टेक बर्नर का जीवन परिचय, उम्र, फॅमिली, गर्लफ्रेंड, यूट्यूब इनकम, नेटवर्थ | Tech Burner Boigraphy
हेलो दोस्तों स्वागत हैं आपका Theshreyansbio.com में । दोस्तों आज मैं आपको इंडिया के टॉप 10 यूट्यूबर में से एक जो tech वीडियो, टेक रिव्यू वीडियो, से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले यूट्यूबर के जीवन की पूरी जानकारी इस व्लॉग में देने वाला हूँ। जिन्हे आप टेक बर्नर के नाम से भी जानते हो और इनका रियल नाम श्लोक श्रीवास्तव है। श्लोक श्रीवास्तव ने आज जो मुकाम हाशिल किया है वह उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल “Tech burner” से प्राप्त की । टेक बर्नर की यह ख्याति उनके यूट्यूब चैनल के कारण बनी है जिसपे टेक बर्नर सबसे ज्यादा टेक्निकल रिव्यू वीडियो डालते है और लोगो के द्वारा उनके यह चैनल खूब पसंद किया जाता हैं। क्या आपको पता है कि टेक बर्नर कितनी इनकम जेनरेट करते है तो इस व्लॉग में हम ये सब कुछ जानेंगे। टेक बर्नर ने कितना कठिन परिश्रम किया है यह किसी से छुपा नहीं हैं और इनके सक्सेस के पीछे उनका कठिन परिश्रम और मेहनत है जिस कारण उन्होंने यह सफलता हाशिल की है। तो चलिए दोस्तों जानते है “Tech Burner Biography” और उनकी फॅमिली के बारे में और उनकी सफलता की कहानी के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं।
टेक बर्नर का जीवन परिचय | Tech Burner Biography – in Hindi
पूरा नाम (Full Name) | श्लोक श्रीवास्तव (Shlok Srivastava) |
उपनाम (Nick Name) | टेक बर्नर (Tech Burner), श्लोक |
जन्मतिथि (Date of Birth) | 3 दिसंबर 1995 |
उम्र (Age) | 28 साल (2023 ) |
लम्बाई (Height) | 5 फुट 8 इंच (5′ 8”) , 172 cm |
भार (Weight) | 78 किलोग्राम |
जन्म स्थान (Birth Place) | दिल्ली, इंडिया (Delhi, India) |
गृहनगर (Hometown) | दिल्ली, इंडिया (Delhi, India) |
वर्तमान निवास (Present Adress) | नॉएडा उत्तरप्रदेश, इंडिया (Noida Uttarprdesh, India) |
पेशा (Profession) | Youtuber, सोशियल मीडिया इन्फ्लुएंसर |
शिक्षा (Education) | बी.टेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित (Unmarried) |
धर्म (Religion) | हिन्दू (Hindu) |
राष्ट्रीयता (Nationality) | इंडियन (Indian) |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) | सिद्धि भारद्वाज (Sidhi Bhardwaj) |
राशि (Zodiac Sign) | कुम्भ (Aquarius) |
शौक (Hobbies) | गाने सुनना, ट्रैवेलिंग, कॉमेडी, दोस्तों के साथ मस्ती, एक्टिंग |
टेक बर्नर की पारिवारिक जानकारी (Family Information)
इस ब्लॉग में आपको Tech Burner Biography की पूरी जानकारी मिलेगी इसलिए इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े।श्लोक श्रीवास्तव के परिवार में उनके माता – पिता के अलावा उनकी एक बहन भी है। श्लोक श्रीवास्तव एक माध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते है। श्लोक श्रीवास्तव के पिता एक Government Employee है और उनकी माँ एक हाउस वाइफ है। उन्हें बचपन से ही गैजेट्स से बहुत प्यार था लेकिन उनके फ्यूचर को लेकर उनके मम्मी – पापा उन्हें यह नहीं दिया करते थे। उन्हें लगता था कि वह पढ़ाई पर फोकस करेंगे तो आगे चलकर उनके लिए यही ठीक रहेगा।
पिता का नाम (Father Name) | जय श्रीवास्तव (Jai Srivastava) |
माता का नाम (Mother Name) | साधना श्रीवास्तव (Sadhana Srivastava) |
बहन का नाम (Sister Name) | रिया श्रीवास्तव (Riya Srivastava) |
टेक बर्नर की एजुकेशन (Tech Burner Education)
टेक बर्नर की प्रारंभिक पढ़ाई दिल्ली से और उसके बाद उन्होंने अपनी बी.टेक की पढ़ाई चन्नेई से पूरी की।
High School (10th) | दिल्ली पब्लिक स्कूल, Delhi |
Intermidiate (12th) | दिल्ली पब्लिक स्कूल, Delhi |
स्नातक (Graduation) | बी.टेक (SRM University चेन्नई) |
टेक बर्नर देश के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट में एडमिशन पाने यानि कि JEE एग्जाम क्लियर करने के लिए टूशन के साथ – साथ कोचिंग भी करने लगे और यह उन्होंने 11th क्लास से ही शुरू कर दिया था। मन ही मन वह यह भी जानते थे कि IIT में एडमिशन पाना बहुत टफ भी है और काफी मेहनत करने के बाद भी उनके अच्छे मार्क्स नहीं आये ताकि उनके एडमिशन IIT में हो सके। लेकिन उनके पिता उन्हें इंजीनियर बनना देखना चाहते थे जिसके लिए टेक बर्नर ने अपना एडमिशन श्री राम मूर्ति कॉलेज चेन्नई में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (बी.टेक) में करवा लिया। फाइनली 2018 में उन्होंने वहाँ से अपनी ग्रेजुएशन भी कम्पलीट कर ली।
टेक बर्नर के यूट्यूब करियर की शुरुवात (Tech Burner Youtube Career)
श्लोक श्रीवास्तव जब 10th में थे तब उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया जहाँ वह टेक्नोलॉजी से रेलेटेड रैंडम वीडियो बनाया करते थे। वैसे वह उन वीडियो को अपने पिता के लैपटॉप में बनाया करते थे और जिसमे फ्रंट कैमरा तक नहीं था और अपने वॉइस की रिकॉर्डिंग वह उसी लैपटॉप के इनबिल्ट Mic से ही करते थे जिस पर लैपटॉप फैन की आवाज इतनी तेज होती थी मानो हेलीकॉप्टर चल रहा हो। और जब वह इन वीडियो को अपने दोस्तों को दिखाते थे तो वह कहते थे कि यह उनके लिए नहीं बनी है तुम्हे यह नहीं करना चाहिए। श्लोक इस चैनल पर लगभग एक साल तक वीडियो अपलोड करते गए ताकि वह अपने लिए एक माइक खरीद सके। वैसे उन्होंने यूट्यूब से करीब 90 डॉलर तक कमा लिए थे लेकिन इस चैनल पर कंटिन्यू तीन स्ट्राइक पड़ने से यह चैनल परमानेंट टर्मिनेट हो गया। जिससे श्लोक श्रीवास्तव काफी पपरेशान भी हो गए थे और इधर उनका एडमिशन बी.टेक में हो चुका था और फर्स्ट ईयर में ही वह टेक्नोलॉजी से रेलेटेड काफी कुछ सीख गए थे। तब श्लोक ने 23 जून 2014 को अपने नाम यानि “Shlok Srivastava” से एक चैनल बनाया अपने पर्सनल यूज़ के लिए। लेकिन उन्हें टेक्नोलॉजी में काफी इंटरेस्ट था और फाइनली उन्होंने टेक से सम्बंधित चैनल “Tech Burner” 26 सितम्बर 2014 को क्रिएट किया। श्लोक श्रीवास्तव ने अपने चैनल “Tech Burner” पर अपनी पहली वीडियो की शुरुवात “बेस्ट इंडियन पी सी बिल्ट” से की। टेक बर्नर कॉलेज में काफी एक्टिव स्टूडेंट भी थे जिस कारण उन्होंने एक्टिंग के लिए ऑडिशन भी दिया और जहाँ उनका सिलेक्शन लीड रोल के लिए भी हो गया और उसके बाद उन्हें 4000 दर्शकों के सामने उन्हें स्टेज में परफॉरमेंस दिखाने का मौका भी मिला। इसके बाद इन्होने पोस्टर डिज़ाइन करना शुरू कर दिया सीधे शब्दो में कहा जाय तो फ्रीलॉन्सिंग और इसके साथ NGO “To Educate People about Trans Genderism” भी ज्वाइन कर लिया। यहाँ उन्हें इस काम के पैसे नहीं मिलते थे जिसके बाद उन्होंने बुक सेल्लिंग से रेलेटेड एक आर्गेनाइजेशन भी चलायी लेकिन यहाँ भी उन्हें सफलता नहीं मिली। इस समय उनका चैनल भी अच्छा नहीं चल रहा था और वह अभी तक अपना कंटेंट इंग्लिश में बनाया करते थे और वह वीडियो की स्क्रिप्ट तक लिखा करते थे। फाइनली अपने पापा से कुछ पैसे लेने के बाद उन्होंने अपने लिए एक “डी एस एल आर” कैमरा ख़रीदा परन्तु प्रॉपर सेटअप न होने के कारण वह अपनी वीडियो कभी पार्क में तो कभी पार्किंग लॉट में बनाया करते थे। अभी उनके चैनल पर सिर्फ 2000 सब्सक्राइबर ही थे और अब उन्होंने अपने सब्सक्राइबर को एंगेज करने के लिए अप्रैल 2018 से हिंदी में वीडियो बनाने लगे अपने तरीके से लेकिन अचानक इंग्लिश से हिंदी में स्विच करने से उनके व्यू गिर गए लेकिन वो रुके नहीं। उसके बाद श्लोक श्रीवास्तव ने कॉमेडी और हिंदी का तड़का अपने चैनल में डाल दिया और यह यूनिक आईडिया था। उनके इस पर्सनालिटी से लोग काफी अट्रैक्ट हुए जिससे 2020 में उनके चैनल पर ग्रोथ होने लगी। उसके बाद कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उनके साथ 20 लोगो की एक टीम भी है जो मिलकर काम करते है।
“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
Tech Burner मीडिया हैंडल्स
Social Media | Account | Subscribers |
@techburner | 273 K | |
फेसबुक (Facebook) | Tech Burner | 1.1M |
यूट्यूब (Youtube) | Tech Burner Shlok Srivastava Tech Burner Shorts Burner Bits Overlays Clothing Burner Bits Shorts | 10.2 M 507 K 3.85 M 244 K 55.4 K 63.8 K |
इंस्टाग्राम (Instagram) | Shlok Srivastava | 2.4 M |
Email Id | business@techburner | |
Website Name | Techburner.co.in www.layers.shop www.overlaysclothing.com |
Tech Burner की सभी स्रोतों से नेटवर्थ (Networth)
- टेक बर्नर की इनकम उनके यूट्यूब चैनल “Tech Burner” और “Shlok Srivastava”, इंस्टाग्राम, फेसबुकपेज, twitter और स्पांसर, ब्रांड प्रमोशन से आती हैं । इन सभी से आज टेक बर्नर की महीने की इनकम लगभाग 60 – 70 लाख रुपए हैं।
- Tech Burner यानि कि श्लोक श्रीवास्तव की इन सभी स्रोतों से लगभग 10 – 12 करोड़ सालाना की कमाई करते है क्योंकि इनके चैनल पे मिलियन पे व्यू आते है जिसकी बदौलत उनकी यह कमाई होती है।
- आज टेक बर्नर की नेटवर्थ लगभग 24 करोड़ इंडियन रु में है और यह इंडिया के टॉप 10 यूट्यूबर में आते है।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
Tech Burner के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- टेक बर्नर टेक वीडियो के अलावा यह भी सर्च किया करते थे कि फेमस कैसे हुआ जाय ।
- श्लोक श्रीवास्तव ने अपने चैनल “Tech Burner” पर अपनी पहली वीडियो की शुरुवात “बेस्ट इंडियन पी सी बिल्ट” से की जोकि एक महीने बाद ही expire हो गयी थी और साथ में उनकी यह वीडियो मिसलीडिंग भी थी इसलिए उन्होंने अपनी कुछ वीडियो प्राइवेट भी कर दी थी।
- टेक बर्नर कॉलेज में काफी एक्टिव स्टूडेंट भी थे जिस कारण उन्होंने एक्टिंग के लिए ऑडिशन भी दिया और जहाँ उनका सिलेक्शन लीड रोल के लिए भी हो गया और उसके बाद उन्हें 4000 दर्शकों के सामने उन्हें स्टेज में परफॉरमेंस दिखाने का मौका भी मिला। और परफॉरमेंस के दौरान उनके माइक का अपर पार्ट चीफ गेस्ट के सामने गिर गया जिससे उनकी वह परफॉरमेंस पब्लिक डिजास्टर में बदल गयी।
- जब उनका चैनल भी अच्छा नहीं चल रहा था और वह अभी तक अपना कंटेंट इंग्लिश में बनाया करते थे और वह वीडियो की स्क्रिप्ट तक लिखा करते थे। यहाँ तक उनके पास अपने फ़ोन की टूटी डिस्प्ले चेंज करने के भी पसे नहीं थे और करीब 6 महीने तक इसी से काम चलाया।
- बी.टेक फाइनल ईयर में उनके जॉब एक डिज़ाइन कंपनी में भी लगी 8 लाख रु पैकेज की जिसके बारे में उन्होंने अपने घर में नहीं बताया और जब उन्होंने अपने दोस्तों को बताया तो उनके दोस्तों ने उन्हें ये जॉब करने की सलाह दी इसके साथ जब फाइनली उनके घर में पता लगा तो वो बहुत खुश थे लेकिन उन्होंने अपने घर में बताया कि वो ये जॉब नहीं करना चाहते।
- अपने स्ट्रगल के दिनों में टेक बर्नर टेक हंट में भी पार्टिसिपेट किया था जिसे दो यूट्यूबर ने यह हंट ओर्गनाइज़े करवाया था जहाँ वह सेलेक्ट तो नहीं हो पाए लेकिन आज सब्सक्राइबर्स उनसे कई ज्यादा है।
- टेक बर्नर ने क्रिएटर कैंप भी जॉइन किया जहाँ वह Carry Minati से बहुत प्रभावित हुए।
- टेक बर्नर के पास टाटा हरियर suv कार और bmw कार भी है जो उन्होंने 2020 में टाटा हरियर खरीदी और 2021 में bmw खरीदी थी।
टेक बर्नर ने इन सात से आठ सालों में जो नाम कमाया है वह उनके कठिन मेहनत और परिश्रम का नतीजा है जिसकी बदौलत आज श्लोक श्रीवास्तव आज ऐस और आराम से रहते है। आज श्लोक की जिंदगी काफी मजे से गुजर रही है और आज वो करोड़ो में खेल रहे है। तो दोस्तों आज मैंने आपको “Tech Burner” के बारे में पूरी जानकारी बताई है। इस ब्लॉग में हमने जाना Tech Burner Biography के बारे में और उनकी मासिक नेटवर्थ के बारे में हमने जाना आशा है आपने इसे जरूर पढ़ा होगा। मैंने इस ब्लॉग में कोशिश की है कि टेक बर्नर के बारे में जो भी जानकारी मुझे पता है वह मैंने आप तक पहुँचायी और आगे भी इसी तरह से आपको मेरे ब्लॉग में बहुत सारी जानकारी मिलेगी। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ ही इस ब्लॉग को अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें ताकि मैं आपके लिए इस तरह की बायोग्राफी लेके आ सकू। कमेंट में भी बताये आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। मिलते है अगली किसी बायोग्राफी में तब तक के लिए धन्यवाद। टेक बर्नर के जीवन परिचय से आपको कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिला होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो comment में जरूर बताये और साथ ही share जरूर करे ताकि आपकी तरह सभी लोगों इंस्पायर हो सके।
FAQ
Q1. Tech Burner कौन है ?
Ans. “Tech Burner” श्लोक श्रीवास्तव है जो एक फेमस टेक यूट्यूबर है और श्लोक श्रीवास्तव के चैनल का ही नाम “Tech Burner” है।
Q2. टेक बर्नर की नेट वर्थ कितनी है ?
Ans. टेक बर्नर की नेटवर्थ लगभग 24 करोड़ इंडियन रूपये में है।
Q3. Tech Burner के पिता का नाम क्या है ?
Ans. Tech Burner के पिता का नाम जय श्रीवास्तव है जो एक सरकारी एम्प्लॉई है।
Q4. टेक बर्नर की बहन का नाम क्या है ?
Ans. टेक बर्नर की बहन का नाम रिया श्रीवास्तव है।
Q5. टेक बर्नर की माँ का नाम क्या है ?
Ans. टेक बर्नर की माँ का नाम साधना श्रीवास्तव है जो एक हाउस वाइफ है।