www.theshreyansbio.com

Pavan Agrawal Blogger-India’s Top Blogger Biography In Hindi

Pavan Agrawal Blogger

Pavan Agrawal Blogger का जीवन परिचय – Full Biography in Hindi

Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं Theshreyansbio.com में। इस ब्लॉग में आपको Pavan Agrawal Blogger जो कि India’s Top Blogger में शामिल हैं उनके जीवन परिचय (Biography) के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। Pavan Agrawal एक Blogger, एक Youtuber, और एक Digital Influencer हैं। मेरे Blog में आपको Pavan Agrawal Blogger की पूरी Biography, Earning Sources जैसे Blogging से उनकी Income ,Youtube से उनकी Income , परिवार उनकी उम्र और पवन अग्रवाल की पत्नी , और बच्चे , और उनके Famous Blog Channel और Youtube Channel के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। यदि आप एक Blogger हैं या नया ब्लॉग शुरू करनाचाहते हैं तो Pavan Agrawal Blogger की Biography पूरी पढ़े। ताकि आप भी जान सकें कि Blogging कैसे शुरू करते है कैसे Niche सेलेक्शन करते हैं। जब तक आप Pavan Agrawal जी की Biography पूरी नहीं पढ़ोगे तब तक आपको यह पता नहीं चलेगा की ब्लॉग कैसे बनाते हैं और कैसे Niche Selection करते हैं कैसे Keyword Search करते हैं Seo आदि के बारे में तभी जान पाओगे।

Pavan Agrawal Blogger

पवन अग्रवाल की बायोग्राफी (Pavan Agrawal Blogger Biography)

नाम पवन अग्रवाल
जन्म स्थानगाडरवाड़ा, मध्यप्रदेश
जन्म(Birth) 18 April 1982
उम्र (Age) 40
लिंग (Gender)  पुरुष (Male)
राशि (Zodiac Sign) कन्या (Virgo)
पत्नी (Wife)रचना नागल (Rachana Nagal)
बच्चे(Children)   1. अंजनी (Anjani)
2. अवनी (Avani)
वैवाहिक स्थिति विवाहित
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
लम्बाई  5 फुट 3 इंच
भार (Weight)        73 किलोग्राम
बॉडी साइज     42, 34, 12
शौक़ (Hobies)किताबे पढ़ना और यात्रा करना
खाने की पसंद (Favourite Food)शाकाहारी (Vegetarian)

पवन अग्रवाल की शिक्षा (Pavan Agrawal Blogger Education)

Pavan Agrawal Blogger का जन्म मध्यप्रदेश के गाडरवाड़ा में 18 अप्रैल 1982 में हुआ। पवन अग्रवाल पढ़ने लिखने में बहुत ही अच्छे थे। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन MNIT भोपाल से Batchelor In Electronics में की और इनकी शादी रचना नागल से हुआ जो एक Lecturer थी Amethi University में, रचना नागल से पवन अग्रवाल के दो बच्चे है। दोनों लड़कियाँ हैं जिनमे से बड़ी लड़की का नाम अंजनी अग्रवाल और और छोटी लड़की का नाम अवनी अग्रवाल हैं।और अपनी बड़ी लड़की के नाम पर पवन अग्रवाल ने Anjani’s Toy World नाम से youtube channel खोला और इस चैनल पर पहली वीडियो 27 जून 2019 को Upload की। इस चैनल पर 1K subscriber एक माह में यानि कि 30 जुलाई 2019 में Complete हो गए।

स्कूल (School)  अज्ञात (Unknown)
स्कूल (School)  अज्ञात (Unknown)
College/University  Batchelor in Electronics (MNIT Bhopal)
Email Id    rachana.akonline@gmail.com

पवन अग्रवाल के करियर की शुरुआत (Pavan Agrawal Blogger Career)

Pavan Agrawal Blogger ने अपने करियर की शुरुआत ग्रजुएशन Complete करने के बाद as a software Engineer TCS (Tata Consultancy Services) में अपनी पहली जॉब की शुरुआत करी। TCS में उन्होंने काफी लगन और मेहनत के साथ जॉब की जिसके कारण यहाँ से पवन अग्रवाल को काफी अनुभव मिला जिससे बाद में उन्हें जॉब्स सर्च करने में आसानी हुई। काफी समय तक TCS में जॉब करने के बाद उन्होंने अपनी दूसरी जॉब Rolta India में की। पवन अग्रवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे तो उनको और चीज़ो के लिए समय नहीं मिल पता था। वो कुछ अलग करना चाहते थे लेकिन जॉब के साथ नहीं कर पा रहे थे Blogging की थोड़ी बहुत जानकारी भी उनको थी। आखिरकार उन्होंने Blogging करने का मन बनाया और as a Part Time ब्लॉग लिखने लगे और जॉब के साथ-साथ Blogging करने लगे।

पवन अग्रवाल का पेशा (Pavan Agrawal Blogger Profession)

पवन अग्रवाल जब पार्ट टाइम Blogging कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि उनकी सालाना इनकम उनकी जॉब से ज्यादा है। पवन अग्रवाल कुछ अलग करना चाहते थे दो साल पार्ट टाइम Blogging करने के बाद उन्होंने मन बनाया क्यों न Blogging ही की जाय वो भी फुल टाइम और Finally पवन अग्रवाल जी ने 2014 में अपनी जॉब छोड़कर Blogging शुरू कर ली। फुल टाइम Blogging करते हुए 6 महीने तक उन्होंने अच्छी खासी कमाई की और 6 महीने बाद Google SEO न्यू Update के कारण फिर से उनकी स्थिति ख़राब होने लगी। कई लोग उनको बेवकूफ तक भी कहने लगे क्योंकि जब वह जॉब छोड़कर आये थे तब उनकी सालाना पैकेज 15 lakh थी। लेकिन उनको क्या पता जिस को वह बेवकूफ कह रहे हैं वह एक दिन टॉप Ten ब्लॉगर में गिने जायेंगे। उस दौरान उनकी मुलाकात achikhabar.com के फाउंडर Gopal Mishra जी से बात हुयी। उस समय हिंदी ब्लॉग को गूगल Adsense अप्रूवल नहीं मिलता था। गोपाल मिश्रा से उनको पता लगा कि एक दिन हिंदी ब्लॉग को जरूर गूगल Adsense अप्रूवल देगा। उसके बाद पवन अग्रवाल जी भी कहाँ रुकने वाले थे और वह अपना काम करते गए और आज वह टॉप Ten ब्लॉगर में गिने जाते हैं।

पवन अग्रवाल की जानकारी और अर्निंग सोर्स Pavan Agrawal Blogger information and Earning Sources

इसमें हम आपको पवन अग्रवाल के बारे में जानकारी और earning sources | Email id | Mobile no आदि की जानकारी देंगे।

पूरा नामपवन आजाद अग्रवाल
उपनाम (Nick Name)पवन (Pavan)
पेशा (Profession)Software Engineer
Blogger
Youtuber
Digital Marketer
Email Id   rachana.akonline@gmail.com
फ़ोन न० (Mobile No.)8700278745

पवन अग्रवाल के अर्निंग सोर्स (Pavan Agrawal Eaning Sources)

संस्थापक (Founder)

Famous BlogDeepawali.co.in
blogideashindi.com
jivaniitihashindi.com
deepawaliseotips.com
Youtube ChannelLearn and Earn with Pavan Agrawal
Anjanis Toy World
Email IDakonline.pavan@gmail.com
rachana.akonline@gmail.com
Mobile No.8700278745

पवन अग्रवाल के मीडिया हेंडल्स (Pavan Agrawal Blogger Social Media Handles)

Pavan Agrawal के social मीडिया हेंडल्स इस प्रकार से हैं –

Learn and Earn with Pavan Agrawal1.77 Lakh SubscriberClick Here
Pavan Agrawal Digital9.73K SubscriberClick Here
InstagramClick Here
FacebookClick Here
LinkdinClick Here

पवन अग्रवाल ब्लॉगर ब्लॉग रिव्यु (Pavan Agrawal Blogger Blog Review)

Pawan Agrawal Blolgger जी ने Blogging में सफलता के बाद अपना youtube चैनल “Learn and Earn with Pavan Agrawal “ 4 जून 2018 को खोला और इस चैनल पर वह अपना Experience Share करने के साथ-साथ अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक कैसे लाये, यूट्यूब चैनल पे view कैसे बढ़ाए, ब्लॉग Review, फ्री Blogging कोर्स, गूगल Web Stories, International Blogging, Blog tank जैसे चीज़े सीखने का काम करने लगे। उनका यह नया Earning Source भी बन गया और नए ब्लॉगर और Youtuber को सीखने का एक प्लेटफॉर्म भी बन गया। और इनके Youtube चैनल से सीख कर बहुत सारे लोग कमाई भी करने लगे हैं। इस चैनल पे उनका Blog Review बहुत ही Inspiring हैं जिसमे वह ब्लॉगर का ब्लॉग देखते हैं और जो भी कमियां होती हैं उन कमियों को उन ब्लॉगर को बताते है जिनका वह ब्लॉग होता हैं। इस चैनल पे अभी तक लगभग 1 लाख 77 हजार Subscriber complete हो चुके है इस चैनल से भी उनकी एक अच्छी इनकम Generate हो जाती हैं। अगर आप भी एक ब्लॉगर हैं तो इनके चैनल पे जरूर जाये और चेक करे और सीखे और इम्प्लीमेंट करें सफलता जरूर मिलेगी।

पवन अग्रवाल के गुरु (Pavan Agrawal Teacher)

पवन अग्रवाल ने अपने ब्लॉग्गिंग करियर में अपने दो गुरु माने हैं जिन से उन्होंने बहुत कुछ सीखा और उसके बाद इम्प्लीमेंट किया और आज सफलता हासिल की और इनके गुरु का नाम है

1. Ryan Fishkin 2. Matt Cutts

इसके बाद उन्होंने कुछ चीज़े बताई है जो इस प्रकार हैं –

1. Self Learning
2. Observe and React
3. Web Mention
4. Cav Formula for YT

 Pavan Agrawal के सम्बन्ध में रोचक तथ्य – Pavan Agrawal Blogger full Biography in Hindi

जब Blogging के लिए पवन अग्रवाल जी ने जॉब छोड़ी तब वह TCS में 15 Lakh के पैकेज पर थे वह उन्होंने Blogging के लिए छोड़ दी।

पवन अग्रवाल जी अपने एक इंटरव्यू में कहते है कि अगर वह ब्लॉग्गिंग में न होते तो आज लगभग 30 Lakh – 35 Lakh के पैकेज पे होते।

इनकी बड़ी बेटी अंजनी का भी यूट्यूब चैनल हैं Anjanis Toy World नाम से जिसको उनकी wife रचना नागल जी मैनेज करती हैं।

पवन अग्रवाल जी टॉप Ten ब्लॉगर में गिने जाते हैं और इनकी पूरी फॅमिली इनके साथ काम करती हैं।

इनका एक रोचक तथ्य यह भी है कि इनका मानना था कि अग्रवाल Business Mind के होते है और जब जॉब छोड़ने के 6 महीने बाद गूगल seo के कारण इनकी कमाई रुक गयी तो यही पॉजिटिव माइंड सेट उनके काम आया क्योंकि उस समय Amit Agrawal और Harsh Agrawal Blogging में टॉप पे चल रहे थे।

Pavan Agrawal Blogger की Net Worth – सभी स्रोतों से

पवन अग्रवाल की सभी स्रोतों से Net Worth लगभग 8 -10 करोड़ है जो की इनके Youtube Channel और ब्लॉग, Affiliate मार्केटिंग, Sponsor, Guest होस्टिंग आदि सभी स्रोतों से इनकम होती हैं।

Conclusion

दोस्तों मैंने आपको Pavan Agrawal Blogger के जीवन के बारे में पूरी Biography बताई जो कि अपने भी पूरी पढ़ ली होगी। अगर आप भी Blogging के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हो तो पवन अग्रवाल जी जैसी लगन और मेहनत करनी होगी Patience रखना होगा और चीज़ो को समझाना होगा तब जाकर कही आप सफलता हासिल कर पाओगे। पवन अग्रवाल जी की बायोग्राफी बहुत ही Inspiring है आशा है भी Inspire हुए होंगे। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो Comment में जरूर बताये कोई कमी रह गयी हो तो जरूर बताये और साथ ही Share जरूर करे ताकि आपकी तरह सभी में कुछ करने का जज्बा आ सके।

FAQ

Q. पवन अग्रवाल कौन हैं ?

Ans. पवन अग्रवाल एक ब्लॉगर, एक youtuber, और डिजिटल मार्केटर हैं।

Q. पवन अग्रवाल की Net worth कितनी हैं ?
Ans. पवन अग्रवाल की Net Worth सभी स्रोतों से लगभग 8 -10 करोड़ हैं।

Q. पवन अग्रवाल का फेमस ब्लॉग कौन सा हैं ?
Ans. पवन अग्रवाल का फेमस ब्लॉग Deepawali.co.in हैं।

Q. पवन अग्रवाल का फेमस यूट्यूब चैनल कौन सा हैं ?
पवन अग्रवाल का फेमस यूट्यूब चैनल “Learn and Earn With Pavan Agrawal” हैं।

Q. पवन अग्रवाल का बायोग्राफी से रिलेटेड ब्लॉग कौन सा हैं ?

Ans. पवन अग्रवाल का बायोग्राफी से रिलेटेड ब्लॉग jivaniitihashindi.com हैं।

 

Exit mobile version