राहुल गाँधी का जीवन परिचय | Rahul Gandhi Biography in Hindi| राहुल गाँधी की नेटवर्थ (Rahul Gandhi Networth) |राहुल गाँधी कौन है (Who is Rahul Gandhi)| राहुल गाँधी का राजनीतिक करियर (Rahul Gandhi Political Career) |

राहुल गाँधी का जीवन परिचय (Rahul Gandhi Biography in Hindi), उम्र, जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, फॅमिली, पत्नी, राहुल गाँधी की नेटवर्थ (Rahul Gandhi Networth), राहुल गाँधी का राजनीतिक करियर (Rahul Gandhi Political Career), व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली और उनके जीवन की सम्पूर्ण जानकारी |

राहुल गाँधी एक चर्चित चेहरा इन्हें हर कोई जानता है और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी और पूर्व कॉंग्रेश अध्यक्षा सोनिया गाँधी के पुत्र है । दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में भारत के कॉंग्रेश पार्टी और विपक्ष में अपनी धाक ज़माने वाले राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) के बारे में जानेंगे और क्यों इनको इतना फेम मिला । कैसे इनका नाम इतना मशहूर है और कैसे इन्हें इतनी ख्याति प्राप्त मिली और फिर कोंग्रेश पार्टी की ओर से अपना परचम लहराया। राहुल गाँधी कौन है (Who is Rahul Gandhi), राहुल गाँधी की नेटवर्थ (Rahul Gandhi Networth) , उनकी पत्नी, फैमिली आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। राहुल गाँधी को लोग उनके सौम्य और सरल व्यक्तित्व और कर्मठता के लिए जानते है और राहुल गाँधी का बचपन से लेकर एक विपक्ष की भूमिका बनने तक का सफर हम इस लेख में जानेंगे। राहुल गाँधी को लोग कब से जानने लगे और राजनेता के रूप में उनको कैसे जानने लगे आदि सभी हम इस लेख में जानेंगे । तो दोस्तों आज के इस लेख में हम राहुल गाँधी का जीवन परिचय (Rahul Gandhi Biography in Hindi), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में तो जानेंगे तो आइये जानते है।

Table of Contents

Rahul Gandhi Biography in Hindi

राहुल गाँधी का जीवन परिचय (Rahul Gandhi Biography in Hindi)

राहुल गाँधी का जन्म 19 जून 1970 में दिल्ली के होली फॅमिली अस्पताल में हुआ। राहुल गाँधी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जो कि भारत के 6 वें प्रधानमंत्री थे और पूर्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी के बेटे है। राहुल गाँधी दो भाई बहन है और उनकी बहन का नाम प्रियंका गाँधी वाड्रा है जिनकी शादी हो चुकी है। राहुल गाँधी की दादा फिरोज गाँधी थे जो गुजरात से थे और पारसी वंश से सम्बन्ध रखते थे और उनकी दादी श्रीमती इंदिरा गाँधी थी जो भारत की प्रधानमंत्री थी। इंदिरा गाँधी जवाहर लाल नेहरू की इकलोती संतान थी इस प्रकार राहुल गाँधी जवाहर लाल नेहरू के परपोते है।      

पूरा नाम (Full Name)राहुल गाँधी (Rahul Gandhi)
उपनाम (Nick Name)राहुल (Rahul)
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली, भारत
उम्र (Age)55 साल (2025)
पेशा (Profession)राजनेता, सोशियल वर्कर (Polticians, Social Worker)
राष्ट्रीयता (Nationality)     भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)    हिन्दू (Hindu)
होमटाउन (Home Town)दिल्ली, भारत
लम्बाई (Height) 5 फिट 8 इंच
वजन (Weight)70 किग्रा०
पार्टी का नाम (Parti Name)इंडियन नेशनल कॉंग्रेश (Indian National Congress)

राहुल गाँधी की पारिवारिक जानकारी (Rahul Gandhi Family Information)

राहुल गाँधी की फॅमिली में माँ सोनिया गाँधी के अलावा उनके परिवार में उनकी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा भी है जिनकी एक फेमस बिज़नेस मैन रोबर्ट वाड्रा से शादी हो चुकी है। राहुल गाँधी के पिता राजीव गाँधी जो कि 6 वें प्रधानमंत्री थे और उनकी माँ सोनिया गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष भी रहे है । राहुल गाँधी के दादा का नाम फिरोज गाँधी जो गुजरात में पारसी वंश से सम्बन्ध रखते थे और उनकी दादी श्रीमती इंदिरा गाँधी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री रह चुकी है और भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की इकलौती पुत्री थी। राहुल गाँधी का जीवन काफी उतार और चढ़ाव भरा रहा है।

पिता का नाम (Rahul Gandhi Father Name)राजीव गाँधी (Rajiv Gandhi)
माता का नाम (Rahul Gandhi Mother Name)सोनिया गाँधी (Soniya Gandhi)
दादा का नाम (Rahul Gandhi GrandFather Name)फिरोज गाँधी (Feroze Gandhi)
दादी का नाम (Rahul Gandhi Grandmother Name)श्रीमती इंदिरा गाँधी (Mrs Indira Gandhi)
नाना का नाम (Rahul Gandhi Grandfather Name)पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru)
नानी का नाम (Rahul Gandhi Grandmother Name)कमला नेहरू (Kamla Nehru)
चाचा का नाम (Rahul Gandhi Uncle Name)संजय गाँधी (Sanjay Gandhi)
चाची का नाम (Rahul Gandhi Aunti Name)मेनका गाँधी (Menka Gandhi)
भाई का नाम (Brother Name)Unknown
बहन का नाम (Rahul Gandhi Sister Name)प्रियंका गाँधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)
पत्नी का नाम (Rahul Gandhi Wife Name)Unmarried
पुत्री /पुत्र (Daughters/Son)Unknown
शिक्षा (Education)परास्नातक (Post Graduation),
दामाद (Son-In-Law)रोबर्ट वाड्रा (Robert Vadra)

राहुल गाँधी की शिक्षा (Rahul Gandhi Education)

राहुल गाँधी नेहरू – गाँधी राजनीतिक परिवार से सम्बन्ध रखते है और राहुल गाँधी ने अपनी प्रारम्भिक जीवन दिल्ली और देहरादून के बीच बीता उनकी प्रारंभिक शिक्षा नई दिल्ली से पूरी हुयी है उन्होंने सीबीएसई सर्टिफिकेट में 61% अंक प्राप्त किये और 12th में इनका प्रदर्शन मजबूत नहीं माना गया और उसके बाद उन्होंने दून स्कूल में एडमिशन लिया लेकिन बाद में कुछ सिक्योरिटी रीज़न के कारण उनकी पढ़ाई घर पर हुयी। राहुल गाँधी ने हॉवर्ड विश्वविद्यालय जाने से पहले उन्होंने 1989 में स्नातक की पढ़ाई के लिए दिल्ली विश्विद्यालय से सम्बन्ध सेंट स्टीफन कॉलेज से अपनी स्नातक की डिग्री पूरी की। राहुल गाँधी के पिता की हत्या के बाद उनके परिवार को सुरक्षा की चिंताए सताने लगी जिसके बाद वह अपनी डिग्री पूरी करने के लिए 1994 में फ्लोरिडा के रॉलिन्स कॉलेज चले गए। जहाँ उन्होंने 1995 में ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एम फिल (मास्टर ऑफ़ फिलॉसफी) पूरी की। राहुल गाँधी ने फ्लोरिडा में रहते हुए अपना भ्रामक नाम विन्सी रखा था ताकि उनका नाम गुप्त रह सके।

प्रारंभिक शिक्षा (Primary Education)नई दिल्ली (New Delhi)
दून स्कूल (Doon School)
स्नातक (Graduation)सेंट स्टीफन कॉलेज
स्नातकोत्तर (Post Graduation)हॉवर्ड विश्वविद्यालय
एम० फिल० कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय

राहुल गाँधी का करियर (Rahul Gandhi Career)

राहुल गाँधी ने अपने पेशवर करियर की शुरुवात अपनी एम० फिल० की डिग्री पूरी करने के बाद लंदन में एक प्रबंधन परामर्श फर्म से की जिसका नाम मॉनिटर ग्रुप था। राहुल गाँधी ने मॉनीटर ग्रुप में 3 साल बतौर स्ट्रेटेजिक कंसलटेंट काम किया। उसके बाद जब राहुल गाँधी जब 2002 में भारत लौटे तो उन्होंने मुंबई में टेक्नोलॉजी आउटसोर्सिंग फर्म (प्रद्योगिकी परामर्श दात्री कंपनी), बैकप्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की और बतौर निर्देशक कार्यभार संभाला। 

राहुल गाँधी का राजनितिक करियर (Poltical Career of Rahul Gandhi)

राहुल गाँधी का झुकाव राजनिति की ओर ध्यान खींचता चला गया और 2004 से राहुल गाँधी पूर्ण रूप से राजनीति में आ गए। उन्होंने तत्कालीन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष यानि कि अपनी माँ सोनिया गाँधी के साथ राजनीतिक बैठकों में भाग लेना शुरू किया और वर्ष 2004 में उन्होंने घोषणा की कि वह अपने पिता के पूर्व निर्वाचित क्षेत्र अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। 8 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद कांग्रेस पार्टी ने 2004 में भारतीय आम चुनाव में 145 सीट जीतकर क्षेत्रीय दल के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई और अमेठी से राहुल गाँधी ने 1,00,000 वोटो से जीत हासिल की। राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा ने 2006 में एक बार फिर रायबरेली में अपनी माँ सोनिया गाँधी का अभियान चलाया जहाँ उन्होंने इस बार 4,00,000 वोटो से जीत हासिल की।  वर्ष 2007 में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा कांग्रेस पार्टी कुल 403 सीटों में से 22 सीट ही जीत पाई। राहुल गाँधी को 24 सितम्बर 2007 को पार्टी सचिवालय में फेरबदल कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया और इसके साथ ही उन्हें भारतीय युवा कांग्रेसभारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ का प्रभार भी दिया गया। 2009 के आम चुनावों में राहुल गाँधी ने कुल 22 राज्यों और 107 निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार किया। उन्होंने अपने प्रचार में मुख्य रूप से शिक्षा, रोजगार, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तीकरण जैसे मुद्दों पर ध्यान केन्दित किया। राहुल गाँधी ने अपनी सीट अमेठी पर बड़े मार्जन 3,70,000 वोटो से जीत हासिल की और अपनी पोजीशन बरक़रार रखी। 2009 के आम चुनाव में आई एन सी ने कुल 206 सीटों पर जीत हासिल की और उत्तर प्रदेश में 80 सीटों में से 21 सीटों पर जीत हासिल की। वर्ष 2014 आम चुनाव से पहले 2013 में राहुल गाँधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया। वर्ष 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 282 सीट ही जीत पायी और बीजेपी (NDA) 336 सीट जीती। राहुल गाँधी भले ही अमेठी से जीत बरकार रखते हुए तीसरी बार लोकसभा पहुंचे परन्तु कांग्रेस पार्टी की  बहुत बड़ी हार थी जिसे उन्होंने अपने ऊपर लेते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष पद से स्तीफा दे दिया। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़, कर्नाटक और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहा लेकिन 2019 लोकसभा का चुनाव राहुल गाँधी के लिए सही नहीं रहा क्योंकि अमेठी से वह स्मृति ईरानी से हार गए हालांकि वह वायनाड से जीत हासिल कर लोकसभा पहुंच गए परन्तु उनकी यह शर्मनाक हार थी इसमें बीजेपी 303 सीट जीती और गठबंधन को मिलाकर कुल 353 सीटों पर जीत दर्ज की।

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra)

राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा का शुभारम्भ 7 सितम्बर 2022 को कन्याकुमारी से की और इस यात्रा का शुभारम्भ उन्होंने अपने दिवंगत पिता प्रधानमंत्री राजीव गाँधी, स्वामी विवेकानंद और तमिल कवि तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि देकर शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य भारत की राष्ट्रीय एकता और एकजुटता को बढ़ावा देना और देशभक्ति, सांस्कृतिक विरासत, और विकास पर जोर देना था। इस यात्रा में राहुल गाँधी विभिन्न राज्यों से होते हुए कश्मीर श्रीनगर के लाल चौक पर झण्डा फहराने के साथ 29 जनवरी 2023 को समाप्त हुआ। इस यात्रा में कुल 137 दिन और 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों में 4080 किलोमीटर (2540 मील) यात्रा की गयी। 2023 के बाद कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने भारी जीत हासिल की।

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra)

राहुल गाँधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद राहुल गाँधी ने पूर्व से पश्चिम तक पूरे भारत में दूसरी हाइब्रिड यात्रा का शुभारम्भ 14 जनवरी से 20 मार्च 2024 भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व किया यह यात्रा पिछले संस्करण के विपरीत यात्रा हाइब्रिड मोड़ थी।

ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

राहुल गाँधी के मीडिया हैंडल्स (Rahul Gandhi Media Handles)

Social Media AccountsSubscriber/FollowerSubscriber/Follower
फेसबुक (Facebook)Rahul Gandhi
@RahulGandhi
7.5 M
इंस्टाग्राम (Instagram)Rahul Gandhi
@Rahulgandhi
10.5 M
यूट्यूब चैनल (Youtube)Rahul Gandhi
@rahulgandhi
9.29 M
टवीटर (Twitter)Rahul Gandhi
@rahulgandhi
28 M
राहुल गाँधी वेबसाइट का नाम (Rahul Gandhi Website Name)Rahulgandhi.in

राहुल गाँधी के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Rahul Gandhi Life)

  • राहुल गाँधी के चुनावी हलफनामे अनुसार उन्होंने प्रत्येक वर्ष करोड़ो में कमाई की है जो निम्न प्रकार से है –
    • वर्ष 2018 – 19 में उन्होंने 1,20,37,700 करोड़ रुपये कमाएं। 
    • वर्ष 2019 – 20 में उन्होंने 1,21,54,470 करोड़ रुपये कमाएं। 
    • वर्ष 2020 – 21 में उन्होंने 1,29,31,110 करोड़ रुपये कमाएं। 
    • वर्ष 2021 – 22 में उन्होंने 1,31,04,970 करोड़ रुपये कमाएं। 
    • वर्ष 2022 – 23 में उन्होंने 1,02,78,680 करोड़ रुपये कमाएं।
  • राहुल गाँधी के पास 3,81,33,572 करोड़ रुपये के म्यूच्यूअल फंड्स भी है साथ में उनके पास 15,21,740 रुपये सावरेन गोल्ड बॉन्ड भी हैं। इसके अलावा राहुल गाँधी के पास पोस्ट ऑफिस पॉलिसी के रूप में 61,52,426 रुपये और 4,20,850 रुपये की जैवेलरी भी है इस प्रकार राहुल गाँधी के पास कुल चल सम्पति 9,24,59,264 रुपये आँकी गयी है।
  • राहुल गाँधी के पास कुल 11,15,02,598 करोड़ रुपये की अचल सम्पति भी हैं साथ ही राहुल गाँधी के पास महरौली दिल्ली में खेती की जमीन भी है जिसमे प्रियंका गाँधी वाड्रा इस जमीन की जॉइन्ट मालिक है और इनकी जमीन क्रमशः 2.346 और 1.432 एकड़ है और इस जमीन की वर्तमान कीमत 2,10,13,598 करोड़ है जो राहुल गाँधी को अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है।
  • राहुल गाँधी के पास बैंक अकाउंट में कुल 26,25,157 रुपये और उनके पास 1900 शेयर जो कि यंग इंडियन के है इसके अलावा पास अन्य कंपनी के शेयर भी है जिनकी कीमत कुल 4,33,60,519 रुपये है। 
  • राहुल गाँधी के पास गुरुग्राम हरियाणा में दो कॉमर्सिअल घर भी है जिनकी कीमत 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई गयी हैं। जबकि राहुल गाँधी के पास अपना कोई घर नहीं है। 
  • राहुल गाँधी ने 2019 लोकसभा चुनाव में “हम निभायेंगे” घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी, किसानों का कर्जा माफ़, और किसानों के कृषि उत्पादों के लिए बेहतर मार्केट एक्सेस का प्रस्ताव रखा। शिक्षा क्षेत्र में नई पहल जैसे विद्यालय और विश्वविद्यालय में नियमित निवास प्रणाली की व्यवस्था। उच्चतम स्तर की स्वास्थ सेवाएं और सार्वजनिक स्वस्थ्य सेवा केंद्रों का विकास। महिलाओं की सुरक्षा के लिए नई पहल और उनका संरक्षण। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और व्यापार को बढ़ावा देना आदि शामिल था।
  • राहुल गाँधी ने 2004 में अमेठी लोकसभा चुनाव से अपने राजनैतिक करियर की शुरुवात की जो कि शानदार जीत के साथ की। राहुल गाँधी 2007 में भारतीय युवा कांग्रेस और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया के महासचिव नियुक्त हुए। 2009 में पुनः अमेठी में लोकसभा में पहले से भी ज्यादा के अंतर से लोकसभा पहुंचे। इसी प्रकार 2014 में भी अमेठी से लोकसभा चुनाव जीता और 2017 में भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने और पार्टी सुधार और पुनर्गठन की दिशा में कार्य किया। राहुल गाँधी ने 2019 में बहुत बड़े अंतर से अमेठी लोकसभा चुनाव स्मृति ईरानी से हार गया भले ही वह वायनाड से लोकसभा चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच गए।

राहुल गाँधी की प्रमुख उपलब्धियाँ (Rahul Gandhi)  

  • राहुल गाँधी ने 2004, 2009 और 2014 अमेठी क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव बड़े अंतर से जीता।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष के रूप में युवा और छात्र संगठनों को गठित किया।
  • राहुल गाँधी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) और भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra) का शुभारंभ किया गया।  

राहुल गाँधी की नेटवर्थ (Rahul Gandhi Networth)

दोस्तों आज इस ब्लॉग में मैंने आपको “Rahul Gandhi Biography in Hindi” में बतायी और उन्होंने कितना योगदान देश और नौजवानो को आगे बढ़ाने में दिया यह पूरा देश हमेशा याद रखेगा। दोस्तों चुनावी हलफनामे अनुसार राहुल गाँधी के पास कुल चल सम्पति 9,24,59,264 करोड़ रुपये और कुल अचल सम्पति 25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा आँकी गयी है और इसके अलावा राहुल गाँधी जी की कमाई उनकी लोक सभा सदस्य पेन्शन और सैलरी आदि से होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 3 से 3.66 मिलियन डॉलर है। इस प्रकार राहुल गाँधी जी की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 30.4 करोड़ भारतीय रुपये है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में हमने राहुल गाँधी के बारे में जाना जो कि एक राजनेता और एक सोशियल वर्कर है और कैसे उन्होंने आज तक का सफर तय किया और आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको “Rahul Gandhi Biography in Hindi” में बताई। दोस्तों राहुल गाँधी ने अपने पिता राजीव गाँधी की मृत्यु के बाद कितना स्ट्रगल अपने जीवन में किया कैसे उन्हें एक राजनेता के रूप में उन्हें ख्याति मिली यह आप लोगो से छुपा नहीं और इसी कठिन परिश्रम से आज उन्होंने यह मुकाम हाशिल किया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद। बाकि दोस्तों अगली बायोग्राफी आप किसके बारे में जानना चाहते है कमेंट में जरूर बताये।

FAQ

Q. राहुल गाँधी का धर्म क्या है और उनके दादा का धर्म क्या है?
Ans. राहुल गाँधी के दादा का नाम फिरोज गाँधी जिनका जन्म 12 सितम्बर 1912 में बम्बई के फोर्ट जिले के तहमुलजी नरीमन हॉस्पिटल में एक पारसी परिवार में हुआ उनके पिता का नाम जहाँगीर फरीदून गाँधी और माँ का नाम रतिमाई बॉम्बे के खेतीवाड़ी मोहल्ले में रहते थे।
Q. राहुल गाँधी कौन है (Who is Rahul Gandhi)?
Ans. राहुल गाँधी एक राजनेता और एक सोसिअल वर्कर है और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री (6 वें) राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी के बेटे है।
Q. राहुल गाँधी की शैक्षिक योग्यता कितनी है?
Ans. राहुल गाँधी की शैक्षिक योग्यता एम फिल यानि कि परास्नातक डिग्री किया हुआ है उन्होंने कैम्ब्रिज विश्विद्यालय ट्रिनिटी कॉलेज से एम फिल किया है ।
Q. राहुल गाँधी के पिता का नाम क्या है?
Ans. राहुल गाँधी के पिता का नाम राजीव गाँधी है और माँ का नाम सोनिया गाँधी है।
Q. राहुल गाँधी पहली बार लोक सभा सीट के लिए कहाँ से चुने गए?
Ans. राहुल गाँधी पहली बार 2004 में लोक सभा सीट के लिए अमेठी से चुने गए थे।
Q. राहुल गाँधी का जन्म कब हुआ?
Ans. राहुल गाँधी का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल में हुआ ।
Q. राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा कब शुरू की थी?
Ans. राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा 7 सितम्बर 2022 से 29 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से श्रीनगर कश्मीर लाल चौक पर समाप्त हुयी ।

इन्हे भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment