Deep Chand Yadav का जीवन परिचय उम्र, नेटवर्थ, फॅमिली, गर्लफ्रेंड , भाई, पत्नी, बच्चे, उम्र,नेटवर्थ | Deep Chand Yadav Biography in Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत हैं आपका Theshreyansbio में। आज मैं आपको Deep Chand Yadav के जीवन से जुड़ी जानकारी बताने वाला हूँ कि कैसे एक किसान का बेटा जिसके पास कभी पढ़ने के लिए फीस भी नहीं हुआ करती थी और आज करोड़ो में खेल रहा है। दीप चन्द यादव ने यह मुकाम बहुत कम समय में हाशिल किया आखिर कैसे कितना कठिन संघर्ष और मेहनत की होगी। अगर देखा जाय तो दीप चन्द यादव ने जीरो से स्टार्ट किया क्योंकि उनके पास कोई साधन तक नहीं था जिसके बदौलत वह सफलता हाशिल करते। फॅमिली में कमाई का जरिया सिर्फ उनके पिता थे जो किसान थे और अपने खेतो में ही धान और गेंहूँ की खेती करके उसी से सालाना 10,000 से 12,000 रु कमाते थे उसी से सारे परिवार का खर्चा चलाया करते थे। दोस्तों आज आपको मेरे इस ब्लॉग में आपको Deep Chand Yadav Biography in Hindi में मिलेगी जिसमें उनके परिवार की सम्पूर्ण जानकारी माता – पिता, भाई, गर्लफ्रेंड, पत्नी, बच्चे, उम्र और उनकी नेटवर्थ के बारे में जानकारी मिलेगी। दोस्तों बायोग्राफी पूरी जरूर पढ़े इस ब्लॉग में आपको कुछ न कुछ जानकारी जरूर मिलेगी।
Deep Chand Yadav का जीवन परिचय
दीप चन्द यादव का जन्म एक छोटे से किसान परिवार में बनारस के जौनपुर के छोटे से गांव में हुआ। उनके पिता एक किसान थे और उनके पिता जी खेती बाड़ी से घर का खर्चा चलाते थे। दीप चंद यादव के एक छोटे किसान थे जिनकी कमाई का साधन खेती थी इनके पिता धान गेंहू की खेती किया करते थे जिससे वो 10,000 से 12,000 रु सालाना कमाई करते थे और जिसके बाद उनके घर का खर्चा चलता था। दीप चन्द यादव एक इंटरव्यू में कहते है कि कभी उनके पास फीस देने तक के पैसे नहीं थे और आज लाखों कमा रहे है। दीप चन्द यादव खुद बताते है कि जब NIT में एडमिशन के लिए उनके 1 लाख से 1.5 लाख नहीं थे आज वही इनकम वह एक से दो दिन में कमा देते है।
पूरा नाम (Full Name) |
दीप चन्द यादव |
उपनाम (Nick Name) |
दीप |
जन्म (Date of Birth) |
Not Known |
जन्म स्थान (Birth Place) |
जॉनपुर, बनारस |
पिता का नाम (Father Name) |
Not Known |
माता का नाम (Mother Name) |
Not Known |
भाई का नाम (Brother Name) |
Not Known |
बहन का नाम (Sister Name) |
Not Known |
शिक्षा (Education) |
B.Tech |
दीप चन्द यादव की शिक्षा (Education)
दीप चन्द यादव की 10 th जौनपुर से ही हुयी लेकिन वह 11 और 12th में साइंस लेना चाहते थे जो कि उस स्कूल में नहीं थी इसके लिए उन्होंने दूसरे स्कूल में एडमिशन लिया जो कि घर से 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर था और वह हमेशा साइकिल से स्कूल जाते थे। यह स्कूल सरकारी था जिसकी महीने की फीस 13 रु थी। जब दीप चन्द ने 12 th पूरी की तो उनका मन था कि वह आईआईटी करें जिसके लिए इलाहाबाद जाना चाहते थे कोचिंग के लिए किसी तरह इन्होने उधार लेकर के कोचिंग के लिए चले गए और UPTU में भी इनकी रैंक 5,000 के अंदर थी और जब दीप चन्द ने जेई मैन्स 2013 का पेपर दिया तो इनकी रैंक 17,000 थी। जब एडमिशन की बात आयी तो इनको ब्रांच सही नहीं मिली उसके बाद इन्होने आईटी में कॉउंसलिंग करवाई तो NIT जयपुर में में इनको मैकेनिकल ब्रांच मिल रही थी जिसकी फीस 1 लाख से 1.5 लाख थी प्रत्येक साल की जो वो एफोर्ट नहीं कर पाए लोन भी अप्लाई किया लेकिन फिर भी NIT में एडमिशन नहीं हो पाया फाइनली उन्होंने UPTU से किसी कॉलेज में जो कि गाजियाबाद में था एडमिशन ले लिया और अपनी बी.टेक कम्पलीट की। इसी समय फाइनल ईयर में उन्होंने टूशन भी शुरू कर दिया था जिस से वह 4,000 रु तक कमाई करने लगे और घर से खर्चा लेना भी बंद कर दिया।
Deep Chand Yadav का यूट्यूब करियर
दीप चन्द यादव जब बी.टेक फाइनल ईयर में थे तब उनके पास मोबाइल भी नहीं हुआ करता था उसी दौरान उन्होंने अपने दोस्त के मोबाइल में देखा कि यूट्यूब से भी पैसे कमाए जा सकते है। उनके पड़ोस में wifi लगा हुआ था तब उन्होंने अपने किसी दोस्त के मोबाइल से एक फैक्ट चैनल बना के उसमें दिन के 2 से 3 वीडियो डेली डालते थे लेकिन वो चैनल नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने फैक्ट से रेलेटेड ही दूसरा चैनल बनाया जिस पर भी वो वीडियो डाला करते थे लेकिन एक महीने काम करने के बाद इस चैनल पर भी कोई रिस्पांस नहीं आया तब फाइनली दीप चन्द यादव ने तीसरा चैनल “Career Guruji” नाम से बनाया जिस पर उन्हें रेस्पॉन्स मिलने लगा। यह चैनल उन्होंने सरकारी जॉब नोटिफिकेशन से रेलेटेड बनाया क्योंकि सरकारी जॉब से सम्बंधित जानकारी पहले वो अपने दोस्तों और पड़ोस के सभी लड़को को बताया करते थे इसके बारे में उन्हें काफी जानकारी भी थी। गांव के लोगो को करियर से सम्बंधित जानकारी में काफी दिलचस्पी होती है क्योंकि वह ये सोचते है कि जितनी जल्दी सरकारी जॉब लग जाय तो जिंदगी आराम से कट जाएगी। इस चैनल पे वीडियो डालते हुए फाइनली तीन महीने बाद उनके 100 डॉलर बने यानि कि उनकी पहली इनकम बनी। इसके बाद उनके ब्लॉग्गिंग करियर शुरू हुआ।
“हर्ष अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
Deep Chand Yadav का ब्लॉग्गिंग करियर
जब दीप चन्द यादव सरकारी जॉब की वीडियो जो वो “Career Guruji” चैनल के लिए बनाते थे उसमे फॉर्म फिल के दूसरे के चैनल का लिंक डालते थे वही से उन्हें एक आईडिया (Idea) आया कि क्यों न मैं अपनी ही वेबसाइट बनाऊ और जो लिंक मैं दूसरे के चैनल का डालता हूँ फॉर्म भरने के लिए वहाँ अपने चैनल का लिंक डालू और ये आईडिया उनका काम कर गया। दीप चन्द यादव को अभी भी इसमें काफी दिक्कते आयी उन्हें ब्लॉग सरकारी जॉब से सम्बंधित बनाना था जिसमें वो ब्लॉग को टेबुलर (यानि कंटेंट को टेबल वाइज लिखने के लिए टेबल) चाहते थे जिसके लिए उन्होंने यूट्यूब के जरिये किसी को अपनी वेबसाइट सेट करने को कहा तो उन्होंने उनसे 3,000 रु में बनाने के लिए कहा जो उनके पास नहीं थे तब फाइनली उन्होंने दीप चन्द यादव की वेबसाइट 500 रु बना दी जिस पर वो काम करने लगे और तक़रीबन 7 से 8 महीने काम करने के बाद भी उन्हें एडसेन्स अप्रूवल नहीं मिल रहा था एडसेन्स टीम का कहना था कि उनकी वेबसाइट एड् फ्रेंडली नहीं है तब उन्हें कही से लगभग 3,000 रु में एडसेन्स ख़रीदा और जिसके बाद उनके एक दिन के तक़रीबन उस वेबसाइट से 15 डॉलर तक बनने लगे। दीप चन्द यादव जी का मैन ब्लॉग “Sarkarijobfind.com” है जिसकी शुरुवात उन्होंने 2018 में की और इसके अलावा भी उनके टोटल 10 से 11 ब्लॉग है जिनपे वो एकेले ही काम करते है कभी-कभी उनके छोटे भाई उनका काम करते है बाकी वो खुद ही मैनेज करते है। आज उनके मैन ब्लॉग यानि कि “Sarkarijobfind.com” पर ट्रैफिक की बात करें तो 70 से 80 लाख ट्रैफिक उनके इस ब्लॉग पर आता है। दोस्तों इसी प्रकार मैं अपने ब्लॉग में आज Deep Chand Yadav Biography in Hindi में आपको बता रहा हूँ।
Deep Chand Yadav की नेटवर्थ (Networth)
दोस्तों आज मैंने आपको Deep Chand Yadav Biography in Hindi में बताई जो कि आपको काफी इन्टरेस्टिंग लगी होगी। कभी दीप चन्द यादव के पास एडमिशन के लिए 1.5 लाख रु तक नहीं थे और आज वो कहते है कि 1.5 लाख रु वो एक से दो दिन में कमा लेते है और बाकि अन्य इनकम अलग से कमाते है। यानि कि वह अपनी मैन वेबसाइट से महीने की लगभग 30 लाख रु तक की कमाई करते है। इनकी टोटल 10 से 11 वेबसाइट है जो वो चलाते है इन सभी से इनकी महीने की इनकम लगभाग 40 – 45 लाख रु तक है। इस प्रकार दीप चन्द यादव की महीने की नेटवर्थ लगभग 45 लाख रु है।
“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
दीप चन्द यादव के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
-
दीप चन्द यादव को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए लगभग 10 से 12 किलोमीटर साइकिल पर जाना पड़ता था और जिस साइकिल से वो स्कूल जाते थे वह साइकिल उन्होंने किसी से सेकंड हैंड खरीदी थी।
-
दीप चन्द यादव आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते थे जिसके उनके पास पैसे नहीं थे और जब उनका एडमिशन NIT जयपुर में हो रहा था तब उन्होंने बैंक में लोन अप्लाई किया था और जिसे देने से बैंक वालो ने मना कर दिया।
-
दीप चन्द यादव के पिता एक किसान थे जिनकी सालाना इनकम 10,000 से 12,000 रु थी जो उनके पिता धान और गेंहू की खेती से कमाते थे।
-
दीप चन्द यादव की पहली इनकम 100 डॉलर थी जो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल “Career Guruji” से कमाई और इस चैनल पे फिलहाल वो अभी काम नहीं करते है। और इसके साथ उन्होंने अभी लेटेस्ट एक यूट्यूब व्लॉगिंग चैनल भी खोला है जिस पर वो अपने डेली व्लॉग डालते है जिसका नाम “Deep Yadav Vlogs” है।
Conclusion
दीप चन्द यादव ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया कठिन मेहनत की जिसके कारण आज वो यह मुकाम हाशिल कर पाए है। इस ब्लॉग में हमने जाना Deep Chand Yadav Biography in Hindi में और उनकी मासिक नेटवर्थ उनकी वेबसाइट के बारे में हमने जाना और दीप चन्द यादव जी के फेमस ब्लॉग “Sarkarijobfind.com” के बारे में जाना आशा है आपने इसे जरूर पढ़ा होगा। मैंने इस ब्लॉग में कोशिश की है कि दीप चन्द यादव जी के बारे में जो भी जानकारी मुझे पता है वह मैंने आप तक पहुँचायी और आगे भी इसी तरह आपको मेरे ब्लॉग में बहुत सारी जानकारी मिलेगी। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ ही इस ब्लॉग को अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें ताकि मैं आपके लिए इस तरह की बायोग्राफी लेके आ सकू। कमेंट में भी बताये आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। मिलते है अगली किसी बायोग्राफी में तब तक के लिए धन्यवाद।
FAQ
Q दीप चन्द यादव कौन है ?
Ans दीप चन्द यादव एक फेमस ब्लॉगर है जो उन्होंने 2018 से शुरू किया था।
Q दीप चन्द यादव की फेमस वेबसाइट का नाम क्या है ?
Ans दीप चन्द यादव की फेमस वेबसाइट का नाम “Sarkarijobfind.com” है जिस पर वो सरकारी जॉब के बारे में बताते है।
Q दीप चन्द यादव की नेटवर्थ कितनी है ?
Ans दीप चन्द यादव की महीने की नेटवर्थ लगभग 45 लाख से 50 लाख रु तक है।
Q दीप चन्द यादव के पिता की खेती से सालाना इनकम कितनी थी ?
Ans दीप चन्द यादव के पिता की खेती से सालाना इनकम 10,000 से 12,000 रु थी जिससे वो अपने घर का खर्चा चलाते थे।
Q दीप चन्द यादव के भाई बहन कितने है ?
Ans दीप चन्द यादव का एक भाई और एक बहन है। और उनकी बहन की शादी हो चुकी है।
इन्हें भी पढ़े।
“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“क्रिस्टियानो रोनाल्डो” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“मनोज दे” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।
टॉप 10 ब्लॉगर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर अमित अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर हर्ष अग्रवाल की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस ब्लॉगर दीप चन्द यादव की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर फुकरा इंसान की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 यूट्यूबर ऑफ़ इंडिया के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस टेक यूट्यूबर “Tech Burner” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “अमित भड़ाना” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
टॉप 10 इंटरप्रेन्योर के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
फेमस यूट्यूबर “भुवन बाम” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बिग बॉस से फेमस हुए सेलेब्रिटी “MC Stan” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस “आकांक्षा दुबे” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “ऋतुराज गायकवाड़” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।