www.theshreyansbio.com

कर्नल अजय कोठियाल (केसी0 एसी0 वीएसएम0) का जीवन परिचय | Col Ajay Kothiyal Biography in Hindi

Col Ajay Kothiyal Biography in Hindi

कर्नल अजय कोठियाल (केसी0 एसी0 वीएसएम0) का जीवन परिचय (Col Ajay Kothiyal Biography in Hindi), उम्र, जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, फॅमिली, पत्नी, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली, कर्नल अजय कोठियाल कौन है(Who is Col Ajay Kothiyal) और उनके जीवन की सम्पूर्ण जानकारी |

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में उत्तराखण्ड राज्य के मशहूर इंडियन आर्मी के जवान और एक सोसिअल वर्कर और एक नेता कर्नल अजय कोठियाल (केसी0 एसी0 वीएसएम0) के बारे में जानेंगे और क्यों इनको उत्तराखंड राज्य में इतना फेम मिला । कैसे इन्होने अपनी काबिलियत के दम पर पहले तो इंडियन आर्मी में और फिर उत्तराखंड के लोगों के बीच अपनी जगह बनाई और कैसे कर्नल अजय कोठियाल कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित एक जवान से एक नेता के रूप में प्रसिद्धि मिली । कर्नल अजय कोठियाल (केसी0 एसी0 वीएसएम0) कौन है (Who is Col Ajay Kothiyal), कर्नल अजय कोठियाल (केसी0 एसी0 वीएसएम0) की नेटवर्थ (Col Ajay Kothiyal Networth) , उनकी गर्लफ्रेंड, फैमिली आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। कर्नल अजय कोठियाल (केसी0 एसी0 वीएसएम0) को लोग उनके सौम्य और सरल व्यक्तित्व के लिए जानते है और आज की जनरेशन के जवान लड़के और लड़कियों में उनको एक जवान के रूप में काफी पसंद किया जाता है। कर्नल अजय कोठियाल (केसी0 एसी0 वीएसएम0) को लोग कब से जानने लगे और नेता के रूप में उनका कैसे जानने लगे आदि सभी इस लेख में हम जानेंगे । तो दोस्तों आज के इस लेख में हम कर्नल अजय कोठियाल (केसी0 एसी0 वीएसएम0) का जीवन परिचय (Col Ajay Kothiyal Biography in Hindi), उनका करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में तो जानेंगे तो आइये जानते है।

कर्नल अजय कोठियाल का जीवन परिचय (Col Ajay Kothiyal Biography in Hindi)

कर्नल अजय कोठियाल का जन्म उत्तराखण्ड राज्य के जिला टिहरी के गजा खाड़ी के चुफा गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ जबकि कर्नल अजय कोठियाल और उनका परिवार देहरादून जिले के बसन्त विहार रहते है। कर्नल अजय कोठियाल के परिवार में उनके पिता सत्य शरण कोठियाल और उनकी माँ सुशीला कोठियाल के अलावा उनके छोटे भाई अमित कोठियाल (सोनू) भी रहते है। कर्नल अजय कोठियाल बचपन से ही बड़े शरारती थे और उन्हें इंडियन आर्मी में जाने की अभिप्रेरणा अपने पिता से मिली जो पहले से ही पैरामिलिट्री फ़ोर्स में महानिरीक्षक (Inspector General) के पद पर थे ।

पूरा नाम (Full Name)कर्नल अजय कोठियाल (Col Ajay Kothiyal)
उपनाम (Nick Name)कोठियाल (Kothiyal)
जन्म (Date of Birth)26 फरवरी 1969
जन्म स्थान (Birth Place)टिहरी, उत्तराखण्ड, भारत
उम्र (Age)55 साल (2024)
पेशा (Profession)जवान (Soldier), नेता (Polticians)
राष्ट्रीयता (Nationality)     भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)    हिन्दू (Hindu)
होमटाउन (Home Town)टिहरी, गजा खाड़ी, चुफा गांव
Village – Chupa, Tahsil – Narendra Nagar , Distt. – Tehri
लम्बाई (Height) 5 फिट 5 इंच
वजन (Weight)62 किग्रा०
सम्मानकीर्ति चक्र (Kc)
शौर्य चक्र (Sc)
विशिष्ट सेवा मैडल (VSM)
उपाधि (Rank)कर्नल (Col)
सेवा नंबरIC-51821X

कर्नल अजय कोठियाल की पारिवारिक जानकारी (Col Ajay Kothiyal Family Information)

कर्नल अजय कोठियाल की फॅमिली में माँ – पिता के अलावा उनके एक छोटे भाई भी है। कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड में अपने गैर लाभकारी ट्रस्ट “यूथ फाउंडेशन” के लिए जाने जाते है जिसके जरिये उन्होंने उत्तराखंड में कई बेरोजगार युवाओ को इंडियन आर्मी में “यूथ फाउंडेशन” में ट्रेनिंग देकर भर्ती कराया है । उनकी जो भी ख्याति बनी थी उत्तराखंड में वह “यूथ फाउंडेशन” और केदारनाथ पुनः निर्माण की बदौलत थी। कर्नल अजय कोठियाल एक दूरदर्शी सोच रखने वाला व्यक्तित्व के थे जिसके लिए उन्होंने अपना कदम पोलटिक्स में रखा था। कर्नल अजय कोठियाल के पिता सत्य शरण कोठियाल पैरामिलिट्री फाॅर्स में महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे और इससे  वह भी इंडियन आर्मी का हिस्सा भी थे और जब उनके पिता महानिरीक्षक पद से सेवा निवृत हुए उसके बाद वह देहरादून जिले के पार्षद भी रहे है। कर्नल अजय कोठियाल की माँ का स्वर्गवास 2018-2019 में हुआ था। 

पिता का नाम (Father Name)सत्य शरण कोठियाल (Satya Sharan Kothiyal)
माता का नाम (Mother Name)सुशीला कोठियाल (Sushila Kothiyal)
दादा का नाम (GrandFather Name)Unknown
दादी का नाम (Grandmother Name)Unknown
भाई का नाम (Brother Name)अमित कोठियाल (सोनू ) (Amit Kothiyal)
बहन का नाम (Sister Name)Unknown
पत्नी का नाम (Wife Name)Unmarried
गर्लफ्रेंड (Girlfriends)Unknown
शिक्षा (Education)स्नातक Graduate

कर्नल अजय कोठियाल की शिक्षा (Col Ajay Kothiyal Education)

कर्नल अजय कोठियाल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा “सेंट जोसेफ़ एकेडमी देहरादून, ब्राइटलैंड स्कूल” और “केन्द्रीय विद्यालय देहरादून” से पूरी की और उसके बाद कर्नल अजय कोठियाल का स्नातक डी ए वी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज देहरादून से हुआ जहाँ ग्रेजुएशन के दौरान वह 2nd ईयर में एक बार फ़ैल भी हुए और जैसे तैसे ग्रेजुएशन में अपने दोस्तों से वह अपना पेपर लिखवा के पास हो गए। कर्नल अजय कोठियाल ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडियन आर्मी में जाने के लिए भारतीय सैन्य अकादमी में शामिल हुए।

कक्षा दसवीं (10th)सेंट जोसेफ़ एकेडमी देहरादून, ब्राइटलैंड स्कूल
कक्षा बारहवीं (12th)केन्द्रीय विद्यालय देहरादून
स्नातक (Graduation)       डी ए वी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज देहरादून

कर्नल अजय कोठियाल का भारतीय सेना में करियर (Col Ajay Kothiyal Indian Army Career)

कर्नल अजय कोठियाल बचपन से ही बड़े शरारती थे और इंडियन आर्मी में जाने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता श्री सत्य शरण कोठियाल जो पहले से ही आर्मी में अपनी सेवा दे चुके थे और बाद में पैरामिलिट्री फाॅर्स में आईजी के पद पर रहते हुए सेवा निवृत हुए और अपने मामा जो कि इंडियन आर्मी में जनरल के पद पर रह चुके थे इन सभी से उन्हें प्रेरणा मिली। वैसे तो तो कर्नल अजय कोठियाल बिन्दास जीवन व्यतीत करने वालों में से थे ये उनकी किस्मत ही कह सकते है कि जैसे ही उनका ग्रेजुएशन हुआ वैसे ही इंडियन आर्मी के फॉर्म भी खुल गए मानों ये उन्हीं के लिए खुला हो।

वर्ष 1992 में कर्नल अजय कोठियाल गढ़वाल राइफल की 4वी बटालियन में 2nd लेफ्टिनेन्ट के पद पर भारतीय सेना में शामिल हुए।

वर्ष 1994 में कर्नल अजय कोठियाल ने (HAWS) “हाई एल्टीट्यूट वारफेयर स्कूल” से बेसिक माउंटेन वारफेयर की ट्रेनिंग शुरू की।

वर्ष 2000 में कर्नल अजय कोठियाल जी ने “माना पर्वत” का एक्सपीडिशन सफलता पूर्वक किया।

वर्ष 2001 में ब्रिगेडियर कृष्ण कुमार एवीएसएम के नेतृत्व में कर्नल अजय कोठियाल (तत्कालिक मेजर) ने भारतीय सेना की पहली टीम का हिस्सा बने और माउन्ट एवरेस्ट पर सफलता पूर्वक चढ़ाई की।

कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में 12 मई 2003 को पुलवामा जिले में पहली सर्जिकल स्ट्राइक की जिसमें कर्नल अजय कोठियाल घायल हो गए और इस ऑपरेशन में उन्होंने 7 आतंकवादियों को मार गिराया जिसके लिए उन्हें कीर्ति चक्र से नवाजा गया। कर्नल अजय कोठियाल जी के शरीर में आज भी दो गोलियाँ प्रिज़र्व है। इसे ऑपरेशन कोंगवतन (Kongvatan) जो पीर पंजाल (Pir Panjal) में है के नाम से भी जानते है।

वर्ष 2005 में कर्नल अजय कोठियाल ने इंग्लैंड में 71 देशों बीच हुए “कैब्रियन पेट्रोल” में भारत का नेतृत्व करते हुए कांस्य पदक जीता।

वर्ष 2011 में दुनियाँ की आठवीं सबसे ऊँची चोटी मनास्लु (कुतंग) 8163 मीटर पर कठोर मौसम और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी 9 मई 2011 को सफलता पूर्वक तिरंगा फहराया। जिसके लिए उन्हें विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित भी किया गया।

कर्नल अजय कोठियाल 26 अप्रैल 2013 से 26 अप्रैल 2018 तक नेहरू पर्वतारोहण संसथान (NIM) में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत रहे और इसी दौरान 16 जून 2013 की आपदा भी आ गयी जिसमें केदारनाथ में जनहानि और पूरा तहस नहस हो चुका था।

“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

कर्नल अजय कोठियाल के द्वारा केदारनाथ पुनःनिर्माण कार्य (Kedarnath Reconstruction Work)

16 जून 2013 में केदारनाथ में आयी आपदा ने पूरी केदारपुरी को तहस नहस कर दिया था वही राज्य सरकार इसे तुरन्त सही करने में जुट गई लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए चाहे वह PWD हो या ग्रिफ या लोकल कंस्ट्रक्शन कम्पनियाँ सभी ने केदारनाथ में काम करने से इन्कार कर दिया। उस समय राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत जी थे उन्होंने तुरन्त कर्नल अजय कोठियाल जी से इस सम्बन्ध में बात की और कर्नल अजय कोठियाल केदारनाथ पुनः निंर्माण कार्य के लिए तैयार हो गए और पुनःनिर्माण कार्य में जुट गए।

कर्नल अजय कोठियाल तक़रीबन 1000 मजदूरों के साथ केदारनाथ पुनःनिर्माण कार्य में लग गए और मात्र एक साल के अंदर 2014 में केदारनाथ यात्रा को पुनः शुरू किया। उनका यह कार्य सराहनीय रहा और इसके बाद ही उन्हें ख्याति प्राप्त हुयी।

कर्नल अजय कोठियाल के द्वारा यूथ फाउंडेशन संस्था की शुरुवात (Youth Foundation)

कर्नल अजय कोठियाल जी के दिमाग में यह सोच तब आयी जब NIM के प्रधानाचार्य थे और उनके पास एक गरीब व्यक्ति जाकर कहता है कि साहब मेरे लड़के को भर्ती करा दीजिये। उस समय कर्नल अजय कोठियाल जी के दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि जैसे तैसे एक लड़का तो भर्ती हो जायेगा लेकिन इसी प्रकार और व्यक्ति भी आ गए तो वह क्या करेंगे तब उनके दिमाग में एक आईडिया आया क्यों न यही NIM में ही एक बैच चलाकर देखें तब पहला 32 लड़को का बैच कर्नल अजय कोठियाल ने NIM में प्रशिक्षित किया जिसमें से 28 लड़के इंडियन आर्मी में सेलेक्ट हो गए जिसमें उस व्यक्ति का लड़का भी था और वह भी सेलेक्ट हो चुका था। इन लड़कों को प्रशिक्षित करने के लिए कर्नल अजय कोठियाल ने सूबेदार मेजर दिलबर सिंह नेगी रखा था।

उसके बाद 2013 -2014 कर्नल अजय कोठियाल जी ने अपना एक ट्रस्ट यूथ फाउंडेशन नाम से खुलवाया और उसमें बच्चो को प्रशिक्षण देने लगे। जो बाद में एक NGO के रूप में भी कार्य करने लगा। कर्नल अजय कोठियाल ने लगभग 2022 तक यूथ फाउंडेशन में लड़को को प्रशिक्षण दिया।

कर्नल अजय कोठियाल का राजनितिक करियर (Poltical Career of Col Ajay Kothiyal)

कर्नल अजय कोठियाल ने राजनीति में अपने कदम 2019 लोक सभा चुनाव से रख दिए थे लेकिन कर्नल अजय कोठियाल ने उस समय जब कोई भी ग्राउंड पर नहीं था उस समय अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया।

उसके बाद दूसरी बार कर्नल अजय कोठियाल ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी तब मारी जब वह आम आदमी पार्टी में 19 अप्रैल 2021 को शामिल हुए थे और 18 मई 2022 को आम आदमी पार्टी छोड़ दी।

कर्नल अजय कोठियाल ने तीसरी बार अपने पैरों पर कुल्हाड़ी तब मारी जब वह 24 मई 2022 को बीजेपी में शामिल हुए क्योंकि बीजेपी में इतने नेता है कि वह कभी भी कर्नल अजय कोठियाल को आगे आने देंगे।

कर्नल अजय कोठियाल जी को भी सायद पता होगा कि उनसे चूक कहाँ पर हुयी सायद 2019 में जो पहली चूक थी वह उसी समय MP का चुनाव जीत रहे थे और इस बात को सायद वह नहीं जानते थे।

कर्नल अजय कोठियाल (Col Ajay Kothiyal) के मीडिया हैंडल्स

Social Media AccountsSubscriber/Follower
फेसबुक (Facebook)144K
इंस्टाग्राम (Instagram)14.9K
यूट्यूब चैनल (Youtube)2.39K
टवीटर (Twitter)           37.8K
यूथ फाउंडेशन (Youth Foundation)170.9K

कर्नल अजय कोठियाल के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Col Ajay Kothiyal Life)

कर्नल अजय कोठियाल (HAWS) “हाई एल्टीट्यूट वारफेयर स्कूल” से बेसिक माउंटेन वारफेयर की ट्रेनिंग के दौरान उनका पैर भी फ्रैक्चर हुआ और जिससे वे काफी निराश हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे।

कर्नल अजय कोठियाल की यूथ फाउंडेशन की संस्था में 21 इंस्ट्रक्टर और 4 टीचर थे जिन्होंने प्रॉपर कैंप में रहकर स्टूडेंटों को प्रशिक्षण दिया और उनका भविष्य बनाया।

कर्नल अजय कोठियाल ने यूथ फाउंडेशन की शुरुवात उन 32 लड़को से की थी जिसमें से 28 लड़के इंडियन आर्मी में भर्ती हो गए थे।

कर्नल अजय कोठियाल के साथ 2019 लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने खेला था बड़ा खेल और कर्नल अजय कोठियाल को इस बात की भनक तक नहीं लगी। और कर्नल अजय कोठियाल को जब बीजेपी ने नाकारा तब कर्नल अजय कोठियाल तिलमिलाए हुए गुस्से में पहुँचे श्रीनगर बिलकेदार जहाँ पर उनकी टीम काम कर रही थी और अपनी टीम से उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात तक कह डाली थी लेकिन नॉमिनेशन से कुछ दिन पहले उन्होंने यह कैंसिल किया।

एक बार कर्नल अजय कोठियाल अपने यूथ फाउंडेशन के इंस्ट्रक्टर और टीचर के साथ मीटिंग करते है और सभी से एक ही सवाल पूछते है कि उपलब्धियाँ तो सभी गिनाते है ये बताओ कि कमी कहाँ पर है ? कर्नल अजय कोठियाल भी जानते थे कि कमियाँ सभी जगह होती है बस चीजों को समझाना होता है।

कर्नल अजय कोठियाल जी को भी एक लड़की से प्यार हुआ था जो एक आर्मी में जनरल की लड़की थी उनसे उनकी शादी भी होनी थी लेकिन एक फंक्शन में जब कर्नल अजय कोठियाल शराब पी के गए हुए थे तो वहाँ उनकी गर्लफ्रेंड भी थी और जब उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें बहुत ही ज्यादा नशे में देखा तो उसने उनसे रिस्ता ही तोड़ दिया और तब से लेकर उन्होंने कभी शादी नहीं की।

“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

कर्नल अजय कोठियाल की कमियाँ

कर्नल अजय कोठियाल की सबसे पहली कमी जो चापलूस किस्म के लोग होते है उन्हें अपनी टीम में शामिल करना।

एम ए, बी.एड और एम.एस.सी, बी.एड टीचर को 10वी और 12वी पास इंस्ट्रक्टर से भिन्न रखना और इंस्ट्रक्टर और टीचर की सैलरी का अनुपात एक तिहाई रखना। एक समय ऐसा था जब इंस्ट्रक्टर की सैलरी 30K थी और टीचर की 10k थी जबकि काम अपने -अपने समय पर दोनों का बराबर काम था बल्कि टीचर का ज्यादा ही रहता था टीचिंग के समय।

इंस्ट्रक्टर का आपस में भेदभाव एक दूसरे की हमेशा चुगली करना और एक दूसरे की टाँग खींचना अगर कोई CI बन गया तो क्यों बना।

कर्नल अजय कोठियाल जी की सबसे बड़ी कमी यह भी रही है कि जानते हुए भी उन लोगों को ऊँची पोस्ट देना जिसका उन्होंने पूरा दुरूपयोग किया और साथ ही कोष भी अपने आराम के लिए खाली किया है।

कर्नल अजय कोठियाल की नेटवर्थ (Col Ajay Kothiyal Networth)

दोस्तों आज इस ब्लॉग में मैंने आपको बताया कि “Col Ajay Kothiyal Biography in Hindi” और उन्होंने कितना स्ट्रगल अपने जीवन में अभी तक किया और आगे कितना स्ट्रगल उन्हें और करना होगा इसे कोई भी नहीं बता सकता। दोस्तों कर्नल अजय कोठियाल जी की कमाई उनकी पेन्शन और केदारनाथ पुनः निर्माण म्यांमार रोड प्रोजेक्ट और पहाड़ी व्यंजनों के लिए फेमस “पहाड़ी किचन” आदि से होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 2 मिलियन डॉलर है। इस प्रकार कर्नल अजय कोठियाल जी की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 15 करोड़ भारतीय रुपये है।

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने कर्नल अजय कोठियाल के बारे में जाना जो कि भारतीय सेना के जवान और एक नेता और सोसियल वर्कर है और आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको “Col Ajay Kothiyal Biography in Hindi” में बताई। कर्नल अजय कोठियाल कौन है (Who is Col Ajay Kothiyal) ? दोस्तों कितना स्ट्रगल कर्नल अजय कोठियाल ने अपने जीवन में किया कैसे एक जवान से एक नेता के रूप में उन्हें ख्याति मिली यह आप लोगो से छुपा नहीं और इसी कठिन परिश्रम से आज उन्होंने यह मुकाम हाशिल किया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद। बाकि दोस्तों अगली बायोग्राफी आप किसके बारे में जानना चाहते है कमेंट में जरूर बताये।

FAQ

Q. कर्नल अजय कोठियाल ने इंडियन आर्मी कब ज्वाइन की ?

Ans. कर्नल अजय कोठियाल ने इंडियन आर्मी वर्ष 1992 में  शामिल हुए और गढ़वाल राइफल की 4वी बटालियन में 2nd लेफ्टिनेन्ट के रूप में शामिल हुए। 

Q. कर्नल अजय कोठियाल कौन है (Who is Col Ajay Kothiyal) ?

Ans. कर्नल अजय कोठियाल एक भारतीय सैनिक और एक पॉलिटिशन है जो उत्तराखंड के टिहरी के खाड़ी चुफा गांव के रहने वाले है।

Q. कर्नल अजय कोठियाल ने यूथ फाउंडेशन की शुरुवात कब की ? 

Ans. कर्नल अजय कोठियाल ने यूथ फाउंडेशन की शुरुवात नवंबर 2014 में 32 स्टूडेंटों के साथ की थी जिसमें से 28 स्टूडेंट इंडियन आर्मी का हिस्सा बने।

Q. कर्नल अजय कोठियाल के पिता का नाम क्या है ?

Ans. कर्नल अजय कोठियाल के पिता का नाम श्री सत्य शरण कोठियाल है और माँ का नाम सुशीला कोठियाल है।

Q. कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी कब ज्वाइन की ?

Ans. कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी 19 अप्रैल 2021 में ज्वाइन की और 18 मई 2022 को आम आदमी पार्टी छोड़ दी। 

Q. कर्नल अजय कोठियाल का जन्म कब हुआ ?

Ans. कर्नल अजय कोठियाल का जन्म 26 फ़रवरी 1969 को हुआ ।

Q. कर्नल अजय कोठियाल किस राज्य से सम्बंधित है ?

Ans. कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड राज्य के देहरादून बसन्त विहार से सम्बंधित है परन्तु कर्नल अजय कोठियाल टिहरी के गजा के चुफा गांव के मूल निवासी है।

इन्हें भी पढ़े।

पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

“क्रिस्टियानो रोनाल्डो” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Exit mobile version