www.theshreyansbio.com

Amit Bhadana Net Worth | अमित भड़ाना का जीवन परिचय Amit Bhadana Boigraphy in hindi

अमित भड़ाना का जीवन परिचय, उम्र, फॅमिली, गर्लफ्रेंड, यूट्यूब इनकम, नेटवर्थ | Amit Bhadana Net Worth

हेलो दोस्तों स्वागत हैं आपका Theshreyansbio.com में । दोस्तों आज मैं आपको इंडिया के टॉप 10 यूट्यूबर में से एक जो कॉमेडी वीडियो, हास्य वीडियो, लेखक, गीतकार, के लिए जाने जाते है और इससे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले यूट्यूबर जिनके जीवन की पूरी जानकारी मैं इस व्लॉग में देने वाला हूँ। जिन्हे आप अमित भड़ाना के नाम से भी जानते हो । अमित भड़ाना ने आज जो मुकाम हाशिल किया है वह उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल “Amit Bhadana” से प्राप्त की । अमित भड़ाना की यह ख्याति उनके यूट्यूब चैनल के कारण बनी है जिसपे अमित भड़ाना सबसे ज्यादा अपनी कॉमेडी वीडियो डालते है और लोगो के द्वारा उनके यह वीडियो खूब पसंद किया जाता हैं। क्या आपको पता है कि अमित भड़ाना कितनी इनकम जेनरेट करते है तो इस व्लॉग में हम ये सब कुछ जानेंगे। अमित भड़ाना ने कितना कठिन परिश्रम किया है यह किसी से छुपा नहीं हैं और इनके सक्सेस के पीछे उनका कठिन परिश्रम और मेहनत है जिस कारण उन्होंने यह सफलता हाशिल की है। तो चलिए दोस्तों जानते है “Amit Bhadana Biography” व “Amit Bhadana Net Worth” और उनकी फॅमिली के बारे में और उनकी सफलता की कहानी के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं।

Amit Bhadana Net Worth

 

अमित भड़ाना का जीवन परिचय | Amit Bhadana Boigraphy in hindi

पूरा नाम (Full Name)

अमित भड़ाना (Amit Bhadana)

उपनाम (Nick Name)

अमित (Amit)

जन्मतिथि (Date of Birth)

7 सितम्बर 1994

उम्र (Age)

28 साल (2023 )

लम्बाई (Height)

5 फुट 8 इंच (5′ 8”) , 173 cm

भार (Weight)

76 – 80  किलोग्राम

जन्म स्थान (Birth Place)

बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश (Bulandshahar, Uttarprdesh, India)

गृहनगर (Hometown)

बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश (Bulandshahar, Uttarprdesh, India)

वर्तमान निवास (Present Adress)

दिल्ली, इंडिया  (Delhi, India)

पेशा (Profession)

Youtuber, Actor, कॉमेडी (Comedian)

शिक्षा (Education)

वकालत (Garaduation and Law)

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)

अविवाहित (Unmarried)

धर्म (Religion)

हिन्दू (Hindu)

राष्ट्रीयता (Nationality)

इंडियन (Indian)

गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

रिया मावी (Riya Mavi)

राशि (Zodiac Sign)

कन्या (Virgo)

शौक (Hobbies)

क्रिकेट (Cricket)

 

अमित भड़ाना की पारिवारिक जानकारी (Family Information)

अमित भड़ाना के परिवार में उनके माता के अलावा उनकी एक बहन और भाई भी है। अमित भड़ाना एक माध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते है। अमित भड़ाना के पिता की 1999 में मृत्यु हो गयी थी जब वह बहुत छोटे थे। बचपन से ही अमित भड़ाना का मन पढ़ाई में नहीं लगता था लेकिन उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वह एक वकील बने। उन्हें लगता था कि वह पढ़ाई पर फोकस करेंगे तो आगे चलकर उनके लिए यही ठीक रहेगा और वह वकील बन पाएंगे। अमित भड़ाना के परिवार में उनकी माँ भाई बहन के अलावा उनकी दादी चाचा-चाची रहते है।

पिता का नाम (Father Name)

नरेंद्र भड़ाना (Narendra Bhadana)

माता का नाम (Mother Name)

मुनीश देवी (Munish Devi)

बहन का नाम (Sister Name)

Not Known

भाई का नाम (Brother Name)

सुमित भड़ाना (Sumit Bhadana)

 

अमित भड़ाना की एजुकेशन ( Amit Bhadana Education)

अमित भड़ाना की प्रारंभिक पढ़ाई यमुना विहार स्कूल दिल्ली से और उसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन और लॉ की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली से पूरी की।

High School (10th)

यमुना विहार स्कूल, Delhi

Intermidiate (12th)

यमुना विहार स्कूल, Delhi

स्नातक (Graduation) & Law

यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली (University of Delhi)

बचपन से ही अमित भड़ाना का मन पढ़ाई में नहीं लगता था लेकिन उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वह एक वकील बने। वह अपने पेरेंट्स को दुःखी नहीं देखना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी लॉ की पढ़ाई कम्पलीट की।

“सौरव जोशी ” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

अमित भड़ाना के यूट्यूब करियर की शुरुवात ( Amit Bhadana Youtube Career)

अमित भड़ाना अपने परिवार में सबसे बड़े और नटखटी बच्चे थे और उन्हें कॉमेडी करना भी बेहद पसंद था। अमित भड़ाना इंग्लिश मूवी देखा करते थे जिसे देख कर उन्हें लगता था कि कास वो इस मूवी में अपनी देशी भाषा में आवाज दे पाते लेकिन उस समय ऐसे करना संभव नहीं था क्योंकि तब एंड्राइड फोन नहीं होते थे। अमित भड़ाना जब अपनी लॉ (LLM) कर रहे थे तब उन्होंने फर्स्ट ईयर में अपने भाई सुमित की हेल्प से अपनी पहली वीडियो बना डाली जो की अदीली के एक सांग hello पर आधारित एक पेरोडी वीडियो थी और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया जिस पर उन्हें काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला। ये वीडियो उन्होंने जस्ट मजे के लिए डाला था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वह एक बार अपने भाई के साथ बैठे होते है जब उनके भाई अमीनम का एक रैप सांग उन्हें सुनते है और मानो उनके अंदर टेलेंट का कीड़ा जग उठा हो और उन्होंने उस सांग के साथ “जेल कराबेगी” मिक्स कर दिया और उसे अपने फेसबुक पर शेयर कर दिया और यह वीडियो भी उनके फेसबुक फ्रेंडस को काफी पसंद आयी और उन्होंने उनको फेसबुक पेज बनाने की सलाह दे दी। अमित भड़ाना ने जोश में अपना फेसबुक पेज बना डाला और उस पर ढेर सारी dubbed वीडियो भी डाली लेकिन अचानक उनकी तबियत ख़राब हो गयी लेकिन तबियत ख़राब होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी एक और वीडियो बनायीं जो कि बॉडर फिल्म की फनी डब्बड थी और उसको फेसबुक पेज पर शेयर कर दी देखते ही देखते उस पर बहुत कम समय 3 से 4 मिलियन व्यूज आ गए। इस वीडियो से कई लोग यह जानना चाहते थे कि इस आवाज के पीछे कौन है इसमें उनके दोस्तों ने उनका काफी साथ दिया और उन्हें यूट्यूब पर यह काम करने की सलाह दे डाली। इसी बीच उनके सभी वीडियो डिलीट हो चुके थे कॉपीराइट की वजह से उसके बाद अमित वाइन्स वीडियो देखने लगे उससे उन्होंने observe किया कि देशी स्टाइल में कोई भी वीडियो नहीं बना रहा है तब उन्होंने अपनी गुजरी स्टाइल में अपनी शायरी जोड़ कर अपनी पहली ऑफिसियल वीडियो बना डाली जिसका टाइटल That “Feku” Friend in Every Group था जिसको उन्होंने 18 Feb 2017 को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी और इसके बाद अमित भड़ाना ने धीरे – धीरे अपने करैक्टर को हर वीडियो में उतरने लगे। हालाँकि अमित ने अपना यूट्यूब चैनल 2012 में खोल दिया था लेकिन वह उस पर सक्रिय नहीं थे इसके बाद दोस्तों के कहने पर और अपनी पॉकेट मनी चलने के लिए उन्होंने 1 मार्च 2017 को यूट्यूब पर अपनी पहली वीडियो Exam Be Like Board Preparation Be Like नाम से अपलोड कर डाली और इन वीडियो को वो अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम से भी शेयर  करने लगे। अमित भड़ाना का ये यूनिक कंटेंट लोगो को काफी पसंद आने लगा और वह लोगो के दिलो में राज करने लगे और इसके बाद कभी भी अमित भड़ाना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

अमित भड़ाना (Amit Bhadana) मीडिया हैंडल्स

यूट्यूब चैनल का नाम

Amit Bhadana

24.4 M

फेसबुक (Facebook)

Amit Bhadana

9.1 M

इंस्टाग्राम (Instagram)

Theamitbhadana

8.7 M

Twitter

Amitbhadana

793.1 K

Linkedin

Amitbhadana

 

Amit Bhadana की सभी स्रोतों से नेटवर्थ ( Amit Bhadana Net Worth)

 Amit Bhadana के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

Conclusion

अमित भड़ाना ने इन छह से सात सालों में जो नाम कमाया है वह उनके कठिन मेहनत और परिश्रम का नतीजा है जिसकी बदौलत आज अमित भड़ाना ऐस और आराम से रहते है। आज अमित भड़ाना की जिंदगी काफी मजे से गुजर रही है और आज वो करोड़ो में खेल रहे है। तो दोस्तों आज मैंने आपको “Amit Bhadana” के बारे में पूरी जानकारी बताई है। इस ब्लॉग में हमने जाना  Amit Bhadana के बारे में और Amit Bhadana Net Worth के बारे में हमने जाना आशा है आपने इसे जरूर पढ़ा होगा। मैंने इस ब्लॉग में कोशिश की है कि अमित भड़ाना के बारे में जो भी जानकारी मुझे पता है वह मैंने आप तक पहुँचायी और आगे भी इसी तरह से आपको मेरे ब्लॉग में बहुत सारी जानकारी मिलेगी। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ ही इस ब्लॉग को अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें ताकि मैं आपके लिए इस तरह की बायोग्राफी लेके आ सकू। कमेंट में भी बताये आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। मिलते है अगली किसी बायोग्राफी में तब तक के लिए धन्यवाद। अमित भड़ाना के जीवन परिचय से आपको कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिला होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो comment में जरूर बताये और साथ ही share जरूर करे ताकि आपकी तरह सभी लोगों इंस्पायर हो सके।

FAQ

Q अमित भड़ाना कौन है ?

Ans अमित भड़ाना एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर है जो अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते है।

Q अमित भड़ाना कहाँ से सम्बंधित है ?

Ans अमित भड़ाना उत्तेरप्रदेश राज्य के बुलन्दशहर से है।

Q अमित भड़ाना की नेटवर्थ कितनी है ?

Ans अमित भड़ाना की सभी स्रोतों से कुल नेटवर्थ 7.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि कि 60 करोड़ इंडियन रूपए में है।

Q अमित भड़ाना की उम्र कितनी है ?

Ans अमित भड़ाना की उम्र लगभग 28 वर्ष (Feb 2023) है।

Q पहले भारतीय यूट्यूबर कौन है जिन्होंने सबसे पहले 20 मिलियन सब्सक्राइबर पार किये ?

Ans अमित भड़ाना पहले भारतीय यूट्यूबर है जिन्होंने मई 2020 में सबसे पहले अपने 20 मिलियन सब्सक्राइबर पार किये है।

Exit mobile version