Fukra Insaan Biography | फुकरा इंसान का जीवन परिचय Fukra Insaan Boigraphy in hindi

फुकरा इंसान का जीवन परिचय, उम्र, फॅमिली, गर्लफ्रेंड, यूट्यूब इनकम, नेटवर्थ Fukra Insaan Biography | Fukra Insaan Boigraphy in hindi|

हेलो दोस्तों स्वागत हैं आपका Theshreyansbio.com में । दोस्तों आज मैं आपको इंडिया के टॉप 100 यूट्यूबर में से एक जो रोस्ट वीडियो, रिएक्शन वीडियो, और Challenging वीडियो से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले यूट्यूबर के जीवन की पूरी जानकारी इस व्लॉग में देने वाला हूँ। जिन्हे आप फुकरा इंसान  नाम से भी जानते हो और इनका रियल नाम अभिषेक मल्हन है। अभिषेक मल्हन ने आज जो मुकाम हाशिल किया है वह उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल “Fukra Insaan” और “Fukra Insaan Live” से प्राप्त की । अभिषेक मल्हन की यह ख्याति उनके यूट्यूब चैनल के कारण बनी है जिसपे फुकरा इंसान सबसे ज्यादा चैल्लेंजिंग वीडियो, रिएक्शन वीडियो डालते है और लोगो के द्वारा उनके यह चैनल खूब पसंद किये जाते हैं। क्या आपको पता है कि अभिषेक मल्हान कितनी इनकम जेनरेट करते है तो इस व्लॉग में हम ये सब कुछ जानेंगे। फुकरा इंसान ने कितना कठिन परिश्रम किया है यह किसी से छुपा नहीं हैं और इनके सक्सेस के पीछे उनकी फॅमिली का भी बहुत बड़ा रोल है और सबसे ज्यादा उनके बड़े भाई निश्चय मल्हन का । तो चलिए दोस्तों जानते है Fukra Insaan Biography और उनकी फॅमिली के बारे में और उनकी सफलता की कहानी (Fukra Insaan Success Story) के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं।

Fukra Insaan Biography

 

फुकरा इंसान का जीवन परिचय | Fukra Insaan Biography – in Hindi


पूरा नाम (Full Name)

अभिषेक मल्हन (Abhishek Malhan)

उपनाम (Nick Name)

अबू (Abu), फुकरा इंसान (Fukra Insaan)

जन्मतिथि (Date of Birth)

23 मई 1997

उम्र (Age)

29 साल (2026 )

लम्बाई (Height)

6 फुट 2 इंच (6′ 2”) , 188 cm

भार (Weight)

80  किलोग्राम

जन्म स्थान (Birth Place)

रोहिणी दिल्ली, इंडिया  (Rohini Delhi, India)

गृहनगर (Hometown)

रोहिणी दिल्ली, इंडिया  (Rohini Delhi, India)

वर्तमान निवास (Present Adress)

रोहिणी दिल्ली, इंडिया  (Rohini Delhi, India)

पेशा (Profession)

Youtuber, Bussiness Man, सोशियल मीडिया इन्फ्लुएंसर

शिक्षा (Education)

ग्रेजुएट (ग्रेजुएट इन कॉमर्स)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)

अविवाहित (Unmarried)

धर्म (Religion)

हिन्दू (Hindu)

राष्ट्रीयता (Nationality)

इंडियन (Indian)

गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

Not Known

राशि (Zodiac Sign)

मिथुन (Gemini)

अच्छी आदते (Hobbies)

गाना गाना, ट्रैवेलिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग

फुकरा इंसान की पारिवारिक जानकारी (Fukra Insaan Family Information)


पिता का नाम (Father Name)

विनय मल्हान (Vinay Malhan)

माता का नाम (Mother Name)

डिंपल मल्हान (Dimple Malhan)

बहन का नाम (Fukra Insaan Sister Name)
प्ररेणा मल्हन (Prerna Malhan)

भाई का नाम (Fukra Insaan Brother Name)

निश्चय मल्हन (Abhishek Malhan)
भाभी का नाम (Sister-in-Law)रुचिका राठौर (Ruchika Rathore)

अभिषेक मल्हन की फॅमिली में उनके मम्मी – पापा के अलावा उनके एक सिस्टर और एक भाई भी है और उनके भाई निश्चय मल्हन की वाइफ का नाम रुचिका राठौर है जो उनकी काफी लम्बे समय से गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है। अभिषेक मल्हन की एक बड़ी बहन भी है जिनकी शादी भी हो चुकी है और उनके पति का नाम हर्ष गुप्ता है और अभिषेक मल्हन की फॅमिली में सिर्फ उनके पिता को छोड़कर सभी के यूट्यूब चैनल है। जो इस प्रकार है –


डिंपल मल्हन (Dimple Malhan)

Dimple Malhan Vlogs

प्रेरणा मल्हन (Prerna Malhan)

Wanderers Hub

निश्चय मल्हन (Abhishek Malhan)

Triggered Insaan
Live Insaan

फुकरा इंसान की एजुकेशन (Fukra Insaan Education)

फुकरा इंसान की प्रारंभिक पढ़ाई दिल्ली से और उसके बाद उन्होंने अपनी कॉमर्स की पढ़ाई भी दिल्ली से पूरी की।


High School (10th)

Lancer’s Convent School, Delhi

Intermediate (12th)

Lancer’s Convent School, Delhi

स्नातक (Graduation)

दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स

अभिषेक मल्हन ने अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद अपना बिज़नेस संभल लिया था जो कि उनके पिता भी करते है और बिज़नेस के साथ – साथ उन्होंने यूट्यूब चैनल भी क्रिएट किया। अभिषेक मल्हन बहुत हार्ड वर्कर भी है क्योंकि जब वह बिज़नेस भी संभाला करते थे तब उनका रूटीन कुछ इस प्रकार था सुबह उठना रेडी होकर 9 am ऑफिस जाना 5 Pm को घर आना उसके बाद अपनी वीडियो रिकॉर्ड करना then एडिट करना और साथ अपनी मम्मी की वीडियो भी एडिट करना। यही हार्ड वर्क और कठिन परिश्रम से अभिषेक आज एक सफल मुकाम पे है और अभिषेक मल्हन एक यूट्यूबर के साथ – साथ एक एक्टर, मॉडल, सिंगर भी है।

फुकरा इंसान के यूट्यूब करियर की शुरुवात (Fukra Insaan Youtube Career)

अभिषेक मल्हन के यूट्यूब करियर की शुरुवात 1 जुलाई 2019 को हुयी और अपनी पहली वीडियो भी उन्होंने इसी दिन अपलोड की थी। दोस्तों इनके यूट्यूब चैनल के बारे में अलग -अलग वेबसाइट बहुत कुछ बताते है और कुछ का यह तक कहना है कि इन्होने अपने चैनल का नाम “गड़बड़ इंसान” रखा था और बाद में बदल कर “pइंसान” कर दिया। लेकिन यह पूरी तरीके से सत्य नहीं है क्योंकि खुद “फुकरा इंसान” यानि कि अभिषेक मल्हन यह कहते है कि उनके चैनल का नाम कभी “गड़बड़ इंसान” था ही नहीं यह उनके एक दोस्त के चैनल का नाम था जिन्होंने कुछ ही समय वह चैनल चलाया। अभिषेक मल्हन कहते है कि उनके चैनल का नाम हमेशा से ही “फुकरा इंसान” था और इसके पीछे का reason उनके बड़े भाई ट्रिगर्ड इंसान यानि कि निश्चय मल्हन है। अभिषेक मल्हन से पहले उनके बड़े भाई निश्चय मल्हन ने अपने चैनल का नाम “ट्रिगर्ड इंसान” रख दिया था और इन्ही से इंस्पायर होकर अभिषेक मल्हन ने अपने चैनल का नाम “Fukra Insaan” रखा। अगर इनके चैनल कैटेगरी की बात करे तो इन्होने पहले अपने चैनल फ़ूड व्लॉग बनाते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने चैनल की कैटेगरी बदल दिया। अभिषेक मल्हन ने अपने चैनल की कैटेगरी चेंज इसलिए की क्योंकि फ़ूड व्लॉगिंग करके वह काफी मोटे हो गए थे और तब उन्हें लगा कि उन्हें फ़ूड व्लॉगर नहीं बनना और फाइनली उन्होंने अपने चैनल की कैटेगरी “चैलेंज वीडियो” रखी। उनका सपना भी है कि उनका चैनल “रियल लाइफ चैलेंज” के लिए पूरा वर्ड जाने पहचाने। इनके इस चैनल पे उन्हें चैलेंज मिलते रहते है इनमें से एक चैलेंज उन्हें Mr Beast ने भी दिया था जो वो पूरा नहीं कर पाए और वह चैलेंज था  “24 hours इन oceans” इस चैलेंज को पूरा करते समय उनकी तबियत तक ख़राब हो गयी थी। उसके बाद फुकरा इंसान ने अपना दूसरा चैनल “Fukra Insaan live” नाम से खोला और इस चैनल पर वह fuuny वे में रोस्ट वीडियो बनाते है। अभिषेक मल्हन की अभी तक की सबसे फेमस वीडियो “Big Life” है जिस पर तक़रीबन 1.7 करोड़ प्लस व्यू है। इस प्रकार से फुकरा इंसान ने अपने करियर की शुरुवात की।

फुकरा इंसान मीडिया हैंडल्स (Fukra Insaan Media Handles)


Account

Account

Subscribers

Twitter

Abhishek Malhan

22.8K

फेसबुक (Facebook)

Fukra Insaan

6.6K

यूट्यूब (Youtube)

Fukra Insaan
Fukra Insaan Live

5.46M
1.8M

इंस्टाग्राम (Instagram)

Fukra Insaan 
1M

 

फुकरा इंसान की सभी स्रोतों से नेटवर्थ (Fukra Insaan Networth)

  • फुकरा इंसान की इनकम उनके दो मैन यूट्यूब चैनल “Fukra Insaan” और “Fukra Insaan Live”, इंस्टाग्राम, फेसबुकपेज, twitter और स्पांसर, ब्रांड प्रमोशन से आती हैं । इन सभी से आज फुकरा इंसान की महीने की इनकम लगभाग 35 – 40 लाख रुपए हैं।
  • फुकरा इंसान यानि कि फुकरा इंसान लाइव की इन सभी स्रोतों से लगभग 6 – 8 करोड़ सालाना की कमाई करते है क्योंकि इनके चैनल पे मिलियन पे व्यू आते है जिसकी बदौलत उनकी यह कमाई होती है।
  • आज फुकरा इंसान की नेटवर्थ लगभग 6 – 8 करोड़ इंडियन रु में है और यह इंडिया के टॉप 100 यूट्यूबर में आते है।

फुकरा इंसान के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य (Important Fact About Fukra Insaan)

  • अभिषेक मल्हन के चैनल का नाम “Fukra Insaan” उनके भाई ट्रिगर्ड इंसान से इंस्पायर्ड हो कर बनाया गया।
  • अभिषेक मल्हन ने अभी तक सारे रियल लाइफ चैलेंज पूरे किये है शिवाय एक चैलेंज के और वह चैलेंज उन्हें Mr Beast ने दिया था। Mr Beast को आप जानते ही होंगे उन्होंने अभिषेक मल्हन को एक रियल लाइफ चैलेंज दिया था जो उन्हें बहुत ही टफ लगा क्योंकि Mr Beast ने  उन्हें जो चैलेंज दिया था वह “24 hours इन oceans” था और जो चैलेंज वो पूरा नहीं कर पाए।
  • अभिषेक मल्हन के साथ एक बार Mr Beast ने Collab करने के लिए कहा जिसमे उन्हें एक dare मिला जिसको उन्हें गोवा में शूट करना था और वह चले भी गए और सब कुछ शूट करके भी आ गए लेकिन उन्हें Mr Beast की टीम द्वारा बोला गया कि उन्हें कोई dare शूट नी करवाना जिस उन्हें काफी गुस्सा आया और यह dare किसी और कंपनी को सेल कर दिया जिस पर उनके तक़रीबन 55 लाख प्लस व्यू आये।
  • मिस्टर बीस्ट की टीम द्वारा यह करने पर अभिषेक को एक क्लिक बैट मिल चुका था और जिस पर फुकरा इंसान ने वीडियो बना डाली और उसमे उन्होंने लिखा था कि मिस्टर बीस्ट ने उनके साथ scam किया है।
  • अभिषेक मल्हन से एक बार फिर मिस्टर बीस्ट ने collab के लिए कहा लेकिन इस बार अभिषेक मल्हन ने उन्ही को dare दे दिया कि सारी फीस एडवांस चाहिए जिस पर मिस्टर बीस्ट के पूछने पर उन्होंने पिछली सारी बात बता दी जिससे अभिषेक मल्हन को पता चला कि उनकी हिंदी टीम में कुछ लफड़ा चल रा था जो टीम बाद में उन्होंने बदल दी।
  • फुकरा इंसान की वीडियो को कभी भी उनके भाई निश्चय मल्हन ने प्रमोट नहीं किया है जब तक उनकी वीडियो देख के उन्हें मजा न आ जाय जब निश्चय मल्हनको लगता कि उनकी वीडियो में फुल तड़का है यानि कि व्यूअर के अकोडिंग सही है तभी वह उनकी वीडियो को प्रमोट करते है।
  • अभिषेक मल्हन की एक गर्लफ्रेंड भी थी जिनसे उनका ब्रेकअप हो चुका है। उनकी गर्लफ्रेंड के साथ उनका ब्रेकअप Lockdown से पहले हो गया था। और अभी उनकी गर्लफ्रेंड की शादी भी हो चुकी है।

निष्कर्ष (Conclusion)

फुकरा इंसान ने इन दो से तीन सालों में जो नाम कमाया है वह उनके कठिन मेहनत और परिश्रम का नतीजा है जिसकी बदौलत आज अभिषेक मल्हन आज ऐस और आराम से रहते है। आज अभिषेक की जिंदगी काफी मजे से गुजर रही है और आज वो करोड़ो में खेल रहे है। तो दोस्तों आज मैंने आपको “Fukra Insaan” के बारे में पूरी जानकारी बताई है। इस ब्लॉग में हमने जाना Fukra Insaan Biography में और उनकी मासिक नेटवर्थ के बारे में हमने जाना आशा है आपने इसे जरूर पढ़ा होगा। मैंने इस ब्लॉग में कोशिश की है कि फुकरा इंसान के बारे में जो भी जानकारी मुझे पता है वह मैंने आप तक पहुँचायी और आगे भी इसी तरह से आपको मेरे ब्लॉग में बहुत सारी जानकारी मिलेगी। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ ही इस ब्लॉग को अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें ताकि मैं आपके लिए इस तरह की बायोग्राफी लेके आ सकू। कमेंट में भी बताये आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। मिलते है अगली किसी बायोग्राफी में तब तक के लिए धन्यवाद। फुकरा इंसान के जीवन परिचय से आपको कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिला होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो comment में जरूर बताये और साथ ही share जरूर करे ताकि आपकी तरह सभी लोगों इंस्पायर हो सके।

FAQ

Q. Fukra Insaan के कितने यूट्यूब चैनल है ?
Ans. Fukra Insaan के दो मैन यूट्यूब चैनल है जिनके नाम “Fukra Insaan” और “Fukra Insaan Live” है।

Q. Fukra Insaan का रियल नाम क्या है ?
Ans. फुकरा इंसान का रियल नाम अभिषेक मल्हन है।

Q. Fukra Insaan की नेटवर्थ कितनी है ?
Ans. Fukra Insaan की नेटवर्थ इंडियन करेंसी में 8 करोड़ से 10 करोड़ है।

Q. Fukra Insaan के पिता का व्यवसाय क्या है ?
Ans. Fukra Insaan के पिता एक बिज़नेस मैन है जो कि उनका व्यवसाय है।

Q. Fukra Insaan के जीजा का नाम क्या है ?
Ans. Fukra Insaan के जीजा का नाम हर्ष गुप्ता है जो प्रेरणा के पति है।

इन्हे भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment