Amit Agrawal Blogger | India’s Top Blogger Biography In Hindi

Amit Agrawal Blogger | अमित अग्रवाल ब्लॉगर की बायोग्राफी इन हिंदी, नेटवर्थ, wife, बच्चे, उनका ब्लॉग्गिंग का करियर, इनकम सोर्स आदि कम्पलीट जानकारी

हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं Theshreyansbio ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको Amit Agrawal Blogger जो कि India’s Top Blogger में शामिल हैं और कैसे वे इंडिया के टॉप ब्लॉगर बने उनके जीवन परिचय (Biography) के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।अमित अग्रवाल कैसे एक आईटी प्रोफेशनल से एक ब्लॉगर बने इन्होने आईआईटी रूड़की से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है।  Amit Agrawal एक Blogger, एक Digital Influencer हैं।  मेरे Blog में आपको Amit Agrawal की पूरी Biography, Earning Sources जैसे Blogging से उनकी Income, परिवार उनकी उम्र और अमित अग्रवाल की पत्नी , और बच्चे , और उनके Famous Blog Channel के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।  यदि आप एक Blogger हैं या नया ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो अमित अग्रवाल Blogger की Biography पूरी पढ़े। ताकि आप भी जान सकें  कि Blogging कैसे शुरू करते है कैसे Niche सेलेक्शन करते हैं। जब तक आप Amit Agrawal जी की Biography पूरी नहीं पढ़ोगे तब तक आपको यह पता नहीं चलेगा की ब्लॉग कैसे बनाते हैं और कैसे Niche Selection करते हैं कैसे Keyword Search करते हैं Seo आदि के बारे में तभी जान पाओगे।अमित अग्रवाल अपनी सक्सेस को luck, उनका हार्ड वर्क, और consistancy को मानते है उनका कहना है कि हार्ड वर्क के साथ लक भी होना बहुत जरुरी है और उसके साथ कन्सिस्टेन्स यानि ब्लॉग डालने का रूटीन जैसे भी आप डालते हो वन वीक में एक या दो जितने भी डालते हो वह हमेशा पड़ने चाहिए।

Amit Agrawal Blogger

अमित अग्रवाल का जीवन परिचय (Amit Agrawal full Biography in Hindi)

अमित अग्रवाल भारत के सबसे अधिक पॉपुलर ब्लॉगर है जिन्होंने ब्लॉग्गिंग की दुनिया में अपना नाम बहुत कम समय में बनाया हैं। अमित अग्रवाल एक आईटी प्रोफेशनल है क्योंकि इन्होने अपनी ग्रेजुएशन कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग आईआईटी रूड़की से कम्पलीट की हैं और उसके बाद Goldman Sachs के साथ जॉब शुरू की। फाइनली 2004 में अमित अग्रवाल जी ने अपनी जॉब छोड़कर अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुवात की और ब्लॉग्गिंग को अपना करियर चुना। जॉब छोड़ने के बाद वह ब्लॉग लिखने लगे और अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने लगे इनकी फेमस वेबसाइट का नाम https://www.labnol.org है जो अमित अग्रवाल का मुख्य ब्लॉग है। उनका यह ब्लॉग टेक्नोलॉजी से सम्बंधित ब्लॉग है जिसमें वह टेक की सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते है और उनका यह ब्लॉग पूरी दुनियाँ में 100 बेस्ट टेक्नॉलजी ब्लॉग में गिना जाता है। अमित अग्रवाल जी ने ब्लॉग शुरू करने के कुछ ही महीनों में बहुत बड़ी सफलता हाशिल कर ली थी और अपने इस ब्लॉग से उनकी अर्निंग लगभग 10,00,000 रु प्रति महीने तक होने लगी।

पूरा नाम (Name)

अमित अग्रवाल

उपनाम (Nick Name)

अमित

जन्मदिन (Date of Birth)

5 फ़रवरी 1977

उम्र (Age)

46 Year (2022 Last)

व्यवसाय (Profession)

ब्लॉगर और एफिलिएट मार्केटर (Blogger and Affiliate Marketer)

प्रसिद्ध (Famous)

भारत के सबसे अमीर ब्लॉगर

लम्बाई (Height)

5 फिट 3 इंच (5′ 3″)

भार (Weight)

85 किलोग्राम

राशि (Zodiac Sign)

कुंभ (Aquarius)

जन्म स्थान (Birth Place)

नई दिल्ली, इंडिया (New Delhi, India)

राष्ट्रीयता (Nationality)

इंडियन (Indian)

गृहनगर (Home Town)

नई दिल्ली इंडिया (New Delhi, India)

धर्म (Religion)

हिन्दू (Hindu

शौक (Hobbies)

पढ़ना और लिखना (Reading and Writting)

फ़ोन नंबर Mobile No.)

Not Known

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)

विवाहित (Married)

पत्नी (Wife)

Not Known

बच्चे (Children)

2 बच्चे Name Not Known

 

Table of Contents

अमित अग्रवाल की शिक्षा (Education of Amit Agrawal)

स्कूल (School) 10th

Not Known

स्कूल (School) 12th

Not Known

कॉलेज /यूनिवर्सिटी (College /University)

आईआईटी रूड़की 1999 (I.I.T Roorkee 1999)

इंजीनियरिंग (Engineering)

कंप्यूटर साइंस (Computer Science)

 

अमित अग्रवाल ब्लॉगर की सात अनोखी वेबसाइट (7 Website of Amit Agrawal Blogger)

अमित अग्रवाल एक ऐसे हार्ड वर्किंग ब्लॉगर है जो अपनी वेबसाइट का संचालन अकेले ही संभालते है। इन्होने अपनी सात अनोखी वेबसाइट भी बनाई है जो इस प्रकार है – 1. Dictation.io 2. Hundredzeros.com 3. Zerodollarmovies.com 4. Talltweets.com 5. Digitalinspiration.com 6. Indianbloggers.com 7. Podgallery.org आदि इनकी वेबसाइट है।

वेबसाइट का नाम (Website Name)

अमित अग्रवाल ब्लॉग टॉपिक्स (Related)

1. Dictation.io

बिना Keyword को हाथ लगाए वर्ड टाइप

2. Hundredzeros.com

E-Book का संग्रह

3. Zerodollarmovies.com

15000 से अधिक फिल्मों का संग्रह

4. Talltweets.com

140 करैक्टर से लम्बे सन्देश भी ट्विटर पर टवीट कर सकते है

5. Digitalinspiration.com

यह वेबसाइट Google Workspace Add-ons है जिसे 150 देशों की कम्पनी यूज़ करती है

6. Indianbloggers.com

यह वेबसाइट भारत की सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली है

7. Podgallery.org

Free Podcast का संग्रह है जिसे फ्री में सुना जा सकता है

 

“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

अमित अग्रवाल के मीडिया हैंडल्स (Media Handles)

ब्लॉग (Blog)

www.labnol.org

यूट्यूब (Youtube)

Digital Inspiration

फेसबुक (Facebook)

Digital Inspiration

Twitter

Amit Agrawal

Linkedin

Amit Agrawal

Github

Github.com

Stack Over flow

Stackoverflow.com

 

अमित अग्रवाल ब्लॉगर की नेटवर्थ और इनकम (Income and Networth)

अमित अग्रवाल जी ने ब्लॉग शुरू करने के कुछ ही महीनों में बहुत बड़ी सफलता हाशिल कर ली थी और अपने इस ब्लॉग से उनकी अर्निंग लगभग 10,00,000 रु प्रति महीने तक होने लगी। इसके अलावा अमित अग्रवाल की अर्निंग सिर्फ ब्लॉग एडसेन्स से ही नहीं बल्कि 30 लाख से 40 लाख की कमाई उनको एफिलिएट मार्केटिंग से भी होती है जो इनका एक massive source है कमाई का। अमित अग्रवाल जी के पास कई प्रकाशन जैसे सीएनबीसी, टीवी18, फोर्ब्स, इंडिया टुडे आदि है और इसके अलावा वो एक वॉल स्ट्रीट में स्तंभकार के रूप में भी काम करते है। अमित अग्रवाल की मासिक आय स्रोतों से लगभग 50,000 से 60,000 डॉलर है।

“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

अमित अग्रवाल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य (Facts About Amit Agrawal Blogger)

  • अमित अग्रवाल इंडिया के सबसे अमीर और इंडिया के नंबर वन टॉप ब्लॉगर है जिन्हे पूरा भारत आज Amit Agrawal Blogger के नाम से जानता है और वे इसी नाम से मशहूर है।

  • अमित अग्रवाल जी को इंडिया का ब्लॉग फाउंडर भी कहा जाता है और ब्लॉगर के रूप में क्रांति लाने का श्रेय भी अमित अग्रवाल जी को ही जाता है उनका एक पर्सनल ब्लॉग जिसका नाम Labnol.org है जिससे उन्होंने अपना नाम पूरे भारत में फैलाया।

  • उन्होंने एक ब्लॉग स्कूल भी बनाया जो कि एक नॉन प्रॉफिटेबल है।

  • अमित अग्रवाल जी ने 2007 से 2011 तक माइक्रोसॉफ्ट के सबसे महत्वपूर्ण पेशवर के रूप में जीमेल के लिए मेल मर्ज सहित कई महत्वपूर्ण डेवलपमेंट किये।

  • अमित अग्रवाल जी ने अपनी सात अनोखी वेबसाइट भी बनायीं जिनके बारे में ऊपर बता भी चुका हूँ। इसीलिए इन्हे इंडिया का नंबर वन ब्लॉगर कहा जाता है।

Conclusion

इस ब्लॉग में हमने जाना Amit Agrawal Blogger की बायोग्राफी उनकी मासिक नेटवर्थ उनकी अनोखी वेबसाइट के बारे में हमने जाना और अमित अग्रवाल जी की फेमस ब्लॉग Labnol के बारे में जाना आशा है आप ने इसे जरूर पढ़ा होगा। मैंने इस ब्लॉग में कोशिश की है कि अमित अग्रवाल जी के बारे में जो भी जानकारी मुझे पता है वह मैंने आप तक पहुंचाई और आगे भी इस तरह आपको इस ब्लॉग में आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ ही इस ब्लॉग को अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें ताकि मैं आपके लिए इस तरह की बायोग्राफी आपके लिए लेके आ सकू। कमेंट में भी बताये आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है।

FAQ

Q अमित अग्रवाल की नेटवर्थ क्या है ?

Ans अमित अग्रवाल की नेटवर्थ लगभग 60,000 डॉलर है।

Q अमित अग्रवाल ने प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग कब शुरू की ?

Ans अमित अग्रवाल ने अपनी प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग 2004 में शुरू की इससे पहले उन्होंने बहुत सी कंपनी में जॉब भी की है।

Q अमित अग्रवाल की कितनी अनोखी वेबसाइट है ?

Ans अमित अग्रवाल की सात अनोखी वेबसाइट है जिन्हे वो अकेले ही ऑपरेट करते है।

Q ब्लॉग्गिंग के जनक कौन है ?

Ans “Weblog” शब्द सबसे पहले 17 दिसम्बर 1997 को Jorn Berger द्वारा लिया गया था जिसका छोटा रूप “Blog” है जो “Peter Merholz” ने  किया था जिसे उन्होंने अपने ब्लॉग “peterme.com” पे मई 1999 में किया।

Q अमित अग्रवाल कौन है ?

Ans अमित अग्रवाल व्यक्तिगत टेक्नोलॉजी स्तम्भकार और डिजिटल इंस्पिरेशन के संस्थापक है जो कि 2004 से “टेक” और “कैसे करे वेबसाइट” है।

Leave a Comment