www.theshreyansbio.com

Pahadi Burner Biography in Hindi | Who is Pahadi Burner

Pahadi Burner का जीवन परिचय, उम्र, फॅमिली, भाई बहन, गर्लफ्रेंड, पत्नी, बच्चे, नेटवर्थ, शिक्षा और Who is Pahadi Burner

हेलो दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। दोस्तों आज मैं आपके लिए एक पहाड़ी यूट्यूबर और एक ब्लॉगर की बायोग्राफी ले के आया हूँ जिसे पढ़कर आपको काफी मोटिवेशन मिलेगा। पहाड़ी बरनर ने अपने जीवन में कितना संघर्ष (Strugle) किया आप लोग इससे अभी अनभिज्ञ होंगें और पहाड़ी बरनर को शायद ही कोई जानता होगा। एक गुमनाम नाम जिसे कोई नहीं जानता आज उसके बारे में आपको जानकारी देने वाला हूँ। तो दोस्तों इस ब्लॉग में हम जानेंगे Who is Pahadi Burner, उनका जीवन परिचय, उम्र, फॅमिली, भाई बहन, गर्लफ्रेंड, पत्नी, बच्चे, शिक्षा और उनकी नेटवर्थ कितनी है और आसान भाषा में समझें तो Pahadi Burner Biography in Hindi में जानेंगे। पहाड़ी बरनर का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ और उनके जीवन के शुरुवात में उनका लालन पालन उनके पिता अपने ही छोटे से मार्केट में एक छोटी सी दुकान से किया करते थे जिससे उनकी 3000 से 4000 माह की कमाई होती थी। पहाड़ी बर्नर के परिवार में सदस्यों की संख्या 9 थी और जिसके लिए यह monthly income बहुत कम थी। उनके जीवन के इसी उतार चढ़ाव के विषय में हम इस ब्लॉग में जानेंगे।

Who is Pahadi Burner

Pahadi Burner का जीवन परिचय

पहाड़ी बरनर का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में उत्तराखण्ड राज्य के जिला रुद्रप्रयाग के ब्लॉक ऑगस्तमुनि के एक छोटे से गाँव में हुआ। उनके पिता एक शॉपकीपर और एक किसान थे जिससे वह अपने घर का खर्चा चलाते थे, उनके पिता खेती भी किया करते थे जिससे उनके परिवार के लिए थोड़ा बहुत अन्नाज हो जाता था और बाकि अपने भाई बहनों की पढ़ाई लिखाई और अन्य खर्चो के लिए उनके पिता एक छोटी सी शॉप चलाते थे। जब पहाड़ी बर्नर के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तब उनके पिता ने 7th क्लास में उन्हें दिल्ली पढ़ाई के लिए उनके मामा जी के साथ भेज दिया जहाँ उन्होंने 8th तक पढ़ाई की उसके बाद वहाँ आठवीं क्लास में उन्हें एक सब्जेक्ट में बैक लग गयी जिसके कारण उनका वहाँ पढ़ाई में मन नहीं लगा तब उनके पिता एक बार फिर उन्हें घर लेके आ गए और आगे की पढ़ाई उन्होंने अपने ही घर के नजदीकी स्कूल से जारी रखी।

पूरा नाम (Full Name)देवेंद्र सिंह (Devendra Singh)
उपनाम (Nick Name) देबू (Debu)
जन्म (Date of Birth)19-Apr-1988
जन्म स्थान (Birth Place)गोरणा, रुद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड
पिता का नाम (Father Name)दरवान सिंह (Darwan Singh)
माता का नाम (Mother Name)सरोज देवी (Saroj Devi)
दादा का नाम (GrandFather Name)जयराम सिंह (Jairam Singh)
दादी का नाम (Grandmother Name)सुरणी देवी (Surani Devi)
पत्नी का नाम (Wife Name)सुधा (Sudha)
बेटे का नाम (Son Name)श्रेयांश सिंह (Shreyans Singh)
भाई का नाम (Brother Name)दीपक सिंह (कुलदीप) (Deepak Singh)
सुखवीर सिंह (पंकज) (Sukhveer Singh)
बहन का नाम (Sister Name)अंजना (Anjana)
किरन (Kiran)
गर्लफ्रेंड (Girlfriends)उर्वशी (Urvashi)
प्रियंका (Priyanka)
सोनिया (Sonia)
शिक्षा (Education) M.Sc, B.ed

पहाड़ी बरनर (Pahadi Burner) की शिक्षा (Education)

पहाड़ी बर्नर की प्राइमरी कक्षा की पढ़ाई अपने ही गाँव के प्राथमिक विद्यालय से हुयी और उसके बाद छठवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए वह अपने मामा जी के साथ दिल्ली चले गए जहाँ उन्होंने आठवीं तक पढ़ाई की और उसके बाद पुनः अपने गाँव आ गए और वही अपने नजदीकी गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से अपनी पढ़ाई जारी रखी।

कक्षा दसवीं (10th)राजकीय इंटर कॉलेज चोपता TGIC Chopta Rudraprayag
कक्षा बारहवीं (12th)राजकीय इंटर कॉलेज चोपता TGIC Chopta Rudraprayag
स्नातक (Graduation)HNBGU Srinagar Garhwal
शिक्षा (B.ed)Jammu University
परास्नातक (Post Graduation)HNBGU Srinagar Garhwal

पहाड़ी बर्नर यानि कि देवेंद्र सिंह पढ़ाई में एक एवरेज स्टूडेंट थे।

पहाड़ी बरनर (Pahadi Burner) का Air Force में जाने का सपना

पहाड़ी बर्नर का एयर फाॅर्स में जाने और देश सेवा करने जूनून उनके अंदर बचपन से ही था जब वह 8 वी क्लास में थे तब से ही वह अपने अन्य साथियों के साथ रनिंग पे सुबह 4 बजे निकल जाते थे जबकि उस समय पहाड़ी इलाकों में शेर का खतरा भी रहता था। देवेंद्र सिंह यानि कि पहाड़ी बर्नर ने जब हाई स्कूल कम्पलीट किया और वह 11th क्लास में थे तब वह Air Force में भर्ती होने के लिए ऊधमसिंह नगर चले गए जहाँ उन्हें Hight में अनफिट बता कर बाहर कर दिया गया और वहाँ से निराश होकर वह घर आ गए। देवेंद्र सिंह Air Force के प्रति इतना लगाव था कि वह जब भी मार्केट में जाते उनकी नजरे सिर्फ Air Force के फॉर्म पर रहती। अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई कम्पलीट करने के बाद एक बार फिर उन्हें एयर फाॅर्स में फॉर्म भरने का मौका मिला तब उन्होंने फॉर्म भर दिया जिसमें पेपर देने के लिए अपनी चॉइस के तीन सेंटर भरने होते थे जिसमें से पहला उन्होंने अपने नजदीक अम्बाला भरा दूसरा कानपुर और तीसरा मुम्बई भर दिया। इस पेपर में उनका सेंटर मुम्बई पड़ा जोकि उनके लिए बहुत दूर था और किसी को साथ में भी नहीं ले जा सकते थे क्योंकि आर्थिक तंगी थी। जैसे तैसे वह अपने मामा जी की हेल्प से मुम्बई पेपर देने के लिए पहुंच गए जो कि मुम्बई के Cotton Green में था। ट्रैन से जाने में तीन दिन लग गए और जैसे ही वहाँ पहुँचे उसके तीसरे दिन पेपर देने निकल पड़े और जब पेपर देने के एक घंटे बाद रिजल्ट आता है तो उसमे उनका नाम ही नहीं था और वहाँ से भी निराश होकर वह सीधे दिल्ली अपने मामा जी के पास पहुंच गए। दिल्ली पहुंचने के बाद अगले दिन Sunday था मामा जी भी घर पर ही थे दोपहर का समय था और वह खाना खाना शुरू ही कर रहे थे कि खाना खाते – खाते उनके मामा जी को मुंबई से कॉल आता है जोकि उनके एक मित्र का था जोकि मुंबई में एयर फाॅर्स में थे वह उनके मामा जी को देवेंद्र सिंह के एयर फाॅर्स में सेलेक्ट होने की बधाई देने लगे सबने खाना ही छोड़ दिया और उनके मामा जी अपने मित्र से कहने लगे वो तो यहाँ पहुँच गया उसका सिलेक्शन तो हुआ ही नहीं। बाद में उनसे ही पता चलता है कि इंग्लिश विषय में उनके qualify में एक मार्क्स कम था। उसके बाद ऐसी घटना उनके साथ उत्तरकाशी और श्रीनगर गढ़वाल (2007 – 08) में एयर फाॅर्स की open भर्ती में हुआ। उनकी एयर Force के प्रति इतनी दीवानगी थी कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान लगभग 16 से 18 बार एयर फाॅर्स के फॉर्म भरे लेकिन निराशा ही हाथ लगी।

पहाड़ी बरनर (Pahadi Burner) का करियर

पहाड़ी बर्नर के करियर की शुरुवात एक Construction कंपनी GVK (AHPCL) में तब हुयी जब वह B.Sc फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे थे और इस कंपनी में उन्होंने मात्र 3500 रुपये की मासिक वेतन पर 1 साल 2 महीने तक नौकरी की। यह नौकरी करना उनकी मज़बूरी थी क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। देवेंद्र सिंह जहाँ भी जाते उन्हें स्ट्रगल ही करना पड़ता और इस कंपनी में भी कुछ ऐसा ही हुआ जहाँ एक साल बाद उनकी सैलरी में बढ़ोतरी होनी थी वही कंपनी वाले ऐसा करने से मना करने लगे क्योंकि इनके जीवन में इतनी घटनाएँ हुयी थी कि क्या बताये इस कंपनी में उनकी पहली जॉब थी और यह कंपनी भी डैम प्रोजेक्ट के लिए पहली बार आयी थी। जब देवेंद्र सिंह इस कंपनी में जॉब पर लगे तब उनकी Cusin Sister ने कहा कि तेरे जीजाजी सरकारी नौकरी में है तो तू हमारे जमीन के कागज अपने फॉर्म के साथ लगा ले और इसका फायदा तुझे मिल जयेगा। उनके जीजाजी HNBGU श्रीनगर गढ़वाल में फोर्थ क्लास जॉब पर थे तब पहाड़ी बर्नर ने सोचा कि दीदी भी सही कह रही है लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि आगे क्या होने वाला है। इस प्रकार जब सैलरी पर इन्क्रीमेंट नहीं लगा तो वो एक बार फिर से निराश होने लगे कि आखिर ये उनके साथ क्या हो रहा है जैसे तैसे उस डैम प्रोजेक्ट में उन्होंने हर किसी के साथ अपनी पहचान लगा करके अपनी सैलरी में बढ़ोतरी और AHPCL में as a असिस्टेंट स्टोर कीपर पर जॉब शुरू हो गयी और अब उनकी सैलरी लगभग नौ हजार कुछ रुपये थी। जॉब सैलरी बढ़ाने के पांच महीने बाद फिर सैलरी पर AHPCL में इन्क्रीमेंट लगता है और सैलरी बढ़कर लगभग तेरह हजार कुछ रुपये हो जाती है। लेकिन घटनाएं तो इनके जीवन से जुड़ी है जो कि पीछा ही नहीं छोड़ती फिर एक घटना उनके साथ और हो जाती है उनकी Cusin Sister डैम प्रोजेक्ट में जाम (साइट पे गाड़ियां रोक) लगा देती है और वहाँ जाम का लगना और इधर कंपनी का पहाड़ी बर्नर को सस्पेंड लेटर देना। देवेंद्र सिंह वह लेटर लेके जब बड़े घुसे में HR के पास जाते हैं तो HR AGM बड़ी चालाकी के साथ उन्हें शांत करते है कि यह एक दिन के लिए है और श्याम को आपकी रेजॉइनिंग हो जाएगी ऐसा कह कर भेज देते है। श्याम को रेजॉइनिंग हो जाती है लेकिन उस रात उन्हें नींद ही नहीं आती है वह सोचते है कि यह कहानी उनके साथ आगे भी हो सकती हैं। अगले दिन जब सुबह होती है तब वह अपने चाचा जी के लड़के जोकि उनका बैच मेट भी था उनको फ़ोन करते है और कहते हैं भाई B.ed करना हैं लाइफ सिक्योर करनी है। तब वह जम्मू यूनिवर्सिटी से B.ed करना शुरू कर देते है। उनका Cusin भाई वहाँ रेगुलर रहता है और देवेंद्र सिंह उनके कहने के अनुसार वहाँ जाया करते थे क्योंकि वह जॉब भी कर रहे थे जिसके लिए वह वहाँ रेगुलर नहीं जा सकते थे। इस प्रकार जॉब के साथ – साथ उनका बी.एड भी अच्छे मार्क्स के साथ कम्पलीट हो जाता है। वहाँ से आने के बाद वह तुरंत HNBGU श्रीनगर गढ़वाल में अपना एडमिशन M.sc (Mathematics) में दाल देते है और अभी तक सब सही चल रहा था लेकिन जब वह M.sc थर्ड सेमेस्टर में थे जैसे उन्होंने सोचा था वैसा ही उनके साथ फिर घटना घटित हो गयी। उनकी Cusin Sister ने एक बार फिर ने परियोजना को बाधित कर दिया और माँग रख दी कि उनको डैम में जॉब चाहिए और जबकि वह आठवीं पास भी नहीं थी और मजबूरन उन्हें वह जॉब छोड़नी पड़ी और तब उन्होंने अपनी M.sc पर फोकस किया क्योंकि वह दूसरी बार M.sc कर रहे थे पहले वह जॉब के कारण नहीं कर पाए। पहाड़ी बर्नर ने अपनी M.sc कम्पलीट करने के बाद एक बार फिर 2014 में Youth Foundation (NIM) में जॉब शुरू की जिसमें वह एक Teacher/Instructor के रूप में कार्य करने लगे जहाँ पर उनकी मासिक सैलरी दस हजार थी और इसी संस्था में 9 साल जॉब करने के दौरान उन्हें यूट्यूब के बारे में पता चला और साथ में ब्लॉग्गिंग का पता चला जिस पर वह काम करने लगे।

पहाड़ी बरनर (Pahadi Burner) का यूट्यूब करियर

पहाड़ी बर्नर जब यूथ फॉउंडेशन में जॉब करते थे तब उनको अपने एक दोस्त से ये पता चला कि यूट्यूब से पैसे भी कमाये जा सकते है और उनके दोस्त का भी यूट्यूब पर चैनल था जिस पर आज पाँच लाख सब्सक्राइबर है। तब देवेंद्र सिंह ने यूट्यूब पर अपना एक चैनल “Rawat e classes” करके खोला था जिस पर वह आर्मी से रिलेटेड मैथ्स का कंटेंट डालते थे जोकि उन्होंने Aug 2016 में बनाया था लेकिन कुछ खास व्यू न आने के कारण उन्होंने वह चैनल बंद कर दिया। उसके बाद देवेंद्र सिंह ने 21 मार्च 2021 में अपना एक चैनल “Pahadi Burner” नाम से खोला जिस वह डैली लाइफस्टाइल के वीडियो डालने लगे और इस चैनल को उन्होंने मोनेटाइज भी करा दिया। अब वह जॉब, यूट्यूब, और ब्लॉग्गिंग तीनों जगह काम करने लगे। इसके अलावा भी उनके दो यूट्यूब चैनल और भी हैं जोकि अभी unknown हैं।  

Pahadi Burner का ब्लॉग्गिंग करियर

देवेंद्र सिंह यानि कि पहाड़ी बर्नर ने यूथ फाउंडेशन में रहते हुए blogger यानि कि वेबसाइट के बारे में भी जाना और साथ में यह भी जाना कि इससे कैसे पैसे कमाये जा सकते है। इसके बाद उन्होंने अपनी एक वेबसाइट बना डाली लेकिन यह वेबसाइट उनकी blogger पे devrwt.blogspot.com नाम से थी। इस साइट से उन्हें पैसे तो नहीं आये लेकिन ब्लॉग्गिंग की थोड़ी बहुत बारीकियाँ उन्होंने सीख ली और उसके बाद उन्होंने होस्टिंगर पे अपनी एक वेबसाइट बना दी और उसको अपने आप डिज़ाइन किया और इसको मात्र 22 पोस्ट लिख के मोनेटाइज भी करा दिया। इसके अलावा भी उनकी दूसरी वेबसाइट भी है जोकि ब्लॉगर पे हैं जिसको उन्होंने blogspot.com पे चलाया था उसी को उन्होंने एक डोमेन लेकर के डिजाइन कर दिया और उसको कंटिन्यू कर दिया। अभी उनकी वेबसाइट के यूआरएल की अभी कोई भी जानकारी हमारे पास नहीं है और हम कोशिश करेंगे कि उनकी वेबसाइट को आप लोगों के बीच साझा कर पाए।

पहाड़ी बर्नर (Pahadi Burner) की शादी (Marriage)

इस ब्लॉग में आप जानेंगे कि क्यों मैं आपको यह कह रहा हूँ कि “Who is Pahadi Burner” | पहाड़ी बर्नर जब यूथ फाउंडेशन में जॉब कर रहे थे उसी दौरान उनके पिता ने उनके ऊपर शादी के लिए जोर डाला जबकि पहाड़ी बर्नर का अभी कोई भी इरादा शादी करने का नहीं था। उनका मानना था कि एक बार अपने पैरों पर खड़े हो जाय फिर शादी कर लेंगे लेकिन अपने छोटे भाई दीपक जोकि बैंक में जॉब करते थे उनके कारण उनके पिता ने उन पर शादी के लिए जोर डाला। दीपक छोटे जरूर थे लेकिन कद काठी से उनसे बड़े लगते थे जिसकी वजह से उनके पिता ने उन्हें शादी करने की सलाह दी। एक बार जब देवेंद्र सिंह ने कहा मैं थोड़ा रुक के शादी कर लूँगा तब उनके पिता ने उनसे ये भी कहा की तेरी शादी तो हो जाएगी लेकिन मुझे चिंता छोटे वाले की हैं। जिसके बाद उन्होंने 12 oct 2018 में शादी कर ली और उनकी पत्नी का नाम सुधा हैं जिनसे उनका एक बेटा भी हैं और उनके बेटे का नाम श्रेयांश हैं।

पहाड़ी बर्नर (Pahadi Burner) के मीडिया हैंडल्स

Social Media AccountsSubscriber/Follower
फेसबुक (Facebook)5.2K
इंस्टाग्राम (Instagram)749
यूट्यूब चैनल (Youtube)2.65K
Coming Soon
वेबसाइट (Website)Coming Soon
Coming Soon
Coming Soon

पहाड़ी बर्नर (Pahadi Burner) की नेटवर्थ (Networth)

दोस्तों आज इस ब्लॉग में मैंने आपको बताया कि “Who is Pahadi Burner” और उन्होंने कितना स्ट्रगल उन्होंने अपने जीवन में अभी तक किया और आगे कितना स्ट्रगल उन्हें और करना होगा इसे कोई भी नहीं बता सकता। दोस्तों कभी पहाड़ी बर्नर के पास स्नातक में एडमिशन के पैसे तक नहीं थे और आज उन्होंने अपने दम पर अपनी शादी, गाँव में अपना घर रिपेयर करवाया और आज एक सम्मान की जिन्दगी वह बिता रहे है। दोस्तों पहाड़ी बर्नर के दो यूट्यूब चैनल और दो से तीन वेबसाइट है जिन पर वह काम करते है। इन सभी से देवेंद्र सिंह की महीने की इनकम लगभग 40,000 से 50,000 रुपये हैं और इस प्रकार उनकी नेटवर्थ लगभग 20 लाख रुपये हैं।

पहाड़ी बर्नर (Pahadi Burner) के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

पहाड़ी बर्नर जब 11 क्लास में थे तब उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था जो उनके Cusin Brother की साली थी और उनके बैच में पढ़ती थी और उन्हीं के लिए वह इंडियन एयर फाॅर्स में भर्ती होने के लिए ऊधमसिंह नगर गए जोकि उनकी पहली भर्ती थी।

जब उनके रिलेशन के बारे में उनके भाई और लड़की के पिता को पता चला तो उन्होंने तुरन्त ही उनकी शादी के लिए लड़का देखना शुरू कर दिया और 12 क्लास में जब उनके फाइनल बोर्ड के एग्जाम हो चुके थे तब उनकी गर्लफ्रेंड की शादी हो गयी और पहाड़ी बर्नर इससे काफी हताश हो गए थे।

पहाड़ी बर्नर ने अपनी पहली जॉब डैम प्रोजेक्ट 330 MW में श्रीनगर गढ़वाल में की जहाँ उन्होंने 5 साल 6 महीने जॉब की।

पहाड़ी बर्नर के जीवन में चार लड़कियाँ आयी जिनमें से चौथी उनकी वाइफ है। देवेंद्र सिंह की पहली गर्लफ्रेंड उर्वशी थी जोकि उनकी साली भी थी दूसरी गर्लफ्रेंड उनकी प्रियंका पंवार थी जिनसे उनकी मुलाकात श्रीनगर में स्नातक की पढ़ाई के दौरान हुई और तीसरी गर्लफ्रेंड उनकी सोनिया कोठियाल थी जिनसे उनकी मुलाकात एक कैंप में हुई थी.

पहली गर्ल फ्रेंड की शादी के बाद वह सिर्फ और सिर्फ प्रियंका से शादी करना चाहते थे लेकिन जब देवेंद्र सिंह ने अपने पिताजी को उनके यहाँ भेजा तो प्रियंका को पता लगने पर उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया जिसके बाद देवेंद्र सिंह ने अपने घरवालों की पसंद से शादी कर ली।

Conclusion

पहाड़ी बर्नर यानि कि देवेंद्र सिंह के बारे में आपने इस ब्लॉग में पढ़ा और जाना कि “Who is Pahadi Burner” और कितना कठिन परिश्रम उन्होंने किया कितनी ठोकरे खायी और कितनी घटनाये उनके साथ हुयी। दोस्तों हम पहाड़ी बर्नर से अभी अनभिज्ञ है और बहुत कम लोग उन्हें जानते होंगे हो सकता है कि जितनी घटनाओं के सम्बन्ध में मैंने इस ब्लॉग में उनके बारे में बताया हैं उससे भी ज्यादा घटनाएँ उनके जीवन में घटित हो, कौन जनता है? अगर एक फेमस सेलिब्रिटी होते तो बहुत जगह से पॉडकास्ट, न्यूज़ रिपोर्ट के लिए उनके पास लोग आते Josh Talk पर उन्हें बुलाया जाता लेकिन ऐसे लोगो को अपने शो में बहुत कम लोग बुलाते है। दोस्तों आप इनके चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है ताकि उन्हें और मोटिवेशन मिले और जितनी ठोकरे उन्होंने खायी है उसका फल उनके मिल सके। बाकि दोस्तों अगली बायोग्राफी आप किसके बारे में जानना चाहते है कमेंट में जरूर बताये।

FAQ

Q 1. Who is Pahadi Burner ?

Ans. पहाड़ी बर्नर एक यूट्यूबर और एक ब्लॉगर है और उत्तराखंड के रहने वाले हैं।

Q 2 . पहाड़ी बर्नर के कितने भाई बहन है ?

Ans.   पहाड़ी बर्नर के दो भाई और दो बहनें है जिनमें से छोटे भाई को छोड़कर सभी की शादी भी हो चुकी है।

Q 3. पहाड़ी बर्नर की नेटवर्थ कितनी है ?

Ans. पहाड़ी बर्नर की सभी स्रोतों से उनकी नेटवर्थ लगभग 20 – 30 लाख रुपये है।

Q 4. पहाड़ी बर्नर के पिताजी क्या करते है ?

Ans. पहाड़ी बर्नर के पिताजी एक किसान और एक शॉप कीपर है और आज भी वो उस शॉप पे काम किया करते है।

Q 5. पहाड़ी बर्नर की कितनी गर्लफ्रेंड थी ?

Ans. पहाड़ी बर्नर की तीन गर्ल फ्रेंड थी जिनकी अब शादी हो चुकी है।


क्रिकेटर “तिलक वर्मा” की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Exit mobile version