फ्लाइंग बीस्ट का जीवन परिचय (Flying Beast Biography in Hindi), फ्लाइंग बीस्ट यानि कि गौरव तनेजा पायलट से बॉडी बिल्डिंग और एक यूट्यूबर तक का सफर (Who is Flying Beast), उम्र, जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, फॅमिली, पत्नी, बच्चे, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली और उनके जीवन की सम्पूर्ण जानकारी |
दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में भारत के मशहूर पायलट, यूट्यूबर, बॉडी बिल्डर फ्लाइंग बीस्ट के बारे में जानेंगे और क्यों इनको इतना फेम मिला । कैसे इन्होने अपनी काबिलियत के दम पर पहले तो एक बॉडी बिल्डर और बाद में एक यूट्यूबर के रूप में भारत में लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। फ्लाइंग बीस्ट का नाम एक पायलट के रूप में भी जाना जाता है । फ्लाइंग बीस्ट कौन है (Who is Flying Beast), गौरव तनेजा की नेटवर्थ (Gaurav Taneja Networth), उनकी गर्लफ्रेंड, फैमिली, जॉब, बच्चे आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। फ्लाइंग बीस्ट को लोग उनके सौम्य और सरल व्यक्तित्व के लिए जानते है और आज की जनरेशन के जवान लड़के और लड़कियों में उनकी बॉडी बिल्डिंग को काफी पसंद किया जाता है। गौरव तनेजा को लोग कब से जानने लगे आदि सभी इस लेख में हम जानेंगे । तो दोस्तों आज के इस लेख में हम फ्लाइंग बीस्ट का जीवन परिचय (Flying Beast Biography in Hindi), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में तो जानेंगे तो आइये जानते है।
फ्लाइंग बीस्ट का जीवन परिचय (Flying Beast Biography in Hindi)
गौरव तनेजा का जन्म उत्तरप्रदेश राज्य के शहर कानपुर में एक एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ । गौरव तनेजा के परिवार में माँ पिता और पत्नी के आलावा उनकी दो बेटियाँ और एक बहन भी है। उनके पिता बैंक ऑफ़ बड़ोदा में अधिकारी के पद पर थे और माँ एक अध्यापिका के रूप में कार्यरत थी।
पूरा नाम (Full Name) | गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) |
उपनाम (Nick Name) | फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) |
जन्मतिथि (Date of Birth) | 09 जुलाई 1986 |
जन्म स्थान (Birth Place) | कानपुर, उत्तरप्रदेश, भारत |
उम्र (Age) | 38 साल (2024) |
पेशा (Profession) | यूट्यूबर, पायलट, बॉडीबिल्डर |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय (Indian) |
धर्म (Religion) | हिन्दू (Hindu) |
होमटाउन (Home Town) | कानपुर, उत्तरप्रदेश, भारत |
लम्बाई (Height) | 5 फिट 7 इंच |
वजन (Weight) | 90 किग्रा० |
गौरव तनेजा की पारिवारिक जानकारी (Gaurav Taneja Family Information)
गौरव तनेजा के परिवार में उनके पिता योगेन्द्र कुमार तनेजा और उनकी माँ भारती तनेजा और उनकी पत्नी रितु तनेजा और दो बेटियाँ राशि और पिहू के अलावा उनकी एक बहन भी है जिनका नाम स्वाति तनेजा है। गौरव तनेजा के पिता बैंक में अधिकारी थे और माँ एक टीचर और उनके परिवार का खर्चा उनके पिता अपनी बैंक की जॉब से कमाया करते थे बल्कि यूँ कहें कि उनकी कमाई बैंक की सैलरी पर निर्भर थी।
पिता का नाम (Father Name) | योगेन्द्र कुमार तनेजा (Yogendra Kumar Taneja) |
माता का नाम (Mother Name) | भारती तनेजा (Bharti Taneja) |
दादा का नाम (GrandFather Name) | Unknown |
दादी का नाम (Grandmother Name) | Unknown |
भाई का नाम (Brother Name) | Unknown |
बहन का नाम (Sister Name) | स्वाति तनेजा (Swati Taneja) |
पत्नी का नाम (Wife Name) | रितु तनेजा (Ritu Taneja) |
गर्लफ्रेंड (Girlfriends) | Unknown |
बेटियाँ (Daughter) | राशि तनेजा (Rashi Taneja) पिहू तनेजा (Pihu Taneja) |
शिक्षा (Education) | स्नातक (B.Tech) |
फ्लाइंग बीस्ट की शिक्षा (Flying Beast Education)
फ्लाइंग बीस्ट ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा “जवाहर नवोदय विद्यालय, गाज़ीपुर” से पूरी की और उसके बाद गौरव तनेजा ने IIT JEE करने का मन बनाया जिसके लिए उन्होंने एक साल तयारी की और अपने पहले ही अटेम्पट में 1834 रैंक लेकर आई आई टी खड़गपुर में बी टेक सिविल इंजीनियरिंग में एडमिशन मिल गया। गौरव तनेजा का मानना था कि अगर एडमिशन मिले तो अच्छे कॉलेज में मिले जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की। फ्लाइंग बीस्ट यानि कि गौरव तनेजा को अपनी बी टेक के दौरान जिम और बॉडी बिल्डिंग का भी शौक चढ़ा। जिसके बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की ओर ध्यान दिया और इसके बाद उन्होंने बॉडी मस्सल टीवी नाम से यूट्यूब चैनल ओपन किया और उसपे वीडियो डालने लगे।
कक्षा दसवीं (10th) | जवाहर नवोदय विद्यालय, गाज़ीपुर |
कक्षा बारहवीं (12th) | जवाहर नवोदय विद्यालय, गाज़ीपुर |
स्नातक (Graduation) (B.Tech) | आई आई टी खड़गपुर |
फ्लाइंग बीस्ट का करियर (Flying Beast Career)
फ्लाइंग बीस्ट यानि कि गौरव तनेजा के करियर की शुरुवात तब हुयी थी जब उन्होंने 2008 में अपनी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने और 2009 में एविएशन का कोर्स पूरा करने के बाद अल्फ़ा एविएशन कंपनी में एक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर के रूप में ज्वाइन किया और कुछ समय बाद वहाँ से रिजाइन भी कर दिया। 2010 में गौरव तनेजा ने फ़ुजैरो एविएशन कम्पनी में फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बनके ज्वाइन किया और वहाँ काम करने लगे और 2011 में गौरव तनेजा इंडिगो एयरलाइन्स में कैप्टेन के रूप में ज्वाइन किया जो उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी। एविएशन के साथ -साथ गौरव तनेजा को बॉडी बिल्डिंग का शौक भी था और कॉलेज के समय से वह बॉडी बिल्डिंग भी किया करते थे। फ्लाइंग बीस्ट अपनी बॉडी बिल्डिंग की वीडियो बनाकर फेसबुक पे भी डाला करते थे और जिसके बाद उन्हें उनके फ्रेंड ने सलाह दी कि उन्हें अपना यूट्यूब चैनल बनाकर यह वीडियो वहाँ डालनी चाहिए।
फ्लाइंग बीस्ट के यूट्यूब चैनल की शुरुवात (Flying Beast Youtube Channel Launched)
गौरव तनेजा ने बॉडी बिल्डिंग के काफी शौक़ीन थे जिससे उन्होंने 2016 में अपने पहले यूट्यूब चैनल की शुरुवात की और इस चैनल का नाम “फिट मस्सल टीवी” रखा। इस चैनल पर फ्लाइंग बीस्ट अपनी बॉडी बिल्डिंग की वीडियो और लोगो को फिटनेस की विडिओ पोस्ट किया करते थे जो लोगो को पसंद भी आती थी इसके बाद इस चैनल पर उन्होंने अपने कुछ व्लॉग वीडियो भी बनाकर डाले जो कि इस चैनल की लिए अलग था जिसके लिए गौरव तनेजा ने 2017 में व्लॉगिंग चैनल बनाया और इस चैनल का नाम “Flying Beast” रखा। इस चैनल पर वह अपने डेली लाइफ स्टाइल व्लॉग डालते थे जिसमे वह अपनी पूरी फैमली के साथ व्लॉग में दिखने लगे। इसके बाद 2020 में फ्लाइंग बीस्ट ने अपनी बेटी के नाम पर तीसरा यूट्यूब चैनल खोला जिसका नाम उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर रखा “रशभरी के पापा” गौरव तनेजा का व्लॉगिंग और एविएशन की जॉब दोनों को मैनेज करना काफी मुश्किल था।
यूट्यूब चैनल का नाम (Name) | यूट्यूब चैनल की शुरुवात (Launched) | सब्सक्राइबर (Subscribers) |
फिट मस्सल टीवी (Fit Muscle TV) | 30 November 2016 | 2.11 M |
फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) | 01 December 2017 | 9.25 M |
रशभरी के पापा (Rasbhari Ke Papa) | 08 July 2020 | 1.25 M |
फ्लाइंग बीस्ट के मीडिया हैंडल्स (Flying Beast Media Handles)
Social Media Accounts | Account Name | Subscriber/Follower |
फेसबुक (Facebook) | Flying Beast | 560K |
इंस्टाग्राम (Instagram) | taneja.gaurav | 3.6 M |
यूट्यूब चैनल (Youtube) | Fit Muscle TV Flying Beast Rasbhari Ke Papa | 2.11 M 9.25 M 1.25 M |
टवीटर (Twitter) |
फ्लाइंग बीस्ट के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Flying Beast Life)
एक बार गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी तनेजा का एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया जिसमे वह अकेले ही प्रेमानन्द जी महाराज के दरबार में रोते हुए पहुँची और कहती है कि मैंने अपने पति से प्रेम किया लेकिन उन्होंने मुझे धोका दिया और मैं अपनी दो बेटियों की परवरिश अपनी नौकरी से कर रही हूँ इस वीडियो से वह फॉलोवर्स में चर्चे का विषय बन गयी।
गौरव तनेजा को जुलाई 2022 में नॉएडा, उत्तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया उनपर आरोप था कि उन्होंने अपना बर्थडे मनाने के लिए मेट्रो स्टेशन पर भीड़ इकठ्ठा किया जिससे मेट्रो स्टेशन पर भगदड़ वाली स्थिति बन गयी।
2019 में गौरव तनेजा और रितु तनेजा को अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक ओबामा से मिलने का मौका भी मिला।
गौरव तनेजा जब एयर एशिया में जॉब किया करते थे तब उन्होंने कई बार एयर एशिया के खिलाफ आवाज भी उठाई और उनका कहना था कि एयर एशिया यात्रियों की और एयर एशिया के स्टाफ की सुरक्षा को नजरअंदाज करती है जिसके लिए उन्हें एयर एशिया से निलंबित कर दिया गया।
गौरव तनेजा की शादी रितु राठी से वर्ष 2016 में हुयी और वह दोनों एक साथ काम किया करते थे। रितु राठी तनेजा से गौरव तनेजा की दो बेटियाँ है जिनका नाम राशि (कियरा तनेजा) और पीहू है।
फ्लाइंग बीस्ट की नेटवर्थ (Flying Beast Networth)
दोस्तों आज इस ब्लॉग में हमनें जाना “Flying Beast Biography in Hindi” में और उनके स्ट्रगल के बारे में हमने जाना। गौरव तनेजा की सिविल इंजीनियरिंग से लेकर और एक पायलट और एक यूट्यूबर बनने तक उन्होंने कितना स्ट्रगल किया है इसे कोई भी नहीं बता सकता। दोस्तों फ्लाइंग बीस्ट की कमाई उनकी ब्रांड इंडोर्समेंट, यूट्यूब, और स्पॉन्सर आदि से होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 400 मिलियन डॉलर है। इस प्रकार गौरव तनेजा की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ से अधिक भारतीय रुपये है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस लेख में हमने फ्लाइंग बीस्ट के बारे में जाना जो कि भारतीय यूट्यूबर और एक पायलट भी है और आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको “Flying Beast Biography in Hindi” में बताई। दोस्तों कितना स्ट्रगल गौरव तनेजा ने अपने जीवन में किया कैसे एक इंजीनियर से पायलट और एक यूट्यूबर के रूप में उन्हें ख्याति मिली यह आप लोगो से छुपा नहीं और इसी कठिन परिश्रम से आज उन्होंने यह मुकाम हाशिल किया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद। बाकि दोस्तों अगली बायोग्राफी आप किसके बारे में जानना चाहते है कमेंट में जरूर बताये।
FAQ
Q. फ्लाइंग बीस्ट की योग्यता क्या है ?
Ans. फ्लाइंग बीस्ट ने आई आई खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की है और वह एक बॉडी बिल्डर भी हैं।
Q. फ्लाइंग बीस्ट कौन है (Who is Flying Beast) ?
Ans. फ्लाइंग बीस्ट एक भारतीय यूट्यूबर पायलट और एक बॉडी बिल्डर है और कानपुर, उत्तरप्रदेश, भारत के रहने वाले है।
Q. फ्लाइंग बीस्ट के पिता का नाम क्या है ?
Ans. फ्लाइंग बीस्ट के पिता का नाम श्री योगेन्द्र कुमार तनेजा और उनकी माँ का नाम भारती तनेजा है।
Q. फ्लाइंग बीस्ट का जन्म कब हुआ ?
Ans. फ्लाइंग बीस्ट का जन्म 09 जुलाई 1986 को हुआ ।
Q. फ्लाइंग बीस्ट की नेटवर्थ कितनी है (Flying Beast Networth) ?
Ans. फ्लाइंग बीस्ट की नेटवर्थ भारतीय रुपये में लगभग 40 करोड़ रुपये हैं जो कि 400 मिलियन डॉलर होते है ।
इन्हें भी पढ़े।
“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
कर्नल अजय कोठियाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“क्रिस्टियानो रोनाल्डो” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।