वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय | Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi | वैभव सूर्यवंशी कौन हैं ? (Who is Vaibhav Suryavanshi) | वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ (Vaibhav Suryavanshi Networth) |

वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय (Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi), उम्र, फैमिली, बच्चे, घरेलु क्रिकेट करियर, वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ (Vaibhav Suryavanshi Networth), वैभव सूर्यवंशी कौन हैं ? (Who is Vaibhav Suryavanshi), आई पी एल क्रिकेट करियर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली और वैभव सूर्यवंशी के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य आदि सम्पूर्ण जानकारी।

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। दोस्तों वैभव सूर्यवंशी जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है जो आई० पी० एल० 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते है और आई पी एल 2025 के 47 वें मैच और अपनी टीम के दशवें मैच में वन मैन आर्मी की तरह बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम यानि कि राजस्थान रॉयल्स (RR) को जीत दिलाई यह मैच गुजरात टाइटन्स (GT) के साथ खेला गया जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 38 गेंदों में 101 रन बनाये जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल है इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 265.79 था। आज हम इस लेख में मशहूर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के बारे में जानेंगे जो अपने काबिलियत के दम पर क्रिकेट जगत में अपना नाम कमा रहे है। वैभव सूर्यवंशी कौन है? (Who is Vaibhav Suryavanshi), वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ (Vaibhav Suryavanshi Networth) आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। वैभव सूर्यवंशी को लोग उनकी बल्लेबाजी के लिए जानते है और आज की जनरेशन में इस तरह की क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। यह लेफ्ट हैंड्स बैट्समैन है और बड़ी निडरता के साथ यह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट बिहार (Vaibhav Suryavanshi Domestic Cricket Bihar) के लिए खेलते है। तो दोस्तों आज के इस लेख में वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय (Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे तो आइये जानते है।

Table of Contents

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi

वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय (Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)
उपनाम (Nick Name)वैभव (Vaibhav)
जन्मतिथि (Date of Birth)27 मार्च 2011
उम्र (Age)14 साल (2025)
जन्म स्थान (Birthplace)  ताजपुर, समस्तीपुर, बिहार, भारत
पेशा (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
घरेलु टीम (Domestic Team)बिहार (Bihar)
आई पी एल (IPL) टीम2025 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
होमटाउन (Home Town)ताजपुर, समस्तीपुर, बिहार, भारत
पत्नी (wife)Update Soon
जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)              –  12
लम्बाई (Height)5 फिट 08 इंच
वजन (Weight)66 किग्रा०
कोच (Coach)मनीष ओझा (Manish Ojha)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)Update Soon
आदर्श सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी

वैभव सूर्यवंशी की पारिवारिक जानकारी (Vaibhav Suryavanshi Family Information)

पिता का नाम (Father Name)संजीव सूर्यवंशी (Sanjeev Suryavanshi)
माँ का नाम (Mother Name)आरती सूर्यवंशी (Arti Suryavanshi)
बहन/ भाई का नाम (Sister/Brother Name)Update Soon
गर्ल फ्रेंड (Vaibhav Suryavanshi Girl Friend)Update Soon
पत्नी (Vaibhav Suryavanshi Wife)Update Soon
बेटी (Vaibhav Suryavanshi Daughter Name)Update Soon
बेटा (Vaibhav Suryavanshi Son)Update Soon

वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 में लोअर मिडिल क्लास परिवार में हुआ उनके पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी और माँ का नाम आरती सूर्यवंशी है। उनके पिता संजीव सूर्यवंशी एक किसान है और उनकी माँ आरती सूर्यवंशी एक गृहिणी है। वैभव सूर्यवंशी (vaibhav suryavanshi biography caste in hindi) के परिवार में माता -पिता के अलावा उनका एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम सार्वजानिक नहीं है और वह अपने पिता का काम संभालते है और वह वैभव सूर्यवंशी को काफी सपोर्ट भी करते है वह उनसे काफी बड़े है और उनकी शादी भी हो चुकी है। वैभव सूर्यवंशी के पिता भी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्लेयर भी रह चुके वह भी बल्लेबाज बनना चाहते थे लेकिन आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वह अपना सपना पूरा नहीं कर पाए लेकिन जिस जगह पर वह पहुंचना चाहते थे उस जगह पर वह अपने बेटे वैभव सूर्यवंशी को देखना चाहते थे।  वैभव सूर्यवंशी (vaibhav suryavanshi cricketer biography in hindi) के पिता ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया उन्होंने उनके क्रिकेट करियर के लिए अपनी जमीन तक बेच डाली और उनको क्रिकेट का अभ्यास कराया उनकी माँ रात को मात्र 4 घंटे सोती थी और 2 बजे उठकर उनके लिए खाना बनाया करती थी ताकि वैभव सूर्यवंशी समय से अपनी प्रैक्टिस के लिए जा पाए।

वैभव सूर्यवंशी की शिक्षा (Vaibhav Suryavanshi Education)

वैभव सूर्यवंशी के घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी इसलिए उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वैभव सूर्यवंशी अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई (9th) डॉ मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल बिहार से जारी है। वैभव सूर्यवंशी के पिता क्रिकेट राज्य स्तरीय बल्लेबाज थे वह अपने बेटे को एक क्रिकेटर के रूप में भी देखना चाहते थे। उन्होंने 4 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना प्रारम्भ कर दिया था।

हाई स्कूल 10th (High School)Update Soon
इंटरमीडिएट 12th (Intermediate)Update Soon
स्नातक (Graduation)Update Soon

वैभव सूर्यवंशी का करियर (Vaibhav Suryavanshi Career)

वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेट करियर की शुरुवात (Vaibhav Suryavanshi Cricket Career)

वैभव सूर्यवंशी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और वैभव सूर्यवंशी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात मात्र 5 वर्ष की उम्र से कर दी थी। वैभव सूर्यवंशी छोटी उम्र से ही क्रिकेट के नियमों को सीखने लगे और अपने क्रिकेट में सुधार करने लगे उनका क्रिकेट के प्रति इतना लगाव था कि उनके पिता ने उनका क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर मात्र 7 साल की उम्र में उन्हें समस्तीपुर पटेल मैदान में ब्रिजेश झा के कैंप में भेज दिया जहाँ वह ट्रेनिंग लेने लगे। वैभव सूर्यवंशी के पिता एक इंटरव्यू में कहते है कि वह सुबह ट्यूशन जाते है और उसके बाद क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए जाते है जहाँ उन्हें काफी मुश्किल का सामना भी करना पड़ता है क्योंकि उनका ज्यादा फोकस क्रिकेट पर होता है।

वैभव सूर्यवंशी का वनडे क्रिकेट करियर (Vaibhav Suryavanshi One Day Cricket Career)

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav suryavanshi Career in One Day Formats) को अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में वन डे मैच खेलना का मौका नहीं मिला है लेकिन उनके क्रिकेट खेल को देखकर यही लगता है कि उन्हें बहुत जल्द यह मौका भी मिल जायेगा।    

वैभव सूर्यवंशी का टेस्ट क्रिकेट करियर (Vaibhav Suryavanshi Test Cricket Career)

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi Career in Test Formats)को अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट मैच खेलना का मौका नहीं मिला है बहुत जल्द उन्हें यह मौका भी मिल जायेगा।

वैभव सूर्यवंशी का टी-20 क्रिकेट करियर (Vaibhav Suryavanshi T-20 Cricket Career)

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi Career in T-20 Formats) को अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टी-20 क्रिकेट मैच खेलना का मौका नहीं मिला है।

वैभव सूर्यवंशी का स्कोर बोर्ड (Vaibhav Suryavanshi Score Boards)

मैच फॉर्मेट (Match Format)प्रथम श्रेणी (First Class)लिस्ट-ए (List A)अंतर्राष्ट्रीय वन डे (ODI)टेस्ट मैच (Test Match)टी० 20 (T-20)
कुल मैच050604
कुल रन औसत100132164
औसत बल्लेबाजी10.0022.0041.00
शतक/अर्धशतक0/00/11/0
उच्च स्कोर4171101
गेंद36180
विकेट0100
औसत गेंदबाजी30.00
एक पारी में 5 विकेट
मैच में 10 विकेट
श्रेष्ठ गेंदबाजी01/21
कैच/स्टम्प02/-0/-0/-0/-0/-

वैभव सूर्यवंशी मीडिया हैंडल्स (Vaibhav Suryavanshi Media Handles)

Social Media AccountsSocial Media AccountsSubscribers/Followers
फेसबुक (Facebook)Vaibhav Suryavanshi10K
इंस्टाग्राम (Instagram)Vaibhav Suryavanshi
@vaibhav_sooryavanshi09
2.1M
टवीटर (Twitter)Vaibhav Suryavanshi
Viaan Singh
6.1K
यूट्यूब (Youtube)Vaibhav Suryavanshi
Rajasthan Royals
1.57M

वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल टीम में ऑक्शन (Vaibhav Suryavanshi IPL Auction Price)

वर्ष (Year)टीम का नाम (Team Name)ऑक्शन प्राइस (Auction Price)
2025राजस्थान रॉयल्स (RR)1.1 करोड़

वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल आंकड़े (Vaibhav Suryavanshi IPL Score)

वर्ष (Year)कुल मैच (Total Match)कुल रन (Total Run)हाईएस्ट स्कोर (Highest Score)
202507252101

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का स्कोर बोर्ड (Vaibhav Suryavanshi Score Board in IPL 2025)

वैभव सूर्यवंशी के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Vaibhav Suryavanshi Life)

  • वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 4 साल की उम्र में अपने पिता संजीव सूर्यवंशी से क्रिकेट के गुर सीखना शुरू किया और 9 साल की उम्र में समस्तीपुर के एक अकादमी में शामिल हुए और जहाँ उन्होंने पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष ओझा से प्रशिक्षण लिया।
  • वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 12 साल 284 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने और यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी में से एक बने।
  • वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 14 साल 23 दिन की उम्र में आई पी एल 2025 में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन चुके है जहाँ उन्होंने अपना पहला आईपीएल डेब्यू मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ छक्के से शुरुवात की इस मैच में उन्होंने 20 गेंदों में 34 रनो की पारी खेली।
  • वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल के तीसरे मैच में शानदार शतक बनाकर आईपीएल 2025 में सबसे कम उम्र के आईपीएल में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए उन्होंने यह मैच गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 101 रन की पारी 38 बॉल में शानदार 7 चौके और 11 छक्के लगाकर बनाये।
  • वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 सीजन के अपने अंतिम मैच जोकि चन्नेई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेला गया था उसमें 33 गेंदों में शानदार 57 रनो की पारी खेली और साथ में वह ग्राउंड पर महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूते हुए भी नजर आये क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते है। वैभव सूर्यवंशी अपने शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए हर दिन 600 शॉट खेला करते थे और अपनी बल्लेबाजी को निखारते थे।
  • उनकी बल्लेबाजी में “शुद्ध आग “ है जो उनके आक्रमक रवैया और गेंदबाजों पर दबाव बढ़ाता है उन्होंने अपने तीसरे मैच में शतक जड़कर अदभुत शक्ति और आत्मविश्वाश का प्रदर्शन किया।

वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ (Vaibhav Suryavanshi Networth)

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi Income) की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, Vaibhav Suryavanshi Match Fees) आईपीएल टी-20 मैच फीस और अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस, ब्रांड एंडोर्स्मेंट आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 3,00,000 डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में तक़रीबन 2.5 करोड़ रुपये है। वैभव सूर्यवंशी की वार्षिक इनकम (Vaibhav Suryavanshi Annual Income) लगभग 1.5 करोड़ बताई गयी है और मासिक आय .25 करोड़ रुपये बताई गयी है। इस प्रकार वैभव सूर्यवंशी की इन सभी स्रोतों से इनकी (Vaibhav Suryavanshi Networth) नेटवर्थ लगभग 2.5 करोड़ भारतीय रुपये है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में हमने वैभव सूर्यवंशी (biography of vaibhav suryavanshi in hindi) जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है उनके बारे में जाना आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi में बताई। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ कमेंट में बताये की आगे आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

FAQ

Q. वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल का अभी तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना है ?

Ans. वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल करियर का अभी तक का हाईएस्ट स्कोर 101 रनो का है जो कि उन्होंने आई पी एल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बनाया था।

Q. वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम क्या है ?

Ans. वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है जो खेती का काम करते है और माँ का नाम आरती सूर्यवंशी है जो कि एक गृहिणी है।

Q. वैभव सूर्यवंशी ने पढ़ाई कहाँ तक की है ?

Ans. वैभव सूर्यवंशी ने अभी (2025) 9 वी की पढ़ाई कर रहे है और  क्रिकेट में रूचि होने के कारण उन्होंने क्रिकेट खेलना पसंद किया।

Q. वैभव सूर्यवंशी का जन्म कब हुआ ?

Ans. वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को ताजपुर, समस्तीपुर, बिहार, भारत में हुआ ।

Q. वैभव सूर्यवंशी किस राज्य से सम्बंधित है ?

Ans. वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर, बिहार, भारत से सम्बंधित है ।

Q. वैभव सूर्यवंशी (vaibhav suryavanshi biography in hindi caste) किस जाति के है ? Which Cast Vaibhav Suryavanshi does belongs to ?

Ans. वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर बिहार, भारत के एक राजपूत परिवार से सम्बन्ध रखते है।

Q. वैभव सूर्यवंशी ने अपना पहला आईपीएल किस उम्र में खेला ?

Ans. वैभव सूर्यवंशी ने अपना पहला आईपीएल मैच 2025 में मात्र 14 साल 23 दिन की उम्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ खेला।

इन्हे भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment