संजू सैमसन का जीवन परिचय | Sanju Samson Biography in Hindi | संजू सैमसन कौन हैं? (Who is Sanju Samson) | संजू सैमसन की नेटवर्थ (Sanju Samson Networth) |Sanju Samson IPL Career|

संजू सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography in Hindi), उम्र, फैमिली, बच्चे, घरेलु क्रिकेट करियर, आई पी एल क्रिकेट करियर (Sanju Samson IPL Cricketer Career), अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Sanju Samson International Cricketer Career), व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली और संजू सैमसन के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य आदि सम्पूर्ण जानकारी।

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। आज इस ब्लॉग में हम मशहूर क्रिकेटर संजू सैमसन जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है और आज हम उनके जीवन परिचय (Sanju Samson ki Jivani) के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाया है। संजू सैमसन कौन है? (Who is Sanju Samson), संजू सैमसन की नेटवर्थ (Sanju Samson Networth) आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। संजू सैमसन को लोग उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेट के पीछे शानदार विकेट कीपिंग के लिए जानते है और आज की जनरेशन में इस तरह की क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। संजू सैमसन राइट हैंड्स बैट्समैन और विकेट कीपर है और बड़ी निडरता के साथ यह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट केरल के लिए खेलते है। तो दोस्तों आज के इस लेख में हम संजू सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography in Hindi), संजू सैमसन का केरल से इंडिया क्रिकेट टीम (Sanju Samson Journey From Kerala To India Team) तक का सफर कैसे तय किया, Sanju Samson Inspirational Story, संजू सैमसन के क्रिकेट के सभी रिकार्ड्स (Sanju Samson all records in Cricket), संजू सैमसन कौन हैं? (Who is Sanju Samson), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे तो आइये जानते है।

Table of Contents

Sanju Samson Biography in Hindi

संजू सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)संजू विश्वनाथ सैमसन (Sanju Viswanath Samson)
उपनाम (Nick Name)संजू (Sanju)
जन्मतिथि (Date of Birth)11 नवम्बर 1994
उम्र (Age)30 साल (2025)
जन्म स्थान (Birthplace)  मुलुविया, केरल, भारत
पेशा (Profession)क्रिकेटर (Cricketer)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)ईसाई (Christian)
घरेलु टीम (Domestic Team)केरल (Kerala)
आई पी एल (IPL) टीम2013 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2014 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2015 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2016 – दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
2017 – दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
2018 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2019 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2020 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2021 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2022 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2023 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2024 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2025 – राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
होमटाउन (Home Town)मुलुविया, केरल, भारत
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)चारुलता रमेश (Charulata Ramesh)
जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)          –  09
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)                  –  09
लम्बाई (Height)5 फिट 7 इंच  (170 Cm)
वजन (Weight)65 किग्रा०
कोच (Coach)यशपाल (Yashpal), बिजू जॉर्ज (Biju George)
पत्नी (Wife)चारुलता रमेश (Charulata Ramesh)
बेटा (Son)Unknown

संजू सैमसन की पारिवारिक जानकारी (Sanju Samson Biography in Hindi and Family Background)

पिता का नाम (Father Name)सैमसन विश्वनाथ (Samson Viswanath)
माँ का नाम (Mother Name)लीजी विश्वनाथ (Lizy Viswanath)
बहन/ भाई का नाम (Sister/Brother Name)सैली सैमसन (Sailly Samson)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)चारुलता रमेश (Charulata Ramesh)
पत्नी (wife)चारुलता रमेश (Charulata Ramesh)
बेटी (Daughter)Unknown
बेटा (Son)Unknown

संजू सैमसन का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में 11 नवम्बर 1994 भारत के तिरूवंतपुरम जिले के विझिनजम के तटीय गांव मुलुविया में हुआ उनके पिता का नाम विश्वनाथ सैमसन और माँ का नाम लीजी विश्वनाथ है। संजू सैमसन के परिवार में माता पिता के अलावा उनका एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम सैली सैमसन है। संजू सैमसन की माँ एक गृहिणी है और उनका भाई सैली सैमसन भी एक क्रिकेटर है और वह दोनों केरल क्रिकेट टीम में एक साथ खेल चुके है। संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है और वह रिटायर्ड पूर्व फुटबॉलर भी रह चुके है उन्होंने संतोष ट्रॉफी में दिल्ली को रिप्रेजेंट किया हुआ है। संजू सैमसन के क्रिकेट करियर को बनाने का श्रेय उनके पिता सैमसन विश्वनाथ को ही जाता है उन्होंने संजू सैमसन को बहुत सपोर्ट किया जिसकी बदौलत आज वह इंडिया टीम में शामिल होकर अपने माता – पिता का नाम ही नहीं बल्कि भारत का नाम भी रौशन कर रहे है।

संजू सैमसन की शिक्षा (Sanju Samson Education)

संजू सैमसन ने अपना बचपन पुलिस रेजिडेंशियल कॉलोनी नई दिल्ली में बिताया जो कि जी टी बी नगर के पड़ोस में है और संजू सैमसन ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई रोजरी सीनियर सेकण्डरी स्कूल, दिल्ली से पूरी की और उसके बाद सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवंतपुरम केरल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। संजू सैमसन ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद तिरुवंतपुरम में मार इवानियोस कॉलेज से बी ए की डिग्री पूरी की और उसके बाद उन्होंने डी ए वी मॉडल स्कूल, शालीमार बाग़ अकादमी में क्रिकेट के गुर सीखने के लिए एडमिशन लिया जहाँ संजू सैमसन ने कोच यशपाल से क्रिकेट के गुर सीखे। संजू सैमसन का सिलेक्शन ध्रुव पांडव ट्रॉफी अंडर 13 में नहीं हुआ तब उनके पिता सैमसन विश्वनाथ ने अपनी पुलिस की नौकरी से वॉलन्टरी रिटायरमेंट ले लिया और एक साल बाद फुटबॉल से भी रिटायर होने के बाद वह केरल आ गए वहाँ उन्होंने तिरुवंतपुरम में मास्टर क्रिकेट क्लब में भाग लिया लेकिन इस से पहले वह मेडिकल कॉलेज ग्राउंड तिरुवंतपुरम में कोच बीजू जॉर्ज से क्रिकेट के गुर सीखने उनकी अकादमी में चले गए।

संजू सैमसन का करियर (Sanju Samson Career)

संजू सैमसन के क्रिकेट करियर की शुरुवात (Sanju Samson Start His Cricket Career)

संजू सैमसन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। संजू सैमसन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात डी ए वी मॉडल स्कूल, शालीमार बाग़ अकादमी दिल्ली से की वहाँ उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखने के लिए एडमिशन लिया जहाँ संजू सैमसन ने कोच यशपाल से क्रिकेट के गुर सीखे। इसके बाद संजू सैमसन तिरुवंतपुरम में मास्टर क्रिकेट क्लब में भाग लिया लेकिन इससे पहले वह मेडिकल कॉलेज ग्राउंड तिरुवंतपुरम में कोच बीजू जॉर्ज से क्रिकेट के गुर सीखने उनकी अकादमी में चले गए। इसके बाद संजू सैमसन 2007 में केरल अंडर-13 क्रिकेट टीम के सदस्य रहे और के एस सी ए इंटर स्टेट में अंडर-13 टूर्नामेंट में केरल टीम के कप्तान भी रहे जहाँ उन्होंने चार शतक भी बनाये और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अवार्ड भी जीता। संजू सैमसन 2008 – 09 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में केरल अंडर-16 टीम के सदस्य भी रहे वहाँ उन्होंने गोवा टीम के खिलाफ 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया और दो शतक और दो अर्द्धशतक भी लगाए और इस प्रकार वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। संजू सैमसन ने 2010 -11 कूच विहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंडर 19 इंडिया टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे लेकिन जून 2012 मलेशिया में ए सी सी अंडर 19 में उनके निराशा जनक प्रदर्शन ने उन्हें 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। संजू सैमसन को जून 2013 में ऑस्ट्रेलिया में टॉप एंड अंडर-19 सीरीज के लिए उन्हें इंडिया अंडर-19 टीम का उप कप्तान बनाया गया और जुलाई से अगस्त तक यूथ टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ दो अर्धशतक लगाए और इस प्रकार बी सी सी आई ने 2014 ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए उप कप्तान बनाया। संजू सैमसन को 2013 एशिया कप में खेलना का मौका मिला और एशिया कप फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन ने शानदार शतक जड़कर भारतीय टीम को जीत दिलाई। संजू सैमसन अंडर-19 भारतीय टीम में उप कप्तान के रूप में काफी खेलते हुए नजर आये और संजू सैमसन ने मात्र 15 साल की उम्र में ही केरल की टीम से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकार्ड्स भी अपने नाम किये। संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका वर्ष 2012 में मिला जहाँ उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम किये। 2013-14 में रणजी ट्रॉफी में संजू सैमसन ने काफी शानदार पारियां खेली जिसमें उनकी 211 रन की शानदार पारी भी शामिल है। संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी 2013-14, 2015-16, 2017-18 में मानों रनों की बारिश कर दी और सभी की जुबान पर उनका ही नाम था। इसके बाद संजू सैमसन मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल टीम के कप्तान के रूप में खेलते हुए नजर आये।

संजू सैमसन का आईपीएल क्रिकेट करियर (Sanju Samson IPL Cricket Career)

संजू सैमसन ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुवात 2009 में कोलकता नाइट राइडर्स के साथ शुरू हुआ लेकिन कोलकता नाईट राइडर्स में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और कोलकता नाईट राइडर्स ने उन्हें 2013 में रिलीज़ कर दिया और राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को खरीद लिया। संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल होने के बाद उन्हें खेलने का मौका जल्द ही मिल गया जहाँ संजू सैमसन ने 14 अप्रैल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और संजू सैमसन ने आईपीएल के दूसरे ही मैच में शानदार 41 गेंदों में 63 रन की पारी खेली और इस प्रकार उन्हें टीम में खेलने के मौके लगातार मिलते रहे। 2016 में राजस्थान रॉयल्स की टीम पर 2 साल का बैन लगने के बाद फिर से उन्हें आईपीएल ऑक्शन में आना पड़ा। संजू सैमसन को एक फिर आईपीएल ऑक्शन 2016 और 2017 के लिए दिल्ली डेयर डेविल ने ख़रीदा और जहाँ संजू सैमसन ने आईपीएल 2016 में शानदार प्रदर्शन किया वही आईपीएल 2017 में संजू सैमसन ने राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा इस प्रकार संजू सैमसन लगातार अपने खेल में सुधार कर रहे थे। एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम पर 2 साल का प्रतिबन्ध समाप्त होने के बाद फिर से संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स की टीम में 8 करोड़ में शामिल किया गया और आईपीएल 2021 में संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स टीम का कप्तान बनाया गया। संजू सैमसन के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वह 2018 से अब तक राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल हैं।

संजू सैमसन का टी-20 क्रिकेट करियर (Sanju Samson T-20 Cricket Career)

संजू सैमसन के घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अगस्त 2014 में संजू सैमसन का सिलेक्शन इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ जहाँ 5 वन डे और एक टी-20 मैच खेला जाना था और इसी 17 प्लेयर का ग्रुप टीम में उन्हें शामिल किया गया लेकिन उन्हें यहाँ खेलने का मौका नहीं मिलाऑक्टूबर 2014 में एक बार फिर उन्हें टी-20 मैच में खेलने का मौका मिला जोकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला जाना था लेकिन यह मैच किसी कारण वश रदद हो गया। संजू सैमसन को 2015 विश्व कप क्रिकेट के लिए भारत की 30 सदस्य की टीम में शामिल किया गया लेकिन वह इंडिया टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए। इसके बाद जुलाई 2015 में संजू सैमसन को अम्बाती रायडू की चोट के कारण उन्हें एक वन डे और दो टी-20 के लिए टीम में जिम्बावे के खिलाफ शामिल किया गया और 19 जुलाई 2015 को संजू सैमसन ने जिम्बावे के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू मैच खेला। संजू सैमसन को अक्टूबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में शामिल किया गया लेकिन पूरी सीरीज में उन्हें बैंच पर ही बैठना पड़ा। एक बार फिर संजू सैमसन को शिखर धवन के चोटिल होने के चलते उन्हें नवंबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में शामिल किया गया और वह अपने तीसरे टी-20 मैच में खेलना का मौका मिला उन्होंने पहली बॉल पर छक्का जड़ने के बाद दूसरी बॉल पर अपना विकेट गवा बैठे। शिखर धवन की जगह संजू सैमसन को नूज़ीलैण्ड के खिलाफ उन्हें टी-20 टीम में शामिल किया गया। संजू सैमसन ने कुल 24 मैच में उन्होंने कुल 374 रन बनाये।  

संजू सैमसन का वनडे क्रिकेट करियर (Sanju Samson Oneday Cricket Career)

संजू सैमसन ने 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला डेब्यू मैच खेला और इस मैच में संजू सैमसन ने 46 बॉल में 46 रन बनाये। इसके बाद संजू सैमसन को अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में शामिल किया गया और साऊथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेठ पारी खेली उन्होंने मात्र 63 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से शानदार 86 रन की पारी खेली संजू सैमसन ने 13 मुकाबले खेले और कुल मिलाकर 390 रन बनाये जहाँ उन्होंने उनका एवरेज 55.71 का था और उनका स्ट्राइक रेट 104.00 का रहा। इसके बाद संजू सैमसन को जून 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वन डे के लिए शामिल किया गया जहाँ उन्होंने तीसरे वन डे में 41 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली।  

संजू सैमसन का टेस्ट क्रिकेट करियर (Sanju Samson Test Cricket Career)

संजू सैमसन को अभी तक अंतर्राष्ट्रीय इंडिया टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पायी है लेकिन उन्हें बहुत जल्दी उन्हें इंडिया टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिल जायेगा। 

संजू सैमसन का स्कोर बोर्ड (Sanju Samson Score Boards)

मैच फॉर्मेट (Match Format)प्रथम श्रेणी (First Class)लिस्ट-ए (List A)अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट (ODI)टी० 20 अंतर्राष्ट्रीय (T-20 International)
कुल मैच651281645
कुल रन औसत
औसत बल्लेबाजी39.1233.8556.6626.13
शतक/अर्धशतक11/1603/1901/0303/03
उच्च स्कोर211212*108111
कैच/स्टम्प94/07125/1509/0230/06

संजू सैमसन मीडिया हैंडल्स (Sanju Samson Media Handles)

Social Media AccountsSocial Media AccountsSubscribers/Followers
फेसबुक (Facebook)Sanju Samson3 M
इंस्टाग्राम (Instagram)Sanju Samson10.4 M
टवीटर (Twitter)Sanju Samson965.4 K
यूट्यूब (Youtube)Sanju Samson

संजू सैमसन का आईपीएल टीम में ऑक्शन (Sanju Samson IPL Auction Price)

संजू सैमसन के आईपीएल आंकड़े (Sanju Samson IPL Score)

वर्ष (Year)कुल मैच (Total Match)कुल रन (Total Run)हाईएस्ट स्कोर (Highest Score)
20131120663
20141333974
20151420476
20161429160
201714386102
20181544192*
201912342102*
20201437585
202114484119
20221745855
20231436266*
20241653186
20250928566

आईपीएल 2025 में संजू सैमसन का स्कोर बोर्ड (Sanju Samson Score Board in IPL 2025)

टीम (Team)रन (Run)बॉल (Ball)4s6sS/R
Vs सनराइज हैदराबाद (SRH)66370704178.38
Vs कोलकता नाईट राइडर्स  (KKR)131102118.18
Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)20160104125
Vs पंजाब किंग्स (PBKS)382606146.15
Vs गुजरात टाइटन (GT)41280402146.43
Vs रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)15190178.95
Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)31190203163.16
Vs पंजाब किंग्स (PBKS)20160101125
Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)41310302132.26

संजू सैमसन के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Sanju Samson Life)

  • संजू सैमसन ने आईपीएल कप्तान के रूप में डेब्यू में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपना 119 रन का शानदार शतक जड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की।
  • संजू सैमसन आईपीएल में 1000 और 2000 रनों का स्कोर बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
  • संजू सैमसन ने अपनी गर्लफ्रेंड चारुलता से ही शादी की है उन्होंने चारुलता से 22 दिसम्बर 2018 को कोवलम में शादी रचाई। संजू सैमसन एक ईसाई परिवार से है जबकि चारुलता हिन्दू नायर परिवार से है वह दोनों कॉलेज में क्लासमेट थे और बाद में उनका रिश्ता प्यार में बदल गया और उन्होंने शादी कर ली।
  • संजू सैमसन का एक भाई भी जिनका नाम सैली सैमसन है और यह संजू सैमसन से 3 साल बड़े है और दोनों ही क्रिकेट प्लेयर है और साथ में ही दोनों ब्लू टाइगर कोच्ची के लिए क्रिकेट खेलते है।
  • संजू सैमसन को पढ़ने का बहुत शौक था वह कॉमिक्स, कहानियाँ, कविताएं पढ़ा करते थे और वह किताबें पढ़ने के इतने शौक़ीन थे कि जब भी उनका जन्मदिन आता उन्हें गिफ्ट के तौर पर किताबें ही भेंट में मिलती जिसके बाद संजू सैमसन ने अपने घर पर एक लाइब्रेरी ही बना दी।
  • संजू सैमसन ने अपना टी-20 डेब्यू 19 जुलाई 2015 को जिम्वाबे के खिलाफ किया और यह मैच इंडिया हार गयी थी और संजू सैमसन का वन डे डेब्यू 23 जुलाई 2021 श्रीलंका के खिलाफ कोलम्बो में हुआ।

संजू सैमसन की नेटवर्थ (Sanju Samson Networth)

संजू सैमसन की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, आईपीएल टी-20 और अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस, ब्रांड एंडोर्स्मेंट आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 13.7 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में तक़रीबन 121 करोड़ रुपये है। संजू सैमसन की वार्षिक इनकम लगभग 18-20 करोड़ बताई गयी है और मासिक आय 1.2 करोड़ रुपये बताई गयी है। इस प्रकार संजू सैमसन की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 121 करोड़ भारतीय रुपये है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में हमने संजू सैमसन जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है उनके बारे में जाना आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको संजू सैमसन कौन हैं? (Who is Sanju Samson) और (Sanju Samson Biography in Hindi) में बताई। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ कमेंट में बताये कि आगे आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

FAQ

Q. संजू सैमसन का आईपीएल का अभी तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना है ?
Ans. संजू सैमसन का आईपीएल करियर का अभी तक का हाईएस्ट स्कोर 119 रनो का है ।

Q. संजू सैमसन के पिता का नाम क्या है ?
Ans. संजू सैमसन के पिता का नाम सैमसन विश्वनाथ और माँ का नाम लीजी विश्वनाथ है और उनके पिता एक सरकारी पुलिस डिपार्टमेंट में पुलिस कांस्टेबल और एक फुटबॉलर है और उनकी माँ एक गृहिणी है।

Q. संजू सैमसन ने पढ़ाई कहाँ तक की है ?
Ans. संजू सैमसन स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और वह पढ़ाई में अच्छे स्टूडेंट भी रहे है लेकिन वह अपनी पढ़ाई को आगे जारी नहीं रख पाए क्योंकि क्रिकेट में उनकी रूचि होने के कारण उन्होंने क्रिकेट खेलना पसंद किया।

Q. संजू सैमसन का जन्म कब हुआ ?
Ans. संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को मुलुविया, केरल, भारत में हुआ ।

Q. संजू सैमसन किस राज्य से सम्बंधित है ?
Ans. संजू सैमसन मुलुविया, केरल, भारत से सम्बंधित है ।

Q. संजू सैमसन किस जाति के है ? Which cast Sanju Samson does belongs to ?
Ans. संजू सैमसन मुलुविया, केरल, भारत के एक ईसाई परिवार से सम्बन्ध रखते है।

इन्हे भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment