रजत पाटीदार का जीवन परिचय | Rajat Patidar Biography in Hindi | के एल राहुल कौन हैं ? (Who is Rajat Patidar) | रजत पाटीदार की नेटवर्थ (Rajat Patidar Networth) |

रजत पाटीदार का जीवन परिचय (Rajat Patidar Biography in Hindi), उम्र, फैमिली, बच्चे, घरेलु क्रिकेट करियर, आई पी एल क्रिकेट करियर (Rajat Patidar IPL Cricket Career), अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली और रजत पाटीदार के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य आदि सम्पूर्ण जानकारी।

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। दोस्तों रजत पाटीदार जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है और आई पी एल में अपना जलवा बिखेर चुके हैं और  रजत पाटीदार को आई० पी० एल० (IPL) से ही पहचान मिली। आज हम इस लेख में मशहूर क्रिकेटर रजत पाटीदार के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाया है। रजत पाटीदार कौन है?(Who is Rajat Patidar), रजत पाटीदार की नेटवर्थ (Rajat Patidar Networth) आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। रजत पाटीदार को लोग उनके ऑल राउंडर गेम के लिए जानते है और आज की जनरेशन में इस तरह की क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। वह राइट हैंड्स टॉप आर्डर बैट्समैन और दाँये हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज है और बड़ी निडरता के साथ वह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट मध्यप्रदेश के लिए खेलते है। तो दोस्तों जानते है आज के इस लेख में रजत पाटीदार का जीवन परिचय (Rajat Patidar Biography in Hindi), रजत पाटीदार का मध्यप्रदेश से इंडिया क्रिकेट टीम (Rajat Patidar Journey From Madhyapradesh To India Team) तक का सफर कैसे तय किया, रजत पाटीदार के क्रिकेट करियर के रिकार्ड्स (Rajat Patidar Cricket Career Records), रजत पाटीदार आई पी एल करियर (Rajat Patidar IPL Career), उम्र, करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे तो आइये जानते है।

Table of Contents

Rajat Patidar Biography in Hindi

रजत पाटीदार का जीवन परिचय (Rajat Patidar Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)रजत मनोहर पाटीदार (Rajat Manohar Patidar)
उपनाम (Nick Name)रजत,
जन्मतिथि (Date of Birth)01 जून 1993
उम्र (Age)33 साल (2025)
जन्म स्थान (Birthplace)  इन्दौर, मध्यप्रदेश, भारत
पेशा (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
घरेलु टीम (Domestic Team)मध्यप्रदेश
आई पी एल (IPL) टीम2021 – रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)
2022 – रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)
2023 – रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)
2024 – रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)
2025 – रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)
होमटाउन (Home Town)इन्दौर, मध्यप्रदेश, भारत
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)Update Soon
जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)                          –  97
लम्बाई (Height)5 फिट 7 इंच
वजन (Weight)68 किग्रा०
कोच (Coach)Update Soon
घरेलु टीम मध्यप्रदेश (Madhyapradesh)

रजत पाटीदार की पारिवारिक जानकारी (Rajat Patidar Family Information)

पिता का नाम (Father Name)मनोहर पाटीदार (Manohar Patidar)
माँ का नाम (Mother Name)Update Soon
भाई का नाम (Brother Name)महेंद्र पाटीदार (Mahendra Patidar)
बहन का नाम (Sister Name)सुनीता पाटीदार (Sunita Patidar)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)Update Soon
पत्नी (wife)Update Soon
बेटी (Daughter)Update Soon
बेटा (Son)Update Soon

रजत पाटीदार का जन्म एक बिज़नेसमैन परिवार में हुआ उनके पिता का नाम मनोहर पाटीदार जो की एक जाने मने बिज़नेसमैन है उनकी माँ एक गृहिणी है और उनके घर में उनके माता पिता के अलावा उनका एक भाई जिनका नाम महेंद्र पाटीदार और एक बहन जिनका नाम सुनीता पाटीदार भी रहते है उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था जिसके लिए उन्होंने इन्दौर क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेना शुरू किया।

रजत पाटीदार की शिक्षा (Rajat Patidar Education)

रजत पाटीदार ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल इन्दौर से पूरी की और उसके बाद उन्होंने अपने ग्रेजुएशन यानि कि स्नातक की पढ़ाई गुरु वशिष्ठ इन देवास इंदौर से पूरी की और उसके बाद क्रिकेट की ओर उन्होंने अपना प्रशिक्षण जारी रखा।

कक्षा (Class)स्कूल का नाम (School Name)
10th (High School)न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल इन्दौर (New Digamber Public School Indor)
12th (Intermediate)न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल इन्दौर (New Digamber Public School Indor)
Graduation (स्नातक)गुरु वशिष्ठ इन देवास इंदौर (Guru Vashishtha in Dewas Indor)

रजत पाटीदार का करियर (Rajat Patidar Career)

रजत पाटीदार के क्रिकेट करियर की शुरुवात

रजत पाटीदार को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था उन्होंने मात्र 8 साल की उम्र से क्रिकेट के गुरु सीखना प्रारम्भ कर दिया था। रजत पाटीदार ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात एक गेंदबाज के रूप में की थी लेकिन बाद में उन्होंने अंडर-15 के बाद उन्होंने अपने बल्लेबाजी की ओर ध्यान केंद्रित किया और अपनी बल्लेबाजी को निखारा। रजत पाटीदार ने उसके बाद मध्यप्रदेश के लिए अंडर -19 और अंडर-22 क्रिकेट की शुरुवात की। रजत पाटीदार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 30 अक्टूबर 2015 को 2015-2016 के लिए बड़ौदा के खिलाफ मध्यप्रदेश के लिए पदार्पण किया और अपनी पहली दो परियों में एक अर्धशतक 60 रन और एक शतक 101 रन की पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया। इसके बाद इसी साल 2015 में रजत पाटीदार ने 11 दिसंबर 2015 में लिस्ट-ए के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ मध्यप्रदेश के लिए पदार्पण किया। रजत पाटीदार ने इस मैच में 40 गेंदों में शानदार 53 रनो की पारी खेली। रजत पाटीदार ने 8 जनवरी 2018 को जोनल टी 20 में राजस्थान के खिलाफ 38 रन की शानदार पारी खेलकर टी 20 में अपना डेब्यू किया। रजत पाटीदार ने 2018-2019 रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के लिए टॉप स्कोरर रहे जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 713 रन बनाये और इसी के रजत पाटीदार सुर्खियों में रहे थे। रजत पाटीदार ने प्रथम श्रेणी के 56 मैचों में 45.40 के औसत से 4000 से अधिक रन बनाये है जिसमे उन्होंने 12 शतक और 22 अर्धशतक बनाये और लिस्ट-ए क्रिकेट के 58 मैचों में 36.09 के औसत और 98.80 के स्ट्राइक रेट से 1985 रन बनाये जिसमें उन्होंने 3 शतक और 12 अर्धशतक बनाये है।

रजत पाटीदार का वनडे क्रिकेट करियर (Rajat Patidar One Day Cricket Career)

रजत पाटीदार ने अंडर -19 वर्ल्ड कप और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी सुर्खियां बटोरने के बाद उनका सेलेक्शन आई पी एल में हुआ जिसमे उनका शानदार प्रदर्शन रहा और जिसके बाद उनका सिलेक्शन अक्टूबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम शामिल किया गया लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद रजत पाटीदार को श्रेयस अय्यर के स्थान पर फ़रवरी 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ वन डे टीम में शामिल किया और इस मैच में भी रजत पाटीदार को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद रजत पाटीदार को 21 दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वन डे डेब्यू करने का मौका मिला जहाँ उन्होंने 16 गेंदों में 22 रन बनाये।

रजत पाटीदार का टेस्ट क्रिकेट करियर (Rajat Patidar Test Cricket Career)

रजत पाटीदार को टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया उन्हें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के स्थान पर भारतीय टीम में जगह मिली। रजत पाटीदार ने 2 फ़रवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अपने टेस्ट मैच की पहली दो परियों में क्रमशः 32 और 09 रन बनाये। अगले तीन टेस्ट मैच में रजत पाटीदार को श्रेयस अय्यर के चोटिल के चलते उन्हें टीम में जगह मिली।

रजत पाटीदार का आई पी एल क्रिकेट करियर (Rajat Patidar IPL Cricket Career)

रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB) ने आई पी एल नीलामी में 20 लाख रुपये में ख़रीदा था और 09 अप्रैल 2021 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपना आई पी एल डेब्यू किया। रजत पाटीदार ने आई पी एल के पहले सीजन के 4 मैचों में मात्र 71 रन बनाये और इसके रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB) ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। रजत पाटीदार आई पी एल 2022 में अनसोल्ड रहे थे बाद में रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB) ने उन्हें 20 लाख में लवनिथ सिसोदिया की जगह टीम में शामिल किया और 22 मई 2022 को एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ मात्र 54 गेंदों में नाबाद 112* की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। रजत पाटीदार आई पी एल के प्ले ऑफ में शतक बनाने वाले पहले अनकेपड खिलाड़ी बन गए है और उन्होंने सयुक्त रूप से रिद्धिमान साहा की बराबरी की जिन्होंने 49 गेंदों में पंजाब किंग्स के लिए शतक बनाया।

रजत पाटीदार का टी-20 क्रिकेट करियर (Rajat Patidar T-20 Cricket Career)

रजत पाटीदार को अभी तक अंतर्राष्ट्रीय टी 20 में खेलने का मौका नहीं मिला है।      

रजत पाटीदार का स्कोर बोर्ड (Rajat Patidar Score Boards)

मैच फॉर्मेट (Match Format)प्रथम श्रेणी (First Class)लिस्ट-ए (List A)टी० 20 (T-20)टी० 20 अंतर्राष्ट्रीय (T-20 International)
कुल मैच6864
कुल रन औसत47382211
औसत बल्लेबाजी43.0737.47
शतक/अर्धशतक13/2404/13
उच्च स्कोर196158
गेंद
विकेट
औसत गेंदबाजी
एक पारी में 5 विकेट0000
मैच में 10 विकेट0000
श्रेष्ठ गेंदबाजी
कैच/स्टम्प96/-26/-

रजत पाटीदार मीडिया हैंडल्स (Rajat Patidar Media Handles)

Social Media AccountsSocial Media AccountsSubscribers/Followers
फेसबुक (Facebook)Rajat Patidar
rrjjtt_01
1.1K
इंस्टाग्राम (Instagram)Rajat Patidar1.9M
टवीटर (Twitter)Rajat Patidar
@rrjjt_01
23.8K
यूट्यूब (Youtube)Rajat Patidar28 Subscribers

रजत पाटीदार का आईपीएल टीम में ऑक्शन (Rajat Patidar IPL Auction Price)

वर्ष (Year)टीम का नाम (Team Name)ऑक्शन प्राइस (Auction Price)
2021रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)20 लाख
2022रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)20 लाख
2023रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)20 लाख
2024रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)20 लाख
2025रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)11 करोड़

रजत पाटीदार के आईपीएल आंकड़े (Rajat Patidar IPL Score Board)

वर्ष (Year)कुल मैच (Total Match)कुल रन (Total Run)हाईएस्ट स्कोर (Highest Score)
2021047131
202208333112*
2023
20241539555
2025039751

आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार का स्कोर बोर्ड (Rinku Singh Score Board in IPL 2025)

रजत पाटीदार के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Rajat Patidar Life)

  • रजत पाटीदार का टी०-20 डेब्यू 08 जनवरी 2018 को जॉनल टी 20 लीग में अपना डेब्यू किया और 30 ऑक्टूबर 2015 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बड़ौदा के खिलाफ अपना पदार्पण किया। 11 दिसम्बर 2015 में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ पदार्पण किया।

रजत पाटीदार की नेटवर्थ (Rajat Patidar Networth)

रजत पाटीदार की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, आईपीएल टी-20 और अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 2023 तक 195.56K डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में तक़रीबन 1.62 करोड़ रुपये है। रजत पाटीदार की कमाई का जरिया इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, और  स्पॉंसर से भी होती है जो कि अब बढ़ चुकी है और अब रजत पाटीदार की वार्षिक इनकम लगभग 40-50 लाख बताई गयी है और मासिक आय 5-7 लाख रुपये बताई गयी है। इस प्रकार रजत पाटीदार की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 20 करोड़ भारतीय रुपये है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में हमने रजत पाटीदार जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है उनके बारे में जाना आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको Rajat Patidar Biography in Hindi में बताई। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ कमेंट में बताये की आगे आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

FAQ

Q. रजत पाटीदार का आईपीएल का अभी तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना है ?
Ans. रजत पाटीदार का आईपीएल करियर का अभी तक का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 112* रनो का है जो कि उन्होंने 2022 आई पी एल में बनाया था।
Q. रजत पाटीदार के पिता का नाम क्या है ?
Ans. रजत पाटीदार के पिता का नाम मनोहर पाटीदार है जो कि एक बिज़नेस मैन है और उनकी माँ एक गृहिणी है और उनके एक भाई महेंद्र पाटीदार और एक बहन सुनीता पाटीदार भी है।
Q. रजत पाटीदार ने पढ़ाई कहाँ तक की है ?
Ans. रजत पाटीदार ने स्नातक विश्वविद्यालय इन्दौर मध्यप्रदेश से पूरा किया है और क्रिकेट में रूचि होने के कारण उन्होंने अपने दादा जी की क्रिकेट अकादमी से ही क्रिकेट के गुर सीखे है।
Q. रजत पाटीदार का जन्म कब हुआ ?
Ans. रजत पाटीदार का जन्म 01 जून 1993 को इन्दौर, मध्यप्रदेश, भारत में हुआ ।
Q. रजत पाटीदार किस राज्य से सम्बंधित है ?
Ans. रजत पाटीदार इन्दौर, मध्यप्रदेश, भारत से सम्बंधित है ।
Q. रजत पाटीदार किस जाति के है ? Which cast Rajat Patidar does belongs to ?
Ans. रजत पाटीदार मध्यप्रदेश के एक राजपूत बिज़नेसमैन फॅमिली से सम्बन्ध रखते है।

इन्हे भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment