के एल राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul Biography in Hindi | के एल राहुल कौन हैं ? (Who is KL Rahul) | के एल राहुल की नेटवर्थ (KL Rahul Networth) |

के एल राहुल का जीवन परिचय (KL Rahul Biography in Hindi), उम्र, फैमिली, बच्चे, घरेलु क्रिकेट करियर, के एल राहुल की नेटवर्थ (KL Rahul Networth), के एल राहुल कौन हैं ? (Who is KL Rahul), आई पी एल क्रिकेट करियर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली और के एल राहुल के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य आदि सम्पूर्ण जानकारी।

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। दोस्तों के एल राहुल जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है जो आई० पी० एल० 2025 में दिल्ली कैपिटल (DC) के लिए खेलते है और आई पी एल 2025 (IPL 2025) के 24 वें मैच और अपनी टीम के तीसरे मैच में वन मैन आर्मी की तरह बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम यानि कि दिल्ली कैपिटल (DC) को जीत दिलाई यह मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB) के साथ खेला गया जिसमें के एल राहुल ने मात्र 53 गेंदों में 93 रन बनाये जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल है इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 175.47 था। आज हम इस लेख में मशहूर क्रिकेटर के एल राहुल के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाया है। के एल राहुल कौन है?(Who is KL Rahul), के एल राहुल की नेटवर्थ (KL Rahul Networth) आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। के एल राहुल को लोग उनके विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी के लिए जानते है और आज की जनरेशन में इस तरह की क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। यह राइट हैंड्स बैट्समैन और विकेट के पीछे रहकर विकेट से स्टंपिंग बखूबी करते है और बड़ी निडरता के साथ यह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट कर्नाटक (KL Rahul Domestic Cricket Karnatak) के लिए खेलते है। तो दोस्तों जानते है आज के इस लेख में के एल राहुल का जीवन परिचय (KL Rahul Biography in Hindi), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे तो आइये जानते है।

Table of Contents

KL Rahul Biography in Hindi

के एल राहुल का जीवन परिचय (KL Rahul Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)कन्नूर लोकेश राहुल (Kannaur Lokesh Rahul)
उपनाम (Nick Name)के एल (KL)
जन्मतिथि (Date of Birth)18 अप्रैल 1992
उम्र (Age)33 साल (2025)
जन्म स्थान (Birthplace)  बैंगलुरु, कर्नाटक, भारत
पेशा (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
घरेलु टीम (Domestic Team)कर्नाटक
आई पी एल (IPL) टीम2013 – रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)
2014 – सन राइजेस हैदराबाद (Sun Rises Hyderabad)
2015 – सन राइजेस हैदराबाद (Sun Rises Hyderabad)
2016 – रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)
2017 – Insury Missed IPL
2018 – पंजाब किंग्स (Panjab Kings)
2019 – पंजाब किंग्स (Panjab Kings)
2020 – पंजाब किंग्स (Panjab Kings)
2021 – पंजाब किंग्स (Panjab Kings)
2022 – लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants)
2023 – लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants)
2024 – लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants)
2025 – दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals)
होमटाउन (Home Town)बैंगलुरु, कर्नाटक, भारत
पत्नी (wife)अथिया शेट्टी (Athiya Shetty)
जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)पंजाब किंग्स (Panjab Kings)                            –  01
सन राइजेस हैदराबाद (SRH)           –  01
रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)                               –  11
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)       –  01
दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals)                      –  01
लम्बाई (Height)5 फिट 11 इंच
वजन (Weight)75 किग्रा०
कोच (Coach)सैमुअल जयराम (Semual Jairam)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)एलिकिजर नाहर (मॉडल)

के एल राहुल की पारिवारिक जानकारी (KL Rahul Family Information)

पिता का नाम (Father Name)के एन लोकेश (KN Lokesh)
माँ का नाम (Mother Name)राजेश्वरी (Rajeshwari)
बहन/ भाई का नाम (Sister/Brother Name)भावना (Bhawana)
गर्ल फ्रेंड (KL Rahul Girl Friend)एलिकिजर नाहर (मॉडल)
पत्नी (KL Rahul Wife)अथिया शेट्टी (Athiya Shetty)
बेटी (KL Rahul Daughter Name)Update Soon
बेटा (Son)Update Soon

के एल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 में मिडिल क्लास परिवार में हुआ उनके पिता का नाम के एन लोकेश और माँ का नाम राजेश्वरी लोकेश है। उनके पिता के एन लोकेश कर्नाटक बैंगलुरु में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NIT) में प्रोफेसर और कर्नाटक सरकार में निर्देशक भी रहे है और उनकी माँ राजेश्वरी लोकेश इतिहास की प्रोफेसर है। के एल राहुल के परिवार में माता -पिता के अलावा उनकी एक बहन भी है जिनका नाम भावना (वृंदा) है और वह डॉक्टर है और वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है वह के एल राहुल से तीन साल बड़ी है और उनकी शादी भी हो चुकी है। के एल राहुल के पिता क्रिकेटर सुनील गवास्कर के बहुत बड़े फैन थे और उनके नाम पर ही अपने बेटे का नाम रखना चाहते थे लेकिन इसी बीच सुनील गवास्कर के बेटा रोहन गवास्कर थे तब उन्होंने रोहन गवास्कर के नाम पर अपने बेटे का नाम रखा लेकिन उच्चारण सही न होने के कारण वह राहुल हो गया जिसे उन्होंने बाद में सही करना उचित नहीं समझा।   

के एल राहुल की शिक्षा (KL Rahul Education)

के एल राहुल के घर की आर्थिक स्थिति काफी सही थी इसलिए उन्हें कभी भी आर्थिक दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा जैसे कई क्रिकेटरों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ीके एल राहुल ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई (10th और 12th) एन आई टी के अंग्रेजी मीडियम स्कूल से पूरी की उसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई वाणिज्ज (कॉमर्स) श्री महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलुरु से पूरी की। उनके पिता क्रिकेट के बहुत बड़े फैन भी थे इसलिए वह अपने बेटे को एक क्रिकेटर के रूप में भी देखना चाहते थे। स्नातक के बाद के एल राहुल ने अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर किया।

हाई स्कूल 10th (High School)एन आई टी के (NITK)
इंटरमीडिएट 12th (Intermediate)एन आई टी के (NITK)
स्नातक (Graduation)श्री महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलुरु

के एल राहुल का करियर (KL Rahul Career)

के एल राहुल के क्रिकेट करियर की शुरुवात (KL Rahul Cricket Career)

के एल राहुल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और के एल राहुल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात मात्र 11 वर्ष की उम्र से कर दी थी। के एल राहुल छोटी उम्र से ही क्रिकेट के नियमों को सीखने लगे और अपने क्रिकेट में सुधार करने लगे उनका क्रिकेट के प्रति इतना लगाव था कि उनके पिता ने उनका क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर उन्हें साऊथ कन्नड़ क्रिकेट एसोसिएशन के नेहरू मैदान में क्रिकेट के गुर सीखने के लिए भेज दिया जहाँ उन्होंने अपने कोच सेमुअल जयराम के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात की। के एल राहुल को अकादमी तक पहुँचने के लिए घंटो बस में सफर करना पड़ता। के एल राहुल को पूर्व खिलाड़ी सोमशेखर शिरगुप्पी और जीके अनिल कुमार से भी क्रिकेट सिखने का मौका मिला। के एल राहुल ने घरेलु क्रिकेट से 2010 में कर्नाटक के लिए खेलना शुरू किया और इसी वर्ष यानि कि 2010 में अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। के एल राहुल के अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 2014 – 2015 में दिलीप ट्रॉफी साऊथ जोन टीम में खेलना का मौका मिला और सेंट्रल जोन के खिलाफ अपनी पहली पारी में उन्होंने 185 रन और दूसरी पारी में 130 रन बनाये। के एल राहुल के दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी दिया गया और जिसकी बदौलत उन्हें भारतीय टीम जगह भी मिली।

के एल राहुल का वनडे क्रिकेट करियर (KL Rahul One Day Cricket Career)

के एल राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच शानदार प्रदर्शन के बाद के एल राहुल को 11 जून 2016 को अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने शानदार नाबाद 100* रनों की पारी खेली और वह इंटरनेशनल डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

के एल राहुल का टेस्ट क्रिकेट करियर (Kl Rahul Test Cricket Career)

के एल राहुल के दिलीप ट्रॉफी (KL Rahul in Dlip Trophy) में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनका सेलेक्शन भारतीय टेस्ट टीम में दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया जहाँ उन्हें रोहित शर्मा की जगह पर मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। वह इस टेस्ट मैच की दोनों परियों में फ्लॉप रहे इसमें उन्होंने मात्र 3 और 1 रन का योगदान रहा जोकि बहुत ही ख़राब था। इसके बाद उन्होंने सिडनी में ओपनिंग करते हुए शानदार 110 रन बनाकर अपनी दावेदारी मजबूत की और उन्होंने इस मैच में कप्तान विराट कोहली के साथ 141 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद के एल ने इंग्लैंड के साथ हुए मैच में शानदार 199 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपने क्रिकेट प्रसंशको कादिल जीत लिया।

के एल राहुल का टी-20 क्रिकेट करियर (Kl Rahul T-20 Cricket Career)

के एल राहुल के 11 जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलफ शानदार नाबाद शतक की बदौलत उन्होंने भारतीय टीम जगह पक्की की और अपना पहला इंटरनेशनल टी 20 मैच में 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। इसके बाद के एल राहुल ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा है।  

के एल राहुल का स्कोर बोर्ड (Kl Rahul Score Boards)

मैच फॉर्मेट (Match Format)प्रथम श्रेणी (First Class)अंतर्राष्ट्रीय वन डे (ODI)टेस्ट मैच (Test Match)टी० 20 अंतर्राष्ट्रीय (T-20 International)
कुल मैच104855872
कुल रन औसत7331304332572265
औसत बल्लेबाजी42.6249.0833.5737.75
शतक/अर्धशतक18/3607/1808/1702/22
उच्च स्कोर337112199110*
गेंद
विकेट
औसत गेंदबाजी
एक पारी में 5 विकेट
मैच में 10 विकेट
श्रेष्ठ गेंदबाजी
कैच/स्टम्प118/-71/0874/-23/01

के एल राहुल मीडिया हैंडल्स (Kl Rahul Media Handles)

Social Media AccountsSocial Media AccountsSubscribers/Followers
फेसबुक (Facebook)KL Rahul10 M
इंस्टाग्राम (Instagram)KL Rahul
@klrahul
22.4 M
टवीटर (Twitter)KL Rahul
@klrahul
9 M
यूट्यूब (Youtube)KL Rahul
@klyoutube
78 K

के एल राहुल का आईपीएल टीम में ऑक्शन (Kl Rahul IPL Auction Price)

वर्ष (Year)टीम का नाम (Team Name)ऑक्शन प्राइस (Auction Price)
2013रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)10 लाख
2014सनराइज हैदराबाद (SRH)1 करोड़
2015सनराइज हैदराबाद (SRH)1 करोड़
2016रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)1 करोड़
2017किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Panjab)                          1 करोड़
2018किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Panjab)                          11 करोड़
2019किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Panjab)                          11 करोड़
2020किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Panjab)                          11 करोड़
2021किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Panjab)                          11 करोड़
2022लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)17 करोड़
2023लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)17 करोड़
2024लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)17 करोड़
2025दिल्ली कैपिटल्स (DC)14 करोड़

के एल राहुल के आईपीएल आंकड़े (KL Rahul IPL Score)

वर्ष (Year)कुल मैच (Total Match)कुल रन (Total Run)हाईएस्ट स्कोर (Highest Score)
2013052012
20141116646
20150914244*
20161439768*
2017
20181465995*
201914593100*
202014670132*
20211362698*
202215616103*
20230927474
20241452082
20250729493*

आईपीएल 2025 में के एल राहुल का स्कोर बोर्ड (Kl Rahul Score Board in IPL 2025)

टीम (Team)रन (Run)बॉल (Ball)4s6sS/R
Vs सनराइज हैदराबाद (SRH)15050201300
Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)77510603150.98
Vs रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)93*530706175.47
Vs मुंबई इंडियंस (MI)151301115.38
Vs राजस्थान रॉयल्स (RR)38320202118.75
Vs गुजरात टाइटन्स (GT)28140401200

के एल राहुल के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About KL Rahul Life)

  • के एल राहुल कर्नाटक के पहले ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने घरेलु क्रिकेट 2015 में उत्तरप्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक बनाया और 2014 -2015 में घरेलु क्रिकेट में 1033 रन बनाये।
  • के एल राहुल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय मैच की शुरुवात 26 दिसंबर 2014 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में पहला टेस्ट डेब्यू मैच से किया और उसके बाद वन डे मैच डेब्यू 11 जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला और इसी साल के एल राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच डेब्यू भी किया जो कि उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 जून 2016 को ही किया।
  • के एल राहुल 2016 में वन डे डेब्यू में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और 2016 में मैच के तीनों फॉर्मेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने और इसके साथ ही के एल राहुल 2017 में 7 अर्ध शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी है।
  • के एल राहुल अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच में हिट विकेट द्वारा आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और 2018 में के एल राहुल ने मोहाली के पी सी ए स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल (DC) के खिलाफ सबसे तेज आई पी एल अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी है। इन्होने मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया।
  • भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज के एल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को बॉलीवुड एक्ट्रैस अथिया शेट्टी से शादी की और शादी से पहले उन्होंने अथिया शेट्टी के साथ चार साल तक डेट पर थे। अथिया शेट्टी जाने माने बोलीवूड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है और उनकी शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में पुरे रीतिरिवाज के साथ हुयी। टीवी के चर्चित शो “कॉफी विद कारण” में के एल राहुल और हार्दिक पांड्या दोनों अपनी लैंगिक टिप्पणियों के चलते विवादों में भी घिर गए थे जहाँ के एल राहुल ने सूझ बुझ से जवाब दिया तो वही हार्दिक पांड्या ने कई महिलाओं के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने की बात भी कबूली जिसकी वजह से इन पर केस भी दर्ज हुआ था और क्रिकेटर को वन डे सीरीज से बहार भी होना पड़ा था।  

के एल राहुल की नेटवर्थ (KL Rahul Networth)

के एल राहुल (KL Rahul Income) की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, (KL Rahul Match Fees) आईपीएल टी-20 मैच फीस और अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस, ब्रांड एंडोर्स्मेंट आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 12 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में तक़रीबन 101 करोड़ रुपये है। के एल राहुल की वार्षिक इनकम लगभग 20 करोड़ बताई गयी है और मासिक आय 1.5 करोड़ रुपये बताई गयी है। इस प्रकार के एल राहुल की इन सभी स्रोतों से इनकी (KL Rahul Networth) नेटवर्थ लगभग 101 करोड़ भारतीय रुपये है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में हमने के एल राहुल (KL Rahul) जो कि एक भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज क्रिकेटर है उनके बारे में जाना आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको KL Rahul Biography in Hindi में बताई। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ कमेंट में बताये की आगे आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

FAQ

Q. के एल राहुल का आईपीएल का अभी तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना है ?
Ans. के एल राहुल का आईपीएल करियर का अभी तक का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 132* रनो का है जो कि उन्होंने आई पी एल 2020 में बनाया था।

Q. के एल राहुल के पिता का नाम क्या है ?
Ans. के एल राहुल के पिता का नाम के एन लोकेश है जो NIT में प्रोफेसर का काम करते है और माँ का नाम राजेश्वरी लोकेश है जो इतिहास की प्रोफेसर है।

Q. के एल राहुल ने पढ़ाई कहाँ तक की है ?
Ans. के एल राहुल ने स्नातक (कॉमर्स) तक ही पढ़ाई की है। क्रिकेट में रूचि होने के कारण उन्होंने क्रिकेट खेलना पसंद किया।

Q. के एल राहुल का जन्म कब हुआ ?
Ans. के एल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को बैंगलुरु, कर्नाटक, भारत में हुआ ।

Q. के एल राहुल किस राज्य से सम्बंधित है ?
Ans. के एल राहुल बैंगलुरु, कर्नाटक, भारत से सम्बंधित है ।

Q. के एल राहुल किस जाति के है ? Which cast KL Rahul does belongs to ?
Ans. के एल राहुल कर्नाटक के एक राजपूत परिवार से सम्बन्ध रखते है।

इन्हे भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment