Top 10 Youtuber in India | Top 10 Youtuber in India 2022-2023

Top 10 Youtuber in India की पूरी जानकारी | Top 10 Youtuber in India 2022-2023

हेलो दोस्तों स्वागत हैं आपका Theshreyansbio.com में । दोस्तों पिछले कुछ सालो में हाई इंटरनेट स्पीड ने भारत में सोसियल मीडिया प्लेटफॉर्म के विकास में अपना बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है जैसे यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, Snapchat, आदि। आज सोसियल मीडिया प्लेटफॉर्म एक कमाई का साधन भी बन चुका है और कई लोग इन प्लेटफॉर्म की मदद से कमा भी रहे है अब चाहे वो यूट्यूब के माध्यम से या फेसबुक के माध्यम या इंस्टाग्राम या ट्विटर के माध्यम से हो। दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में Top Ten Youtuber in India के बारे में बात करेंगे। इन प्लेटफॉर्म के जरिये नयी प्रतिभाएं सामने आ रही है जो न केवल अपनी प्रतिभा दिखा रहे है बल्कि अपने परिवार का खर्चा तक इन माध्यमों से चला रहे है। सोसियल मीडिया के इस दौर में कॉन्टेंट क्रिएटरो ने जहाँ अपने लिए एक उपलब्धि हाशिल की है और सोसियल मीडिया पर सेलिब्रिटी बन गए है। आज सोसियल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “Top Ten Youtuber in India”List में शामिल होना बहुत मुश्किल है क्योंकि यूट्यूब पर आज लाखों की संख्या में क्रिएटर हो चुके है। अगर आपको भी इन Top Ten Youtuber List में शामिल होना है तो आपको लचीला बनना पड़ेगा और यूट्यूब की नयी अपडेट को जानना पड़ेगा और साथ ही नयी और यूनिक क्रिएटिविटी के साथ रचनात्मक बनना पड़ेगा। Top 10 Youtuber in India की लिस्ट सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ इस प्रकार है :-

Top 10 Youtuber in India

Table of Contents

 

1. अजय नागर (Ajey Nagar)

Top 10 Youtuber in India

यूट्यूब चैनल का नाम

CarryMinati

CarryisLive

38 M

11.6 M

सब्सक्राइबर्स की संख्या

38 M + 11.6 M = 49.6 M

49.6 M

वर्ग (Genre)

कॉमेडी  (Comedy)

यूट्यूब इनकम प्रति महीने

60 लाख +

अजय नागर उर्फ़ Carry Minati इंडिया के प्रसिद्ध टॉप 10 यूट्यूबर में से एक है और इनके व्यूअर की लिस्ट में विभिन्न आयु वर्ग के लोग है। अजय नागर ने अपना पहला चैनल दिसम्बर 2010 में “STeaLThFeAzZ” नाम से खोला था जिसपे वह गेमप्ले, टेक टुटोरिअल, फुटबॉल ट्रिक्स की वीडियो अपलोड किया करते थे। इस चैनल पर उनको सफलता हाशिल नहीं हुयी जिसके बाद उन्होंने एक नया चैनल “CarryMinati” नाम से खोला जिस पर अजय नागर रोस्ट वीडियो अपलोड किया करते थे। उन्हें रोस्टिंग के लिए जाना जाता है और उनका यह चैनल “CarryMinati” भारत में सबसे अधिक सब्सक्राइब किया जाने वाला यूट्यूब चैनल है।

इसके अलावा भी अजय नागर के पास एक चैनल और  जिसका नाम “CarryisLive” है जिसपे लगभग 11.6M सब्सक्राइबर्स  है।

अजय नागर (CarryMinati) की 5 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो :-

  • द फेरोसियस रैप सांग यालगर (The Ferocious Rap Song Yalgaar) – CarryMinati

  • द फिल्म द फेयर वीडियो (The Film The Fare Video) – CarryMinati

  • द रोस्ट ऑन बिग बॉस 13 (The Roast on Big Boss 13) – CarryMinati

  • द टिक टोक एवोलुशन वीडियो (The Tik Tok Evolution Video)

  • द बाई पेव्डीपाई वीडियो (The Bye Pewdiepie Video)

“द यूके 07 राइडर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

2. आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani)

Top 10 Youtuber in India

यूट्यूब चैनल का नाम

Ashish Chanchlani Vines

29.2 M

सब्सक्राइबर्स की संख्या

29.2 M

29.2 M

वर्ग (Genre)

कॉमेडी  (Comedy)

यूट्यूब इनकम प्रति महीने

55 लाख +

आशीष चंचलानी कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते है पेशे से एक इंजीनियर रह चुके आशीष चंचलानी उन सभी युवाओ के लिए एक मिशाल है जो अपनी पढ़ाई के साथ – साथ अपना पैशन भी पूरा करना चाहते है। आशीष चंचलानी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुवात 2009 में की थी और उनके मजेदार वीडियो सभी के बीच लोकप्रिय है। आशीष अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते है।

आशीष चंचलानी की 3 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो :-

  • एग्जाम का मौसम (Exam ka Mausam)

  • टूशन क्लासेज और बच्चे (Tution, Classes Aur Bache)

  • पब जी एक गेम कथा (PUB G Ek Game Katha)

3. गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary)

Top 10 Youtuber in India

यूट्यूब चैनल का नाम

Technical guruji

Gaurav Chaudhary

22.8 M

5.16 M

सब्सक्राइबर्स की संख्या

22.8 M + 5.16 M = 27.96 M

27.96 M

वर्ग (Genre)

टेक्नोलॉजी (Technology)

यूट्यूब इनकम प्रति महीने

——————

45 – 50  लाख

गौरव चौधरी एक प्रसिद्ध टेक यूट्यूबर में से एक है जिन्होंने 2015 में अपना चैनल “Technical Guruji” खोला था और इस चैनल पर वह टेक्निकल वीडियो जैसे नए गैजेट्स, नए सॉफ्टवेयर, आदि से रेलेटेड वीडियो अपलोड करते है। इसके अलावा भी उनका एक चैनल और भी है जिसका नाम उन्होंने अपने नाम यानि “Gaurav Chaudhary” नाम से है जिस पर वह अपने व्लॉग वीडियो डालते है।

4. अमित भड़ाना (Amit Bhadana)

Top 10 Youtuber in India

यूट्यूब चैनल का नाम

Amit Bhadana

24.4 M

सब्सक्राइबर्स की संख्या

——————

24.4 M

वर्ग (Genre)

कॉमेडी (Comedy)

यूट्यूब इनकम प्रति महीने

——————

40 – 45  लाख

अमित भड़ाना अपनी अनोखे कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते है और हर आयु ग्रुप में इनके वीडियो बड़े ही आनंद के साथ देखी जाती है। यह एक भारतीय यूट्यूबर है जिन्होंने ऑडियंस में अपनी अलग ही पहचान बना रखी है और साथ ही अमित भड़ाना पहले भारतीय यूट्यूबर है जिन्होंने मई 2020 में अपने 20 मिलियन सब्सक्राइबर पार किये है।

“पवन अग्रवाल ब्लॉगर” के जीवन की फुल बायोग्राफी इन हिंदी में पढ़े।

5. भुवन बाम (Bhuvan Bam)

Top 10 Youtuber in India

यूट्यूब चैनल का नाम

BB Ki Vines

25.9 M

सब्सक्राइबर्स की संख्या

——————

25.9 M

वर्ग (Genre)

कॉमेडी (Comedy)

यूट्यूब इनकम प्रति महीने

——————

90 – 95 लाख

भुवन बाम का BB Ki Vnes नाम से अपना यूट्यूब चैनल है और इनका चैनल सबसे पहले पाकिस्तान से बूस्ट हुआ था और आज पूरा देश ही नहीं बल्कि वर्ड भी इनका जान रहा है। वह अपने चैनल पर एक से अधिक किरदार के रूप में स्वयं अभिनय करते है और उनके किरदार आज सभी के बीच में लोकप्रिय है। उन्होंने हाल ही में अपनी एक वीडियो सीरीज ढिंढोरा लॉन्च की जो कि सुपरहिट रही थी दर्शको में इनकी काफी प्रशंसा भी हुयी।

भुवन बाम एक यूट्यूबर ही नहीं बल्कि एक गायक भी है जिन्होंने गायक के रूप में अपने करियर की शुरुवात दिल्ली के एक बार से की थी। भुवन ने वेबटवासिया अवार्ड्स में 2016 में यूट्यूब पर सबसे लोकप्रिय चैनल का ख़िताब भी अपने नाम किया है और फोर्ब्स इंडिया की अंडर 30 की सूचियों में भी शामिल हुए है।

6. ज़ायन सैफी, नाज़िम अहमद, वशीम अहमद (Zayan Saifi, Nazim Ahmed, Wasim Ahmed)

Top 10 Youtuber in India

यूट्यूब चैनल का नाम

Round2Hell

29.2 M

सब्सक्राइबर्स की संख्या

——————

29.2 M

वर्ग (Genre)

कॉमेडी (Comedy)

यूट्यूब इनकम प्रति महीने

——————

20 – 25 लाख

Round2Hell तीन दोस्त यानि कि ज़ायन सैफी, नाज़िम अहमद, वसीम अहमद की तिकड़ी पुरे भारत में प्रसिद्ध है और इनकी यह तिकड़ी भारत में टॉप 10 यूट्यूबर में से एक है। यह हास्य वीडियो बनाने के लिए प्रसिद्ध है।

7. संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari)

Top 10 Youtuber in India

यूट्यूब चैनल का नाम

Sandeep Maheshwari 

Sandeep Maheshwari Spirituality

27 M

1.55 M

सब्सक्राइबर्स की संख्या

27 M + 1.55 M =28.55 M

28.55 M

वर्ग (Genre)

मोटिवेशन (Motivation)

संदीप माहेश्वरी एक इंटरप्रेन्योर और एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर है जो कहानी के माध्यम से एक अनूठी शैली से युवाओ को प्रेरित करते है। संदीप माहेश्वरी  को यूट्यूब चैनल के अलावा फोटोग्राफी का शौक भी है और वह Imagebazaar.com नाम की कंपनी के संस्थापक भी है।

वर्ष 2003 में संदीप माहेश्वरी जी ने एक मार्केटिंग बुक लिखी और एक फर्म की स्थापना भी की जिसे तुरंत ही उन्हें बंद भी करना पड़ा। स्टॉक फोटोग्राफी के बारे में उन्हें 2006 में पता लगा जिसके बाद उन्होंने Imagebazaar.com नाम की कंपनी शुरू की। वह इसके ceo है और इस कंपनी में 10 लाख से अधिक फोटो और वीडियो और 3 डी इमेज के संग्रह के साथ दुनिया भर में भारतीय छवियों के बारे में विशाल संग्रह है। इन फोटो, वीडियो का संग्रह 10400 फोटोग्राफरो ने किया है।

8. डॉ विवेक बिंद्रा (Dr Vivek Bindra)

Top 10 Youtuber in IndiaTop 10 Youtuber in India

यूट्यूब चैनल का नाम

Dr Vivek Bindra Motivational Speaker

20.6 M

सब्सक्राइबर्स की संख्या

——————

20.6 M

वर्ग (Genre)

मोटिवेशन (Motivational Speaker)

यूट्यूब इनकम प्रति महीने

——————

60 – 75 लाख

डॉ विवेक बिंद्रा एक सफल एंटरप्रेन्योर और एक यूट्यूबर है इसके साथ वह एक कॉर्पोरेट कोच भी है। डॉ विवेक बिंद्रा ऐसी वीडियो बनाने के लिए जाने जाते है जो छात्रों और कॉर्पोरेट जगत के लोगो के लिए उपयोगी साबित होती है। उन्हें लगातार 2 सालो तक मारुती सुजुकी द्वारा सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट ट्रेनर के रूप में भी सम्मानित किया गया और इसके साथ इन्होने 10 सर्वश्रेष्ठ मोटिवेशनल किताबे भी लिखी है। इन्हे इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लॉयंस क्लब द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ मोटिवेशनल स्पीकर के लिए सम्मानित भी किया गया है।

9. बिलाल शैख़ (Bilal Shaikh)

Top 10 Youtuber in India

यूट्यूब चैनल का नाम

Amiway Bantai 

19.1 M

सब्सक्राइबर्स की संख्या

——————

19.1 M

वर्ग (Genre)

म्यूजिक  (Music)

यूट्यूब इनकम प्रति महीने

——————

40 – 50 लाख

बिलाल शैख़ के यूट्यूब चैनल का नाम amiway bantai है जिस पर बिलाल शैख़ म्यूजिक वीडियो अपलोड करते है और वह इकलोते भारतीय संगीतकार है। बिलाल शैख़ ने अपने हिप हॉप गानो से एक नया उत्साह और इसे बड़ा बना दिया है इनके गानो में एक आकर्षक और अलग ही लय होती है। आज इनके गाने दुनिया भर में पार्टी गाने बन गए है। बिलाल शैख़ ने अपने करियर की शुरुवात हार्ड रॉक कैफ़े नाम के एक कैफ़े से शुरू की थी और हिंदी को अपनी ताकत बनाते हुए उन्होंने हिंदी में रैप लिखने शुरू किये और bantai उनका पहला रैप था जो 2014 में सफल रहा और इस गाने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

10. फैज़ल खान (Faizal Khan)

Top 10 Youtuber in India

यूट्यूब चैनल का नाम

Khan GS Research Centre

20.2 M

सब्सक्राइबर्स की संख्या

——————

20.2 M

वर्ग (Genre)

एजुकेशन  (Education)

यूट्यूब इनकम प्रति महीने

——————

30 – 50 लाख

फैज़ल खान पूरे भारत में खान सर के नाम से मशहूर है और कई लोग अभी तक उनका नाम नहीं जानते है यह शिक्षा पर वीडियो बनाने और छात्रों को मनोरंजन तरीके से पढ़ाने के लिए जाने जाते है। इनके छोटे वीडियो और मीम्स सोसियल मीडिया पर काफी वायरल है। खान सर शिक्षा को अपने मनोरंजन तरीके से पढ़ाने के लिए लोकप्रिय है।

Top 10 Blogger of India के बारे में पूरी जानकारी पढ़े।

FAQ

Q भारत का नंबर वन यूट्यूबर कौन है ?

Ans भारत का नंबर वन यूट्यूबर और और सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर Carry Minati है।

Q भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर कौन है ?

Ans भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर डॉ विवेक बिंद्रा है इन्होने अपने चैनल की शुरुवात 2013 में की थी।

Q पहला व्लॉगर कौन था ?

Ans पहला व्लॉग ऐडम कॉन्ट्रास द्वारा फिल्माया गया था और व्लॉगिंग की शुरुवात 2000 से हुयी।

Q भारत का नंबर वन व्लॉगर 2023 में कौन है ?

Ans सौरव जोशी भारत का नंबर वन व्लॉगर है जिनके यूट्यूब चैनल का नाम Sourav Joshi Vlogs है।

Q दुनिया का नंबर वन यूट्यूबर कौन है ?

Ans दुनिया का नंबर वन यूट्यूबर Mr Beast है।

Leave a Comment