गेमर फ्लीट का जीवन परिचय (Gamerfleet Biography), उम्र, फॅमिली, भाई बहन, गर्लफ्रेंड, पत्नी, बच्चे, नेटवर्थ, शिक्षा और “Who is Gamerfleet” |
हेलो दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। दोस्तों आज मैं आपके लिए एक पहाड़ी यूट्यूबर की बायोग्राफी ले के आया हूँ जिसे पढ़कर आपको काफी मोटिवेशन मिलेगा। अंशु बिष्ट यानि कि “गेमर फ्लीट” ने अपने जीवन में कितना संघर्ष (Strugle) किया आप लोग इससे अभी अनभिज्ञ होंगें और गेमर फ्लीट को कौन नहीं जानता है। अपने गेमिंग स्किल से सभी का दिल जीतने वाले अंशु बिष्ट के बारे में आपको जानकारी देने वाला हूँ। तो दोस्तों इस ब्लॉग में हम जानेंगे Who is Gamerfleet, उनका जीवन परिचय, उम्र, फॅमिली, भाई बहन, गर्लफ्रेंड, पत्नी, बच्चे, शिक्षा और उनकी नेटवर्थ कितनी है और आसान भाषा में समझें तो Gamerfleet Biography in Hindi में जानेंगे। गेमर फ्लीट का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ और उनके जीवन के शुरुवात में उनका लालन पालन उनके पिता ने अपने यहाँ गाड़ी में कन्डक्टर की नौकरी से किया करते थे जिससे उनकी 5000 से 8000 माह की कमाई होती थी। उनके जीवन के इसी उतार चढ़ाव के विषय में हम इस ब्लॉग में जानेंगे।
गेमर फ्लीट का जीवन परिचय (Gamerfleet Biography in Hindi)
गेमर फ्लीट का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में उत्तराखण्ड राज्य के जिला नैनीताल के शहर हल्द्वानी में हुआ। उनके पिता एक स्कूल बस में कंडक्टर का काम किया करते थे जिससे वह अपने घर का खर्चा चलाते थे, उनकी माँ एक गृहणी है और बाकि उनकी पढ़ाई और बहन की पढ़ाई लिखाई और अन्य खर्चो के लिए उनके पिता बस कंडक्टर पर निर्भर थे। गेमर फ्लीट यानि कि अंशु बिष्ट ने अपना गेमिंग पीसी खरीदने के लिए टूशन क्लास भी चलायी है और जिसके बाद वह अपना गेमिंग पीसी ले पाए। गेमिंग पीसी खरीदने के बाद उन्होंने गेमिंग में ऐसा मुकाम हासिल किया कि उन्होंने उसे अपना करियर ही बना दिया।
पूरा नाम (Full Name) | गेमर फ्लीट (Gamerfleet) |
वास्तविक नाम (Real Name) | अंशु बिष्ट (Anshu Bisht) |
उपनाम (Nick Name) | अंशु (Anshu) |
जन्म (Date of Birth) | 25-Feb-1999 |
जन्म स्थान (Birth Place) | हल्द्वानी, उत्तराखण्ड |
उम्र (Age) | 25 साल (25 Year) |
पेशा (Profession) | यूट्यूबर, गेमर, सोसियल मीडिया इन्फ्लुएंसर |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय (Indian) |
धर्म (Religion) | हिन्दू (Hindu) |
होमटाउन (Home Town) | हल्द्वानी, उत्तराखण्ड |
लम्बाई (Height) | 5’ 10’’ (178 Cm) |
वजन (Weight) | 65 Kg |
पसंदीदा खाना (Food) | राजमा चावल, गाजर का हलवा, पिज़्जा |
शौक (Hobbies) | फिल्में देखना और वेब स्टोरीज (watching Movie and Web Stories), नाचना (Dancing) |
शिक्षा (Education) | स्नातक (Graduation) |
गेमर फ्लीट की पारिवारिक जानकारी (Gamerfleet Family Information)
गेमर फ्लीट के पिता का नाम राज बिष्ट है जो कि स्कूल बस में कंडक्टर का काम करके अपने घर का खर्चा चलाया करते थे और उनकी माँ एक गृहणी है। माता पिता के अलावा उनकी एक बहन भी है जिनका नाम किरन बिष्ट है और वह एक फैशन व्लॉगर है। अंशु बिष्ट के चाचा -चाची भी है लेकिन सभी अलग – अलग रहते है। गेमर फ्लीट की सफलता के बाद उनके पिता अब एक बिज़नेस मैन है और आज उनके घर का खर्चा आसानी से चल जाता है।
पिता का नाम (Father Name) | राज सिंह बिष्ट (Raj Singh Bisht) |
माता का नाम (Mother Name) | Unknown |
दादा का नाम (GrandFather Name) | Unknown |
दादी का नाम (Grandmother Name) | Unknown |
पत्नी का नाम (Wife Name) | Unknown |
बेटे का नाम (Son Name) | Unknown |
भाई का नाम (Brother Name) | Unknown |
बहन का नाम (Sister Name) | किरन बिष्ट (Kiran Bisht) |
गर्लफ्रेंड (Girlfriends) | Unknown |
गेमर फ्लीट की शिक्षा (Gamerfleet Education)
गेमर फ्लीट यानि कि अंशु बिष्ट की कहानी शुरू होती है 6वी क्लास की एक स्टोरी से जिसमें अंशु बिष्ट और उसके क्लास मेट एक ट्रिप पर गए होते है जिसमें दो टीचर और बस ड्राइवर और कंडक्टर के रूप में अंशु के पिता भी थे। अंशु बिष्ट बचपन से ही बहुत शरारती बच्चे थे आये दिन स्कूल से उनकी शिकायत घर पर आयी होती थी। इस ट्रिप में एक जगह जब बस रूकती है और टीचर कुछ पेटीस लाते है सभी बच्चे एक -एक पेटीस लेकर खाते है और अंशु बिष्ट भी एक पेटीस उठाकर खा लेता है और अंत में एक बच्चा रह जाता है जिसे पेटीस नहीं मिलती है और सभी अंशु बिष्ट को ही समझते है कि अंशु बिष्ट ने दो पेटीस खा ली। तब उसे बहुत सुनने को मिलता है कि एक तो फ्री में आया है और ऊपर से दूसरे की पेटीस भी खा ली। यह सब उनके पिता भी सुन रहे होते है तब उनके पिता दूसरा पैकेट पेटीस का लाते है उस दिन अंशु बिष्ट बहुत एम्बेरीसिंग फील करते है जिसके बाद वह कभी ट्रिप पर नहीं गए और स्कूल में भी उन्होंने अपने लिमिटेड फ्रेंड्स बनाये हुए थे और वह ज्यादातर वह चुपचाप रहने लगे। गेमर फ्लीट की प्राइमरी कक्षा की पढ़ाई अपने ही पिता के स्कूल में जहाँ उनके पिता बस में कंडक्टर की जॉब करते थे उसी विद्यालय से हुयी और उसके बाद आठवीं की कक्षा में ही गेमिंग में उनकी रूचि आ गयी थी लेकिन उनकी पिता की सैलरी इतनी नहीं थी कि वह उनके लिए गेमिंग पीसी ले सके। उन्होंने अपने स्नातक की पढ़ाई ग्रेजुएशन इन एनीमेशन इंटरेक्टिव टेक्नोलॉजी वीडियो ग्राफ़िक्स एंड स्पेशल इफेक्ट्स से पूर्ण की।
कक्षा दसवीं (10th) | Unknown |
कक्षा बारहवीं (12th) | Unknown |
स्नातक (Graduation) | Gyanarthi Media College of Mass Communication & Animation |
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
गेमर फ्लीट का करियर (Gamerfleet Career)
गेमर फ्लीट की गेमिंग में उनकी रूचि आठवीं की कक्षा में ही आ गयी थी लेकिन उनकी पिता की सैलरी इतनी नहीं थी कि वह उनके लिए गेमिंग पीसी ले सके।
गेमर फ्लीट चैनल की शुरुवात 2016 से होती है जब जिओ मार्केट में नया आया था जिसमें जिओ फ्री इंटरनेट सुविधा दे रहा था और उन्होंने भी जिओ की सिम लेकर फ्री इंटरनेट से यूट्यूब देखने लगे वह पुरे दिन यूट्यूब देखते थे तब उन्हें क्यूटी पाई (Cutie Pi) का चैनल मिला और वह सोचते थे कि क्या गेमिंग वीडियो को इंडिया में भी बना रहे है तब उन्हें हेमन्त तितयाल जी का चैनल मिलता है और वह देखते है कि वह क्या मस्त काम कर रहे है। तब अंशु बिष्ट भी उनकी तरह करना चाहते थे लेकिन तब उनके पास पेंटियम 4 पीसी था जो उनके पिता जी ने उन्हें 9 वी कक्षा में दिलवाया था लेकिन इसमें गेम चलता ही नहीं था। वह सर्च करते थे कि कैसे करें जिसमें गेम चल जाय लेकिन उनको पता चल चुका था कि उनके पीसी लेने के लिए पैसे चाहिए और 12th के बाद उन्होंने कभी अपने घर से पैसे नहीं लिए तब उन्होंने एक कोचिंग क्लास में पढ़ाना शुरू किया और कुछ टूशन भी जिसमें वह सुबह 8 बजे से श्याम को 5:30 PM तक कोचिंग में पढ़ाते थे और 5:30 PM के बाद 8 बजे तक टूशन पढ़ाते थे। इस प्रकार तीन महीने काम करने के बाद लगभग 9000 रूपए का उन्होंने एक पीसी लिया जो कि आई 34150टी 750टीआई सेकंड था। अंशु बिष्ट चाहते थे कि वह अपना यूट्यूब चैनल अपने बर्थडे 25 फ़रवरी को शुरू करें लेकिन उन्होंने अपने चैनल पर 4 फ़रवरी को ही अपनी पहली वीडियो अपलोड कर दी।न्होंने 11 जून 2018 को Pubg गेम में कस्टम रूम खेलने लगे जो उनके दोस्त देव ने उन्हें दिए थे। इस दौरान उनके सब्सक्राइबर भी बढ़ गए और साथ ही वॉच टाइम भी बढ़ गया और चैनल मोनेटाइज हो गया। अंशु बिष्ट ने अपनी फॅमिली के दबाव के कारण जॉब भी शुरू की जिसमें उन्हें 8000 रु सैलरी मिलती थी और 7 महीने बाद यह जॉब छोड़ दी और बाद में वह जॉब के लिए दिल्ली चले गए जहाँ पर उन्हें 16000 रु महीना डिजिटल मार्केटिंग की जॉब मिल गयी थी। लेकिन दिल्ली जैसे शहर में उन्हें सर्वाइव करना मुश्किल हो गया और वह पैदल रूम से 4 किलोमी जाते थे जिससे एक दिन वह रूम पर आ रहे थे तब उन्हें चक्कर आया और वह गिर गए तब वहाँ कुछ लोगों ने उन्हें उठाया और घर तक छोड़ दिया और वह हल्द्वानी घर आ गए एक बार दुबारा वह अपने चैनल पर गेम खेलने लगे। लेकिन उनके पिता को उनकी चिंता सताने लगी और वह एक बार दुबारा दिल्ली जॉब के लिए चले गए और इस बार उन्हें स्टॉक ब्रॉकर के साथ जॉब मिली सब कुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक कोरोना पेंडेमिक के चलते उन्हें घर आना पड़ा। घर आने के बाद उन्होंने दुबारा अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग की और एक दिन उनके चैनल पर समय रैना की रैड पड़ी और पहली बार उनके चैनल पर 1k से भी ज्यादा लाइव वाचिंग हुयी और सब्सक्राइबर भी बढ़ गए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था लेकिन अगली स्ट्रीम पर फिर वही कम वाचिंग। इस प्रकार एक बार फिर समय रैना Fall Guys गेम एकेले ही खेल रहे तब अंशु बिष्ट को उनके साथ खेलने का मौका मिला तब उन्हें ये गेम खेलना नहीं आता था जैसे तैसे उन्होंने गेम खेला और अपनी स्किल सुधारने लगे समय रैना को दिखाने के लिए और इससे उनके चैनल पर व्यू भी आने लगे। इसी बीच अंशु बिष्ट अपने घर वालों को यह बताने के लिए कि वह अपने गेमिंग करियर को ले के कितने सीरियस है कई उपाय ढूंढे अंत में उनकी फॅमिली को लगा कि वह काफी सीरियस है तब उनकी फॅमिली ने उन्हें खलेने दिया। गेम खेलते खेलते उन्होंने अपने 4 चैनल बना डाले जिनसे आज उनकी अच्छी खासी इनकम हो जाती है। आज अंशु बिष्ट के Gamerfleet चैनल पर 4.07 मिलियन सब्सक्राइबर है।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
गेमर फ्लीट के मीडिया हैंडल्स (Gamerfleet Media Handles)
Social Media Accounts | Name Page/Channel | Subscriber/Follower |
यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) | GamerFleet Anshu Bisht NotGamerFleet Anshu Bisht Vlogs Gamerfleetshorts Anshu Verse | 40.7 Lakhs 61.2 Lakhs 32 Lakhs 27.7 Lakhs 10.1 Lakhs 11.1 Lakhs |
फेसबुक (Facebook) | GamerFleet Anshu Bisht | 16K 2K |
इंस्टाग्राम (Instagram) | gamerfleetog | 1.8 M |
टवीटर (Twitter) | GamerFleet | 85.4K |
गेमर फ्लीट का यूट्यूब चैनल (Gamerfleet यूट्यूब Channel)
चैनल का नाम (Channel Name) | शुरूवात (Start) |
गेमर फ्लीट (GamerFleet) | 24 जनवरी 2017 |
अंशु बिष्ट (Anshu Bisht) | 29 मई 2019 |
नॉट गेमर फ्लीट (Not Gamer Fleet) | 17 मार्च 2021 |
अंशु बिष्ट व्लॉगस (Anshu Bisht Vlogs) | 10 अगस्त 2021 |
गेमर फ्लीट शॉर्ट्स (Gamer Fleet Shorts) | 09 मई 2023 |
अंशु वर्स (Anshu Verse) | 26 सितम्बर 2023 |
गेमर फ्लीट के अवार्ड्स अचीवमेंट्स (Gamerfleet Awards And Achivements)
अवार्ड्स (Awards) | ईयर (Year) |
यूट्यूब सिल्वर और गोल्ड प्ले बटन | (Silver-06) (Gold-06) |
गेमर ऑफ़ द ईयर 2023 | 2023 |
गेमिंग इन्फ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स 2023 | 2023 |
अल्टीमेट स्ट्रीमिंग क्रिएटर ऑफ़ द ईयर 2023 | 2023 |
पीसी गेमर ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स 2024 | 2024 |
गेमर फ्लीट के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य (Gamerfleet Life Important Factor)
अंशु बिष्ट पहले Fortnite गेम खेला लेकिन जब बात नहीं बनी तब उन्होंने 11 जून 2018 को Pubg गेम में कस्टम रूम खेलने लगे जो उनके दोस्त देव ने उन्हें दिए थे। इस दौरान उनके सब्सक्राइबर भी बढ़ गए और साथ ही वॉच टाइम भी बढ़ गया और चैनल मोनेटाइज हो गया।
अंशु बिष्ट जब दूसरी बार अपनी जॉब (दिल्ली) से वापस आये और अपनी गेमिंग स्ट्रीमिंग को कंटिन्यू कर रहे थे तब एक दिन देर रात उनके पिता जी पीने के बाद घर आये और अंशु बिष्ट पर चिलाये तब उस दिन पहली बार अंशु बिष्ट को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी पसंदीदा सफ़ेद टी शर्ट फाड़ दी।
अंशु बिष्ट यानि कि गेमर फ्लीट को पहली बार बहुत बुरा तब लगा था जब वह 6वी कक्षा में पढ़ते थे और वह अपने क्लास के बच्चों के साथ एक ट्रिप पर जा रखे थे। वहाँ टीचर पेटीस लाये थे सभी की तरह अंशु बिष्ट ने भी एक पेटीस निकाला और पीछे की सीट पर बैठकर खाने लगे जब एक बच्चे के लिए कमी हुयी तो सभी ने अंशु पर आरोप लगा दिया कि इसी ने खाया होगा क्योंकि वह बहुत शरारती थे इसलिए सभी का इशारा उनकी तरफ था लेकिन उनके पिता भी सुन रहे थे तब उनके पिता दूसरा पैकेट पेटीस का लाये तब कही मामला शांत हुआ। उनको उस दिन इतना बुरा इस बात का लगा कि जो उनके साथ टीचर थे वह उनके बारे में कहने लगे कि एक तो फ्री में आया है ऊपर से पेटीस भी फ्री में खा लिया जिसके बाद वह कभी भी दुबारा ट्रिप पर नहीं गए।
गेमर फ्लीट की नेटवर्थ (GamerFleet Networth)
दोस्तों आज इस ब्लॉग में मैंने आपको बताया कि “Who is Gamerfleet” और “Who is Anshu Bisht” और उन्होंने कितना स्ट्रगल अपने जीवन में अभी तक किया और आगे कितना स्ट्रगल उन्हें और करना होगा इसे कोई भी नहीं बता सकता। दोस्तों कभी गेमर फ्लीट के पास पीसी लेने के लिए पैसे तक नहीं थे और आज उन्होंने अपने दम पर तीन -तीन गाड़ियाँ बाइक और एक मकान तक बना रहे है। दोस्तों गेमर फ्लीट के छः यूट्यूब चैनल है जिन पर वह काम करते है। इन सभी से गेमर फ्लीट की महीने की इनकम लगभग 4 लाख से 10 लाख रुपये तक हैं और इस प्रकार उनकी नेटवर्थ लगभग 30 मिलियन रुपये हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
गेमर फ्लीट यानि कि अंशु बिष्ट के बारे में आपने इस ब्लॉग में पढ़ा और जाना कि “Who is Gamerfleet” और “Who is Anshu Bisht” और कितना कठिन परिश्रम उन्होंने किया कितनी ठोकरे खायी और कितनी घटनाये उनके साथ हुयी। दोस्तों हम गेमर फ्लीट से अभी अनभिज्ञ नहीं है और सभी लोग उन्हें जानते होंगे हो सकता है कि जितनी घटनाओं के सम्बन्ध में मैंने इस ब्लॉग में उनके बारे में बताया हैं उससे भी ज्यादा घटनाएँ उनके जीवन में घटित हो, कौन जनता है? अगर एक फेमस सेलिब्रिटी होते तो बहुत जगह न्यूज़ पेपर, न्यूज़ रिपोर्ट के लिए उनके पास लोग आते लेकिन ऐसे लोगो को अपने शो में बहुत कम लोग बुलाते है। दोस्तों आप इनके चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है ताकि उन्हें और मोटिवेशन मिले और जितनी ठोकरे उन्होंने खायी है उसका फल उनके मिल सके। बाकि दोस्तों अगली बायोग्राफी आप किसके बारे में जानना चाहते है कमेंट में जरूर बताये।
FAQ
Q1. गेमर फ्लीट कौन है (Who is Gamerfleet) ?
Ans. गेमर फ्लीट एक यूट्यूबर और एक लाइव गेमिंग स्ट्रीमर है जिन्होंने गेम से अपने नाम को फेमस किया हैं।
Q2. गेमर फ्लीट के कितने भाई बहन है ?
Ans. गेमर फ्लीट के सिर्फ एक बहन है जिनका नाम किरन बिष्ट है और यह एक फैशन व्लॉगर है।
Q3. गेमर फ्लीट की नेटवर्थ कितनी है ?
Ans. गेमर फ्लीट की सभी स्रोतों से उनकी नेटवर्थ लगभग 30 मिलियन रुपये है।
Q4. गेमर फ्लीट के पिताजी क्या करते है ?
Ans. गेमर फ्लीट के पिताजी एक स्कूल में बस कंडक्टर का काम करते थे लेकिन आज वो बिज़नेस मैन है।
Q5. गेमर फ्लीट की कितनी गर्लफ्रेंड थी ?
Ans. गेमर फ्लीट की एक गर्ल फ्रेंड थी।
इन्हें भी पढ़े।
“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
कर्नल अजय कोठियाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“क्रिस्टियानो रोनाल्डो” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।