्छे दाम मिल जाते थे और ख़राब होती थी तो दाम भी कम मिलते थे।

पूरा नाम (Full Name)   नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)
उपनाम (Nick Name)नीरज (Neeraj)
जन्मतिथि (Date of Birth)24 दिसम्बर 1997
जन्म स्थान (Birth Place)खांद्रा, हरियाणा, भारत
उम्र (Age)27 साल (2024)
पेशा (Profession)जैवलिन थ्रोअर (Athlete), जवान (Soldier)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
होमटाउन (Home Town)खांद्रा, हरियाणा, भारत
लम्बाई (Height)           5 फिट 11 इंच
वजन (Weight)72 किग्रा०

नीरज चोपड़ा की पारिवारिक जानकारी (Neeraj Chopra Family Information)

नीरज चोपड़ा की फॅमिली में माँ – पिता के अलावा उनकी दो बहनें भी है। नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार एक किसान है जो खेती करके अपना जीवन का गुजारा करते थे और उनकी माँ एक गृहणी है। नीरज चोपड़ा के परिवार का जिम्मा और उनकी दो बहनों और नीरज चोपड़ा की पढ़ाई का खर्चा भी उनके पिता के कंधों पर था जिसे वह खेती से कमाई करके पूरा करते थे।

पिता का नाम (Father Name)सतीश कुमार (Satish Kumar)
माता का नाम (Mother Name)सरोज देवी (Saroj Devi)
दादा का नाम (GrandFather Name)Unknown
दादी का नाम (Grandmother Name)Unknown
भाई का नाम (Brother Name)None
बहन का नाम (Sister Name)     Unknown
पत्नी का नाम (Wife Name)Unmarried
गर्लफ्रेंड (Girlfriends)   Unknown
शिक्षा (Education)       स्नातक Graduate
भारतीय सेना (Indian Army)राजपूताना राइफल (JCO)
सेवा संख्या (Army No.)JC-471869A

नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Neeraj Chopra Education)

नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा “बीवीएन पब्लिक स्कूल हरियाणा” से पूरी की और उसके बाद नीरज चोपड़ा का स्नातक “दयानन्द ऐंग्लो वैदिक कॉलेज, चण्डीगढ़” से हुआ और इसी दौरान उन्होंने “लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर” से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की पढ़ाई भी कर रहे थे। नीरज चोपड़ा ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दक्षिण एशियाई खेलो में भाग लिया और मैदान में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय सेना ने उन्हें राजपूताना राइफल में जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) के तहत नायब सूबेदार के पद पर नियुक्ति की पेशकश की जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और सेना में शामिल हो गए।

कक्षा दसवीं (10th)        बीवीएन पब्लिक स्कूल हरियाणा
कक्षा बारहवीं (12th)      बीवीएन पब्लिक स्कूल हरियाणा
स्नातक (Graduation)   दयानन्द ऐंग्लो वैदिक कॉलेज, चण्डीगढ़
बैचलर ऑफ़ आर्ट्सलवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर

नीरज चोपड़ा करियर (Neeraj Chopra Career)

नीरज चोपड़ा एक एथलीट है जो कि ट्रैक एंड फील्ड के भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) के खिलाड़ी है और उनमें यह प्रतिभा मात्र 11 साल की उम्र में आयी जब वह पानीपत के स्टेडियम में एक भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) खिलाड़ी को भाला फेंकते हुए देखते है जिनका नाम जय चौधरी था और वह उस समय हरियाणा के लिए खेलते थे। नीरज चोपड़ा ने उन्हें अपना कोच बना लिया और एक साल उनके संरक्षण में जेवलिन थ्रो के गुर सीखे। इस प्रकार नीरज चोपड़ा ने अपनी शुरुवात की और 2016 के बाद वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते गए। वर्ष 2016 में दक्षिण एशियाई खेल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने गोल्ड मैडल जीता तब उनकी प्रतिभा को देखकर राजपूताना राइफल्स ने उन्हें इंडियन आर्मी में JCO का पद प्रस्तावित किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

नीरज चोपड़ा के पदक सूची (Neeraj Chopra Medal List)

प्रतिस्पर्धा (Event)दिनाँक (Date)स्थान (Place)थ्रो दूरी (Distance)मैडल (Medal)
साऊथ एशियन गेम   फ़रवरी 2016गुवाहाटी, इंडिया82.23 मीटरगोल्ड
आई ए ए एफ़ वर्ड U20 चैंपियनशिप्सजुलाई 2016Bydgoszcz, पोलैंड86.48 मीटरगोल्ड
एशियन एथेलेटिक चैम्पियनशिप्सजुलाई 2017भुवनेश्वर, इंडिया85.23 मीटरगोल्ड
कॉमन वेल्थ गेम्सअप्रैल 2018गोल्ड कोस्ट, Queensland ऑस्ट्रेलिया86.47 मीटरगोल्ड
एशियन गेम्सअगस्त 2018जकार्ता88.06 मीटरगोल्ड
ओलंपिक्स गेम्सअगस्त 2021टोक्यो87.58 मीटरगोल्ड
वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिपजुलाई 2022यूजीने ओरेगॉन (Eugene Oregon)88.13 मीटरसिल्वर
डायमंड लीग फाइनलसितम्बर 2022जुरिच (Zurich)88.44 मीटरप्रथम स्थान
(1St Place)
वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैम्पियंसअगस्त 2023बुडापेस्ट (Budapest)88.17 मीटरगोल्ड
डायमंड लीग फाइनलसितम्बर 2023यूजीने ओरेगॉन (Eugene Oregon)83.80 मीटरदूसरा स्थान
(2St Place)
एशियन गेम्सअक्टूबर 2023हैंगज़ोउ (Hangzhou)88.88 मीटरगोल्ड
ओलंपिक्स गेम्सअगस्त 2024पेरिस (Paris)89.00 मीटरसिल्वर

नीरज चोपड़ा के पुरुस्कार और सम्मान (Neeraj Chopra Awards)

अवार्ड्स (Awards)वर्ष (Year)
अर्जुन अवार्ड्स2018
विशिष्ट सेवा मैडल (गणतंत्र दिवस ऑनर)2020
मेजर ध्यानचन्द अवार्ड्स2021
टाइम्स ऑफ़ इंडिया स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर (TOISA)2021
परम विशिष्ट सेवा मैडल (गणतंत्र दिवस ऑनर)2022
पद्मश्री अवार्ड्स (गणतंत्र दिवस ऑनर) 20222022

नीरज चोपड़ा के मीडिया हैंडल्स (Neeraj Chopra Media Handles)

Social Media Accounts         Account NameSubscriber/Follower
फेसबुक (Facebook)    Neeraj Chopra1.0 M
इंस्टाग्राम (Instagram)              Neeraj Chopra9.8 M
यूट्यूब चैनल (Youtube)Neeraj Chopra274 K
टवीटर (Twitter)Neeraj Chopra1.0 M

नीरज चोपड़ा के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Neeraj Chopra Life)

नीरज चोपड़ा एक रोड़ समुदाय से सबंध रखते है जो कि हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में पायी जाने वाली क्षत्रिय जनजाति है।

नीरज चोपड़ा ने वर्ष 2020 में ओलंपिक्स गेम में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया क्योंकि अभिनव बिंद्रा के बाद किसी विश्व चैंपियनशिप के एथेलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले वह दूसरे भारतीय है।

नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ (Neeraj Chopra Networth)

दोस्तों आज इस ब्लॉग में हमनें जाना “Neeraj Chopra Biography in Hindi” में और उन्होंने कितना स्ट्रगल अपने जीवन में अभी तक किया मोटापे से वजन कम करने से लेकर एक जैवलिन थ्रो (भाला फैंक) खिलाड़ी बनने तक और आगे कितना स्ट्रगल उन्हें और करना होगा इसे कोई भी नहीं बता सकता। दोस्तों नीरज चोपड़ा जी की कमाई उनकी इंडियन आर्मी JCO की सैलरी और एक खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट और स्पॉन्सर आदि से होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 4.5 मिलियन डॉलर है। इस प्रकार नीरज चोपड़ा जी की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ भारतीय रुपये है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में हमने नीरज चोपड़ा के बारे में जाना जो कि भारतीय सेना के जवान और एक जैवलिन थ्रो (भाला फैंक) खिलाड़ी है और आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको “Neeraj Chopra Biography in Hindi” में बताई। दोस्तों कितना स्ट्रगल नीरज चोपड़ा ने अपने जीवन में किया कैसे एक जवान से एक जैवलिन थ्रो (भाला फैंक) खिलाड़ी के रूप में उन्हें ख्याति मिली यह आप लोगो से छुपा नहीं और इसी कठिन परिश्रम से आज उन्होंने यह मुकाम हाशिल किया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद। बाकि दोस्तों अगली बायोग्राफी आप किसके बारे में जानना चाहते है कमेंट में जरूर बताये।

FAQ

Q. नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में कौन सा मैडल जीता ?

Ans. नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में सिल्वर मैडल अपने नाम किया। पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97 मीटर) पहले स्थान पर और उनके बाद नीरज चोपड़ा (89.45 मीटर) के साथ दूसरे स्थान पर रहे ।

Q. नीरज चोपड़ा कौन है (Who is Neeraj Chopra) ?

Ans. नीरज चोपड़ा एक भारतीय सैनिक और एक जैवलिन थ्रो (भाला फैंक) खिलाड़ी है जो हरियाणा के पानीपत के खांद्रा गांव के रहने वाले है।

Q. नीरज चोपड़ा के पिता का नाम क्या है ?

Ans. नीरज चोपड़ा के पिता का नाम श्री सतीश कुमार है और माँ का नाम सरोज देवी है।

Q. नीरज चोपड़ा का जन्म कब हुआ ?

Ans. नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसम्बर 1997 को हुआ ।

Q. नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ कितनी है (Neeraj Chopra Networth) ? 

Ans. नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ भारतीय रुपये में लगभग 37 करोड़ रुपये हैं जो कि 4.5 मिलियन डॉलर होते है ।

इन्हें भी पढ़े।

“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

कर्नल अजय कोठियाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

“क्रिस्टियानो रोनाल्डो” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment