www.theshreyansbio.com

तिलक वर्मा का जीवन परिचय | Tilak Varma Biography in Hindi

तिलक वर्मा का जीवन परिचय (Tilak Varma Biography in Hindi), उम्र, करियर, आईपीएल करियर, फॅमिली, घरेलु क्रिकेट, व्यक्तिगत जानकारी, जीवन शैली, जीवन की सम्पूर्ण जानकारी 

दोस्तों Theshreyansbio.com में आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में मशहूर क्रिकेटर तिलक वर्मा के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने काबिलियत के दम पर क्रिकेट जगत में अपना नाम कमाया है। तिलक वर्मा कौन है (Who is Tilak Verma), तिलक वर्मा की नेटवर्थ (Tilak Verma Networth) आदि सब हम इस लेख में जानेंगे। तिलक वर्मा को लोग उनके ऑल राउंडर गेम के लिए जानते है और आज की जनरेशन में इस तरह की क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। यह लेफ्ट हैंड्स बैट्समैन और दांये हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज है और बड़ी निडरता के साथ यह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट हैदराबाद के लिए खेलते है। तो दोस्तों जानते है आज के इस लेख में तिलक वर्मा का जीवन परिचय Tilak Varma Biography in Hindi, करियर और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में तो आइये जानते है।

Tilak Varma Biography in Hindi

 

तिलक वर्मा का जीवन परिचय (Tilak Varma Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)

नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा

उपनाम (Nick Name)

तिलक वर्मा

जन्मतिथि (Date of Birth)

08 नवंबर 2002

उम्र (Age)

20 साल (2023)

जन्म स्थान (Birthplace)

हैदराबाद, तेलांगना, भारत

पेशा (Profession)

क्रिकेटर

राष्ट्रीयता (Nationality)

भारतीय (Indian)

धर्म (Religion)

हिन्दू (Hindu)

घरेलु टीम (Domestic Team)

हैदराबाद

आई पी एल (IPL) टीम

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

होमटाउन (Home Town)

हैदराबाद

गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

Not Known

जर्सी नंबर  (T-Shirt Number)

09 भारत U-19

09 मुंबई इंडियंस

लम्बाई (Height)

5 फिट 8 इंच

वजन (Weight)

60 किग्रा०

कोच (Coach)

सलाम ब्यास

गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)

Not Known

 

तिलक वर्मा इंस्टाग्राम

तिलक वर्मा की पारिवारिक जानकारी (Tilak Varma Family Information)

पिता का नाम (Father Name)

नंबूरी नागराजू

माँ का नाम (Mother Name)

गायत्री देवी

बहन/ भाई का नाम (Sister/Brother Name)

तरुण वर्मा

गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)

Not Known

तिलक वर्मा की फॅमिली में माँ – पिता के अलावा उनका एक भाई भी है । तिलक वर्मा के पिता एक इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री है तथा उनकी माँ एक गृहिणी है। तिलक वर्मा को  बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरुवात एक टेनिस बॉल से की थी और बाद में अपने क्रिकेट खेलने के शौक को आगे जारी रखने के लिए अपने पिता को कोचिंग शुरू करने के लिए कहा लेकिन उनके पिता उनका खर्च नहीं उठा सकते थे तब उनके कोच सलाम व्यास ने उनका कोचिंग का खर्चा उठाया।

आकांक्षा दुबे भोजपुरी एक्ट्रेस जीवन परिचय हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

तिलक वर्मा की शिक्षा (Tilak Verma Education)

तिलक वर्मा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा द हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट, हैदराबाद से प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने 14 – 15 की उम्र में तेलांगना क्रिकेट अकादमी से ट्रेनिंग की जहाँ उन्हें उनके कोच सलाम व्यास ने प्रशिक्षण दिया और साथ ही उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई कम्पलीट करि। तिलक वर्मा ने पढ़ाई के साथ – साथ अपनी क्रिकेट का अभ्यास भी करते रहे।

एम सी स्टेन की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

तिलक वर्मा का करियर (Tilak Varma Career)

क्रिकेट करियर की शुरुवात

भुवन बाम की पूरी बायोग्राफी हिंदी में पढ़े।

आई पी एल के यादगार पल (IPL)

तिलक वर्मा ट्विटर 

आईपीएल टीम में ऑक्शन

वर्ष

टीम का नाम

ऑक्शन प्राइस

2022

मुंबई इंडियंस

1.7 करोड़

2023

मुंबई इंडियंस

1.7 करोड़

 

आईपीएल आंकड़े

वर्ष

कुल मैच

कुल रन

हाईएस्ट स्कोर

2022

14

397

61

2023

01

84

84

 

तिलक वर्मा के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Tilak Varma Life)

तिलक वर्मा की नेटवर्थ (Tilak Varma Networth)

तिलक वर्मा की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, आईपीएल टी-20, मैच फीस आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 1.9 – 2.4 करोड़ रुपये है। इस प्रकार तिलक वर्मा की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 4.72 करोड़ भारतीय रुपये है।

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने तिलक वर्मा जो कि एक भारतीय क्रिकेटर है उनके बारे में जाना आशा है आपको इस लेख में उनके जीवन की पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख में मैंने आपको Tilak Varma Biography in Hindi में बताई। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और साथ कमेंट में बताये की आगे आपको किसकी बायोग्राफी के बारे में जानना है। हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

ऋतुराज गायकवाड़ की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

FAQ

Q तिलक वर्मा का आईपीएल का अभी तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना है ?

Ans तिलक वर्मा का आईपीएल करियर का अभी तक का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 84 रनो का है जो मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंज बंगलौर के बीच हुआ।

Q तिलक वर्मा के पिता का नाम क्या है ?

Ans तिलक वर्मा के पिता का नाम नंबूरी नागराजू है और माँ का नाम गायत्री देवी है।

Q तिलक वर्मा ने आईपीएल 16 वें सीजन के पहले मैच में कितने बनाये ?

Ans तिलक वर्मा ने आईपीएल 16 वें सीजन के पहले मैच में 46 गेंदों में 84 रन बनाये जिसमे 4 छक्के और 9 चौके शामिल है।

Q तिलक वर्मा का जन्म कब हुआ ?

Ans तिलक वर्मा का जन्म 08 नवंबर 2002 को हुआ ।

Q तिलक वर्मा किस राज्य से सम्बंधित है ?

Ans तिलक वर्मा हैदराबाद के तेलांगना से सम्बंधित है ।

 

इन्हें भी पढ़े।

भुवन बाम की पूरी बायोग्राफी हिंदी में पढ़े।
ऋतुराज गायकवाड़ की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
एम सी स्टेन की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
आकांक्षा दुबे भोजपुरी एक्ट्रेस जीवन परिचय हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।

 

Exit mobile version