विराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli Biography in Hindi | विराट कोहली कौन हैं ? (Who is Virat Kohli) |विराट कोहली की नेटवर्थ (Virat Kohli Networth)|

विराट कोहली का जीवन परिचय (Virat Kohli Biography in Hindi), उम्र, फैमिली, बच्चे, घरेलु क्रिकेट करियर, आई पी एल क्रिकेट करियर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली और विराट कोहली के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य आदि सम्पूर्ण जानकारी।

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर दिल्ली की गलियों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाया है। विराट कोहली कौन है? (Who is Virat Kohli), विराट कोहली की नेटवर्थ (Virat Kohli Networth) आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। विराट कोहली को लोग उनके टॉप आर्डर बल्लेबाजी के लिए जानते है और आज की जनरेशन में इस तरह की क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। वह राइट हैंड्स बैट्समैन और दाँये हाथ के मीडियम फास्ट गेंदबाज भी है और बड़ी निडरता के साथ यह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते है। तो दोस्तों जानते है आज के इस लेख में विराट कोहली का जीवन परिचय (Virat Kohli Biography in Hindi), करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे तो आइये जानते है।

Table of Contents

Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली का जीवन परिचय (Virat Kohli Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)विराट कोहली (Virat Kohli)
उपनाम (Nick Name)चीकू (Cheeku)
जन्मतिथि (Date of Birth)05 नवम्बर 1988
उम्र (Age)36 साल (2024)
जन्म स्थान (Birthplace)  दिल्ली, भारत
पेशा (Profession)क्रिकेटर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
घरेलु टीम (Domestic Team)दिल्ली
आई पी एल (IPL) टीम-2008 – 2009  रॉयल चैलेंज बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru)
-2011- वर्तमान रॉयल चैलेंज बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru)
होमटाउन (Home Town)दिल्ली
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)Not Known
जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)रॉयल चैलेंज बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru)                    –  18
लम्बाई (Height)5 फिट 9 इंच
वजन (Weight)69 किग्रा०
कोच (Coach)राजकुमार शर्मा

विराट कोहली की पारिवारिक जानकारी (Virat Kohli Family Information)

पिता का नाम (Father Name)प्रेम कोहली (Prem Kohli)
माँ का नाम (Mother Name)सरोज कोहली (Saroj Kohli)
बहन का नाम (Sister Name)भावना कोहली (Bhawana Kohli)
जीजाजी का नाम (Brother In-Law Name)संजय धींगरा (Sanjay Dheengra)
भान्जे का नाम (Nephew)आयुष धींगरा (Ayush Dheengra)
भान्जी का नाम (Niece)महक धींगरा (Mahak Dheengra)
भाई का नाम (Brother Name)विकास कोहली (Vikash Kohli)
भाभी का नाम (Sister In-Law Name)चेतना कोहली (Chetna Kohli)
भतीजे का नाम (Nephew)आर्य कोहली (Arya Kohli)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)Unknown
पत्नी (wife)अनुष्का शर्मा कोहली (Anushka Sharma Kohli)
बेटी (Daughter)वामिका कोहली (Vamika Kohli)
बेटा (Son)अकाय कोहली (Akay Kohli)

विराट कोहली की फॅमिली में माँ - पिता के अलावा उनका एक भाई और एक बहन भी है । विराट कोहली के पिता एक आपराधिक वकील थे है तथा उनकी माँ एक गृहिणी है। विराट कोहली को  बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुवात बचपन में मात्र तीन साल की उम्र में ही शुरू की। विराट कोहली के पापा का स्वर्गवास 2006 में हो गया था और इस घटना ने उन्हें अंदर से काफी तोड़ दिया था। विराट कोहली के पिता ब्रेन स्ट्रोक्स से जूझ रहे थे जिसके कारण 2006 में उनका निधन हो गया। विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है वो कहते है कि यह नंबर मुझे अपने पिता की याद दिलाता हैं। विराट कोहली ने 11 दिसम्बर 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी रचाई और जिनसे उन्हें 11 जनवरी 2021 में एक बेटी हुयी जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा और 11 फ़रवरी 2024 में एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा।

विराट कोहली की शिक्षा (Virat Kohli Education)

विराट कोहली ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली के जाने माने स्कूल “विशाल भारती स्कूल” से पूरी की। उन्हें बचपन से क्रिकेट खेलना पसंद था जिसके लिए उनके पिता ने 8 – 9 की उम्र में उनका एडमिशन क्रिकेट क्लब में करा दिया। जहाँ विराट कोहली पढ़ाई करते थे वहाँ सिर्फ पढाई पर ही ध्यान दिया जाता था और उनकी रूचि खेल में भी थी तब उनके पिता ने 9 वीं क्लास से उनका एडमिशन “सेविअर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल” पश्चिम विहार दिल्ली में कराया जहाँ पढ़ाई और खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता था। खेल में अधिक रूचि होने के कारण विराट कोहली ने केवल बारहवीं तक ही पढ़ाई की उसके बाद उन्होंने अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर लगा दिया और दिल्ली क्रिकेट अकादमी में उन्होंने राजकुमार शर्मा से क्रिकेट गुर सीखे और और अपना पहला मैच सुमित डोंगरा अकादमी में खेला।

हाई स्कूल (10th)सेविअर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
इण्टरमीडिएट (12th)सेविअर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल

विराट कोहली का स्कोर बोर्ड (Virat Kohli Score Boards)

मैच फॉर्मेट (Match Format)टेस्ट (Test)वनडे (One Day)टी० 20 (T-20)प्रथम श्रेणी (First Class)
कुल मैच111275115143
कुल रन औसत867612898400810925
औसत बल्लेबाजी48.2957.3252.7350.34
शतक/अर्धशतक29/2947/651/3736/37
उच्च स्कोर254*183122*254*
गेंद175641152643
विकेट0443
औसत गेंदबाजी166.2551.00112.66
एक पारी में 5 विकेट0000
मैच में 10 विकेट0000
श्रेष्ठ गेंदबाजी1/151/131/19
कैच/स्टम्प110/-142/-50/-141/-

विराट कोहली का करियर (Virat Kohli Cricket Career)

क्रिकेट करियर की शुरुवात

विराट कोहली को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात वर्ष 2002 में अंडर – 15 से की और 2004 में विराट कोहली का चयन अंडर – 17 में हुआ। विराट कोहली ने अपना पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट 2006 में खेला। निरंतर अपने खेल को निखारते हुए विराट कोहली का चयन अंडर – 19 क्रिकेट के लिए हो गया और 2008 में उन्होंने अंडर -19 क्रिकेट खेला और इस प्रकार उन्होंने अपना पहला अंडर – 19 वर्ल्ड कप मलेशिया में खेला और जिसकी कप्तानी भी उन्होंने की और इस वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। अंडर -19 वर्ल्ड कप की जीत ने उनका करियर ही बदल दिया विराट कोहली के अच्छे प्रदर्शन के कारण उनका सिलेक्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में भी हो गया।

विराट कोहली का वनडे क्रिकेट करियर (Virat Kohli One day Cricket Career)

विराट कोहली ने अंडर -19 वर्ल्ड कप क्रिकेट में काफी सुर्खियां बटोरने के बाद उनका सिलेक्शन वर्ष 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे के लिए हुआ तब उनकी उम्र मात्र 19 साल थी। श्रीलंका दौरे से पहले विराट कोहली ने लिस्ट अ के मात्र आठ मैच खेले थे और उनका सेलेक्शन श्रीलंका दौरे के लिए अचानक हुआ जिसको “सरप्राइज कॉल अप” कहा गया। इस मैच में उन्होंने अपनी योग्यता सिद्ध कर दी पहले मैच में 12 रन, 37 रन, 25 रन, और चौथे मैच में शानदार अर्द्ध शतक 51 रन की पारी खेल कर सीरीज भारत के नाम कर दी इसके बाद 31 रन की पारी खेली और इस प्रकार भारत ने यह वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम करी। इसके बाद 201 महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला और इस वर्ल्ड कप में 28 वर्ष के बाद भारत ने अपने नाम किया।

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर (Virat Kohli Test Cricket Career)

विराट कोहली ने 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की शुरुवात की यह उनका पहला टेस्ट डेब्यू मैच था इसके बाद विराट कोहली ने 2013 तक ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका टेस्ट में शतक के साथ “ओ० डी० आई० विशेषयज्ञ” के टैग को झुका दिया। विराट कोहली 2013 में पहली बार ओ० डी० आई० बल्लेबाजों की आई० सी० सी० रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुँचे और अपना अभी तक अंतिम टेस्ट मैच भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई 2023 को खेला। वर्ष 2012 में ओ० डी० आई० उन्हें भारतीय टीम के उपकप्तान का कार्य भार भी दिया गया और जब 2014 में महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया तब विराट कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी भी सौपी गयी।

विराट कोहली का टी-20 क्रिकेट करियर (Virat Kohli T-20 Cricket Career)

विराट कोहली ने अपना पहला टी० 20 डेब्यू 12 जून 2010 जिम्बावे के खिलाफ खेला और टी० 20 फॉर्मेट में भी उन्हें सफलता मिली। विराट कोहली 2014 और 2016 में विश्व टी० 20 में वह अपने शानदार प्रदर्शन से दो बार मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट जीते और 2014 में वह आई० सी० सी० की शीर्ष रैंकिंग बल्लेबाज के रूप में भी रहे और उन्होंने यह स्थित 2017 तक लगातार तीन वर्ष संभाली। 13 दिसंबर 2016 में विराट कोहली आई० सी० सी० रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट में प्रथम स्थान पर रहे।

विराट कोहली मीडिया हैंडल्स (Virat Kohli Media Handles)

Social Media AccountsAccounts Name Subscribers/Followers
फेसबुक (Facebook)Virat Kohli51M
इंस्टाग्राम (Instagram)Virat Kohli270M
टवीटर (Twitter)Virat Kohli
(@imVkohli)
65.6M
यूट्यूब (Youtube)Virat Kohli TV118K

विराट कोहली के डेब्यू मैच (Virat Kohli Debat Match)

  • विराट कोहली का पहला वनडे मैच डेब्यू 18 अगस्त 2008 श्रीलंका के खिलाफ किया।
  • विराट कोहली के पहला टेस्ट मैच डेब्यू 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया।
  • विराट कोहली का पहला टी० 20 मैच डेब्यू 12 जून 2012 को जिम्बावे के खिलाफ खेला।

विराट कोहली का आईपीएल टीम में ऑक्शन (Virat Kohli IPL Auction Price)

वर्षटीम का नामऑक्शन प्राइस
2008रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)12 लाख
2009रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)12 लाख
2010रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)12 लाख
2011रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)8.2 करोड़
2012रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)8.2 करोड़
2013रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)8.2 करोड़
2014रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)12.5 करोड़
2015रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)12.5 करोड़
2016रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)12.5 करोड़
2017रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)12.5 करोड़
2018रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)17 करोड़
2019रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)17 करोड़
2020रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)17 करोड़
2021रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)17 करोड़
2022रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)15 करोड़
2023रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)15 करोड़
2024रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)15 करोड़
2025रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)21 करोड़

विराट कोहली के आईपीएल आंकड़े (Virat Kohli IPL Score)

वर्षकुल मैचकुल रनहाईएस्ट स्कोर
20081316538
20091324650
20101630758
20111655771
20121636473*
20131663499
20141435973
20151650582*
201616973113
20171030864
20181453092*
201914464100
20201546690*
20211540572*
20221634173
202314639101*
202415741113*

आईपीएल में विराट कोहली का स्कोर बोर्ड (Virat Kohli Score Board in IPL 2025)

टीम (Team)रन (Run)बॉल (Ball)4s6sS/R

विराट कोहली को मिले अवार्ड और सम्मान (Virat Kohli Awards)

वर्ष (Year)अवार्ड्स (Awards)
2012पीपुल चॉइस अवार्ड्स फॉर फेवरेट क्रिकेटर
2012आई सी सी ऑडियो प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स
2013अर्जुन अवार्ड्स (Arjun Awards)
2017सी एन एन आई बी एन इंडियन ऑफ़ द ईयर (CNN IBN Indian of The Year)
2017पद्माश्री अवार्ड्स (Padam Shree Awards)
2018सर ग्रीस एंड सेंटर्स ट्रॉफीअवार्ड्स
2018मेजर ध्यानचन्द अवार्ड्स (Major Dhyanchand Awards)

विराट कोहली के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Virat Kohli Life)

विराट कोहली की नेटवर्थ (Virat Kohli Networth)

विराट कोहली की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, आईपीएल टी-20 और अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस स्पांसर आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 127 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में तक़रीबन 1050 करोड़ रुपये है। विराट कोहली की वार्षिक इनकम लगभग 25 करोड़ बताई गयी है। इस प्रकार विराट कोहली की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 1050 करोड़ भारतीय रुपये है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस लेख में हमने विराट कोहली जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है उनके बारे में जाना आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको Virat Kohli Biography in Hindi में बताई। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ कमेंट में बताये की आगे आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

FAQ

Q. विराट कोहली कितने पढ़े लिखे है ?

Ans. विराट कोहली इंटरमीडिएट पास यानि कि 12 वीं पास है क्रिकेट की ओर उनकी रूचि लगन के कारण वह पढ़ाई को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे जिसके कारण उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की।

Q. विराट कोहली किस जाति के हैं ?

Ans. विराट कोहली का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ उनके पिता एक आपराधिक वकील और माँ एक गृहणी हैं।

Q. विराट कोहली के भाई और बहन कितने हैं ?

Ans. विराट कोहली का एक भाई और एक बहन है जिनका नाम विकास कोहली और भावना कोहली है ये दोनों विराट से बड़े है।

Q. विराट कोहली की नेटवर्थ कितनी है ?

Ans. विराट कोहली की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, आईपीएल टी-20 और अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस स्पांसर से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 127 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में तक़रीबन 1050 करोड़ रुपये है। ।

Q. विराट कोहली की शादी कब और किस से हुई ?

Ans. विराट कोहली की शादी फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबर 2017 को हुयी जिनसे उन्हें एक बेटी और एक बेटा भी जिनके नाम वामिका और अकाय है।

इन्हे भी पढ़े।

साईं सुदर्शन के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
पहाड़ी बर्नर का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ऋषभ पन्त का जीवन परिचय और उनका कठिन परिश्रम के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
ध्रुव जुरेल के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
द यूके 07 राइडरके जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
मनोज देके जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
सौरव जोशी के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर अमित भड़ानाकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर भुवन बामकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा दुबेकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर तिलक वर्माकी बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment