दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय | Dinesh Kartik Biography in Hindi | दिनेश कार्तिक कौन हैं ? (Who is Dinesh Kartik ?) | दिनेश कार्तिक की नेटवर्थ (Dinesh Kartik Networth) |Dinesh Kartik IPL Cricket Career|

दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय (Dinesh Kartik Biography in Hindi), उम्र, फैमिली, बच्चे, घरेलु क्रिकेट करियर, दिनेश कार्तिक की नेटवर्थ (Dinesh Kartik Networth), दिनेश कार्तिक कौन हैं ? (Who is Dinesh Kartik ?), आई पी एल क्रिकेट करियर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली और दिनेश कार्तिक के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य आदि सम्पूर्ण जानकारी।

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। दोस्तों दिनेश कार्तिक जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है जो आई० पी० एल० 2024 में रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए नजर आए और दिनेश कार्तिक ने अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखे है। आज हम इस लेख में मशहूर क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के बारे में जानेंगे जो अपने काबिलियत के दम पर क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाया है। दिनेश कार्तिक कौन है?(Who is Dinesh Kartik?), दिनेश कार्तिक की नेटवर्थ (Dinesh Kartik Networth) आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। दिनेश कार्तिक को लोग उनकी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के लिए जानते है और आज की जनरेशन में इस तरह की क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। यह राइट हैंड्स बैट्समैन है और बड़ी निडरता के साथ यह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट तमिलनाडू (Dinesh Kartik Domestic Cricket Tamilnadu) के लिए खेलते है। तो दोस्तों आज के इस लेख में दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय हिन्दी में (Dinesh Kartik Biography in Hindi), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे तो आइये जानते है।

Table of Contents

Dinesh Kartik Biography in Hindi
Dinesh Kartik Biography in Hindi

दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय (Dinesh Kartik Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)कृष्णकुमार दिनेश कार्तिक (Krishna Kumar Dinesh Kartik)
उपनाम (Nick Name)डी० के० (DK)
जन्मतिथि (Date of Birth)01 जून 1985
उम्र (Age)40 साल (2025)
जन्म स्थान (Dinesh Kartik Birthplace)  चेन्नई, तमिलनाडु, भारत (Chennai, Tamilnadu, India)
पेशा (Profession)क्रिकेटर (Cricketer)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
घरेलु टीम (Dinesh Kartik Domestic Team)तमिलनाडु (Tamilnadu)
आई पी एल (IPL) टीमदिल्ली डेयर डेविल (Delhi Dare Devil)- 2008-2010
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Panjab) -2011
मुम्बई इंडियन (Mumbai Indians) – 2012 – 2013
रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)                – 2015
गुजरात लायन्स (Gujrat Lions)          – 2016 -2017
कोलकत्ता नाईट राइडर्स (KKR)           – 2018-2021
रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)               – 2022-वर्तमान
होमटाउन (Dinesh Kartik Home Town)चेन्नई, तमिलनाडु, भारत (Chennai, Tamilnadu, India)
पत्नी (Dinesh Kartik wife)निकिता वंजारा (Nikita Vanjara) – Marriage 2007 – Divorce 2012
दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) – Marriege 2015 – वर्तमान (Present)
जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)दिल्ली डेयर डेविल (Delhi Dare Devils)           – 19
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Panjab)            – 19
मुम्बई इंडियन                                                – 19
रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)                             – 19
गुजरात लायन्स (Gujrat Lions)                         – 19
कोलकत्ता नाईट राइडर्स (KKR)                          – 19
रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)                              – 19
लम्बाई (Height)5 फिट 11 इंच
वजन (Weight)70 किग्रा०
कोच (Dinesh Kartik Coach)भूत पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह (Robin Singh)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)निकिता वंजारा (Nikita Vanjara)
दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal)
बेटा (Dinesh Kartik Son)कबीर (Kabir)
जियान (Jiyan)

दिनेश कार्तिक की पारिवारिक जानकारी (Dinesh Kartik Family Information)

पिता का नाम (Dinesh Kartik Father Name)कृष्ण कुमार (Krishna Kumar)
माँ का नाम (Dinesh Kartik Mother Name)चित्रा कृष्ण कुमार (Chitra Krishna Kumar)
बहन/ भाई का नाम (Dinesh Kartik Sister/Brother Name)विनेश कार्तिक (Vinesh Kartik)
गर्ल फ्रेंड (Dinesh Kartik Girl Friend)निकिता वंजारा (Nikita Vanjara)
दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal)
पत्नी (Dinesh Kartik Wife)निकिता वंजारा (Nikita Vanjara)
दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal)
बेटी (Dinesh Kartik Daughter Name)Update Soon
बेटा (Dinesh Kartik Son)कबीर (Kabir)
जियान (Jiyan)

दिनेश कार्तिक का जन्म 01 जून 1985 में मध्यम वर्गीय तमिल ब्राहमण परिवार में हुआ उनके पिता का नाम कृष्ण कुमार और माँ का नाम चित्रा कृष्ण कुमार है। उनके पिता कृष्ण कुमार पूर्व में अम्पायर भी रह चुके है और दिनेश कार्तिक के पिता प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर और एक एनालिस्ट भी रह चुके हैं। और उनकी माँ चित्रा कृष्ण कुमार आई डी बी आई  (IDBI) और ओ एन जी सी (ONGC) में काम कर चुकी हैं। दिनेश कार्तिक के परिवार में माता -पिता के अलावा उनका एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम विनेश कार्तिक (Vinesh Kartik) है। दिनेश कार्तिक की वर्ष 2007 में निकिता बंजारा से शादी हुयी थी लेकिन उनके रिश्ते के बीच में क्रिकेटर मुरली विजय के आने से दरारें आ गयी जिसके कारण उन्होंने अपनी शादी तोड़कर निकिता बंजारा को वर्ष 2012 में तलाक दे दिया। उसके बाद दिनेश कार्तिक ने वर्ष 2015 में मशहूर स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली और जिनसे उन्हें दो बेटे भी है जिनका नाम कबीर और जियान है।   

दिनेश कार्तिक की शिक्षा (Dinesh Kartik Education)

दिनेश कार्तिक लोअर मिडिल क्लास फॅमिली से सम्बन्ध रखते है और उनके पिता कृष्ण कुमार एक एम्पायर और फर्स्ट क्लास श्रेणी के क्रिकेटर भी रह चुके है उनका प्रारंभिक जीवन काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। दिनेश कार्तिक की प्रारम्भिक पढ़ाई कार्मेल स्कूल, फहीलअल-वत नीह इंडियन प्राइवेट स्कूल से की और उसके बाद वह चेन्नई में डॉन बास्को मेट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल और सेंट बेड्स-एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई से की यह एक जाना माना सस्थान है जहाँ से कई क्रिकेट प्लेयर निकले हैं। दिनेश कार्तिक की रूचि स्कूलिंग के बाद क्रिकेट में थी जिसके लिए उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई आगे नहीं की और क्रिकेट पे अपना ध्यान देने लगे।

हाई स्कूल 10th (High School)डॉन बास्को मेट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई
इंटरमीडिएट 12th (Intermediate)डॉन बास्को मेट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई
स्नातक (Graduation) इंजीनियरिंग (Engineering)सेंट बेड्स-एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई

दिनेश कार्तिक का करियर (Dinesh Kartik Career)

दिनेश कार्तिक के क्रिकेट करियर की शुरुवात (Dinesh Kartik Start His Cricket Career)

दिनेश कार्तिक को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था जब दिनेश कार्तिक अपने इंजीनियरिंग के पढ़ाई कर रहे थे उन्होंने अपनी पढ़ाई सिर्फ क्रिकेट के प्रति अपनी रूचि के कारण छोड़ी और क्रिकेट में अपना करियर बनाया। दिनेश कार्तिक ने मात्र 10 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना प्रारम्भ कर दिया था उनके पहले कोच उनके पिता कृष्ण कुमार थे जो कि पहले से ही प्रथम श्रेणी के प्लेयर रह चुके थे उन्हें क्रिकेट की बारीकियाँ पहले से पता थी इसी वजह से उनके पिता ने उन्हें प्रशिक्षण दिया उसके बाद जब दिनेश कार्तिक बड़े हुए तब उनके पहले कोच भूत पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह थे जिनके सानिध्य में उन्होंने क्रिकेट की बारीकियाँ सीखी और अपनी क्रिकेट करियर को उड़ान दी।

दिनेश कार्तिक का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर (Dinesh Kartik Domestic Cricket Career)

दिनेश कार्तिक ने वर्ष 2002 के अंत में तमिलनाडू टीम की ओर से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ पदार्पण किया और उन्होंने पांच मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 35.80 औसत से कुल 179 रन बनाये। इन मैचों की श्रृंखला में उनका सर्वाधिक स्कोर 88 रन था जोकि उन्होंने उत्तरप्रदेश के खिलाफ बनाया था और इन मैचों के बाद मानो दिनेश कार्तिक से क्रिकेट ही रूठ गया हो क्योंकि वह 20 का अकड़ा भी पर नहीं कर पा रहे थे और कुल 11 कैच पकड़ चुके थे लेकिन विकेट के पीछे भी काफी गलतियाँ कर चुके थे जिसकी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। इसके बाद वर्ष 2003 – 2004 में उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए वापस बुलाया गया और इस बार दिनेश कार्तिक ने कुल 438 रन बनाये जिसमें दो शतक भी शामिल है और उन्होंने रेलवे के खिलाफ खेलकर शानदार 122 रनो की पारी खेली और अपना पहला शतक भी बना दिया। दिनेश कार्तिक ने फाइनल मैच में जोकि मुंबई के साथ खेला गया उसमें शानदार 109 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 2004 बांग्लादेश में अंडर – 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए और रणजी ट्रॉफी 2008 – 2009  और 2009 – 2010 में दिनेश कार्तिक ने काफी दमदार प्रदर्शन भी किया और 2009 – 2010 में वह रणजी टीम में कप्तान भी बनाये गए। दिनेश कार्तिक को वर्ष 2018 अक्टूबर में देवधर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ए के लिए कप्तान नियुक्त किया गया और अगले संस्करण 2019 में टीम इंडिया सी में नामित किया गया। दिनेश कार्तिक ने 2020 – 2021 सैय्यद मुस्तफा अली ट्रॉफी में तमिलनाडू को दूसरी जीत में टीम का नेतृत्व किया इससे पहले वह पहले संस्करण 2006 – 2007 में टीम को जीत दिला चुके थे। दिनेश कार्तिक ने कुल 61 के औसत से 183 रन बनाये और विसडम की “टीम ऑफ़ द टूर्नामेन्ट” में कप्तान बांये गए।

दिनेश कार्तिक का वनडे क्रिकेट करियर (Dinesh Kartik One Day Cricket Career)

दिनेश कार्तिक ने अपने वन डे क्रिकेट करियर की शुरुवात 5 सितम्बर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने और पदार्पण करने का मौका मिला लेकिन इस मैच में उनका ख़राब प्रदर्शन रहा वह मात्र 1 रन ही बना पाए जिसके कारण उन्हें टीम से बहार होना पड़ा और उनके स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी को जगह मिल गयी। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे जिसके कारण दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिल पायी। दिनेश कार्तिक को वर्ष 2007 में आई सी सी वर्ल्ड कप में शामिल किया गया लेकिन यहाँ उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला वर्ष 2007 में टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन के चलते दिनेश कार्तिक को पारी की शुरुवात करने का मौका मिला लेकिन 2007 के मध्य तक उन्हें नियमित कर दिया गया लेकिन उनकी बल्लेबाजी क्रम नीचे कर दिया गया जिसके कारण वह टीम में अंदर बाहर होते रहे और जिसके कारण वह टीम स्थायी जगह पाने में नाकाम रहे। वर्ष 2009 में महेंद्र सिंह धोनी पर ओवर रेट के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया और उनके स्थान पर एक बार पुनः श्रीलंका दौरे के लिए दिनेश कार्तिक को मौका मिला और यहाँ भी वह अपने आप को साबित नहीं कर पाए इसके बाद पांच साल के लम्बे इंतजार के बाद दिनेश कार्तिक को आई सी सी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 में खेलने का मौका मिला लेकिन यहाँ भी वह नाकाम रहे। एक बार फिर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिए जाने के चलते निधहास ट्रॉफी 2018 में दिनेश कार्तिक को खेलने का मौका मिला जहाँ उन्होंने एक फिनिशर रोल निभाया आखिरी गेंद में 6 जड़कर उन्होंने टीम जो जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के चलते एक बार फिर उन्हें 2019 में आई सी सी वर्ल्ड कप में मौका मिला लेकिन यहाँ भी वह कुछ खास नहीं कर पाए तीन मैचों में मात्र 14 रन ही बना पाए।  

दिनेश कार्तिक का टेस्ट क्रिकेट करियर (Dinesh Kartik Test Cricket Career)

दिनेश कार्तिक ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुवात 3 नवंबर 2004 को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पार्थिव पटेल की जगह खेलकर अपने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। यहाँ उन्होंने दो परियों में मात्र 14 रन का योगदान और दो कैच लपके और अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। इसके बाद दिनेश कार्तिक को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला लेकिन यहाँ भी वह अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे मात्र 25 रन ही बना पाए। इसके बाद दिनेश कार्तिक को वर्ष 2008 के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ घेरलू टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला जिसमें वह संघर्ष करते रहे।

दिनेश कार्तिक का टी-20 क्रिकेट करियर (Dinesh Kartik T-20 Cricket Career)

दिनेश कार्तिक को अंतर्राष्ट्रीय टी 20 में 1 दिसम्बर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टी 20 क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला जहाँ उन्होंने 28 गेंदों में 31 रन बनाये। इसके बाद पहले आई सी सी टी-20 विश्व कप साउथ अफ्रीका में उन्हें खेलने का मौका मिला लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तब सेमीफइनल और फाइनल के लिए उनकी जगह रोहित शर्मा को मौका दिया गया। इसके बाद मई 2022 में दिनेश कार्तिक को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में शामिल किया गया उन्होंने सीरीज के तीसरे मैच में अपना पहला अर्धशतक लगाया और इसके बाद आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने का मौका मिला लेकिन यहाँ भी उनका प्रदर्शन ख़राब रहा यहाँ उन्होंने 4 परियों में मात्र 14 रन ही बनाये और इसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। दिनेश कार्तिक ने अपने जन्मदिन 01 जून 2024 को सोशल मीडिया के जरिये अपने क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास की घोषणा कर दी।

दिनेश कार्तिक का स्कोर बोर्ड (Dinesh Kartik Score Boards)

मैच फॉर्मेट (Match Format)टेस्ट मैच (Test Match)अंतर्राष्ट्रीय वन डे (ODI)प्रथम श्रेणी (First Class)टी० 20 (T-20)
कुल मैच237915718
कुल रन औसत100014969214267
औसत बल्लेबाजी27.7729.9242.0733.37
शतक/अर्धशतक01/070/0927/410/0
उच्च स्कोर1297921348
गेंद120
विकेट
औसत गेंदबाजी
एक पारी में 5 विकेट
मैच में 10 विकेट
श्रेष्ठ गेंदबाजी0/09
कैच/स्टम्प51/0353/07377/4209/03

दिनेश कार्तिक मीडिया हैंडल्स (Dinesh Kartik Social Media Handles)

Social Media Accounts Accounts NameSubscribers/Followers
फेसबुक (Facebook)Dinesh Kartik
@dineshkartik
1.5 M
इंस्टाग्राम (Instagram)Dinesh Kartik
@dk00019
3.9 M
टवीटर (Twitter)Dinesh Kartik
@dineshkartik
2.6 M
यूट्यूब (Youtube)Dinesh Kartik
@Royalchallengerbangluru
5.4 M

दिनेश कार्तिक का आईपीएल टीम में ऑक्शन (Dinesh Kartik IPL Auction Price)

वर्ष (Year)टीम का नाम (Team Name)ऑक्शन प्राइस (Auction Price)
2008दिल्ली डेयर डेविल (Delhi Dare Devils)           2.4 करोड़
2009दिल्ली डेयर डेविल (Delhi Dare Devils)           2.4 करोड़
2010दिल्ली डेयर डेविल (Delhi Dare Devils)           2.4 करोड़
2011किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Panjab)           2.4 करोड़
2012मुम्बई इंडियन (Mumbai Indians)                     4.14 करोड़
2013मुम्बई इंडियन (Mumbai Indians)                  4.14 करोड़
2014दिल्ली डेयर डेविल (Delhi Dare Devils)           12.50 करोड़
2015रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)                            10.50 करोड़
2016गुजरात लायन्स (Gujrat Lions)                           2.30 करोड़
2017गुजरात लायन्स (Gujrat Lions)                        2.30 करोड़
2018कोलकत्ता नाईट राइडर्स (KKR)                  7.40 करोड़
2019कोलकत्ता नाईट राइडर्स (KKR)                     7.40 करोड़
2020कोलकत्ता नाईट राइडर्स (KKR)                      7.40 करोड़
2021कोलकत्ता नाईट राइडर्स (KKR)  7.40 करोड़
2022रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)                            5.50 करोड़
2023रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)                            5.50 करोड़
2024रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB)                            5.50 करोड़

दिनेश कार्तिक के आईपीएल आंकड़े (Dinesh Kartik IPL Score)

वर्ष (Year)कुल मैच (Total Match)कुल रन (Total Run)हाईएस्ट स्कोर (Highest Score)
20081314556*
20091528852
20101427869
20111428269
20121723844
20131951086
20141432569
20151614128
20161633553
20171436165
20181649852
20191425397*
20201416958
20211722340
20221633066*
20231314030
20241532683

आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक का स्कोर बोर्ड (Dinesh Kartik Score Board in IPL 2024)

टीम (Team)रन (Run)बॉल (Ball)4s6sS/R
Vs राजस्थान रॉयल्स (RR)11130184.62
Vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)14060101233.33
दिल्ली कैपिटल्स (DC)002
Vs पंजाब किंग्स (PBKS)18070102257.14
Vs गुजरात टाइटंस (GT)211203175
Vs गुजरात टाइटंस (GT)00000
Vs सनराइज हैदराबाद (SRH)110602183.33
Vs कोलकत्ता नाईट राइडर्स (KKR)25180301138.89
Vs सनराइज हैदराबाद (SRH)83350507237.14
Vs मुंबई इंडियंस (MI)53230504230.43

दिनेश कार्तिक के क्रिकेट डेब्यू मैच (Dinesh Kartik Debut)

  • दिनेश कार्तिक ने अपना पहला टेस्ट मैच डेब्यू 3 नवंबर 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। 
  • दिनेश कार्तिक ने अपना पहला वन डे मैच मैच डेब्यू 5 सितम्बर 2004 इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स में खेला। 
  • दिनेश कार्तिक ने अपना पहला टी-20 मैच डेब्यू 1 दिसम्बर 2006 को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सवर्ग में खेला 
  • दिनेश कार्तिक ने अपना पहला आईपीएल मैच डेब्यू 19 अप्रैल 2008 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली में खेला।

दिनेश कार्तिक के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Dinesh Kartik Life)

  • दिनेश कार्तिक ने मात्र 10 साल की उम्र में अपने पिता कृष्ण कुमार से क्रिकेट के गुर सीखे जोकि उनके पहले कोच थे और उनके पिता के बाद उनके पहले कोच भूत पूर्व इंडियन क्रिकेटर रॉबिन सिंह उनके कोच थे जिनसे उन्होंने क्रिकेट की बारीकियाँ सीखी।
  • दिनेश कार्तिक विवादों में भी काफी रहे है अपनी पूर्व पत्नी निकिता बंजारा और मुरली विजय के अफेयर के चलते प्रेम त्रिकोण के कारण वह मीडिया की नजरो में रहे और जुलाई 2021 में एक मैच के दौरान उनकी कमेंट्री में लैंगिग भेदभाव वाली टिप्पणी के कारण विवाद हो गया था जिसे उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती को स्वीकार किया और माफ़ी मांगी।  
  • 18 मार्च 2018 दिनेश कार्तिक के लिए एक यादगार दिन था क्योंकि इस दिन बांग्लादेश के खिलाफ निदहास ट्रॉफी में आखिरी गेंद में छक्का जड़कर इंडिया को जीत दिलाई। 
  • दिनेश कार्तिक के नाम प्रारंभिक से और 7 वें नंबर तक बल्लेबाजी करने का रिकार्ड्स भी है।
  • दिनेश कार्तिक ने वर्ष 2007 में निकिता बंजारा से शादी की थी लेकिन उनके करीबी दोस्त मुरली विजय से उनके अफेयर त्रिकोण प्रेम के चलते 2012 में उन्होंने निकिता बंजारा को तलाक दे दिया और दूसरी शादी 18 अगस्त 2015 को ईसाई रीति रिवाज से चेन्नई के एक चर्च में और 20 अगस्त 2015 को हिन्दू रीति रिवाज से चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड चोला में दीपिका पल्लीकल (Squash Player) से शादी रचाई जिनसे उनके दो जुड़वाँ बच्चे है जिनका नाम कबीर और जियान है।
  • दीपिका रेबेका पल्लीकल से दिनेश कार्तिक की पहली मुलाकात चेन्नई के एक जिम में हुयी थी जहाँ दोनों जिम ट्रेनिंग के लिए आते थे और दोनों के जिम ट्रेनर एक ही थे जिनका नाम “शंकर बसु” थे जो “मावरिक जिम” चेन्नई में ट्रैनिंग देते थे। 
  • वर्ष 2015 – 2016 में जब वह परेशानी से जूझ रहे थे तब क्रिकेटर अभिषेक नायर ने उन्हें अपने “हाउस ऑफ़ पैन” में शामिल होने का सुझाव दिया जोकि अभिषेक नायर के मुंबई में एक छोटा सा कमरा था जहाँ सुविधाओं की कमी थी और दिनेश कार्तिक जैसे क्रिकेटर के लिए यहाँ समय बिताना बहुत कठिन था क्योंकि वह ऐस और आराम की जिंदगी जीने वालो में से थे लेकिन फिर भी दिनेश कार्तिक उनके साथ शामिल हुए और दोपहर के समय विजुवलाइजेशन तकनीकी, ध्यान और कठोर परिश्रम किया और अपनी बल्लेबाजी की तकनीकी को बदल दिया बल्कि क्रिकेट में वापिसी के लिए अपनी मानसिक शक्ति को बढ़ाया
  • वर्ष 2018 में आईपीएल के 11 सीजन में उन्होंने गौतम गम्भीर की जगह कोलकत्ता नाइट राइडर्स (KKR) में पहली बार कप्तानी करने का मौका मिला। और उनके आईपीएल प्रदर्शन से प्रभावित होकर “डेनियल विट्टोरी” ने उन्हें गिफ्ट के रूप में एक मोटर बाइक दी।        

दिनेश कार्तिक की नेटवर्थ (Dinesh Kartik Networth)

दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik Income) की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, (Dinesh Kartik Match Fees) आईपीएल टी-20 मैच फीस और अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस, ब्रांड एंडोर्स्मेंट, क्रिकेट कमेंट्री आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 11.63 डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में तक़रीबन 95 करोड़ रुपये है। दिनेश कार्तिक की वार्षिक इनकम लगभग 9 करोड़ बताई गयी है और मासिक आय 1.5 करोड़ रुपये बताई गयी है। इस प्रकार दिनेश कार्तिक की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ (Dinesh Kartik Networth) लगभग 120 करोड़ भारतीय रुपये है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में हमने दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है उनके बारे में जाना आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको Dinesh Kartik Biography in Hindi में बताई। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ कमेंट में बताये की आगे आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

FAQ

Q. दिनेश कार्तिक का आईपीएल का अभी तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना है ?

Ans. दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर का अभी तक का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 97 रनो का है जो कि उन्होंने आई पी एल 2019 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बनाया था।

Q. दिनेश कार्तिक के पिता का नाम क्या है ?

Ans. दिनेश कार्तिक के पिता का नाम कृष्ण कुमार है जो फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके है और एनालिस्ट का काम करते है और माँ का नाम चित्रा कृष्ण कुमार (पद्मिनी कृष्ण कुमार) है जो कि IDBI और ONGC में काम कर चुके है।

Q. दिनेश कार्तिक ने पढ़ाई कहाँ तक की है ?

Ans. दिनेश कार्तिक ने ग्रेजुएट इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन क्रिकेट में रूचि होने के कारण उन्होंने क्रिकेट खेलना पसंद किया और पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

Q. दिनेश कार्तिक का जन्म कब हुआ ?

Ans. दिनेश कार्तिक का जन्म 1 जून 1985 को तमिलनाडु, चेन्नई, भारत में हुआ ।

Q. दिनेश कार्तिक किस राज्य से सम्बंधित है ?

Ans. दिनेश कार्तिक तमिलनाडु, चेन्नई, भारत से सम्बंधित है ।

Q. दिनेश कार्तिक किस जाति के है ? Which Cast Dinesh Kartik does belongs to ?

Ans. दिनेश कार्तिक तमिलनाडु, चेन्नई, भारत के एक तमिल ब्राह्मण परिवार से सम्बन्ध रखते है।

Q. दिनेश कार्तिक ने अपना पहला आईपीएल किस उम्र में खेला ?

Ans. दिनेश कार्तिक ने अपना पहला आईपीएल मैच 2008 में मात्र 22 साल 10 माह 18 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेला।

इन्हे भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment