रविंद्र जड़ेजा का जीवन परिचय | Ravindra Jadeja Biography in Hindi | रविंद्र जड़ेजा कौन हैं ? (Who is Ravindra Jadeja) |रविंद्र जड़ेजा की नेटवर्थ (Ravindra Jadeja Networth) |

रविंद्र जड़ेजा का जीवन परिचय (Ravindra Jadeja Biography in Hindi), उम्र, फैमिली, बच्चे, घरेलु क्रिकेट करियर, आई पी एल क्रिकेट करियर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली और रविंद्र जड़ेजा के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य आदि सम्पूर्ण जानकारी।

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाया है। रविंद्र जड़ेजा कौन है? (Who is Ravindra Jadeja), रविंद्र जड़ेजा की नेटवर्थ (Ravindra Jadeja Networth) आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। रविंद्र जड़ेजा को लोग उनके ऑल राउंडर गेम के लिए जानते है और आज की जनरेशन में इस तरह की क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। यह लेफ्ट हैंड्स बैट्समैन और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज है और बड़ी निडरता के साथ यह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट सौराष्ट्र के लिए खेलते है। तो दोस्तों जानते है आज के इस लेख में रविंद्र जड़ेजा का जीवन परिचय (Ravindra Jadeja Biography in Hindi), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे तो आइये जानते है।

Table of Contents

Ravindra Jadeja Biography in Hindi

रविंद्र जड़ेजा का जीवन परिचय (Ravindra Jadeja Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)रविंद्र अनिरुद्ध सिंह जड़ेजा
उपनाम (Nick Name)जड्डू, सर जड़ेजा
जन्मतिथि (Date of Birth)06 दिसम्बर 1988
उम्र (Age)36 साल (2024)
जन्म स्थान (Birthplace)  नवागाम, घेड़, जामनगर, गुजरात, भारत
पेशा (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
घरेलु टीम (Domestic Team)सौराष्ट्र
आई पी एल (IPL) टीम2008 – 2009  राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2011 कोची टस्कर्स केरल (Kochi Tuskers Kerala)
2012 – 2015 चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2016 – 2017 गुजरात लायंस (Gujrat Lions)
2018 – वर्तमान   चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
होमटाउन (Home Town)नवागाम, घेड़, जामनगर, गुजरात
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)चेतना झा (Chetna Jha)
जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)              –  12
कोची टस्कर्स केरल (Kochi Tuskers Keral)    – 12
चेन्नई सुपर किंग्स (Chenai Super Kings)         –  12
गुजरात लायंस (Gujrat Lions)                          –  8
चेन्नई सुपर किंग्स (Chenai Super Kings)          –  8
लम्बाई (Height)5 फिट 7 इंच
वजन (Weight)65 किग्रा०
कोच (Coach)महेंद्र सिंह चौहान

रविंद्र जड़ेजा की पारिवारिक जानकारी (Ravindra Jadeja Family Information)

पिता का नाम (Father Name)अनिरुद्ध सिंह जड़ेजा (Anirudh Singh Jadeja)
माँ का नाम (Mother Name)लता जड़ेजा (Lata Jadeja)
बहन/ भाई का नाम (Sister/Brother Name)नैना जड़ेजा (Naina Jadeja)
पद्मिनी जड़ेजा (Padmini Jadeja)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)चेतना झा (Chetna Jha)
पत्नी (wife)रिवाबा सोलंकी जड़ेजा (Rivaba Solanki Jadeja)
बेटी (Daughter)निध्याना जड़ेजा (Nidhyana Jadeja)
बेटा (Son)Unknown

रविंद्र जड़ेजा की फॅमिली में माँ – पिता के अलावा उनकी दो बहनें भी है । रविंद्र जड़ेजा के पिता एक प्राइवेट एजेंसी में चौकीदार थे है तथा उनकी माँ एक गृहिणी है। रविंद्र जड़ेजा को  बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुवात बचपन से ही शुरू की थी क्योंकि उनकी माँ उन्हें एक क्रिकटर बनता हुआ देखना चाहती थी जबकि उनके पिता उन्हें भारतीय सेना में अधिकारी देखना चाहते थे। रविंद्र जड़ेजा ने अपनी माँ का सपना पूरा करने की ठानी। रविंद्र जड़ेजा की माँ का स्वर्गवास 2005 में एक दुर्घटना में हो गया था और इस घटना ने उन्हें अंदर से काफी तोड़ दिया था एक बार वह क्रिकेट तक को छोड़ने के लिए तैयार हो चुके थे लेकिन अंत में उन्होंने अपनी माँ का सपना पूरा करने के लिए क्रिकेट को अपना पैशन बना दिया।

रविंद्र जड़ेजा की शिक्षा (Ravindra Jadeja Education)

रविंद्र जड़ेजा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा शारदाग्राम स्कूल, नवागाम – घेड़, गुजरात से प्राप्त की और उनके अंदर क्रिकेट का जुनून इस कदर था कि उन्होंने क्रिकेट के लिए अपने कॉलेज तक की पढ़ाई को छोड़ दिया और जब वह 8 साल के थे तब 1996 में वह जामनगर में अपने कोच महेंद्र सिंह चौहान से प्रशिक्षण लिया  और रविंद्र सिंह जड़ेजा एक इंटरव्यू में कहते भी है कि उनकी यात्रा दो के बीच में चल रही है एक कोच महेंद्र सिंह चौहान और दूसरे कोच महेंद्र सिंह धोनी के बीच।

हाई स्कूल (10th) शारदाग्राम स्कूल, नवागाम – घेड़, गुजरात
इण्टरमीडिएट (12th) शारदाग्राम स्कूल, नवागाम – घेड़, गुजरात

रविंद्र जड़ेजा का करियर (Ravindra Jadeja Career)

क्रिकेट करियर की शुरुवात

रविंद्र जड़ेजा को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। रविंद्र सिंह जड़ेजा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात वर्ष 2005-2006 में अंडर – 19 क्रिकेट विश्व कप से की। तब रविंद्र जड़ेजा मात्र 16 साल के थे और 2008 में उन्हें अंडर – 19 विश्व कप के लिए चुना गया और उपकप्तान भी बनाया गया जिसमें उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके अलावा जड़ेजा ने वर्ष 2006 -07 में फस्ट क्लास क्रिकेट में वेस्ट जॉन के लिए और रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेला। 2008 में अंडर -19 विश्व कप में वह अपने शानदार प्रदर्शन 42 विकेट और 739 रन की पारी के चलते काफी सुर्ख़ियों में भी रहे। वर्ष 2012 में रविंद्र जड़ेजा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिप्पल सैंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।

रविंद्र जड़ेजा का वनडे क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja Oneday Cricket Career)

रविंद्र जड़ेजा ने अंडर -19 वर्ल्ड कप और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी सुर्खियां बटोरने के बाद उनका सिलेक्शन वर्ष 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे के लिए 15 सदस्य की टीम में हुआ। हालाँकि जड़ेजा को शुरुवात में खेलना का मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें अंतिम मैच में 8 फरवरी 2009 को खेलना का मौका मिला जिसमें उन्होंने नाबाद 60 रनो की पारी खेली इस मैच में भारत भले ही न जीती हो लेकिन रविंद्र जड़ेजा का प्रदर्शन शानदार रहा और तब से जड़ेजा भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं।

रविंद्र जड़ेजा का टेस्ट क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja Test Cricket Career)

रविंद्र जड़ेजा ने 2012 रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने चार मैचों में दो बार शानदार 300+ रन बनाये और उनके इसी बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट मैच के लिए बुलाया गया और इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यों की टीम में शामिल किया गया। रविंद्र जड़ेजा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका 13 दिसंबर 2012 को नागपुर में चौथे टेस्ट में मिला। इस मैच में उन्होंने 70 ओवर में 117 रन देकर 3 विकेट लिये। इसके बाद रविंद्र जड़ेजा ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में नाबाद 175 रन की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया।

रविंद्र जड़ेजा का टी-20 क्रिकेट करियर (Ravindra Jadeja T-20 Cricket Career)

रविंद्र जड़ेजा ने वनडे में डेब्यू करने के बाद वर्ष 2009 में भारतीय टी 20 टीम में जगह बनायीं और 10 फरवरी 2009 में अपना पहला टी 20 डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया जिसमें उन्होंने मात्र 5 रन ही मार पाए। इसके बाद 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 मैच में धीमी गति से खेलने के लिए उनकी काफी आलोचनाएं भी हुयी। रविंद्र जड़ेजा ने फिर भी काफी मेहनत कर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना कर रखी वह अपने स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजी और जबदस्त फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं।

रविंद्र जड़ेजा का स्कोर बोर्ड (Virat Kohli Score Boards)

मैच फॉर्मेट (Match Format)टेस्ट (Test)वनडे (One Day)टी० 20 (T-20)प्रथम श्रेणी (First Class)
कुल मैच6217164117
कुल रन औसत261924474576715
औसत बल्लेबाजी36.8832.6224.0546.31
शतक/अर्धशतक3/180/130/012/35
उच्च स्कोर175*8746*331
गेंद15,1548,611123727,459
विकेट25918951478
औसत गेंदबाजी23.8237.3628.4923.67
एक पारी में 5 विकेट121031
मैच में 10 विकेट2008
श्रेष्ठ गेंदबाजी7/425/363/157/31
कैच/स्टम्प39/-63/-24/-90/-

रविंद्र जड़ेजा मीडिया हैंडल्स (Ravindra Jadeja Media Handles)

Social Media AccountsSocial Media AccountsSubscribers/Followers
फेसबुक (Facebook)Ravindra Jadeja10M
इंस्टाग्राम (Instagram)Royalnavghan9.7M
टवीटर (Twitter)RavindrasinhJadeja5.7M
यूट्यूब (Youtube)Sir Ravindra Jadeja56.2K

रविंद्र जड़ेजा का आईपीएल टीम में ऑक्शन (Ravindra Jadeja IPL Auction Price)

वर्ष (Year)टीम का नाम (Team Name)ऑक्शन प्राइस (Auction Price)
2008राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)1.2 करोड़
2009राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)1.2 करोड़
2010
2011कोची टस्कर्स केरल (Kochi Tuskers Kerala)4.37 करोड़
2012चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)9.2 करोड़
2013चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)9.2 करोड़
2014चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)5.50 करोड़
2015चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)5.50 करोड़
2016गुजरात लायंस (Gujrat Lions)5.50 करोड़
2017गुजरात लायंस (Gujrat Lions)9.50 करोड़
2018चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)7 करोड़
2019चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)7 करोड़
2020चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)7 करोड़
2021चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)7 करोड़
2022चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)16 करोड़
2023चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)16 करोड़
2024चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)16 करोड़
2025चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)18 करोड़

रविंद्र जड़ेजा के आईपीएल आंकड़े (Ravindra Jadeja IPL Score)

वर्षकुल मैचकुल रनहाईएस्ट स्कोर
20081413536*
20091329542
2010
20111428347
20121919148
20131820138*
20141614636*
20151713224
20161519136*
20171215828
2018168927*
20191610631*
20201423250
20211622762*
20221011626*
20231619025*
20241426757*

आईपीएल में रविंद्र जड़ेजा का स्कोर बोर्ड (Ravindra Jadeja Score Board in IPL 2025)

टीम (Team)रन (Run)बॉल (Ball)
4s
6sS/R

रविंद्र जड़ेजा के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Ravindra Jadeja Life)

  • रविंद्र जड़ेजा की शादी रिवाबा सोलंकी से जो बी जे पी (BJP) की विधायक भी है उनसे 17 अप्रैल 2016 को हुयी जिनसे उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम निध्याना जड़ेजा हैं।
  • शादी से पहले 2013 में रविंद्र जड़ेजा को चेतना झा नाम की लड़की के साथ स्पॉट किया गया था जिनसे उनके अफेयर चर्चे सुर्ख़ियों में थे। पेशे से फैशन डिज़ाइनर चेतना झा और रविंद्र जडेजा को पहली बार 2013 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के समय जयपुर में स्पॉट किया गया था।
  • वर्ष 2014 में इंडिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान जड़ेजा और एंडरसन विवाद काफी चर्चाओं में रहा। इस टेस्ट मैच में लंच के समय पवेलियन लौटते समय एंडरसन ने जड़ेजा को धक्का मार दिया था जिस पर रेफरी ने उन पर फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया इंग्लिश टीम ने इसे लेवल दो का अपराध माना जबकि रेफरी ने इसे लेवल एक का माना और जुर्माना लगा दिया और एंडरसन को क्लीन चिट दे दी भले बाद में रविंद्र जड़ेजा को भी क्लीन चिट मिल गयी।
  • वर्ष 2016 में न्यूज़ीलैण्ड के इंदौर टेस्ट सीरीज में न्यूज़ीलैण्ड की पहले बल्लेबाजी थी लेकिन रविंद्र जड़ेजा की गलती के कारण न्यूज़ीलैण्ड को बिना बल्लेबाजी के 5 रन मिल गए। इस मैच पिच के बीच में दौड़ने के कारण रविंद्र जड़ेजा को पहले चेतावनी मिल चुकी थी लेकिन भूल वश वह गलती उनसे दुबारा हो गयी जिसका खामियाजा उन्हें 5 रन देकर चुकाना पड़ा।
  • एक बार रविंद्र जड़ेजा को शेरों के साथ फोटो खिचवाना भारी पड़ गया वर्ष 2016 में रविंद्र जड़ेजा अपनी पत्नी के साथ गिर में जंगल सफारी के लिए गए हुए थे और वहाँ उन्हें शेर दिख गए और उन्हें देखकर वह इतने खुश हो गए कि वह अपनी गाड़ी से उतर कर फोटो खिचवाने लगे जबकि नियम यह था कि जंगल सफारी के दौरान आप गाड़ी से उतर नहीं सकते इसके लिए उन्हें 20000 रुपये जुर्माना और माफ़ी भी मांगनी पड़ी।
  • वर्ष 2016 में रविंद्र जड़ेजा की शादी में गोलियां चलने के कारण भी जड़ेजा विवादों में आ गए उनकी शादी के दिन जब रिवाबा सोलंकी की एंट्री पर खूब हवाई फायरिंग हुयी जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज भी हुयी। 
  • रविंद्र जड़ेजा की लव कम अरैंज मैरिज थी रिवाबा सोलंकी उनकी बहन नैना जड़ेजा की दोस्त थी और उन्हें उनकी बहन ने ही मिलाया था दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुयी थी और रविंद्र जड़ेजा को पहली नजर में ही प्यार हो गया था और मात्र तीन महीने के अंदर उन्होंने रिवाबा सोलंकी से सगाई कर ली थी।

रविंद्र जड़ेजा की नेटवर्थ (Ravindra Jadeja Networth)

रविंद्र जड़ेजा की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, आईपीएल टी-20 और अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 15 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में तक़रीबन 120 करोड़ रुपये है। रविंद्र जड़ेजा की वार्षिक इनकम लगभग 20 करोड़ बताई गयी है। इस प्रकार रविंद्र जड़ेजा की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 120 करोड़ भारतीय रुपये है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में हमने रविंद्र जड़ेजा जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है उनके बारे में जाना आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको Ravindra Jadeja Biography in Hindi में बताई। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ कमेंट में बताये की आगे आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

FAQ

Q. रविंद्र जड़ेजा का आईपीएल का अभी तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना है ?

Ans. रविंद्र जड़ेजा का आईपीएल करियर का अभी तक का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 62 रनो का है ।

Q. रविंद्र जड़ेजा के पिता का नाम क्या है ?

Ans. रविंद्र जड़ेजा के पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जड़ेजा है और माँ का नाम लता जड़ेजा है।

Q. रविंद्र जड़ेजा ने आईपीएल 16 वें सीजन के मैच में हाईएस्ट कितने रन बनाये ?

Ans. रविंद्र जड़ेजा ने आईपीएल 16 वें सीजन के मैच में हाईएस्ट में नाबाद 57 रन बनाये और इससे पहले 13 वे सीजन में उन्होंने हाईएस्ट नाबाद 62 रन की पारी खेली ।

Q. रविंद्र जड़ेजा का जन्म कब हुआ ?

Ans. रविंद्र जड़ेजा का जन्म 06 दिसम्बर 1988 को हुआ ।

Q. रविंद्र जड़ेजा किस राज्य से सम्बंधित है ?

Ans. रविंद्र जड़ेजा नवागाम, घेड़, जामनगर, गुजरात, भारत से सम्बंधित है ।

इन्हे भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
द यूके 07 राइडरके जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
मनोज देके जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
सौरव जोशी के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर अमित भड़ानाकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर भुवन बामकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा दुबेकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर तिलक वर्माकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment