भुवन बाम का जीवन परिचय, Bhuvan Bam Net Worth, उम्र, फॅमिली, गर्लफ्रेंड, यूट्यूब इनकम, यूट्यूब करियर | Bhuvan Bam Biography
हेलो दोस्तों स्वागत हैं आपका Theshreyansbio.com में । दोस्तों आज मैं आपको इंडिया के टॉप 10 यूट्यूबर में से एक जो अपनी कॉमेडी वीडियो, हास्य, सिंगिंग के लिए जाने जाते है और इससे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले यूट्यूबर जिनके जीवन की पूरी जानकारी मैं इस व्लॉग में देने वाला हूँ। जिन्हे आप भुवन बाम के नाम से भी जानते हो। भुवन बाम ने आज जो मुकाम हाशिल किया है वह उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल “BB Ki Vines” से प्राप्त की है। भुवन बाम की यह ख्याति उनके यूट्यूब चैनल के कारण बनी है जिसपे भुवन बाम सबसे ज्यादा अपनी कॉमेडी वीडियो डालते है और लोगो के द्वारा उनके यह वीडियो खूब पसंद किये जाते हैं। क्या आपको पता है कि भुवन बाम यूट्यूब से कितनी इनकम जेनरेट करते है अगर नहीं तो इस व्लॉग में हम ये सब कुछ जानेंगे। भुवन बाम ने कितना कठिन परिश्रम किया है यह किसी से छुपा नहीं हैं और इनके सक्सेस के पीछे उनका कठिन परिश्रम और मेहनत ही है जिसके कारण उन्होंने यह सफलता हाशिल की है। तो चलिए दोस्तों जानते है “Bhuvan Bam Biography” व “Bhuvan Bam Net Worth” और उनकी फॅमिली के बारे में और उनकी सफलता की कहानी के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं।
भुवन बाम का जीवन परिचय | Bhuvan Bam Boigraphy in hindi
पूरा नाम (Full Name) |
भुवन अवनींद्र शंकर बाम (Bhuvan Avnindra Shankar Bam) |
नाम (Name) |
भुवन बाम (Bhuvan Bam) |
उपनाम (Nick Name) |
भुवन (Bhuvan) |
जन्मतिथि (Date of Birth) |
22 जनवरी 1994 |
उम्र (Age) |
29 साल (2023 ) |
लम्बाई (Height) |
5 फुट 10 इंच (5′ 10”) , 179 cm |
भार (Weight) |
74 किलोग्राम |
जन्म स्थान (Birth Place) |
बड़ोदरा, गुजरात |
गृहनगर (Hometown) |
दिल्ली, इंडिया (Delhi, India) |
वर्तमान निवास (Present Adress) |
दिल्ली, इंडिया (Delhi, India) |
पेशा (Profession) |
Youtuber, अभिनेता, कॉमेडी (Comedian), गायक |
शिक्षा (Education) |
स्नातक (Graduation) |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) |
अविवाहित (Unmarried) |
धर्म (Religion) |
हिन्दू (Hindu) |
राष्ट्रीयता (Nationality) |
इंडियन (Indian) |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) |
अर्पिता भट्टाचार्य (Arpita Bhattacharya) |
राशि (Zodiac Sign) |
कुम्भ (Aquarius) |
शौक (Hobbies) |
घूमना, गिटार बजाना, Singing |
“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
भुवन बाम की पारिवारिक जानकारी (Bhuvan Bam Family Information)
भुवन बाम के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके भाई भी है। भुवन बाम एक माध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते है। भुवन बाम के माता – पिता की जून 2021 में कोरोना वायरस (Covid -19) से मृत्यु हो गयी थी। भुवन बाम का एक भाई भी है जिनका नाम अमन बाम है जो कि पेशे से एक पायलट है।
पिता का नाम (Father Name) |
अवनींद्र बाम (Avnindra Bam) |
माता का नाम (Mother Name) |
पद्मा बाम (Padma Bam) |
भाई का नाम (Brother Name) |
अमन बाम (Aman Bam) |
बहन का नाम (Sister Name) |
Not Known |
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) |
अर्पिता भट्टाचार्य (Arpita Bhattacharya) |
भुवन बाम की एजुकेशन ( Bhuvan Bam Education)
भुवन बाम की प्रारंभिक पढ़ाई ग्रीन फील्ड्स स्कूल दिल्ली से और उसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली से पूरी की। भुवन बाम ने 10th के बाद कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई की और वह एक एवरेज स्टूडेंट्स थे जो पढ़ने में न ज्यादा तेज और न ही ज्यादा कमजोर थे। भुवन बाम ने 12th करने के बाद आगे की पढ़ाई अपने मम्मी – पापा के कहने पर ग्रेजुएशन हिस्ट्री ऑनर्स से किया।
High School (10th) |
ग्रीन फील्ड्स स्कूल, दिल्ली |
Intermidiate (12th) |
ग्रीन फील्ड्स स्कूल, दिल्ली |
स्नातक (Graduation) |
शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली |
भुवन बाम के यूट्यूब करियर की शुरुवात ( Bhuvan Bam Youtube Career)
भुवन बाम ने अपने करियर की शुरुवात एक गायक के रूप में एक रेस्टोरेंट से की थी जहाँ वह अपने गिटार के साथ गाया करते थे और बाद में उन्होंने खुद अपने ही गानो की रचना शुरू कर दी। वह एक रेस्टुरेंट में रात 9 से 12 बजे तक गाने गाते थे और उन्होंने करीब दो साल वहाँ पर काम किया। उन्हीं दिनों जम्मू में बाढ़ आयी हुयी थी जिसमे एक रिपोर्टर ने एक महिला से उसके बच्चे की मौत के बारे में असंवेदनशील तरीके से पूछा जिस पर भुवन बाम ने वीडियो बना डाली और उसे अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया जो लोगों को काफी पसंद आयी और इसी वीडियो को देखने के बाद उनके दोस्तों ने उनसे कहा “भुवन लोग ये सब पसंद नहीं करेंगे। बंद कर दो” लेकिन उन्होंने वीडियो बनाना जारी रखा और चार वीडियो और बना डाली और हमेशा की तरह उसे फेसबुक पे अपलोड कर दिया। इसी दौरान उनके एक अच्छे दोस्त ने उन्हें सलाह दी कि वीडियो फेसबुक के बजाय वह यूट्यूब पे अपलोड करे जिससे उन्हें इनकम भी हो जाएगी तब भुवन बाम ने 20 जून 2015 को अपने यूट्यूब चैनल “BB Ki Vines” की शुरुवात करि। एक दिन उन्होंने अपने नेक्सस फ़ोन की कैमरा क़्वालिटी चेक करने के लिए वीडियो बनायीं और उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दी और अगली सुबह जब वह अपना चैनल ओपन करके देखते है तो उस वीडियो पर पहले से ही 50,000 व्यूज आ चुके थे और कमेंट से पता चला कि यह वीडियो पाकिस्तान के एक कॉलेज से वायरल हुयी। उसी दिन उनके फेसबुक पर 30,000 से ज्यादा फॉलोवर हो गए। भुवन बाम धीरे – धीरे वीडियो बनाने लगे और पाकिस्तान में वह काफी फेमस हो चुके थे लेकिन अभी भी इंडिया में उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन whats एप्प और यूट्यूब के जरिये वह धीरे -धीरे फेमस होने लगे। भुवन बाम के माता पिता अभी इस बात से अनजान थे कि उनका बेटा पुरे इंडिया में फेमस हो चुके है। इस इंटरनेट के ज़माने में उनकी माँ को उनके एक कलीग से पता चला कि वह यूट्यूब में वीडियो बनाते है और श्याम को भुवन बाम के घर आने पर उनकी माँ ने उनसे पूछ ही लिया ये बैंचो – बैंचो तू ही कर रहा था वीडियो में उन्होंने तुरंत हाँ कह दिया इस पर उन्होंने भी भुवन को सपोर्ट किया और साथ ही उनके पापा भी उन्हें काफी सपोर्ट करने लगे और एक साल के अंदर उन्होंने 1.5 मिलियन सब्सक्राइबर बना लिये। आज भुवन बाम को कौन नहीं जनता आज उनकी पॉपुलैरिटी सभी वर्ग के लोगो में है। भुवन बाम इंडिया के पहले यूट्यूबर भी है जिन्होंने सबसे पहले 10 मिलियन सब्सक्राइबर बना लिये। उसके बाद से कभी भुवन बाम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उनका खुद का प्रोडक्शन भी है।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
भुवन बाम मीडिया हैंडल्स (Bhuvan Bam Media Handles)
यूट्यूब चैनल का नाम |
BB Ki Vines |
25.9M |
फेसबुक (Facebook) |
Bhuvan Bam |
467.7K |
इंस्टाग्राम (Instagram) |
Bhuvan Bam |
16.3M |
|
Bhuvan Bam |
3.9M |
|
Bhuvan Bam |
भुवन बाम की सभी स्रोतों से नेटवर्थ ( Bhuvan Bam Net Worth)
-
भुवन बाम की इनकम उनके यूट्यूब चैनल “BB Ki Vines” और इंस्टाग्रामपेज, फेसबुकपेज, twitter और स्पांसर, ब्रांड प्रमोशन,BB Ki Vines फिल्म प्रोडक्शन से आती हैं । इन सभी से आज भुवन बाम की महीने की इनकम लगभाग 40 – 50 लाख रुपए हैं।
-
Bhuvan Bam की इन सभी स्रोतों से लगभग 8 – 12 करोड़ सालाना की कमाई करते है क्योंकि इनके चैनल पे मिलियन पे व्यू आते है जिसकी बदौलत उनकी यह कमाई होती है।
-
यह इंडिया के टॉप 10 यूट्यूबर में आते है और आज Bhuvan Bam Net Worth 6 मिलियन डॉलर जो भारतीय करेंसी में लगभग 50 करोड़ इंडियन रु में है ।
“Top 10 Blogger of India” के बारे में पूरी जानकारी इन हिंदी में पढ़े।
Bhuvan Bam के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
-
भुवन बाम ने एक गाना गाकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया तो वह थोड़ा बहुत वायरल हो गया और इसे देखकर भुवन बाम को फॉक्स स्टार वालों ने देख लिया और उन्हें अपनी कंपनी में गाने का मौका दिया। भुवन बाम इससे बहुत खुश हुए और 10 दिन तक 7 गाने गाये लेकिन फिर भी उनका फॉक्स स्टार में सेलेक्शन नहीं हो पाया।
-
भुवन बाम दूरदर्शन के एक प्रोग्राम में भी आ चुके है जो 15 अगस्त 2013 में आया था उसमे उन्होंने अपना एक गाना गया जो 15 अगस्त के उपलक्ष में उन्होंने गाया था।
-
BB Ki Vines में भुवन बाम के टीटू मामा का जो लुक है वह उनके बाबा यानि की पापा का जवानी का लुक है।
-
भुवन बाम को 2016 में मोस्ट पॉपुलर चैनल के लिए अवार्ड भी मिल चुका है और हाल ही में उन्हें मोस्ट एंटरप्राइसिंग सोसियल मीडिया पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर भी चुनें गये।
-
भुवन बाम को शुरुवाती दिनों में घर से सपोर्ट न मिलने के कारण उन्हें एक रेस्टुरेंट में सिंगिंग का काम करीब दो साल तक किया।
-
भुवन बाम कहते है कि कभी भी अपने passion को न छोड़े अपने passion को अपना करियर बनाये। दोस्तों इस दुनिया में जितने भी सफल लोग है उन्होंने अपने पैशन को अपना करियर बनाया है फिर चाहे वह सचिन तेंदुलकर हो या बिलगेट्स उन्होंने अपने passion को अपना करियर बनाया और सफलता हाशिल की।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
Conclusion
भुवन बाम ने इन कुछ सालों में जो नाम कमाया है वह उनके कठिन मेहनत और परिश्रम का नतीजा है जिसकी बदौलत आज भुवन बाम ऐस और आराम से रहते है। आज भुवन बाम की जिंदगी काफी मजे से गुजर रही है और आज वो करोड़ो में खेल रहे है। तो दोस्तों आज मैंने आपको “BB Ki Vines” के बारे में पूरी जानकारी बताई है। इस ब्लॉग में हमने Bhuvan Bam के बारे में और Bhuvan Bam Net Worth के बारे में जाना आशा है आपने इसे जरूर पढ़ा होगा। मैंने इस ब्लॉग में कोशिश की है कि भुवन बाम के बारे में जो भी जानकारी मुझे पता है वह मैंने आप तक पहुँचायी और आगे भी इसी तरह से आपको मेरे ब्लॉग में बहुत सारी जानकारी मिलेगी। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ ही इस ब्लॉग को अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें ताकि मैं आपके लिए इस तरह की बायोग्राफी लेके आ सकू। कमेंट में भी बताये आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। मिलते है अगली किसी बायोग्राफी में तब तक के लिए धन्यवाद।भुवन बाम के जीवन परिचय से आपको कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिला होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो comment में जरूर बताये और साथ ही share जरूर करे ताकि आपकी तरह सभी लोगों इंस्पायर हो सके।
FAQ
Q भुवन बाम कौन है ?
Ans भुवन बाम एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर है जो अपने अलग ही अंदाज के कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते है।
Q भुवन बाम की गर्लफ्रेंडका नाम क्या है ?
Ans भुवन बाम की गर्लफ्रेंड का नाम अर्पिता भट्टाचार्य है।
Q भुवन बाम की नेटवर्थ कितनी है ?
Ans भुवन बाम की सभी स्रोतों से कुल नेटवर्थ 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि कि 50 करोड़ इंडियन रूपए में है।
Q भुवन बाम की उम्र कितनी है ?
Ans भुवन बाम की उम्र लगभग 29 वर्ष (Feb 2023) है।
Q पहले भारतीय यूट्यूबर कौन है जिन्होंने सबसे पहले 10 मिलियन सब्सक्राइबर पार किये ?
Ans भुवन बाम पहले भारतीय यूट्यूबर है जिन्होंने 2018 में सबसे पहले अपने 10 मिलियन सब्सक्राइबर पार किये है।